आज इस आर्टिकल में हम आपको UPSESSB PGT Sociology 01-02-2019 Solved Question Paper दे रहे है जो की Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board के द्वारा 01-02-2019 Morning Shift को अलग अलग सेंटर पर लिया गया था.
UPSESSB PGT Sociology 01-02-2019 Solved Question Paper
सवाल न. 1. भारत में ‘त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था’ की अनुशंसा किसने की थी?
(A) एल.एम. सिंघवी समिति
(B) जी.के.वी. राव समिति
(C) बलवंत राय मेहता समिति
(D) अशोक मेहता समिति
सवाल न. 2. निम्नलिखित में से ‘आत्मदर्पण’ का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
(A) मीड
(B) फ्रायड
(C) कूले
(D) ब्लूमर
सवाल न. 3. निम्नांकित में ‘पाश्चात्यीकरण’ की अवधारणा किसने दी?
(A) योगेन्द्र सिंह
(B) टी.के. ओमेन
(C) एम.एन. श्रीनिवास
(D) मैकिम मैरिएट
सवाल न. 4. ‘एकबंधक’ और ‘बहुबंधक’ समूहों का परिचय समाजशास्त्रीय साहित्य में किसने कराया?
(A) ई. दुखम
(B) सी. एच. कूले
(C) आर. बीरस्टीड
(D) पी.ए. सोरोकिन
सवाल न. 5. “हम समितियों के सदस्य होते हैं, संस्थाओं के नहीं’, यह किसने कहा?
(A) गिलिन और गिलिन
(B) आगबर्न और निमकाफ
(C) मैकाइवर और पेज
(D) के. डेविस
सवाल न. 6. “काका कालेलकर कमीशन’ के अनुसार पिछड़े वर्गों के निर्धारण के मापदण्ड क्या है?
(A) व्यक्ति
(B) परिवार
(C) जाति
(D) व्यवसाय
सवाल न. 7. निम्नलिखित में से किसने ‘त्रिस्तरीय नियम’ का प्रतिपादन किया?
(A) आगस्ट काम्ट
(B) हर्बर्ट स्पेंसर
(C) सेंट साइमन
(D) इनमें से कोई नहीं
सवाल न. 8. “समाजशास्त्र का अतीत बहुत लंबा है, किन्तु इसका इतिहास संक्षिप्त है”, यह कथन किसका
(A) के. डेविस
(B) राबर्ट बीरस्टीड
(C) ई. दुर्वीम
(D) मैकाइवर एवं पेज
सवाल न. 9. निम्नलिखित में कौनसी ‘समाजीकरण’ की एजेंसी नहीं है?
(A) परिवार
(B) स्कूल
(C) सम-समूह
(D) मीडिया
सवाल न. 10. निम्नलिखित में कौन ‘विज्ञानों के वर्गीकरण’ के लिये विख्यात है?
(A) दुर्वीम
(B) वेबर
(C) स्पेंसर
(D) आगस्ट काम्ट
सवाल न. 11. “नगरीकरण एक प्रक्रिया है और नगरवाद एक परिस्थिति है’, किसने कहा?
(A) बगैल
(B) एण्डरसन
(C) घुरिए
(D) राव
सवाल न. 12. जाति का प्रजातीय सिद्धांत किसने दिया?
(A) जी.एस. घुरिए
(B) डी.एन. मजूमदार
(C) हर्बर्ट रिजले
(D) जे.एच. हट्टन
सवाल न. 13. जब कोई निम्न हिन्दू जाति या कोई जनजाति या कोई अन्य समूह किसी उच्च या प्रायः द्विज जाति की दिशा में अपने रीतिरिवाज, कर्मकांड, विचारधारा और जीवन पद्धति को बदल लेता हैं, तो इस प्रक्रिया को कहते हैं।
(A) आधुनिकीकरण
(B) सार्व भौमीकरण
(C) पश्चिमीकरण
(D)संस्कृतिकरण
सवाल न. 14. निम्नलिखित में से कौनसी एजेंसी औपचारिक सामाजिक नियंत्रण के अन्तर्गत नहीं आती?
