Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 114
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 114
जल एक उत्कृष्ट विलायक है, क्योंकि इसके अणु
अत्यधिक धुर्वी है
जल का स्थाई कठोरता का क्या कारण है?
कैल्शियम सल्फेट
नाभिकीय बल है
लघु परासी आकर्षण बल
धातु की शुद्धता का निर्धारण किस की सहायता से किया जा सकता है?
आर्कमिडीज का सिद्धांत
दूध की शुद्धता किसमें मापी जाती है?
लैक्टोमीटर में
किस तत्व के तुल्यांकी भार तथा संयोजकता का गुणनफल के बराबर होता है?
परमाणु भार
न्यूक्लियर रिएक्टर में विमंदको का प्रयोग किस लिए किया जाता है?
न्यूट्रॉन की गति को बंद करने के लिए
न्यूक्लियर रिएक्टर में न्यूट्रॉन को किससे अवमंदित किया जाता है?
मॉडरेटर
रेडियोधर्मिता की यूनिट क्या है?
क्यूरी
वह तत्व जो प्रकृति में नहीं होता लेकिन कृत्रिम रुप से उत्पन्न किया जा सकता है, क्या है?
रेडियम
नाभिकीय रिएक्टरों में किसको विमंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
ग्रेफाइट
एक परमाणु के तीन आधारभूत अव्यवय कौन से हैं?
प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन
किस तत्व के समस्थानिकों के बीच अंतर किनकी भिन्न संख्या की उपस्थिति के कारण होता है?
न्यूट्रॉन
किसी तत्व के रासायनिक गुण कौन तय करता है?
इलेक्ट्रॉनों की संख्या
परमाणु न्यूक्लियस किससे बने होते हैं?
प्रोटॉन और न्यूट्रॉन से
दो न्यूट्रॉनों के बीच आकर्षण बल उपलब्ध करा सकते हैं?
गुरुत्वीय और नाभिकीय
कैथोड किरणें होती है?
इलेक्ट्रॉन की स्ट्रीम
मिल्क ऑफ मैग्नीशिया एक निलंबन है?
मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड का
किसी द्रव के बारे में उबल गया तब कहते हैं जब उसका
वाष्प दाब परिवर्तित दाब के बराबर हो जाता है
जब दाब बढ़ जाता है तो जल का क्वथन बिंदु
बढ़ जाता है
शरीर की कैलोरी आवश्यकता गर्मी की अपेक्षा सर्दियों में बढ़ जाती है, क्योंकि अधिक कैलोरी आवश्यक है
शरीर का ताप बनाए रखने के लिए
0०C पर जल और ब्रह्म क्रिस्टल साम्यवस्था में होते हैं. जब इस प्रणाली का प्रयुक्त किया जाता है.
कोई प्रभावी परिवर्तन नहीं होता
एरोसोल का उदाहरण है
धुँआ
पानी में लटके हुए कोलाइडी कण, किस प्रक्रिया से हटाए जा सकते हैं?
स्कंदन
अंडा मृद जल में डूब जाता है, किंतु नमक के सांद्र घोल में तैरता है, क्योंकि
एल्बुमिन नमक के घोल में घुल जाता है अंडा हल्का हो जाता है
अशुद्ध कपूर को शुद्ध किया जाता है
उर्ध्वपातन द्वारा
सुक्रोस के जल अपघटन से बनता है
ग्लूकोज और लेक्टोस
नाभिकीय रिएक्टर में प्रयुक्त संवर्धित यूरेनियम कौन सा है?
एक विशिष्ट समस्थानिक के उच्च प्रतिशत सहित यूरेनियम
जीवाश्म जीवो की आयु की गणना की तकनीक के इसके द्वारा होती है
रेडियो कार्बन काल निर्धारण
जल वाष्प वाष्पिकृत नहीं होगा यदि
आर्द्रता 100% हो
दूध को दही में स्नक्दित करने वाला एंजाइम है
रेनिन
हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर आधारित है?
अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया
किस प्रकार की अभिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण पैदा होती है?
संलयन अभिक्रिया
मोनाजाइट बालू में कौन सा खनिज पाया जाता है?
थोरियम
पहली बार परमाणु बम कहां फेंका गया था?
हिरोशिमा
परमाणु क्रमांक 20 वाले परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है?
2, 8, 8, 2
न्यूक्लियस की द्रव्यमान संख्या है?
कभी उसके परमाणु क्रमांक से अधिक और कभी उसके बराबर होती है
ठीक शून्य डिग्री सेल्सियस पर कटोरे में रखे बर्फ और पानी में क्या परिवर्तन आएंगे?
सारा पानी बर्फ बन जाएगा
जब जल एवं रासायनिक रूप से किसी तथा ऊर्जा खनिज के साथ मिलता है, तो उसे कहते हैं
जलयोजन
क्यूरी बिंदु तापमान पर क्या होता है?
धातु का चुंबकीय गुण समाप्त हो जाता है
परमाणु ऊर्जा के उत्पादन में प्रयोग किया जाने वाला आईसोपोट कौन सा है?
U-235
किसी तत्व के परमाणु का परमाणु क्रमांक 17 है और द्रव्यमान 36 है. उसके न्यूक्लियस में न्यूट्रॉन की संख्या है
19
किस एक में सर्वोत्तम विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है?
जल
अल्कोहल जल मिश्रण से जल को अलग किया जा सकता है
आसवन द्वारा
मामूली कट जाने पर फिटकरी रक्तस्राव को रोक देती है. इसका कारण है
स्कंदन
पायस एक कोलाइड होता है?
द्रव में द्रव का
हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की व्याख्या सबसे पहले किसने की थी?
नील्स बोर
उन तत्वों को क्या कहा जाता है जिनमें समान संख्या में प्रोटॉन और भिन्न संख्या में न्यूट्रॉन होते हैं?
समस्थानिक
न्यूट्रॉन की खोज के लिए नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया था?
चेडविक
वह कण कौन सा है जो इन आत्मक रूप से आवेशित होता है?
इलेक्ट्रॉन
पदार्थ की चौथी अवस्था क्या होती है?
प्लाज्मा
बादल किसका कोलाइडी परिक्षेपण है?
वायु के परिक्षेपण माध्यम में जल बिंदु
दुग्ध एक ऐसा कोलाइडी तंत्र है जिसमें
वसा को पानी में प्रक्षेपित किया करता है
किस गैस को द्रव में बदलने के लिए सबसे सरल विधि कौन सी होती है?
कम तापमान और उच्चतम दाब
गामा किरणों से क्या हो सकता है ?
जीन म्यूटेशन
जिलेटिन का प्रयोग प्राय: आइसक्रीम बनाने में किया जाता है, जिसका उद्देश्य है
कोलाइड को स्थाई करना और क्रिस्टलीकरण को रोकना
चीनी के उत्पादन में उपोत्पाद शिरा किस पदार्थ में बदल जाता है?
एल्कोहल
जब दो इलेक्ट्रॉन एक ही पक्ष के होते हैं, तो उन में क्या पाया जाता है?
विपरीत चक्रण
सूर्य की ऊर्जा का मुख्य कारण है
नाभिकीय सलयन
क्यूरी किसकी इकाई का नाम है?
रेडियोधर्मिता
हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया?
एडवर्ड टेलर
परमाणु पाइल का प्रयोग कहां होता है?
नाभिकीय विखंडन के प्रचलन में
नाभिकीय विखंडन में ऊर्जा किस रूप में निकलती ?
ऊष्मा
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 114
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 114