हर एग्जाम में इतिहास से जुड़े काफी सवाल पूछे जाते है, इतिहास की सबसे अच्छी बात यह है की यह Current Affairs की तरह यह हर बार बदलता नहीं है.

SSC, HSSC History 10 Important Question List Part 2
इतिहास से जुड़े सवालों का जवाब
Q. वैदिक आर्यों की ही भाँती, यज्ञीय-अग्नि की प्रथा का पालन इनके द्वारा भी किया गया?
(A) यूनानी लोग
(B) इरानी लोग
(C) रोमवासी
(D) ये सभी
Q. निम्नलिखित वैदिक संहिताओ में से भारतीय संगीत का उदगम किसमे से खोजा जा सकता है?
(A) यजुर्वेद
(B) अथर्ववेद
(C) ऋग्वेद
(D) सामदेव
Q. ‘उपनिषद’ शब्द का शाब्दिक रूप से यह अर्थ होता है?
(A) पास बैठना
(B) सस्वर पाठ
(C) ज्ञान
(D) प्रज्ञता (बुद्धिमता)
Q. जिस मनीषी (पंडित) ने दक्षिण भारत का आर्यीकरण क्या, वे थे?
(A) अगस्त्य
(B) विश्वामित्र
(C) याज्ञवलक्य
(D) वशिष्ट
Q. इनमे से किस स्थान पर शाहजहाँ की मृत्यु हुई थी?
(A) आगरा
(B) रायपुर
(C) विजयगढ़
(D) बिहार
Q. इनमे से किस जगह पर बुलंद दरवाजा स्थित है?
(A) आगरा
(B) रायपुर
(C) विजयगढ़
(D) बिहार
Q. इनमे से किस मुग़ल शासक ने उत्तर प्रदेश में बुलंद दरवाजा बनवाया था?
(A) शाहजहाँ
(B) अकबर
(C) आर्यभट्ट
(D) औरंगज़ेब
Q. इनमे से किसने बीबी का मक़बरा बनवाया था?
(A) शाहजहाँ
(B) अकबर
(C) आर्यभट्ट
(D) औरंगज़ेब
Q. संगम युग में संगम शब्द का क्या अर्थ है?
(A) शाही कोर्ट
(B) कवियों की सभा
(C) धार्मिक नेताओं की सभा
(D) नदियों का मिलन
Q. सिन्धु घाटी सभ्यता की लिपि कौन सी है?
(A) ब्राही
(B) तमिल
(C) खरोष्टि
(D) अज्ञात
Q. सिन्धु घाटी की सभ्यता के लोग किस देवता की पूजा करते थे?
(A) विष्णु
(B) ब्रह्रा
(C) इंद्र
(D) पशुपति
Q. आर्यों ने मनुष्यों के जीवन को भागों में विभाजित किया?
(A) कालावधि
(B) समुदाय
(C) अनुशासन
(D) आश्रम
Q. निम्नलिखित में से कौन सा अन्न मनुष्य द्वारा सबसे पहले प्रयोग होने वालों में से था?
(A) जौ
(B) जई
(C) राई
(D) गेहूं
Q. निम्नलिखित में से किस विदुषी ने, वाद-विवाद में अजेय याज्ञवल्क्य को चुनौती दी थी?
(A) घोषा
(B) अपाला
(C) मैत्रयी
(D) गार्गी
Q. भारत की कौन सी मुग़ल ईमारत ताजमहल से मिलती जुलती है?
(A) बीबी का मक़बरा
(B) कुतुबमीनार
(C) लाल किला
(D) इनमे से कोई नहीं
Q. इनमे से कौन उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री बनी है?
(A) इंदिरा गाँधी
(B) सुचेता कृपलानी
(C) रावडी देवी
(D) मायावती
Q. भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान किस यन्त्र के वादन के लिए जाने जाते है?
(A) हर्मोनियम
(B) तबला
(C) सितार
(D) शहनाई
Q. इनमे से कौन सी पहली भारतीय कंपनी है जो NASDAQ में सूचीबद्ध हुई है?
(A) गूगल
(B) इनफ़ोसिस
(C) फेसबुक
(D) ट्विटर
Q. साइबराबाद किस भारतीय शहर का उपनाम है?
(A) नई दिल्ली
(B) बैंगलुरु
(C) कोलकाता
(D) हैदराबाद
Q. भारत की सबसे लंबी सहायक नदी कौन सी है?
(A) यमुना
(B) गंगा
(C) सरस्वती
(D) इनमे से कोई नहीं
No Comments