(A) कानून
(B) जेल
(C) धर्म
(D) राज्य
सवाल न. 15. निम्न वर्ण का पुरुष जब उच्च वर्ण की कन्या से विवाह करता है, तो उसे कहते हैं।
(A) अनुलोम विवाह
(B) प्रतिलोम विवाह
(C) एक विवाह
(D) बहुविवाह
सवाल न. 16. निम्नलिखित में से किसने ‘सामूहिक प्रतिनिधान को अवधारणा दी?
(A) वेबर
(B) दुर्वीम
(C) आगस्ट काम्ट
(D) स्पेंसर
सवाल न. 17. भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी पायी जाती है।
(A) औद्योगिक क्षेत्र में
(B) कृषि क्षेत्र में
(C) व्यापारिक क्षेत्र में
(D) सेवा क्षेत्र में
सवाल न. 18. निम्नलिखित में से किसने स्थानीयकरण’ एवं ‘सार्वभौमीकरण’ की जुड़वां अवधारणाओं का विकास किया?
(A) एस. सी. दुबे
(B) जी.एस. घुरिए
(C) मैकिम मैरिएट
(D) आन्द्रे बेतेइ
सवाल न. 19. भारत में ‘जजमानी व्यवस्था का सर्वप्रथम अध्ययन किसने किया था?
(A) एस.सी. दुबे
(B) एम.एन. श्रीनिवास
(C) एच.एम. जान्सन
(D) डब्लू.एच. वाइजर
सवाल न. 20. धर्मनिरपेक्षीकरण का अर्थ है।
(A) सभी धर्मों को समान सम्मान देना
(B) किसी धर्म में विश्वास न करना
(C) प्रत्येक धर्म के प्रति नफरत
(D) इनमें से कोई नहीं
सवाल न. 21. अनुसूचित जन जातियों को किसने ‘पिछड़े हिन्दू शब्द से संबोधित किया?
(A) बी.एस. गुहा
(B) जी.एस. घुरिए
(C) काका कालेलकर
(D) बी.आर. आम्बेडकर
सवाल न. 22. निम्नलिखित में से कौन प्रघटनाशास्त्र का प्रणेता माना जाता है?
(A) लारी स्पर्लिंग
(B) अल्बर्ट हसलं
(C) पीटर बर्गर
(D) टी. लुकमान
सवाल न. 23 निम्नलिखित में से कौनसा ‘श्वेत वसन अपराध है?
(A) उठाई गीरी
(B) द्यूत क्रीड़ा
(C) चोरी
(D) घूसखोरी
सवाल न. 24. किसने परिभाषित किया है, “सामाजिक परिवर्तन से केवल उन्हीं परिवर्तनों को समझा जाता है, जो सामाजिक संगठन अर्थात् समाज के ढांचे और प्रकार्यों में घटित होते हैं?
(A) ज़िन्सबर्ग
(B) डेविस
(C) गिलिन और गिलिन
(D) मैकाइवर और पेज
सवाल न. 25. एकं वयस्क अपराधी और बाल अपराधी में भेद करने का मुख्य आधार क्या है?
(A) गंभीर अपराध
(B) दुराचरण
(C) आयु
(D) गिरफ्तारी परवाना
सवाल न. 26. निम्नलिखित में किसने समाज के ‘सावयवी सिद्धांत’ को प्रतिपादित किया?
(A) स्पेंसर
(B) दुर्वीम
(C) वेबर
(D) आगस्ट काम्ट
सवाल न. 27. ‘गोल गधेड़ो’ किस जनजाति से संबंधित है?
(A) भील
(B) नायर
(C) टोडा
(D) खरिया
सवाल न. 28. जे.एस. मिल ने काम्ट के नवीन विज्ञान (समाजशास्त्र) के लिये क्या नाम प्रस्तावित किया था?
(A) सोशल फिजिक्स
(B) इकोलाजी
(C) इथोलाजी
(D) सोशल फिलोसफी
सवाल न. 29. ‘कृषक समाज आधा समाज’ है, ऐसा किसने कहा
(A) जार्ज फास्टर
(B) रोबर्ट रेडफील्ड
(C) एम.एन. श्रीनिवास
(D) आस्कर लेविस
सवाल न. 30. जब हम परिवार को व्यक्तियों के एक गठित समूह के रूप में देखते हैं, तब इसे कहा जाता है।
(A) समिति
(B) संस्था
(C) समुदाय
(D) बाह्य समूह
सवाल न. 31. भारत में सरकारी सेवा में ‘अन्य पिछड़े वर्गों के लिये आरक्षण का प्रतिशत क्या है?
