SSC के एग्जाम में भूगोल से जुड़े सवाल भी पूछे जाते है जैसे की सुबह का तारा, पृथ्वी का जुड़वां और इस तरह के कई सवाल एग्जाम में आते है. यहाँ पर आपको कुछ सवालों के जवाब दिए गए है जो बार बार एग्जाम में पूछे जाते है.

भूगोल से जुड़े कुछ सवाल भाग 1 | SSC Geography Question
Q. विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक गैस निचय वाला देश है?
A) सऊदी अरब
B) कुवैत
C) रूस
D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Q. खगोल-भौतिकी में बाह्य अंतरिक्ष में परिकल्पित होल को जहाँ से तारे और ऊर्जा निकलती है, क्या नाम दिया गया है?
A) ब्लैक होल
B) ओजोन होल
C) एस्टीराँयड बेल्ट
D) हाइट होल
Q. एक खगोलीय मात्रक निम्नलिखत में से किसके बीच की औसत दूरी है?
A) पृथ्वी और सूर्य
B) पृथ्वी और चंद्रमा
C) बृहस्पति और सूर्य
D) प्लूटो और सूर्य
Q. निम्नलिखित में से, किसके भीतर बृहस्पति का गैलिलियन उपग्रह नहीं है?
A) यूरोपा
B) गैनीमेड
C) कैलिस्टो
D) डीमोस
Q. पृथ्वी सूर्य से अपनी अधिकतम दूरी पर होती है?
A) 30 जनवरी
B) 22 दिसम्बर
C) 22 सितम्बर को
D) 4 जुलाई को
Q. तारे पूर्व से पश्चिम में किस कारण ज्यादा दिखते है?
A) पूरा ब्रह्माण्ड, पूर्व से पश्चिम को घूम रहा है
B) पृथ्वी, सूर्य की परिक्रमा कर रही है
C) पृथ्वी, पूर्व से पश्चिम को घूम रही है
D) पृथ्वी, पश्चिम से पूर्व को घूम रही है
Q. दिन और रात बनते है?
A) पृथ्वी की कक्षा की आकृति के कारण
B) परिक्रमण की गति के कारण
C) घूर्णन की गति के कारण
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. सबसे चमकीला ग्रह है?
A) शुक्र
B) बुध
C) बृहस्पति
D) मंगल
Q. सूर्य के सबसे निकट कौन-सा ग्रह है?
A) पृथ्वी
B) बुध
C) मंगल
D) शुक्र
Q. बृहस्पति का द्रव्यमान है, लगभग?
A) सूर्य के द्रव्यमान का दसवाँ भाग
B) सूर्य के द्रव्यमान का हजारवाँ भाग
C) सूर्य के द्रव्यमान का सौवाँ भाग
D) सूर्य के द्रव्यमान का आधा
Q. हमारे सौरमण्डल में कौन-सा ग्रह लगभग पृथ्वी जितना बड़ा है?
A) मर्करी
B) मंगल (मार्स)
C) शुक्र (वीनस)
D) प्लूटो
Q. सूर्य की बाह्यतम परत को कहते है?
A) वर्ण-मण्डल
B) प्रकाश मण्डल
C) किरीट (कोरोना)
