बेगूसराय गोलीकांड (1931 ई.)

यहाँ पर हम आपको बेगूसराय गोलीकांड (1931 ई.) के बारे में बताने जा रहे है.

More Important Article

बेगूसराय गोलीकांड (1931 ई.)

26 जनवरी 1931 ई. को प्रथम स्वाधीनता दिवस पूरे जोश व उत्साह से मनाने क का निर्णय किया गया. इसके लिए श्री रघुनाथ ब्रह्मचारी के नेतृत्व में बेगूसराय जिले के प्रहास (वर्तमान सुहदनगर) से एक बहुत बड़ा जुलूस रवाना हुआ.

यह जुलूस जब पुराने पोस्ट ऑफिस के पास पहुंचा तो डीएसपी बशीर अहमद ने गोली चलाने का हुक्म दे दिया. इस गोलीकांड में छह व्यक्ति घटनास्थल पर ही शहीद हो गए.

इन शहीदों में भैरवार के चंद्रशेखर सिंह, वनद्वार के रामचंद्र सिंह, रतनपुर के छठु सिंहऔर पहासर के बनारसी सिंह शामिल थे. दो अन्य शहीदों के नाम अज्ञात हैं. टेडी नाथ मंदिर के सामने यह गोली कांड हुआ था.

Leave a Comment