हर एग्जाम में विज्ञान से जुड़े सवाल पूछे जाते है और यहाँ हम आपको कुछ सवालों के जवाब देंगे जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

विज्ञान से जुड़े सवाल भाग 1 | SSC Sci & Tech Question

विज्ञान से जुड़े सवाल भाग 1 | SSC Sci & Tech Question
विज्ञान से जुड़े सवाल

Q. मंगल ग्रह के बारे में सूचना देने वाला रॉकेट है?

A) डिस्कवरी
B) इनसैट-4
C) एटलस-5
D) कैसिनी

Q. निम्न में कौन-सा प्रक्षेपास्त्र ‘भूमि से वायु’ में जाने वाला प्रक्षेपास्त्र है?

A) त्रिशूल
B) k-15 सागरिका
C) ब्रहोस
D) अग्नि

Q. भारत के किस राज्य में देश का पहला परमाणु विस्फोट किया गया है?

A) जम्मू एंव कश्मीर
B) नागालैण्ड
C) मणिपुर
D) राजस्थान (पोखरन)

Q. विधुत उपलब्ध कराने वाला कैगा –II संयन्त्र है?

A) जल-विधुत परियोजना
B) कोयला परियोजना
C) परमाणु शक्ति रिएक्टर
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. MIRV का पूरा रूप है?

A) मल्टी-डायरेक्शनल इण्डिपेडेण्टली रीओरियाण्टिड व्हीकल
B) मल्टी-परपज इण्टेग्रली-टार्गेटेबल रिवोल्यूशनरी
C) मल्टीपल इण्डिपेडेण्टली- टार्गेटेबल रीएण्ट्री
D) मल्टी-डाइमेन्शनल इण्डिपेण्डेट रीएण्ट्री व्हीकल

Q. निम्नलिखित मे से वह व्यक्ति कौन है, जिसे भारतीय मिसाइल प्रौद्योगिकी का पिता कहा जाता है?

A) डॉ. यू. आर राव
B) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
C) डॉ. पी चिदम्बरम
D) डॉ. होमी जहाँगीर भाभा

Q. भारत की मिसाइल अग्नि-II है?

A) न्यूक्लियर मिसाइल
B) पृथ्वी से आकाश मिसाइल
C) पृथ्वी से पृथ्वी मिसाइल
D) पृथ्वी से सागर मिसाइल

Q. इसरो की मास्टर नियन्त्रक सुविधा कहाँ है?

A) आंध्र प्रदेश
B) ओडिशा
C) गुजरात
D) कर्नाटक

Q. भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन कहाँ स्थित है?

A) अमृतसर
B) देहरादून
C) अहमदाबाद
D) चेन्नई

Q. ‘इसरो’ (भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन) का गठन किस वर्ष किया गया?

A) वर्ष 1962
B) वर्ष 1969
C) वर्ष 1972
D) वर्ष 1977

Q. नवम्बर, 2004 में पाँच दिवसीय चन्द्रमा के अन्वेषण एंव उपयोग पर छठा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ हुआ है?

A) स्टाकहोम (स्वीडन)
B) अहमदाबाद (गुजरात)
C) टोक्यो (जापान)
D) उदयपुर (राजस्थान)

Q. भारत का प्रथम उपग्रह ‘आर्यभट्ट’ कब छोड़ा गया?

A) वर्ष 1972
B) वर्ष 1976
C) वर्ष 1974
D) वर्ष 1975

Q. संचार उपग्रहों का प्रयोग किया जाता है?

A) केवल प्राकृतिक संसाधनों की जानकारी देने के लिए
B) केवल संचार संकेत प्रेषित करने के लिए
C) केवल संचार संकेत प्राप्त करने के लिए
D) संचार संकेत प्राप्त करने और पुन: प्रेषित करने के लिए

