आज इस आर्टिकल में हम आपको उपभोक्ता संरक्षण की आवश्यकता के प्रश्न उत्तर देने जा रहे है जो निम्नलिखित है-

Q. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम बना –
(A) 1986 में
(B) 1992 में
(C) 1993 में
(D) 1996 में
Q. भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा वस्तुओं की गुणवत्ता की परख करके, जो मार्का प्रदान किया जाता है, वह है –
(A) FBL
(B) ISI
(C) AGM
(D) DCM
Q. कोई भी उपभोक्ता अपने माल की खरीद के कितने दिन की अवधि में उपभोक्ता मंच में वाद दायर कर सकता है ?
(A) 15 दिन
(B) 20 दिन
(C) 30 दिन
(D) 40 दिन
Q. जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय उपभोक्ता मंच पर दावा राशी क्रमश: है –
(A) 30 लाख तक, 20 लाख से एक करोड़ तक, एक करोड़ से ऊपर
(B) 40 लाख तक, 20 लाख से एक करोड़ तक, एक करोड़ से ऊपर
(C) 50 लाख तक, 20 लाख से एक करोड़ तक, एक करोड़ से ऊपर
(D) 20 लाख तक, 20 लाख से एक करोड़ तक, एक करोड़ से ऊपर
Q. कोई भी उपभोक्ता किसी भी वस्तु की गुणवत्ता, मात्रा एवं उपयोगिता की जानकारी किस आधार पर ले सकता है ?
(A) सूचना का अधिकार
(B) उपभोक्ता जागृति अधिकार
(C) सहकारी अधिकार
(D) क्रय – विक्रय अधिकार
Q. सहकारिता आंदोलन का मूल सिद्धान्त है –
(A) जनता का, जनता के द्वारा, जनता के लिए
(B) साथ चलो, मिलकर काम करो
(C) एक सब के लिए, सब एक के लिए
(D) जय सहकार, सबको उपहार
Q. भारत में सहकारिता आंदोलन का प्रारम्भ ‘भारतीय दुर्भिक्ष आयोग’ की सिफारिशों पर बने ‘सहकारी साख समिति अधिनियम’ के तहत माना जाता है, जो पारित हुआ ?
(A) 1904 ई. में
(B) 1912 ई. में
(C) 1916 ई. में
(D) 1921 ई. में
Q. राजस्थान में सहकारिता आंदोलन का प्रारम्भ वर्ष 1904 ई. में किन जिलों से हुआ ?
(A) अजमेर एवं भीलवाड़ा
(B) अजमेर एवं भरतपुर
(C) जयपुर एवं अजमेर
(D) जयपुर एवं जोधपुर
Q. राज्य की किस देशी रियासत ने सर्वप्रथम ‘सहकारी कानून’ बनाया ?
(A) भरतपुर
(B) मारवाड़
(C) उदयपुर
(D) शाहपुरा
Q. वर्तमान में लागू राज्यस्थान सहकारी अधिनियम कब अस्तित्व में आया ?
(A) 2 अक्टूबर, 1965
(B) 14 नवम्बर, 2002
(C) 4 अप्रेल, 2004
(D) 1 अप्रेल, 2008
Q. एक विद्यालय संपत्ति होती है ?
(A) विद्यार्थियों की
(B) शिक्षकों की
(C) समाज की
(D) उपर्युक्त सभी
मूर्तिकला, चित्रकला, संगीत और नृत्य – भारतीय इतिहास
Q. हमारे देश में रेलवे स्टेशनों के प्रबन्ध का कार्य है –
(A) केंद्र सरकार
(B) राज्य सरकार
(C) स्थानीय सरकार
(D) उपर्युक्त सभी
Q. भारत का प्रथम ‘एक्सप्रेस हाइवे’ राज्यस्थान में कहाँ प्रारम्भ किया गया है ?
(A) जयपुर – सीकर
(B) जयपुर – टोंक
(C) जयपुर – किशनगढ़
(D) अजमेर – किशनगढ़
Q. राज्यस्थान के किस जिले में सड़कों की लम्बाई सर्वाधिक है ?
(A) जोधपुर
(B) अजमेर
(C) जयपुर
(D) कोटा
Q. वर्तमान में राज्यस्थान से कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं ?
(A) 10
(B) 14
(C) 21
(D) 28
Q. राज्यस्थान में राष्ट्रीय राजमार्गों की सर्वाधिक लम्बाई किस जिले में है ?
(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) कोटा
(D) जोधपुर
Q. राज्य से गुजरने वाला सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है ?
(A) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 08
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 65
Q. राज्यस्थान का वह राष्ट्रीय राजमार्ग जो ‘उत्तर – दक्षिणी कॉरिडोर’ में सम्मिलित है ?
(A) NH-76
(B) NH-79
(C) NH-89
(D)NH-3
Q. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 किन दो नगरों को जोड़ता है ?
(A) दिल्ली -आगरा
(B) दिल्ली -अहमदाबाद
(C) दिल्ली – बीकानेर
(D) दिल्ली – जोधपुर
Q. आगरा को बीकानेर से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है ?
(A) NH-69
(B) NH-11
(C) NH-79
(D) NH-15
No Comments