(A) 21
(B) 27
(C) 22
(D) 28
सवाल न. 32. निम्नलिखित समाजशास्त्रीयों में से किसने संरचनाकरण की अवधारणा दी?
(A) ए. गिडेन्स
(B) लेवी स्ट्रास
(C) टी. पारसंस
(D) सासुरे
सवाल न. 33. समाजशास्त्र की पद्धतिशास्त्र में ‘आदर्श प्ररूप की अवधारणा को किसने विकसित किया?
(A) आगस्ट काम्ट
(B) दुर्चीम
(C) वेबर
(D) स्पेंसर
सवाल न. 34. किसने कहा कि “मद्यपान अनियंत्रित पीना है?
(A) डब्लू.सी. रेकलेस
(B) डब्लू. रोजर
(C) ई.एच. जानसन
(D) ई.एस. बोगार्डस
सवाल न. 35. परंपरात्मक हिन्दू समाज में विवाह के उद्देश्यों का सही क्रम क्या है?
(A) प्रजा, रति एवं धर्म
(B) प्रजा, धर्म एवं रति
(C) धर्म, प्रजा एवं रति
(D) धर्म, रति एवं प्रजा
सवाल न. 36. “व्यवसाय और केवल व्यवसाय ही जातिप्रथा की उत्पत्ति के लिये उत्तरदायी है, यह किसका मत है?
(A) आर. नेस्फील्ड
(B) जी.एस. घुरिए
(C) एम.एन. श्रीनिवास
(D) जे.एच. हट्टन
सवाल न. 37. प्रभुत्व जाति की अवधारणा किसने दी?
(A) के.एम. कपाडिया
(B) एम.एन. श्रीनिवास
(C) जी.एस. घुरिए
(D) ए.आर. देसाई
सवाल न. 38. ‘अभौतिक संस्कृति की अवधारणा किसने दी?
(A) सोरोकिन
(B) मैक्स वेबर
(C) पैरेटो
(D) आग्बर्न
सवाल न. 39. भारत में प्रथम नियमित जनगणना किस वर्ष की गयी?
(A) 1911
(B) 1931
(C) 1881
(D) 1880
सवाल न. 40. श्रीनिवास ने ‘संस्कृतीकरण’ की अवधारणा का प्रयोग अपनी निम्नलिखित में से किस पुस्तक में किया?
(A) इंडियाज विलेज
(B) रिलीजन एंड सोसाइटी एमंग दि कूर्मुस आफ साउथ इंडिया
(C) सोशल चेंज इन माडर्न इंडिया
(D) दि कोहेसिव रोल आफ संस्कृताइजेशन
सवाल न. 41. ‘सोशियोलाजी’ दो शब्दों ‘सोशियस’ एवं .. .लोगोस’ के मेल से बना है। लोगोस’ किस भाषा का है?
(A) लैटिन
(B) जर्मन
(C) यूनानी
(D) फ्रांसीसी
सवाल न. 42. ‘वास्तविक’ तथा ‘सामान्य सामाजिक संरचना के मध्य अन्तर किसने स्थापित किया?
(A) नाडेल
(B) दुर्वीम
(C) मर्टन
(D) रेडक्लिफ ब्राउन
सवाल न. 43. जब किसी समुदाय में बड़ी संख्या में लोग अवैध साधनों द्वारा अपने लक्ष्यों को पाने का प्रयत्न करने लगते हैं, तब इस दशा को कहा जाता है।
(A) सामाजिक विघटन
(B) वैयक्तिक विघटन
(C) पारिवारिक विघटन
(D) सांस्कृतिक विघटन
सवाल न. 44. “समाजशास्त्र सामाजिक संबंधों के विषय में है’, यह कथन किसका है?
(A) मैकाइवर एवं पेज
(B) गिलिन एवं गिलिन
(C) गिडिंग्स
(D) दुर्वीम
सवाल न. 45. मुस्लिम विवाह क्या है?
(A) एक पवित्र संस्कार
(B) एक समझौता
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
सवाल न. 46. भारत में ‘सामुदायिक विकास योजना’ का प्रारंभ कब हुआ?