Q. भारत में समस्त अन्तरिक्ष यान प्रचालन का मर्म केंद्र एमसीएफ (मास्टर कण्ट्रोल फैसिलिटी) का मुख्यालय कहाँ है?

A) हैदराबाद (आंध्र प्रदेश)
B) थुम्बा (केरल)
C) श्री हरिकोटा (आंध्र प्रदेश)
D) हासन (कर्नाटक)

Q. विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र स्थित है?

A) श्री हरिकोटा में
B) त्रिवेन्द्र्म में
C) ट्राम्बे में
D) बंगलुरु में

Q. भारत द्वारा अंटार्टिका में स्थापित प्रथम अनुसंधान स्टेशन का नाम क्या है?

A) अग्निहोत्री
B) आर्यभट्ट
C) दक्षिण-गंगोत्री
D) मैत्री

Q. तुल्यकाली उपग्रह पृथ्वी के इर्द गिर्द घूमता है?

A) पूर्व से पश्चिम
B) पश्चिम से पूर्व
C) उतर से दक्षिण
D) दक्षिण से उतर

Q. ‘इसरो’ किसका संक्षिप्त रूप है?

A) इंडियन साइन्टिफिक रिसर्च आर्गेनाइजेशन
B) इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन
C) इण्टरनेशनल स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन
D) इण्टरनेशनल साइन्टिफिक रिसर्च आर्गेनाइजेशन

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रक्षेपास्त्र ‘वायु-से-वायु’ वाला प्रक्षेपास्त्र है?

A) पृथ्वी
B) अग्नि
C) आकाश
D) अस्त्र

Q. चन्द्रमा के पिछले पाशर्व की फोटो ली थी?

A) वाइकिंग प्रथम ने
B) वाइकिंग दवितीय
C) लूना तृतीय ने
D) मैराइनर रवम ने

Q. OTEC का पूरा नाम है?

A) ओशन थर्मल एनर्जी कंजर्वशन
B) आइल एण्ड थर्मल एनर्जी कंजर्वशन
C) आइल एण्ड थर्मल एनर्जी कंवेंशन
D) ओशन थर्मल एनर्जी कंवर्शन

Q. नासा ने किसके अध्ययन करने के लिए मैसेंजर सेटेलाइट लाँच किया था?

A) बुध (मर्करी)
B) शुक्र (वीनस)
C) शनि (सैटर्न)
D) बृहस्पति (जूपिटर)

Q. ग्रीन हाउस गैंसो को माॅनिटर करने के लिए विश्व का पहला उपग्रह निम्न में से किस देश ने छोड़ा था?

A) यूएसए
B) रूस
C) जापान
D) चीन

Q. भारत का उपग्रह प्रमोचन केन्द्र कहाँ स्थित है?

A) अहमदाबाद
B) हसन
C) श्री हरिकोटा
D) थुम्बा

Q. संचार उपग्रहों में पृथ्वी के स्टेशन से सिग्नल ग्रहण करके विभिन्न दिशाओं में भेजने वाला यन्त्र है?

A) ट्रांसफार्मर
B) ट्रांजिस्टर
C) ट्रांसपाॅन्डर
D) ट्रांसडयूसर

Q. न्यूयार्क में एनजींज बुक-हेवन नेशनल लैबोरेटरी के यूएस विभाग ने अन्तरिक्ष का इतिहास समझने के प्रयास में एक विशाल परमाणु स्मैशर का प्रयोग किया और तापमान पैदा किया

A) 52 बिलियन डिग्री सेल्सियस का
B) 85 बिलियन डिग्री सेल्सियस का
C) 2.5 ट्रिलियन डिग्री सेल्सियस का
D) 4 ट्रिलियन डिग्री सेल्सियस का

Q. PSLV का पूरा रूप है?

A) Polar satellite launch vehicle
B) Polish satellite launch vehicle
C) Perfect satellite launching versifier
D) preparatory satellite launching versifier

