आज इस आर्टिकल में हम आपको सामान्य रोग के बारे में बताने जा रहे है जो निम्नलिखित प्रकार से है-

Q. यदि हवा में ऑक्सीजन की सामान्य मात्रा के साथ – साथ Co भी हों तो मनुष्य का दम घुटने लगता है, क्योंकि –
(A) CO से फेफड़ों की तंत्रिकायें प्रभावित होती है
(B) CO से डायफ्राम प्रभावित होता है
(C) CO की O2 के साथ क्रिया हो जाती है
(D) हिमोग्लोबिन O2 के स्थान पर CO से जुड़ जाता है
Q. यदि किसी व्यक्ति को एवरेस्ट पर्वत की चोटी पर ले जायें तो ?
(A) श्वास दर घटेगी व हृदय स्पन्दन दर बढ़ेगी
(B) श्वास दर बढ़ेगी, हृदय स्पन्दन दर घटेगी
(C) उपरोक्त दोनों घटेगी
(D) उपरोक्त दोनों बढ़ेगी
Q. पहाड़ों पर रहने वाले व्यक्तियों में RBC की संख्या ?
(A) घट जाती है
(B) बढ़ जाती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) फट जाती है
Q. मेथमोग्लोबिन बनता है ?
(A) ऑक्सीजन के संयोग से
(B) ओजोन के संयोग से
(C) CO2 के संयोग से
(D) उपरोक्त सभी से
Q. एनीमिया क्या है ?
(A) RBC का बढना
(B) रक्त की मात्रा का बढना
(C) आयरन की अधिकता
(D) आयरन की कमी
बिहार पुलिस सामान्य ज्ञान अभ्यास के प्रश्न
Q. वायुमण्डल में ओजोन गैस की अधिकता के कारण हिमोग्लोबिन परिवर्तित हो जाता है ?
(A) ऑक्सीहिमोग्लोबिन में
(B) कार्बोक्सीहिमोग्लोबिन में
(C) मेथहिमोग्लोबिन में
(D) उपरोक्त सभी से
Q. मेथहिमोग्लोबिन में आयरन धातु का होता है ?
(A) अपचयन
(B) ऑक्सीकरण
(C) ऑक्सीअपचयन
(D) उपरोक्त कोई नहीं
Q. हिमोग्लोबिन का मुख्य कार्य है ?
(A) रोगों से रक्षा करना
(B) ऑक्सीजन का परिवहन करना
(C) रक्त का थक्का बनाना
(D) उपरोक्त कोई नहीं
Q. ऑक्सीजन के कितने आंशिक दाब पर हिमोग्लोबिन व ऑक्सीहिमोग्लोबिन बराबर अनुपात में मापे जाते हैं ?
(A) 30 mm Hg पर
(B) 70 mm Hg पर
(C) 100 mm Hg पर
(D) उपरोक्त सभी
Q. मनुष्य के शरीर में रक्त का शुद्धीकरण होता है ?
(A) हृदय में
(B) फेफड़ों में
(C) यकृत में
(D) अस्थिमज्जा में
Q. अरस्तु के अप्राकृतिक वर्गीकरण का आधार था –
(A) आवास
(B) कंकाल
(C) श्वसन
(D) रक्त का रंग
Q. द्विनाम पद्धति का जनक हैं –
(A) अरस्तु
(B) केरोलस
(C) जॉन रे
(D) डार्विन
Q. वर्गीकरण की सबसे छोटी इकाई हैं –
(A) संघ
(B) वर्ग
(C) गण
(D) जाति
Q. पंच जगत सिद्धान्त का प्रणेता था –
(A) अरस्तु
(B) डार्विन
(C) केरोलस लिनियस
(D) व्हीटेकर
Q. ऐसा जन्तु जिसके लार्वा में द्विपाश्र्व सममिति व वयस्क में पंचअरीय सममिति पायी जाती है –
(A) बेराई
(B) तारामछली
(C) हर्डमानिया
(D) उपरोक्त सभी
Q. द्विअरीय सममिति पायी जाती हैं –
(A) सीलेंटरेटा में
