रसायन विज्ञान या केमिस्ट्री जिसमें हम पदार्थों के संघटन, संरचना, गुणों और रासायनिक प्रतिक्रिया के दौरान इनमें हुए परिवर्तनों के बारे में पढ़ते है. यहाँ पर हम आपको इस से जुड़े कुछ सवाल बता रहे है जिससे आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.
केमिस्ट्री से जुड़े सवाल | SSC Chemistry Question
Q. जल एक उत्कृष्ट विलायक है, क्योकि इसके अणु?
A) अत्यधिक धुर्वी है
B) अधुर्वी है
C) हल्के भार वाले है
D) उदासीन है
Q. निम्नलिखित में से क्या जल का स्थायी कठोरता का कारण है?
A) मैग्नीशियम बाइकोर्बोनेट
B) सोडियम क्लोराइड
C) कैल्शियम सल्फेट
D) कैल्शियम बाइकोर्बोनेट
Q. जल का स्थानान्तरण है?
A) अपसुघटित
B) संसुघटित
C) (a) और (b) दोनों
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. रेडियोकार्बन काल-निर्धारण किसकी आयु का आकलन करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
A) मृदा
B) स्मारक
C) जीवाश्म (फासिल)
D) चट्टाने
Q. नाभिकीय बल है?
A) लघु परासी प्रतिकर्षी बल
B) लघु परासी आकर्षण बल
C) दीर्घ-परासी प्रतिकर्षी बल
D) दीर्घ-परासी आकर्षण बल
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नाइट्रोजनीय उर्वरक नहीं है?
A) अमोनिया सल्फेट
B) यूरिया
C) अमोनिया नाइट्रेट
D) सुपर फास्फेट
Q. धातु की शुद्धता का निर्धारण किसकी सहायता से किया जा सकता है?
A) पास्कल नियम
B) बायल नियम
C) आर्किमिडीज का सिद्धान्त
D) द्रव्यमान संरक्षण का सिद्धान्त
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा संख्या इलेक्ट्रान की अधिकतम संख्या है, जो m- शैल में मौजूद रह सकती है?
A) 2
B) 8
C) 18
D) 32
Q. एक आक्सीजन अणु में दो परमाणु किसके बद्ध होते है?
A) एक आबन्ध
B) दो आबन्ध
C) तीन आबन्ध
D) चार आबन्ध
Q. 92u238 परमाणु में कितने न्यूट्रान होते है?
A) 92
B) 238
C) 146
D) 330
Q. निम्नलिखित में से क्या रासायनिक अभिक्रिया नहीं है?
A) कागज का जलना
B) भोजन का पचना
C) पानी का भाप में बदलना
D) कोयले का जलना
Q. दूध की शुद्धता किससे मापी जाती है?
A) हाइड्रोमीटर
B) लैक्टोमीटर
C) स्टैलग्मोमीटर
D) थर्मामीटर
Q. परमाणु तत्व संख्या 29 किससे संबंधित है?
A) s-ब्लॉक
B) d-ब्लॉक
C) p-ब्लॉक
D) f-ब्लॉक
Q. किसी तत्व के तुल्यांकी भार तथा संयोजकता का गुणनफल किसके बराबर होता है?
A) वाष्प घनत्व
B) सापेक्ष ताप
C) परमाणु भार
D) अणुभार
Q. सेंटीग्रेड तथा फारेनहाइट तापमान किस अंश पर एकसमान होते हैं?
A) – 273०
B) – 40०
C) 32०
D) 40०
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व रेडियोएक्टिव नहीं है?