(A) 1958
(B) 1952
(C) 1955
(D) 1953
सवाल न. 47. निम्नलिखित में से किसने पूंजीवाद के विकास को’प्रोटेस्टेन्ट धर्म’ की शिक्षाओं से जोड़ा है?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) हर्बर्ट स्पेंसर
(C) मैक्स वेबर
(D) इमाइल दुर्खिम
सवाल न. 48. “संघर्ष, प्रतिस्पर्धा और सहयोग सभी परस्पर आश्रित हैं । ये मानव समाज के सदैव विद्यमान रहने वाले पहलू हैं,” यह किसने कहा है?
(A) मैकाइवर एवं पेज
(B) के. डेविस
(C) ई. बोगार्डस
(D) एम. जिन्सबर्ग
सवाल न. 49. सामाजिक स्तरीकरण के चार स्वरूप दास प्रथा’, जागीरें’, ‘जातियां’ और ‘सामाजिक वर्ग किसने वर्गीकृत किए हैं?
(A) जान्सन
(B) बोटोमोर
(C) पारसंस
(D) समनर
सवाल न. 50. समाज के उद्विकास का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
(A) मार्क्स
(B) कोजर
(C) स्पेंसर
(D) वेबर
सवाल न. 51. ‘शारदा एक्ट क्यो रोकने के लिये पारित हुआ था?
(A) विधवा पुनर्विवाह
(B) बाल विवाह
(C) देवदासी प्रथा
(D) दहेज प्रथा
सवाल न. 52. ‘रिमांड गृह’ एवं ‘बोटंल स्कूल’ किनके सुधार के लिये बने हैं?
(A) बाल अपराधी
(B) कठोर अपराधी
(C) वयस्क अपराधी
(D) आदतन अपराधी
सवाल न. 53. निम्नलिखित में जन संख्या वृद्धि का निश्चायक कौन है?
(A) जन्मदर
(B) मृत्युदर
(C) देशान्तर गमन
(D) उपर्युक्त सभी
सवाल न. 54. “जब वर्ग पूर्णतः वंशानुक्रम पर आधारित होता है, तो उसे हम जाति कहते हैं,” किसने परिभाषित किया?
(A) सी.एच. कुले
(B) जे.एच. हट्टन
(C) एच.एच. रिजले
(D) एस.वी. केतकर
सवाल न. 55. अस्पृश्यता निवारण अधिनियम कब पारित हुआ था?
(A) 1952
(B) 1951
(C) 1955
(D) 1953
सवाल न. 56. प्रतिस्पर्धा को शांतिपूर्ण संघर्ष के रूप में किसने वर्णित किया है?
(A) कोजर
(B) स्पेंसर
(C) वेबर
(D) दुर्वीम
सवाल न. 57. समाजशास्त्र किसका अध्ययन है?
(A) सामाजिक-राजनैतिक संस्थायें
(B) राजनैतिक व्यवस्था
(C) मानव व्यवहार
(D) समाज
सवाल न. 58. निम्नलिखित में से कौन ‘महर’ का भुगतान करता है?
(A) वधू के पिता द्वारा वर के माता-पिता को
(B) वर के पिता द्वारा वधू के माता-पिता को
(C) वधू द्वारा वर को
(D) वर द्वारा वधू को,
सवाल न. 59. किसने कहा कि “धर्म जनता के लिये अफीम है”?
(A) जे. फ्रेजर
(B) ई.बी. टायलर
(C) कार्ल मार्क्स
(D) बी. मैलिनोस्की
सवाल न. 60. निम्नलिखित में से किस में वर्णव्यवस्था’ का प्रथम उल्लेख मिलता है?
(A) ऋग्वेद
(B) अथर्ववेद
(C) यजुर्वेद
(D) सामवेद
सवाल न. 61. भारत छोड़ो आन्दोलन किससे जुड़ा है?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) सुभाषचंद्र बोस
(D) महात्मा गांधी
सवाल न. 62. ग्रामीण क्षेत्रों में शक्ति के विकेन्द्रीयकरण के संदर्भ में किसने कहा, “यह स्वीकार्य है कि लोक तंत्र विकेन्द्रीयकरण के बिना सफल नहीं हो सकता?