(B) टीनोफोरा में
(C) इकाइनोडर्मेटा में
(D) उपरोक्त सभी में
Q. व्हिटेकर के पंच जगत वर्गीकरण के आधार पर एक कोशिकीय युकेरियोट को रखा जाता हैं –
(A) एनिमेलिया में
(B) प्रोटीस्टा में
(C) मोनेरा में
(D) प्लान्टी में
राजस्थान लोककला से जुड़े सवाल जवाब
Q. जाति होती है –
(A) मानव – मस्तिष्क का कृत्रिम सिद्धान्त जिसकी शब्दों में व्याख्या नहीं हो सकती
(B) वर्गीकरणकर्ताओं द्वारा बनाई गई वर्गीकरण की वास्तविक इकाई
(C) वर्गीकरण की वास्तविक आधारीय इकाई
(D) वर्गीकरण की सबसे छोटी इकाई
Q. सबसे सरलतम व आदिमतम जन्तु हैं –
(A) प्रोटोजोआ के
(B) पॉरिफेरा के
(C) सीलेंट्रेटा के
(D) उपरोक्त सभी
Q. प्रोटोजोआ के वर्गीकरण का आधार है –
(A) श्वसन
(B) उत्सर्जन
(C) गमनांग
(D) जनन
Q. जीवों के वर्गीकरण के विज्ञान को क्या कहते है ?
(A) टैक्सोनामी
(B) बायोनामी
(C) क्रियचरनाम
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. जैविक दृष्टिकोण से सबसे अधिक सक्रिय मण्डल है ?
(A) स्थल मण्डल
(B) वायुमण्डल
(C) जल मण्डल
(D) जैव मण्डल
Q. बैक्टीरिया किस जीव जगत से सम्बन्धित है ?
(A) मोनेरा
(B) प्रोटीस्टा
(C) प्लांटाई
(D) एनिमेलिया
Q. 1969 ई. में व्हीटेकर ने विभिन्न जीवों को कितने जगतों में विभक्त किया ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Q. सभी रंगीन बहुकोशीय प्रकाश संश्लेषी पौधे किस जीव जगत में आते हैं ?
(A) मोनेरा
(B) प्रोटीस्टा
(C) प्लांटाई
(D) फफूंदी
Q. प्रोटीस्टा जीव अधिकांशत: कैसे होते हैं ?
(A) दो कोशीय
(B) एक कोशीय
(C) बहु कोशीय
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. स्पंज, घोंघे, कीड़े, तारा मीन, जलस्थलचर पक्षी तथा स्तनधारी जीव किस जीव जगत में शामिल है?
(A) फफूंदी
(B) एनीमेलिया
(C) प्रोटीस्टा
(D) मोनेरा
Q. मुख्य समूह समुद्री शैवाल जिसमें काई, माँस तथा बीज वाले पौधे, जो फूलों वाले या फूल विहीन हो सकते हैं, किस जीव जगत में शामिल हैं ?
(A) प्लांटाई
(B) फफूंदी
(C) प्रोटीस्टा
(D) मोनेरा
Q. अहरित जीव जैसे फफूंदी तथा कुछ बैक्टीरिया अपना भोजन नहीं बनाते, वे किस पर निर्भर रहते हैं ?
(A) मृत एवं क्षयमान पौधों – पशुओं
(B) घास
(C) पशुओं
(D) सूक्ष्म जीवाणु
Q. प्रकाश संश्लेषित जीवों को अपना भोजन तैयार करने के लिए किसकी आवश्यकता होती है ?
(A) तापमान
(B) प्रकाश
(C) जल
(D) उपरोक्त सभी
आज इस आर्टिकल में हमने आपको स्टेनोग्राफर परीक्षा के लिए प्रश्न उत्तर के बारे में जानकारी दी इसको लेकर अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है.
No Comments