आज इस आर्टिकल में हम आपको किसी ही संख्या को भाग देने के कुछ नियम और ट्रिक्स के बारे में बता रहे है जो आपको मैथ की कई सवाल को क्लियर करने और आपके workflow को बढ़ाने में आपकी काफी मदद करेंगे.

भाग देने के कुछ नियम और ट्रिक्स
भाग देने के कुछ नियम और ट्रिक्स

किसी ही संख्या को भाग देने के कुछ नियम और ट्रिक्स

  1. अगर आपको कोई संख्या को डिवाइड करना है जिसकी लास्ट डिजिट 0 या कोई सम संख्या है तो आप उसको आसानी से 2 से डिवाइड कर सकते है. जैसे 4587952/2 = 2293976
  2. अगर किसी संख्या का जोड़ 3 से डिवाइड हो सकता है, तो वह संख्या भी 3 से आसानी से डिवाइड हो सकती है. जैसे की उदाहरण के तौर पर 861 संख्या का कुल जोड़ (8+6+1) 15 होता है. तो यह संख्या आसानी से 3 से भाग हो सकती है. 861/3 = 287.
  3. अगर कोई संख्या की आखिर की 2 डिजिट 4 से पूर्ण डिवाइड हो सकती है या फिर लास्ट की दो डिजिट 00 होती है तो वह पूरी संख्या आसानी से 4 से डिवाइड हो सकती है. जैसे की 85736/4= 21434 (इसकी लास्ट 2 डिजिट 36 है जो की 4 से पूर्ण डिवाइड होती है). या 98300/4=24575 इसे भी कर सकते है.
  4. अगर कोई संख्या की लास्ट डिजिट 0 या 5 है तो आप इसको भी 5 से डिवाइड आसनी से कर सकते है.
  5. इन सबके अलावा अगर कोई संख्या 3 और 2 दोनों से डिवाइड होती है तो वह संख्या 6 से भी डिवाइड हो सकती है. जैसे की 5844/6=974 इस संख्या को आप 2 और 3 दोनों से डिवाइड इस प्रकार आप इस संख्या को 6 से भी डिवाइड कर सकते है.
  6. अगर किसी संख्या की लास्ट की 3 डिजिट 8 से भाग हो जाती है तो आप उस संख्या को 8 से भी भाग कर सकते है. उदहारण के तौर पर 224256/8 = 28032. इसी प्रकार आपको अगर किसी संख्या में लास्ट की 3 डिजिट 000 है, तो भी आप उस संख्या 8 से भी डिवाइड कर सकते है.
  7. अगर किसी संख्या की सभी डिजिट के जोड़ को आप 9 से डिवाइड कर सकते है, तो आप उस संख्या को आप 9 से भी डिवाइड कर सकते है. जैसे की 9522 का जोड़ (9+5+2+2=18/9) 18 है और इसको हम 9 से भी डिवाइड कर सकते है. इसीलिए आप 9522/9 = 1058 को पूर्ण भाग कर सकते है.
  8. अगर किसी संख्या की लास्ट डिजिट 0 है, तो आप उसको 10 से डिवाइड कर सकते है. जैसे की  2550/10= 255.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

One reply on “भाग देने के कुछ नियम और ट्रिक्स”

  • sandeep patel
    March 9, 2019 at 7:53 pm

    bahut achhi trick hai sir