(A) आर.एन. इनामदार
(B) के. एल. शर्मा
(C) बी. मेहता
(D) बी. सिंह
सवाल न. 63. निम्न में से किसने ‘ग्राम-नगर सातत्य’ की अवधारणा दी?
(A) लुई वर्थ
(B) राबर्ट ई. पार्क
(C) राबर्ट रेडफील्ड
(D) हैनरी मेन
सवाल न. 64. ‘व्हाट इज सोशियोलाजी’ नामक पुस्तक किसने लिखी?
(A) एलेक्स इंकलेस
(B) टी.बी. बोटोमोर
(C) एच.एम. जान्सन
(D) एम. जिन्सबर्ग
सवाल न. 65. जनसंख्या ज्यामितीय अनुपात में बढ़ती है। जीवन के साधन गणितीय अनुपात में बढ़ते हैं। ऐसा किसने कहा है?
(A) माल्थस
(B) फ्रायड
(C) के. डेविस
(D) मैकाइवर एवं पेज
सवाल न. 66. किस आश्रम को धर्म, अर्थ और काम का संगम कहा गया है?
(A) ब्रह्मचर्य
(B) गृहस्थ
(C) वाणप्रस्थ
(D) संयास
सवाल न. 67. निम्नलिखित में से कौन ‘समाजशास्त्र के स्वरूपात्मक सम्प्रदाय’ का समर्थक है?
(A) जार्ज सिमेल
(B) अगस्ट काम्ट
(C) इमाइल दुर्वीम
(D) टी. पारसंस
सवाल न. 68. मध्यवर्तीय सिद्धांत’ की अवधारणा किसने प्रतिपादित की?
(A) सोरोकिन
(B) आर. के. मर्टन
(C) एम. ट्यूमिन
(D) टी. पारसंस
सवाल न. 69. किसने कहा कि “सामाजिक विघटन वह प्रक्रिया है, जिसके द्वारा एक समूह के सदस्यों के बीच संबंध टूट जाते हैं या समाप्त हो जाते हैं?
(A) ई.एल. फैरिस
(B) आगबर्न एवं निमकाफ
(C) थामस एवं नैनिकी
(D) इलिएट एवं मेरिल
सवाल न. 70. निम्नलिखित में से ‘आकस्मिक एवं दीर्घकालिक अपराधी को किसने दो भागों में विभाजित किया?
(A) एलेक्जेंडर एवं स्टाव
(B) हेण्डर्सन
(C) सदरलैंड
(D) के. डेविस
सवाल न. 71. नातेदारी शब्दावली को दो भागों वर्णनात्मक एवं वर्गात्मक नातेदारी में किसने विभाजित किया?
(A) एल.एच. मार्गन
(B) जी.पी. मुरडाक
(C) राबर्ट लावी
(D) रेडक्लिफ ब्राउन
सवाल न. 72. परिहास संबंध किनके मध्य पाये जाते हैं?
(A) पिता एवं पुत्र
(B) माता एवं पुत्री
(C) पिता एवं पुत्री
(D) जीजा एवं साली
सवाल न. 73. समाज बनता है।
(A) व्यक्तियों से
(B) संस्थाओं से
(C) व्यक्तियों के संबंधों से
(D) समितियों से
सवाल न. 74. समाजशास्त्र (Sociology) शब्द की खोज कब हुयी?
(A) 1914
(B) 1919
(C) 1938
(D) 1947
सवाल न. 75. सामाजिक स्तरीकरण का ‘प्रकार्यात्मक सिद्धांत’ किसने प्रतिपादित किया?
(A) कूले
(B) के. डेविस
(C) कार्ल मार्क्स
(D) मैक्स वेबर
सवाल न. 76. “सभी सामाजिक परिवर्तन विचारों के माध्यम से घटित होते हैं, किसने कहा?
(A) के. डेविस
(B) मैकाइवर एवं पेज
(C) एम. जिन्सबर्ग
(D) आगबर्न एवं निमकाफ
सवाल न. 77. हिन्दू विवाह के निम्नलिखित प्रकारों में कौनसा प्रकार उत्कृष्ट कोटि का विवाह नहीं कहा गया है?
(A) ब्राह्म
(B) दैव
(C) गांधर्व
(D) आर्ष
सवाल न. 78. “धर्म निरपेक्षीकरण शब्द का अर्थ है कि जो कुछ पहले धार्मिक माना जाता था, वह अब वैसा नहीं माना जा रहा है, किसने परिभाषित किया?
(A) ए.आर. देसाई
(B) योगेन्द्र सिंह
(C) एम.एन. श्रीनिवास
(D) एस.सी. दुबे
सवाल न. 79. ऐच्छिक सदस्यता संबंधित है
(A) समुदाय से
(B) समिति से
(C) संस्था से
(D) उपर्युक्त में किसी से नहीं ।
सवाल न. 80. निम्नलिखित में से कौन प्रकार्यवाद’ के अध्ययन से जुड़ा है?
(A) आगस्ट काम्ट
(B) डब्लू. पैरेटो
(C) आर. के. मर्टन
(D) ई. बोगार्डस
सवाल न. 81. ‘प्रगट प्रकार्य’ तथा ‘अप्रगट प्रकार्य का वर्गीकरण किसने किया?
(A) मैलिनोस्की
(B) मर्टन
(C) स्पेंसर
(D) दुर्वीम
सवाल न. 82. निम्नलिखित में से कौन ‘समाजशास्त्र के स्वरूपात्मक सम्प्रदाय’ से संबंधित नहीं है?
(A) जी. सिमेल
(B) एल.टी. हाबहाउस
(C) एफ. टानीज
(D) वान विजे
सवाल न. 83. निम्नलिखित में से किसने जाति को एक बन्द वर्ग’ के रूप में वर्णित किया है?
(A) आर.के.मुकर्जी
(B) डी.पी. मुकर्जी
(C) डी.एन. मजुमदार
(D) ए.आर. देसाई
सवाल न. 84. सामाजिक स्तरीकरण का आधार किसे माना जाता
(A) वर्ण
(B) जाति
(C) शक्ति
(D) उपर्युक्त सभी
सवाल न. 85. ‘प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग की अवधारणा किसने दी?
(A) ग्रीन
(B) वेबर
(C) मैकाइवर एवं पेज
(D) जान्सन
सवाल न. 86. समाजीकरण को सामाजिक प्रगति के निर्धारण में आधारभूत प्रक्रिया किसने प्रदर्शित किया है?
(A) सिमेल
(B) बर्गेस
(C) रास
(D) वान विजे
सवाल न. 87. आधुनिक समाज में अधिकांश सामाजिक प्रस्थितियाँ होती हैं।
(A) मनुष्य निर्मित
(B) ईश्वर द्वारा प्रदत्त
(C) अर्जित
(D) प्रदत्त
सवाल न. 88. मार्गन ने उद्विकासीय क्रमानुसार परिवार के कितने प्रकारों का उल्लेख किया है?
(A) चार
(B) पांच
(C) छः
(D) सात
सवाल न. 89. गरीबी की संस्कृति की अवधारणा किसने विकसित की?
(A) आर.एच. लावी
(B) आस्कर लेविस
(C) जान रेक्स
(D) गुन्नार मृडाल
सवाल न. 90. ‘भारतीय कृषक वर्ग’ का वर्गीकरण ‘मालिक, किसान और मजदूर’ के रूप में किसने किया?
(A) रेडफील्ड
(B) क्रोबर
(C) डैनियल थार्नर
(D) एम.एन. श्रीनिवास
सवाल न. 91. कुले द्वारा वर्णित प्राथमिक समूहों में कौन सा सम्मिलित नहीं है?
(A) परिवार
(B) स्कूल
(C) पड़ोस
(D) बच्चों के खेल समूह
सवाल न. 92. चेतन तथा अचेतन’ प्रकार के सामाजिक नियंत्रण का उल्लेख किसके द्वारा किया गया है?
(A) चार्ल्स कूले
(B) गुरविच तथा मूरे
(C) लेपियर
(D) कार्ल मैनहीम
सवाल न. 93. आधुनिकीकरण का औद्योगीकरण के साथ प्रकार्यात्मक साहचर्य है’, किसने कहा?
(A) एन.जे. स्मेलसर
(B) ए.टी. जोन्स
(C) एन. जेकब
(D) डब्लू. ई. मूरे
सवाल न. 94. जाति का आधार क्या है?