D) स्थल मण्डल
Q. तुल्यकाली उपग्रह पृथ्वी के गिर्द घूमता है?
A) पूर्व से पश्चिम
B) पश्चिम पूर्व से
C) उतर से दक्षिण
D) दक्षिण से उतर
Q. निम्नलिखित में से किसे ‘ब्लू प्लैनेट’ कहा जाता है?
A) शनि
B) पृथ्वी
C) बृहस्पति
D) मंगल
Q. ‘मध्य रात्रि सूर्य’ का क्या अर्थ है?
A) सांध्य प्रकाश
B) उदीयमान सूर्य
C) बहुत चमकदार चन्द्रमा
D) सूर्य का ध्रुवीय वृत्त में देर तक चमकना
Q. किसके गुरुत्वाकर्षण के कारण ज्वार-भाटा आता है?
A) पृथ्वी का चंद्रमा पर
B) पृथ्वी का सूर्य पर
C) पृथ्वी पर सूर्य और चंद्रमा का
D) चंद्रमा का पृथ्वी पर
Q. पृथ्वी की परिधि लगभग कितना है?
A) 13,000 km
B) 20,000 km
C) 25,000 km
D) 30,000 km
Q. ‘सुपरनोवा’ क्या है?
A) पुच्छल तारा
B) ग्रहिका
C) विस्फोटी तारा
D) ब्लैक तारा
Q. सूर्य के बाद पृथ्वी से सबसे नजदीकी तारा कौन-सा है?
A) वेगा
B) सीरियस
C) प्रोकिसमा सेंचुरी
D) अल्फ़ा सेंचुरी
Q. ‘ज्याॅग्राफी’ शब्द किसने निर्मित किया था?
A) टाॅमेली
B) इरेटोस्थेनीज
C) हिकाटस
D) हेरोडोटस
Q. नासा ने किसका अध्ययन करने के लिए मेसेंजर सैटेलाइट लाँच किया था?
A) बुध (मर्करी)
B) शुक्र (वीनस)
C) शनि (सैटर्न)
D) बृहस्पति (जुपिटर)
Q. बुध ग्रह के उपग्रहों की संख्या है?
A) 0
B) 1
C) 2
D) 16
Q. सूर्य से पृथ्वी तक पहुँचने में प्रकाश को कितना समय लगता है?
A) 8 घंटे बीस सेकण्ड
B) 8 मिनट बीस सेकण्ड
C) 8 सेकण्ड
D) 20 सेकण्ड
Q. निम्नलिखित में से किस खगोलीय पिण्ड में हीलियम-4 प्रचुर मात्रा में है?
A) पृथ्वी
B) चन्द्र
C) शुक्र
D) शनि
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा सौर परिवार से सम्बन्धित नहीं है?
A) क्षुद्र ग्रह
B) धूमकेतु
C) ग्रह
D) निहारिका
Q. पृथ्वी के सबसे नजदीक कौन-सा तारा है?
A) सूर्य
B) अल्फ़ा-सेंचुरी
C) धुर्व
D) चित्रा
Q. सौरमंडल के चार सबसे विशाल ग्रह, अवरोही क्रम मे है?
A) बृहस्पति, बुध, शनि और यूरेनस
B) बुध, बृहस्पति, शनि और नेप्च्यून
C) बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेप्च्यून
D) बृहस्पति, बुध, शनि और नेप्च्यून
Q. धूमकेतु किसके गिर्द प्रक्रमण करते है?
A) पृथ्वी
B) शुक्र
C) सूर्य
D) बृहस्पति
Q. हम सदैव चंद्रमा के उसी पृष्ठ को देखते है, क्योंकि
A) यह पृथ्वी से छोटा है
B) यह पृथ्वी की विपरीत दिशा में अपनी धुरी पर घूमता है?
C) यह पृथ्वी का चक्कर लगाने और अपनी धुरी पर घुमने में समान समय लेता है
D) यह उतनी ही गति से घूमता है जितनी की पृथ्वी सूर्य के चारों और घुमती है?
Q. पृथ्वी अपने अक्ष पर कितनी आनति पर झुकी है?
A) 231/2 अंश
B) 221/2 अंश
C) 211/2 अंश
D) 20 अंश
Q. सूर्य की ऊर्जा का स्त्रोत किस प्रक्रिया में निहित है?
A) फोटोइलेक्ट्रिक उत्सर्जन
B) नाभिकीय विखंडन
C) नाभिकीय संलयन
D) तापायनी उत्सर्जन
Q. सूर्य का पृष्ठीय तापमान आँका गया है?
A) 6000०C
B) 12000०C
C) 18000०C
D) 24000०C
Q. किस ग्रह को सांध्य तारा नाम से जाना जाता है?
A) मंगल
B) बुध
C) शुक्र
D) बृहस्पति
Q. निम्नलिखित में से किसको लाल ग्रह कहा जाता है?
A) शुक्र
B) बुध
C) मंगल
D) बृहस्पति
Q. पूर्व से पश्चिम की ओर परिक्रमण करने वाले ग्रह का नाम है?
A) शुक्र (वीनस)
B) यूरेनस
C) नेप्च्यून
D) प्लूटो
Q. निम्नलिखित में से किस ग्रह का कोई चाँद (उपग्रह) नहीं है?
A) मंगल
B) नेप्च्यून
C) बुध
D) प्लूटो
Q. सौरमंडल का सबसे अधिक गर्म ग्रह कौन-सा है?
A) शुक्र
B) मंगल
C) पृथ्वी
D) शनि
Q. ‘क्षुद्र ग्रह’ सूर्य के चार्रो ओर किन ग्रहों के बीच चक्कर लगाते है?
A) पृथ्वी और मंगल
B) मंगल और बृहस्पति
C) बृहस्पति और शनि
D) शनि और यूरेनस
Q. निम्नलिखित ग्रहों में से किसको पृथ्वी का जुडवाँ कहा जाता है?
A) नेप्च्यून
B) शुक्र
C) मंगल
D) शनि
Q. निम्न में से किसे ‘सुबह का तारा’ कहा जाता है?
A) शनि
B) बृहस्पति
C) मंगल
D) शुक्र
No Comments