Q. भारतीय परमाणु विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है?

A) होमी जे भाभा
B) सतीश धवन
C) सीवी रमण
D) एसएस भटनागर

Q. भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र स्थित है?

A) दिल्ली में
B) मुम्बई में
C) चेन्नई में
D) हैदराबाद में

Q. उतरी ध्रुव में भारत के अनुसंधान केन्द्र का नाम है?

A) दक्षिण गंगोत्री
B) मैत्री
C) हिमाद्रि
D) इनमे से कोई नहीं

Q. भारत में स्थापित पहला परमाणु संयन्त्र कौन-सा है?

A) कैंग
B) तारापुर
C) नरोरा
D) कोटा

Q. शुक्र ग्रह का अन्वेषण करने के लिए सबसे पहले रोबोट अंतरिक्षयान का नाम था?

A) गैलीलियों
B) मैगेलन
C) न्यूटन
D) चैलेंजर

Q. तुल्याकायी उपग्रह की परिभ्रमण अवधि होती है?

A) 24 घण्टे
B) 30 दिन
C) 365 दिन
D) निरन्तर परिवर्तनशील

Q. निम्नलिखित भारतीय उपग्रहों में से सुदूर संचार के लिए और टीवी कार्यक्रमों के लिए कौन-सा उदिद्ष्ट है?

A) इनसैट-ए
B) आर्यभट्ट
C) भास्कर
D) रोहिणी

Q. बाह्य अन्तरिक्ष में किसी अन्तरिक्ष-यात्री को आकाश दिखाई देगा?

A) सफेद
B) काला
C) नीला
D) लाल

Q. उस अमेरिकी अन्तरिक्ष यान का क्या नाम था जिसका अन्तरिक्ष में विस्फोट हो जाने के कारण अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चावला की मृत्यु हो गई?

A) चैलेंजर
B) कोलम्बिया
C) डिस्कवरी
D) कोलम्बस

Q. प्लिमसोल लाइन एक सन्दर्भ रेखा होती है?

A) विमान में
B) रेलगाड़ी में
C) जहाज में
D) पनडुब्बी में

Q. चाँद पर आदमी को ले जाने वाले स्पेस शटल का क्या नाम था?

A) ईगल
B) कोलम्बिया
C) चैलेंजर
D) अपोलो

Q. भू-तुल्यकालिका (Geosynchronous) कक्षा में संचार उपग्रह स्थापित करने की सम्भावना सबसे पहले किसने व्यक्त की थी?

A) एडविन पी. हुब्बल
B) विलियम हर्शल
C) आर्थर सी. क्लार्क
D) पियरे लैप्लेस

Q. अन्तरिक्ष एंव सम्बन्धित विज्ञानों में अनुसंधान के लिए प्रमुख राष्ट्रीय केन्द्र, जिसे भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला कहते है कहा स्थित है?

A) अहमदाबाद
B) देहरादून
C) पुणे
D) बंगलुरु

Q. चंद्रमा पर पैर रखने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था?

A) युरी गागरिन
B) वैलंटीना तेरेशकोवा
C) नील आर्मस्ट्रांग
D) स्टीवें स्पाइलबर्ग

Q. साहा परमाणु भौतिकी संस्थान कहाँ स्थित है?

A) मुंबई में
B) कोलकाता
C) चेन्नई
D) नई दिल्ली

Q. भारत के चन्द्र मिशन को क्या नाम दिया था?

A) विक्रम-1
B) कल्पना-2
C) चंद्रायान-1
D) इनसेट-5

Q. भू-स्थिर (तुल्यकाली) उपग्रह निम्नलिखित में से किस उंचाई पर परिक्रमा करता है?

A) किसी भी ऊंचाई पर
B) एक निश्चित ऊंचाई पर
C) उस ऊंचाई पर जो उसके द्रव्यमान पर निर्भर करती है.
D) ध्रुव स उपर ऊंचाई पर

Q. इंदिरा गांधी अनुसंधान केंद्र कहाँ पर स्थित है?

A) श्री हरिकोटा
B) मुंबई
C) तिरुअनंतपुरम
D) कलपक्कम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *