यूपी पुलिस के द्वारा एक नयी बैठक में यूपी पुलिस की पॉवर को बढ़ाने के लिए 1 लाख कांस्टेबल की भर्ती का निर्णय लिया गया है. यह भर्ती जून माह के तीसरे हफ्ते में निकाली जायेगी जिसमे 56,808 constables में से jail और फायरमैन और दुसरे पुलिस विंग्स में इसकी भर्ती होगी.

More Important Article

नवम्बर महीने तक कुल 1 लाख पदों के लिए आवेदन भरे जायेंगे. जिनमे से 56,808 constables की भर्ती जून में ही कर दी जायेगी और बाकी की भर्ती नवम्बर महीने में होगी.

उत्तर प्रदेश के DGP OP Singh ने कहा है की 51,216 कांस्टेबल पुलिस में होंगे, 3668 जेल वार्डर होंगे, 1924 फायरमैन की पोस्ट रखी जायेगी. उनका कहना है की पुलिस डिपार्टमेंट में 42% कांस्टेबल की कमी है और इसकी पूर्ति के लिए नवम्बर में इसके फॉर्म भर कर लगभग 97000 कांस्टेबल के लिए अप्लाई किया जाएगा और इनका एग्जाम जनवरी या फरवरी में समाप्त कर june july 2019 तक इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.

प्रिंसिपल सेक्रेटरी Arvind Kumar ने बताया है की इसके लिए written exam लिए जायेंगे और इस प्रक्रिया के लिए कोई इंटरव्यू नहीं रखा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *