UPTET 08 Jan 2020 Paper-I Solved Question Paper: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 – का एग्जाम 08 जनवरी 2020 को हुआ. यहाँ पर हम आपको uptet solved question paper देने जा रहे है. UPTET के एग्जाम में लगभग 16 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया. पेपर ख़त्म होने के बाद में आप Paper की Answer Key डाउनलोड करने के लिंक की खोज कर रहे होंगे तो हम आपको बता देते है पेपर की ऑफिसियल answer key आपको 14 जनवरी को UPTET की ऑफिसियल वेबसाइट से मिलेगी. लेकिन हम आपको यहाँ पर आज के पेपर यानी UPTET 08 Jan 2020 Paper-I का solved पेपर provide करवा रहे है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम पेपर का मिलान करके अपने पेपर के सवालों को चेक कर सकते है.
Q. स्तम्भ – A तथा स्तम्भ -B को सुमेलित कीजिए।
स्तम्भ-A स्तम्भ – B
a. एनिमल इंटेलिजेन्स I. गेस्टॉल्ट
b. पुनर्बलन की अनुसूची II. पियाजे
c. सारगर्भिता का नियम III. थॉर्नडाइक
d. अनुकूलन IV. स्किनर
Q. “विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है।” यह कथन विकास के किस सिद्धान्त से सम्बन्धित है ?
Q. संविधान के किस संशोधन से शिक्षा एक मौलिक अधिकार बन गयी है ?
Q. अभिप्रेरणा के मूल-प्रवृत्ति सिद्धान्त के प्रतिपादक थे
Q. विकास की किस अवस्था को कोल तथा ब्रूस ने “संवेगात्मक विकास का अनोखा काल” कहा है ?
Q. किसने बहुविमात्मक प्रज्ञा का प्रत्यय दिया ?
Q. डिस्लेक्सिया में यह करने में कठिनाई होती है
Q. निम्न में से क्या समावेशी कक्षा में शिक्षक की भूमिका नहीं है ?
Q. कक्षा में छात्रों को प्रश्न पूछने के लिए
Q. बच्चे की वृद्धि मुख्यतः सम्बन्धित है
Q. निम्न में किस सिद्धान्त को पुनर्बलन का सिद्धान्त भी कहते हैं ?
Q. निम्न में से कौन-सी अवस्था ब्रूनर के संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्त का अंग नहीं है ?
Q. मॉरीशन ने बोध स्तर के शिक्षण प्रतिमान में पाँच पदों का वर्णन किया है वे हैं
I. प्रस्तुतीकरण
II. खोज
III. संगठन/व्यवस्था
IV. आत्मीकरण
v. वाचन/अभिव्यक्तिकरण
इनकी सही क्रम है
Q. निम्न में से कौन-सा संज्ञानात्मक क्षेत्र से संबंधित नहीं है ?
Q. निम्न में से कौन-सा अधिगम का वक्र नहीं है ?
Q. यदि शिक्षक कक्षा में एक छात्र को समस्यात्मक बालक के रूप में पाता है, तो उसे
Q. पाठ्य-सहगामी क्रियाएँ मुख्यतः सम्बन्धित है
Q. निम्न में से किसने अधिगम सिद्धान्त का प्रतिपादन नहीं किया ?
Q. शिक्षा में अवरोधन का तात्पर्य है
Q. निम्न में से किस कौशल में पूर्व ज्ञान का परीक्षण आता है ?
Q. मानव-विकास का प्रारम्भ होता है
Q. ‘द कंडीशन्स ऑफ लर्निंग’ पुस्तक के लेखक है
Q. “किशोरावस्था बड़े संघर्ष, तनाव, हमला व विरोध की अवस्था है।” यह कथन किसका है ?
Q. सूक्ष्म शिक्षण के भारतीय प्रतिमान में कुल कितना समय लगता है
Q. “सीखने का पठार सीखने की प्रक्रिया के मुख्य अभिलक्षण हैं जो उस स्थिति को प्रकट करते हैं जिसमें सीखने की प्रक्रिया में कोई उन्नति नहीं होती ।” यह कथन किसका है ?
Q. ‘व्यवहार के कारण व्यवहार में परिवर्तन ही अधिगम है’ यह किसने कहा है ?
Q. सूची – A तथा सूची – B को सुमेलित कीजिए।
सूची – A सूची – B
a. ब्रुनर I. बुनियादी शिक्षण प्रतिमान
b. ऑसुबेल II. सायनेक्टिक्स शिक्षण प्रतिमान
c. ग्लेजर III. अग्रिम संगठक शिक्षण प्रतिमान
d. गॉर्डन IV. सम्प्रत्यय उपलब्धि शिक्षण प्रतिमान
v. पृच्छा प्रशिक्षण प्रतिमान
Q. समस्या समाधान का प्रथम चरण है
Q. बालकों का अधिगम सर्वाधिक प्रभावशाली होगा जब
Q. स्मृति स्तर एवम् बोध स्तर के शिक्षण प्रतिमान की संरचना में कौन-सा सोपान उभयनिष्ठ है ?
Q. ‘प्रयोजन’ का समानार्थी शब्द नहीं है
Q. ‘ऋजु’ का विलोम शब्द है
Q. निम्नलिखित विकल्पों में किस विकल्प में विशेषण का निर्देश अशुद्ध है ?
Q. ‘आप भला तो जग भला’ वाक्य में सर्वनाम के किस भेद का बोध होता है ?
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है ?
Q. प्रकाशन वर्ष की दृष्टि से डॉ. हरिवंश राय बच्चन की रचनाओं का सही अनुक्रम है
Q. सुमेल कीजिए।
I. हिन्दी साहित्य सम्मेलन A. 1893
II. काशी नागरी प्रचारिणी सभा B. 1918
III. राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा C. 1910
Q. ‘तुलसीदास’ के रचनाकार हैं
Q. ‘अन्या से अनन्या’ आत्मकथा किसकी है ?
Q. ‘प्रभु जी तुम चंदन हम पानी’ किसका वाक्य है ?
Q. ‘राम आम खाता है’ में वाच्य का कौन-सा रूप है ?
Q. ‘रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून ।
पानी गए न ऊबरे मोती मानस चून ।
‘इस दोहे में कौन-सा अलंकार है?
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द शुद्ध है ?
Q. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है ?
Q. उपचारात्मक शिक्षण की सफलता निर्भर करती है
Q. ‘घोंसले में चिड़िया है’ में कौन-सा कारक है ।
निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर प्रश्न सं. 47 एवं 48 के उत्तर दीजिए। गांधीवाद में राजनीतिक और आध्यात्मिक तत्वों का समन्वय मिलता है । यही इस वाद की विशेषता है । आज संसार में जितने भी वाद प्रचलित हैं वह प्रायः राजनीतिक क्षेत्र में सीमित हो चुके हैं। आत्मा से उनका सम्बंध-विच्छेद होकर केवल बाह्य संसार तक उनका प्रसार रह गया है । मन की निर्मलता और ईश्वर निष्ठा से आत्मा को शुद्ध करना गांधीवाद की प्रथम आवश्यकता है । ऐसा करने से निःस्वार्थ बुद्धि का विकास होता है और मनुष्य सच्चे अर्थों में जन सेवा के लिए तत्पर हो जाता है । गांधीवाद में साम्प्रदायिकता के लिए कोई स्थान नहीं है । इसी समस्या को हल करने के लिए गांधीजी ने अपने जीवन का बलिदान कर दिया था।
Q. उपर्युक्त गद्यांश के आधार पर बताइये कि संसार के सारे वाद सीमित हैं
Q. उपर्युक्त गद्यांश में गांधीवाद का आधार किसे बताया गया है ?
Q. ‘कनुप्रिया’ के रचनाकार कौन हैं ?
Q. प्लुत स्वर कौन-सा है ?
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव है ?
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द देशज है ?
Q. छछूंदर के सिर पर चमेली का तेल का अर्थ है
Q. ‘ऋग्वेद’ का सन्धि-विच्छेद क्या है ?
Q. ‘आपबीती’ शब्द में समास है
निर्देश : दिए गए पद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्न संख्या 56 एवं 57 के सही विकल्प छाँटिए। वरदन्त की पंगति कुंदकली अधराधर पल्लव लोचन की। चपला चमकै घन बीच जगै छवि मोतिन माल अमोलन की।। घुघरारि लटें लटकै मुख ऊपर कुण्डल लाल कपोलन की। निवछावर प्राण करें ‘तुलसी’ बलि जाऊँ ललाइन बोलन की।।
Q. इस पद्यांश में कौन-सा रस है ?
Q. उपरोक्त पद्य किस कवि का है ?
Q. उच्चारण स्थान की दृष्टि से कौन-सा विकल्प शुद्ध है ?
Q. निम्नलिखित में कौन-सा कथन अशुद्ध है ?
Q. ‘मेरे लड़के ने मेरी आज्ञा का पालन नहीं किया’ वाक्य में लड़के के विषय में कौन-सा विकल्प अशुद्ध है ?
Q. Which of the following alternatives is grammatically correct ?
Q. Fill in the blank with appropriate preposition :
He came to me ___ midnight.
Q. Which of the following sentence does not have an adjective clause ?
Q. Fill in the blank with correct preposition : He is junior__________me.
Q. Fill in the blank with correct conjunction : Either he is mad _______he feigns madness.
Q. Which of the following sentences is in Passive voice ?
Q. Which of the following alternatives is the correct passive voice form of the following sentence ?
“Do it
Q. Which of the following words is plural ?
Q. Which of the following nouns is in plural ?
Q. He was an orphan and lived with his uncle.
In the above given sentence identify the gender of the word ‘orphan’.
Q. Point out the sentence which is in past perfect tense.
Q. Fill in the blanks with the correct article :
Neil Armstrong was _______ first man to walk on _________ moon.