A) यूरेनियम
B) थोरियम
C) प्लूटोनियम
D) जार्कोनियम
Q. न्यूक्लियर रिएक्टरो में विमन्द्को का प्रयोग किस लिए किया जाता है?
A) न्यूट्रॉन की गति को बंद करने के लिए
B) न्यूट्रॉन उत्पन्न करने के लिए
C) न्यूट्रॉन बढ़ाने के लिए
D) न्यूट्रॉन अवशोषित करने के लिए
Q. न्यूक्लियर रिएक्टर में न्यूट्रॉन को किससे अवमंदित किया जाता है?
A) विखंडनीय पदार्थ
B) मॉडरेटर
C) नियंत्रण छड़
D) शीतल प्रणाली
Q. रेडियोधर्मिता की यूनिट क्या है?
A) एंग्सट्रोम
B) कैंडेला
C) फर्मी
D) क्यूरी
Q. वह तत्व जो प्रकृति में नहीं होता लेकिन कृत्रिम रुप से उत्पन्न किया जा सकता है, क्या है?
A) थोरियम
B) रेडियम
C) प्लूटोनियम
D) यूरेनियम
Q. नाभिकीय रिएक्टरों में निम्न में से किस को विमंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
A) साधारण जल
B) रेडियम
C) थोरियम
D) ग्रेफाइट
Q. एक परमाणु के तीन आधारभूत अवयव कौन-से हैं?
A) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा आयन
B) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन
C) प्रोटियम, डयूटीरियम तथा ट्राइटियम
D) प्रोटॉन, न्यूट्रिनोस तथा आयन
Q. किसी तत्व के समस्थानिकों के बीच अंतर किनकी भिन्न (अलग) संख्या की उपस्थिति के कारण होता है?
A) प्रोटॉन
B) न्यूट्रॉन
C) इलेक्ट्रॉन
D) फोटाँन
Q. किसके जल उपचार में फेरस सल्फेट का प्रयोग किया जाता है?
A) उपचायक
B) अपचायक
C) संकदक सहाय
D) अधिशोषक
Q. किसी तत्व के रासायनिक गुण निम्नलिखित में से कौन तय करता है?
A) इलेक्ट्रॉनों की संख्या
B) न्यूट्रॉन की संख्या
C) प्रोटॉनो की संख्या
D) उपरोक्त सभी
Q. परमाणु न्यूक्लियस बने होते हैं?
A) प्रोटॉनों और इलेक्ट्रॉनो से
B) प्रोटॉनों और आइसोट्राँनों से
C) इलेक्ट्रॉनों और न्यूट्रॉनों से
D) प्रोटोनों और न्यूट्र्रोनों से
Q. दो न्यूट्रॉनों के बीच आकर्षण बल उपलब्ध करा सकते हैं?
A) गुरुत्वीय और स्थिर-विधुत
B) कुछ अन्य बल
C) गुरुत्वीय और नाभिकीय
D) स्थिर-विधुत और नाभिकीय
Q. कैथोड किरणें होती हैं?
A) a-कणोंकी स्ट्रीम
B) इलेक्ट्रॉन की स्ट्रीम
C) विधुत चुंबकीय तरंग
D) विकिरण
Q. ‘मिल्क ऑफ मैग्नीशिया’ एक निलंबन है?
A) मैग्नीशियम कार्बोनेट का
B) मैग्नीशियम हाइड्राक्साइड का
C) मैग्नीशियम क्लोराइड का
D) मैग्नीशियम सल्फेट का
Q. किसी द्रव के बारे में उबल गया तब कहते हैं जब उसका
A) वाष्प दाब परिवर्ती दाब की अपेक्षा अधिक होता है
B) वाष्प दाब परिवर्ती दाब से कम होता है
C) वाष्प दाब परिवर्ती के बराबर हो जाता है
D) वाष्प दाब शून्य हो जाता है
Q. 10 मोल जल का द्रव्यमान है?
A) 18 ग्राम
B) 180 ग्राम
C) 90 ग्राम
D) 45 ग्राम
Q. जब दाब बढ़ जाता है, तो जल का क्वथन बिंदु
A) समान रहता है
B) बनने वाले वाष्प की मात्रा पर निर्भर करता है
C) कम हो जाता है
D) बढ़ जाता है
Q. सही कथन का चयन कीजिए
A) मिश्रण समांगी होते हैं
B) एक मिश्रण में घटक नियत अनुपात में उपस्थित होते हैं
C) किसी मिश्रण के घटकों को पृथक नहीं किया जा सकता
D) एक मिश्रण के गुणधर्म उसके घटकों के समान हो जाते हैं
Q. निम्न में कौन-सा सबसे सशक्त स्कंदक है?
A) मैग्नीशियम सल्फेट
B) जिंक क्लोराइड
C) एलुमिनियम क्लोराइड
D) बेरियम क्लोराइड
Q. शरीर की कैलोरी आवश्यकता गर्मी की अपेक्षा सर्दियों में बढ़ जाती है, क्योंकि अधिक कैलोरी आवश्यक है?
A) शरीर में अधिक वसा बनाने के लिए
B) गिरते बालों की क्षतिपूर्ति के लिए
C) शरीर का ताप बनाए रखने के लिए
D) अधिक प्रोटीनों को भंग करने के लिए
Q. 0०C पर जल और बर्फ क्रिस्टल साम्यावस्था में होते हैं जब इस प्रणाली पर दाब प्रयुक्त किया जाता है?
A) जल वाष्प में बदल जाता है
B) बर्फ अधिक मात्रा में बनती है
C) बर्फ का अधिक भाग जल बन जाता है
D) कोई प्रभावी परिवर्तन नहीं होता
Q. एरोसोल का उदाहरण है?
A) दूध
B) नदी का जल
C) धुँआ
D) रुधिर
Q. पानी में लटके हुए कोलाइडी कण, किस प्रक्रिया से हटाए जा सकते हैं?
A) स्कंदन
B) निस्यंदन
C) अधिशोषण
D) अवशोषण
Q. अंडा मृदु जल में डूब जाता है, किंतु नमक के सान्द्र घोल में तैरता है, क्योंकि
A) अंडा घोल से नमक का अवशोषण करता है और फैल जाता है
B) एल्बुमिन नमक के घोल में घुल जाता है और अंडा हल्का हो जाता है
C) नमक के गोल का घनत्व अंडे के घनत्व से अधिक हो जाता है
D) जल का पृष्ठ तनाव अधिक होता है
Q. अशुद्ध कपूर को शुद्ध किया जाता है?
A) उधर्वपातन द्वारा
B) प्रभाजी क्रिस्टलन द्वारा
C) प्रभाजी आसवन द्वारा
D) भापीय आसवन द्वारा
No Comments