आज इस आर्टिकल में हम आपको पदार्थ के सामान्य गुण देने जा रहे है जो निम्न प्रकार से है-
Q. दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिला देने से बनता है –
(A) तत्व
(B) यौगिक
(C) मिश्रण
(D) गैस
Q. निम्नलिखित में किस अधातु में धातुई चमक पायी जाती है ?
(A) आयोडीन
(B) ग्रेफाइट
(C) उपर्युक्त दोनों में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. ऐसे तत्व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं, कहलाते हैं ?
(A) आदर्श धातु
(B) उपधातु
(C) मिश्रधातु
(D) धातुमल
Q. निम्न में से द्रव का गुण नहीं है –
(A) दाब
(B) प्लवन
(C) पृष्ठ तनाव
(D) प्रत्यास्थता
Q. दो या दो से अधिक तत्वों के मात्रा के विचार से एक निश्चित अनुपात में संयोग करने से बना पदार्थ कहलाता है –
(A) तत्व
(B) यौगिक
(C) ठोस
(D) मिश्रण
Q. दाब का मात्रक है –
(A) पास्कल
(B) न्यूटन
(C) गैलन
(D) बल / क्षेत्रफल
Q. लालटेन या लैम्प की बत्ती में तेल ऊपर चढ़ने का कारण है –
(A) प्रत्यास्थता
(B) प्लवन
(C) पृष्ठ तनाव
(D) केशिकत्व
Q. निम्नलिखित में से कौन उपधातु है / है ?
(A) आर्सेनिक
(B) बिस्मथ
(C) एंटीमनी
(D) उपर्युक्त सभी
Q. निम्नलिखित में से कौन धातु होते हुए भी विद्युत् का कुचालक है ?
(A) टिन
(B) कॉपर
(C) लेड
(D) निकेल
Q. जल एक यौगिक है, क्योंकि –
(A) इसमें रासायनिक बंधों से जुड़े हुए दो भिन्न तत्व होते हैं
(B) यह ठोस, द्रव और गैस तीनों रूपों में पाया जाता है
(C) इसमें हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन होते हैं
(D) यह रासायनिक साधनों द्वारा दो सरल पदार्थों में तोड़ा जा सकता है
Q. वे पदार्थ जो जलकर ऊष्मा प्रदान करते हैं –
(A) कोयला
(B) ज्वालक
(C) ऊष्मादायक
(D) ईंंधन
मूर्तिकला, चित्रकला, संगीत और नृत्य – भारतीय इतिहास
Q. लाल तप्त कोक पर जलवाष्प प्रवाहित करने से कार्बन मोनो ऑक्साइड एवं हाइड्रोजन गैसों का मिश्रण प्राप्त होता है, जिसे कहते हैं –
(A) कोल गैस
(B) भाप अंगार गैस
(C) प्रोडयूशर
(D) बायो गैस
Q. निम्नलिखित में से कौन – सा मिश्रण कोल गैस कहलाता है ?
(A) H2,CH4,CO
(B) H2,N2,CO
(C) H2,N2,O2,
(D) H2,O4,CO2,
Q. कार्बन मोनो ऑक्साइड तथा नाइट्रोजन गैस के गैसीय मिश्रण को कहते हैं –
(A) वायु अंगार गैस
(B) जल गैस
(C) प्रोडयूशर गैस
(D) प्राकृतिक गैस
Q. प्राकृतिक गैस में मुख्यत: रहता है –
(A) मिथेन
(B) इथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्यूटेन
Q. नार्मल ब्यूटेन तथा आइसो ब्यूटेन का द्रवीभूत किया हुआ मिश्रण कहलाता है –
(A) जल गैस
(B) कोल गैस
(C) प्रोडयूशर गैस
(D) द्रवित पेट्रोलियम गैस
Q. भविष्य का ईंधन किसे कहा जाता है
(A) हाइड्रोजन
(B) हीलियम
(C) ईथर
D) कोयला
Q. गोबर गैस में मुख्यत: होता है –
(A) मिथेन
(B) इथिलिन
(C) ऐसीटिलीन
(D) कार्बन मोनो ऑक्साइड
Q. एल.पी.जी. में कौनसी गैस मुख्य रूप से होती है ?
(A) मिथेन
(B) CO2
(C) ब्यूटेन
(D) SO2
Q. कोयले का सर्वोत्तम प्रकार है –
(A) पीट
(B) लिग्नाइट
(C) एन्थ्रासाइट
(D) बिटुमिनस
आज इस आर्टिकल में हमने आपको पदार्थ के सामान्य गुण देने जा रहे है इसको लेकर अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…