Q. Fill in the blank in the following sentence :
The teacher has been teaching for _________ hour.
Q. Add the right suffix to pluralize the word ‘Ox’.
Q. Change the word ‘grow’ into a noun by adding one of the suffixes given below.
Q. In which of the following sentences is the subject of verb a feminine gender noun ?
Q. The method of teaching in which the teacher tries to establish a link between the foreign language word and the object without the interference of the learner’s mother tongue is called
Q. If you are testing your students’ comprehension of written English, you are testing their understanding of what they have just
Q. Choose the correct sentence :
Q. Find out the correct sentence/ sentences :
Q. Which of the following words is not a co-ordinating conjunction ?
Q. Fill in the blanks with appropriate
prepositions :
His thirst______ knowledge left him no leisure _______ anything else.
Q. The word ‘fast’ in the sentence
‘He is a fast writer’s
Q. Which of the following is not a simple sentence ?
Q. The sentence
‘He will be playing the piano in the concert day after tomorrow’ is in
Direction : Read the passage given below answer the question Nos. 86 and 87 given below. Each question is followed by four answers only
of which is correct. You have to choose that correct Answer.
To forgive an injury is often considered to be a sign of weakness ; it is really a sign of strength. It is easy to allow oneself to be carried away by resentment and hate into an act of vengeance but it takes a strong character to restrain those natural passions. The man who forgives an injury proves himself to be superior of the man who wronged him, and puts the wrong-doer to shame, Forgiveness may even turn a foe into a friend. So mercy is noblest form of revenge.
Q. The word strength is a
Q. One who does not take revenge is
Direction: Read the following poem and answer the questions set below it. (Question Nos. 88 and 89)
She dwelt among the untrodden ways Beside the spring of Dove;
A maid whom there were none to praise
And very few to love.
A violet by mossy stone
Half-hidden from the eye!
Fair as star when only one
is shining in the sky.
Q. What is the meaning of the word untrodden?
Q. Identify the correct figure of speech used in the second stanza.
Q. Which of the following sentence/ sentences is/are correct?
(A) There is few hope of his recovery.
(B) He showed few concern for his nephew.
(C) He showed little mercy to the vanquished.
Q. संसार का सर्वाधिक समस्याकारी जलीय खरपतवार, जिसे ‘बंगाल का आतंक’ भी कहते हैं, वह है
Q. वाइरस के अजैविक होने का लक्षण है
Q. पादप हार्मोन जो फलों को पकाने में सहायता करता है
Q. स्वतंत्र रूप से भूमि में रहने वाला अवायवीय जीवाणु जिसमें नाइट्रोजन (N,) स्थिरीकरण की क्षमता होती है, वह है।
Q. किस प्रकार का DNA कोशिका में सामान्य रूप से पाया जाता है?
Q. सन् 1853 में भारत की पहली यात्री ट्रेन चली थी
Q. एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला आयोजित होता है
Q. राष्ट्रीय एकता परिषद की स्थापना हुई
Q. समता के अधिकार का उल्लेख संविधान के किन अनुच्छेदों में मिलता है ?
Q. किस देश में लचीला संविधान लागू है ?
Q. पुरवा किस अधिवास में शामिल है ?
Q. कौन-सा ज्वालामुखी पर्वत है ?
Q. ऐलीफेण्टा द्वीप अवस्थित है
Q. मानसूनी वन पाये जाते हैं जहाँ वर्षा होती है ।
Q. कार्बी ऐंगलोंग पठार विस्तार है
Q. भारत में महिलाओं के लिये आरक्षण की व्यवस्था कहाँ है ?
Q. किसी राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति के लिए कम से कम क्या उम्न होनी चाहिए?
Q. सूची – I और सूची – II का सुमेलन करते हुये सही कूट चुनें।
सूची-1 सूची – 1
a. भारतीय संघ A. प्रधान मंत्री
b. राज्य – B. सरपंच
c. नगर निगम C. राज्यपाल
d. ग्राम पंचायत D. मेयर
कूट;
Q. अनुच्छेद 356 का प्रथम प्रयोग कब और कहाँ हुआ?
(*- Punjab 20 June 1957)
Q. नगर निगम द्वारा कौन-सा कर लगाया जा सकता है ?
Q. निम्नलिखित में से किस प्रदेश में रेडियर पाया जाता है ?
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक शीतोष्ण घास प्रदेश नहीं है ?
Q. जनसंख्या के आकार के अनुसार बृहत्तम महाद्वीप है
Q. भारत में थारू जनजाति कहाँ निवास करती है ?
Q. भिलाई इस्पात संयंत्र स्थित है
Q. निम्न में से कौन-सा अचल जीव का उदाहरण है?
Q. प्रोटीन अणुओं की इकाई है
Q. निम्न में से कौन-सा अंगक पादप कोशिका में अनुपस्थित होता है?
Q. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है
Q. उत्तर प्रदेश का राज्य पक्षी है
आज इस आर्टिकल में हम आपको uptet solved question paper के बारे में बता रहे है. अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानाकरी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…