(A) धर्म
(B) जन्म
(C) प्रतिष्ठा
(D) अनुष्ठान
सवाल न. 95. “समाजशास्त्रीय क्षेत्र में, किसी अन्य लेखक की अपेक्षा, हर्बर्ट स्पेंसर के सामाजिक सिद्धांतों ने, अधिक विवाद उत्पन्न किया है, यह किसने कहा है?
(A), ई.एस. बोगार्डस
(B) पी.ए. सोरोकिन
(C) आर. बीरस्टीड
(D) एफ.एस. मार्विन
सवाल न. 96. “धर्म वास्तविक है, परन्तु ईश्वर धर्म का सार नहीं है” यह किसका कथन है?
(A) आगस्त काम्ट
(B) हर्बर्ट स्पेंसर
(C) मैक्स वेबर
(D) ईमाइल दुर्वीम
सवाल न. 97. देवर विवाह सम्पन्न होता है, जब एक पुरुष विवाह करता है।
(A) अपनी मृत पत्नी की बहन से
(B) उच्च जाति की स्त्री से
(C) निम्न जाति की स्त्री से
(D) अपने मृत भाई की विधवा से
सवाल न. 98. “अपराधी जन्मजात होते हैं।” इस सिद्धांत का समर्थक कौन है?
(A) सी. लोम्ब्रोसो
(B) चार्ल्स गोरिंग
(C) ई. एच. सदरलैंड
(D) डब्लू. रेकलेस
सवाल न. 99. निम्नलिखित में से किसने आस्ट्रेलिया की ‘अरुंटा’ जन जाति का अध्ययन किया?
(A) मैक्स वेबर
(B) बी. मैलिनोस्की
(C) ई. दुर्वीम
(D) जेम्स फ्रेज़र
सवाल न. 100. घनिष्टता विहीन अनुभव प्रदान करने वाले समूह को कहा जाता है।
(A) प्राथमिक समूह
(B) द्वैतीयक समूह
(C) संदर्भ समूह
(D) अन्तः समूह
सवाल न. 101. ‘रेन्टियर वर्ग की अवधारणा किसने दी?
(A) मार्क्स
(B) वेबलेन
(C) स्पेंसर
(D) पैरेटा
सवाल न. 102. निम्नांकित में किसने जनजातियों की समस्याओं के समाधान के लिये ‘राष्ट्रीय उद्यान’ संबंधी व्यवस्था की वकालत की है?
(A) मजूमदार
(B) एन.के. बोस
(C) वी. एल्विन
(D) घुरिए
सवाल न. 103. “संस्कृति इसलिये वह कुंजी है जो मानव समाजों एवं मानव प्राणियों के विश्लेषण के द्वार खोलती है’, किसने कहा है?
(A) राबर्ट बीरस्टीड
(B) इ.ए. होबेल
(C), सी.एच. कूले
(D) इ.टी. हिलर
सवाल न. 104. “बेरोजगारी श्रम बाजार की वह दशा है, जिसमें श्रम शक्ति की पूर्ति कार्य करने के स्थानों की संख्या से अधिक होती है’, किसने परिभाषित किया?
(A) इलिएट एवं मेरिल
(B) कार्ल प्रिव्राम
(C) आर. के. मर्टन
(D) आई. सी. ब्राउन
सवाल न. 105. मैक्स वेबर ने सामाजिक क्रिया के कितने प्रकारा का उल्लेख किया है?
(A) 6
(B) 8
(C) 4
(D) 10
सवाल न. 106. भारत के जौनसार बावर की खस जनजाति में किस प्रकार के विवाह की पद्धति प्रचलित है?
(A) एक विवाह
(B) बहु विवाह
(C) बहुपति विवाह
(D) बहुपत्नी विवाह
सवाल न. 107. निम्न में से कौन सा कथन एक संस्था का बोध कराता है?
(A) किसी स्थान पर लोगों का समूह
(B) एक अनुमोदित कार्यशैली
(C) कार्यप्रणाली के स्थापित नियम व दशायें
(D) कार्य-संस्कृति का प्रदर्शन
सवाल न. 108. किसने कहा कि “पूंजी स्वयं में कोई बुराई नहीं है, बुराई तो उसका दुरुपयोग है । पूंजी की किसी न किसी रूप में आवश्यकता हमेशा रहेगी’?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) टी. वेबलेन
(C) महात्मा गांधी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
सवाल न. 109. बोटोमोर के अनुसार निम्नलिखित कारकों में से कौन सा कारक सामाजिक परिवर्तन के लिये उत्तरदायी है?
