आज इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान के संरक्षित वन क्षेत्रों के बारे में बताने जा रहे है जो निम्नलिखित प्रकार से है-

राजस्थान के संरक्षित वन क्षेत्रों
राजस्थान के संरक्षित वन क्षेत्रों

Q. राज्य के कितने भूभाग पर वनों का विस्तार है ?

(A) 9.51%
(B) 6.46%
(C) 12.18%
(D) 14.26%

Q. राज्यस्थान में किस देशी रियासत में वनों की सुरक्षा करने की योजना सर्वप्रथम बनाई ?

(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) कोटा
(D) जोधपुर 

Q. राज्यस्थान में चन्दन के वृक्ष किन जिलों में मिलते हैं ?

(A) सिरोही, पाली, जोधपुर
(B) भरतपुर, अलवर, टोंक
(C) चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमन्द 
(D) कोटा, बूंदी, झालावाड़

राजस्थान हस्तकला से जुड़े सवाल और जवाब

Q. राज्यस्थान के सागवान के वन किन जिलों में मिलते हैं ?

(A) सिरोही, पाली
(B) बारां, बांसवाड़ा 
(C) राजसमन्द, भीलवाड़ा
(D) सिरोही, जालौर

Q. राज्य में सर्वाधिक वन क्षेत्र किस जिले में विस्तृत है ?

(A) उदयपुर 
(B) राजसमन्द
(C) कोटा
(D) बांसवाड़ा

Q. राज्यस्थान में किस वृक्ष के वन सर्वाधिक है ?

(A) बांस
(B) नीम
(C) धोकड़ा 
(D) गूलर

Q. राज्य का सबसे बड़ा वन मण्डल है ?

(A) उदयपुर
(B) सिरोही
(C) जोधपुर 
(D) कोटा

Q. राज्य का कौन – सा स्थान गोंद उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) खींचन (जोधपुर)
(B) सोंख (अलवर)
(C) चौहटन (बाड़मेर)
(D) शाहबाद (बारां)

Q. राज्यस्थान में कुल कितने आखेट निषिद्ध क्षेत्र घोषित किये गये हैं ?

(A) 42
(B) 38
(C) 23
(D) 33 

Q. क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य का सबसे बड़ा अभयारण्य है ?

(A) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान
(B) सीतामाता अभयारण्य
(C) दर्रा अभयारण्य
(D) राष्ट्रीय मरु उद्यान 

Q. भारत में स्थापित प्रथम राष्ट्रीय उद्यान है –

(A) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान, नैनीताल (उत्तराखंड)
(B) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान, लखीमपुर खीरी (मध्य प्रदेश)
(C) कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान, मंडला एवं बालाघाट (म.प्र)
(D) खगचंदजेंदा राष्ट्रीय उद्यान, गंगटोक (सिक्किम)

BPSC एग्जाम में आने वाले महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब

Q. दुधवा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश 
(C) तमिलनाडू
(D) उड़ीसा

Q. सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ?

(A) उत्तर प्रदेश 
(B) हरियाणा
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) राज्यस्थान

Q. निम्नलिखित में से कौन – सा अभयारण्य जंगली हाथियों के लिए प्रसिद्ध है –

(A) चन्द्रप्रभा
(B) बांदीपुर 
(C) मानस
(D) पेरियार

Q. घाना पक्षी विहार किस राज्य में स्थित है ?

(A) मध्य प्रदेश 
(B) राज्यस्थान
(C) बंगाल
(D) केरल

Q. दाचिगाम वन्य जीव अभयारण्य निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है –

(A) पश्चिम बंगाल
(B) मध्य प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) जम्मू कश्मीर 

Q. संकटापन्न रिडले कछुआ का विश्व में सबसे बड़ा समुच्चयन है –

(A) गाहिरमाथा में 
(B) सागरमाथा में
(C) लक्षद्वीप के द्वीपों में
(D) अंडमान निकोबार द्वीप समूह

Q. सरिस्का पक्षी विहार कहाँ अवस्थित है –

(A) हरियाणा
(B) असोम
(C) राज्यस्थान 
(D) मध्य प्रदेश

Q. राजा जी राष्ट्रीय पार्क किस जानवर का एक प्राकृतिक आवास है –

(A) जंगली हाथी 
(B) रॉयल बंगाल टाइगर
(C) एशियाई शेर
(D) एक सिंग वाला गैंडा

आज इस आर्टिकल में हमने आपको राजस्थान के संरक्षित वन क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी इसको लेकर अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *