उत्तर प्रदेश के वायु परिवहन

उत्तर प्रदेश के वायु परिवहन, vayu parivahan in hindi, vayu marg, jal parivahan, uttar pradesh ke vaayu parivahan, up ke air transportation in hindi

More Important Article

उत्तर प्रदेश के वायु परिवहन

आज के समय अनुसार वायु परिवहन भी परिवहन व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण अंग है अंत: वायु परिवहन के क्षेत्र में विस्तार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस समय राज्य में लगभग 11 हवाई अड्डे है, जिनमें अमौसी हवाई अड्डा लखनऊ में, बाबतपुर हवाई अड्डा वाराणसी में, खेरिया हवाई अड्डा आगरा में, बोरोली हवाई अड्डा इलाहाबाद में, फुरसतगंज हवाई अड्डा गाजियाबाद में, सरसावा हवाई अड्डा सहारनपुर में तथा बरेली में, गोरखपुर तथा झांसी, पंतनगर में हवाई अड्डे है। इलाहाबाद में नागरिक उड्डयन प्रशिक्षण का केंद्र हवाई अड्डा विद्यालय और संचार विद्यालय भी है।

ताज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

केंद्र सरकार ने वर्ष 2007 तक राज्य के गौतम बुद्ध नगर जिले में महत्वाकांक्षी ताज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में उड़यन हब बनाने की तकनीक रिपोर्ट की स्वीकृति दी है। यह नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लगभग 1000 हेक्टेयर जमीन पर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से 72 किलोमीटर दूर गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर इलाके में बनाया गया है।  यह का हिस्सा होगा। इस जॉन को करीब 25000 एकड़ क्षेत्र में स्थित किया जा रहा है।

  • सहारनपुर में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण चल रहा है,
  • कुशीनगर में भी लगभग 829 करोड रुपए की लागत से एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाएगा।
  • मेरठ में 16 किलोमीटर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का विस्तार पीपीपी मॉडल पर डीबीएफओटी आधार पर किया जाएगा.

UP राज्य के हवाई अड्डे

अमौसी (चौधरी चरण सिंह) हवाई अड्डा लखनऊ
बरेली हवाई अड्डा बरेली
बाबतपुर हवाई अड्डा वाराणसी
झांसी का हवाई अड्डा झांसी
खेरिया हवाई अड्डा आगरा
बमरौली हवाई अड्डा इलाहाबाद
फुरसतगंज हवाई अड्डा रायबरेली
हिंडन हवाई अड्डा गाजियाबाद
सरसावा हवाई अड्डा सहारनपुर
चकेरी हवाई अड्डा कानपुर
गोरखपुर हवाई अड्डा गोरखपुर

 

Leave a Comment