(A) पाश्चात्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
(B) सामाजिक नियोजन
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
सवाल न. 110. निम्न में कौन सा ‘समुदाय’ का तत्व नहीं है?
(A) भूभाग
(B) हम की भावना
(C) सांस्कृतिक वैविध्य
(D) आत्म निर्भरता
सवाल न. 111. निम्नलिखित में कौन प्राथमिक संबंधी नहीं है?
(A) माता
(B) पिता
(C) चाचा
(D) भाई
सवाल न. 112. ‘श्वेत वसन अपराध’ की अवधारणा किसने प्रस्तुत की?
(A) सी. लोम्ब्रोसो
(B) ई.एच. सदरलैंड
(C) जेम्स शार्ट
(D) एच.एम. गोडार्ड
सवाल न. 113. अधिकारी तंत्र’ से किन मूल्यों का ह्रास होता है?
(A) आधुनिक मूल्यों का
(B) सामाजिक मूल्यों का
(C) राजनैतिक मूल्यों का
(D) परम्परागत मूल्यों का
सवाल न. 114. निम्न में से कौन सी एक असहयोगी सामाजिक प्रक्रिया है?
(A) आधुनिकीकरण
(B) सहयोग
(C) प्रतिस्पर्धा
(D) सात्मीकरण
सवाल न. 115. जजमानी व्यवस्था अदला-बदली है।
(A) भूमि की
(B) मुद्रा की
(C) प्रलेख की
(D) सेवाओं एवं वस्तुओं की
सवाल न. 116. सामाजिक समूहों को निम्नलिखित चार वर्गों में किसने विभाजित किया?
i. सांख्यिकीय समूह
ii. सहयोगी समूह
ii. सामाजिक समूह
iv. समिति संबंधी समूह
(A) सी.एच. कुले
(B) पी.ए. सोरोकिन
(C) ई. दुर्वीम
(D) राबर्ट बीरस्टीड
सवाल न. 117. ‘विवाह बीमार आत्माओं के लिये एक अस्पताल हैं। ऐसा कथन किसने किया?
(A) लूथर
(B) बीरस्टीड
(C) प्रभु
(D) कुले
सवाल न. 118. निम्न में से कौन संघर्ष की विशेषता नहीं है?
(A) निरंतरता
(B) प्रत्यक्ष वैयक्तिक संपर्क
(C) सामाजिक मूल्यों का हनन
(D) अस्थिरता
सवाल न. 119. निम्न में कौन तृतीयक संबंधी है?
(A) मामा
(B) साले की पत्नी
(C) भाई का पुत्र
(D) पिता
सवाल न. 120. 2011 की जनगणना के आधार पर वह कौन सा राज्य है, जहां जनसंख्या कम हुयी है?
(A) अरुणाचल
(B) नागालैंड
(C) हिमाचल
(D) गोवा
सवाल न. 121. ‘संस्कृतिकरण’ की अवधारणा घनिष्ट रूप से संबंधित है।
(A) प्राथमिक समूह से
(B) तृतीयक समूह से
(C) नकारात्मक समूह से
(D) संदर्भ समूह से
सवाल न. 122. समाजशास्त्र में सामाजिक तथ्यों के अध्ययन पर किसने बल दिया?
(A) आगस्ट काम्ट
(B) मैक्स वेबर
(C) कार्ल मार्क्स
(D) इमाइल दुर्वीम
सवाल न. 123. वेस्टरमार्क के अनुसार परिवार का प्रारंभिक स्वरूप क्या था?
(A) मातृसत्तात्मक
(B) पितृवंशीय
(C) मातृवंशीय
(D) पितृसत्तात्मक
सवाल न. 124. ‘दि लाइफ डिवाइन’ पुस्तक के लेखक का नाम बताइए।
(A) महात्मा गांधी
(B) जी.एस. घुरिए
(C) श्री अरविन्द
(D) आर.के. मुकर्जी
सवाल न. 125. “पर्यावरण के मनुष्यकृत भागको हर्षकोविट्स क्या कहते हैं?
(A) विज्ञान
(B) सभ्यता
(C) संस्कृति
(D) प्रौद्योगिकी