अंत:स्रावी ग्रंथियों, स्रावित हार्मोन तथा उनके कार्य

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अंत:स्रावी ग्रंथियों, से स्रावित हार्मोन तथा उनके कार्य, सबसे छोटी अंत स्रावी ग्रंथि, बहि स्रावी ग्रंथि, अंत स्रावी ग्रंथि की परिभाषा, अंत स्रावी ग्रंथियां in english, सबसे बड़ा बहि ग्रंथि, ग्रंथि अर्थ, बहिर्स्रावी ग्रंथियाँ, मानव शरीर में सबसे छोटी अंत स्रावी ग्रंथि

अंत:स्रावी ग्रंथियों, से स्रावित हार्मोन तथा उनके कार्य

अंत स्रावी ग्रंथियां\स्त्रोत हार्मोन कार्य
हाइपोथैलेमस
  • मोजक हार्मोन जैसे-GHRH
  • यह पीयूष ग्रंथि से स्रावित हार्मोन को नियंत्रित करता है।
पीयूष ग्रंथि
  • वृद्धि हार्मोन
  • उद्दीपक हार्मोन
  • प्रोलैक्टिन
  • वैसोप्रेसिन
  • ऑक्सीटॉसिन
  • अस्थियों पेशियों का विकास है।
  • अन्य अंत स्त्रावी ग्रंथियां, जैसे अधिवृक्क, थायराइड, वृषण, अंडाशय, से हार्मोन के स्त्रावण के स्त्रावण को उद्दीपित करना।
  • दुग्ध ग्रंथि के कार्य को नियंत्रित करना।
  • रक्त कोशिकाओं के संकुचन तथा रक्त दाब को नियंत्रित करना।
  • दुग्ध विधि में दूध के स्त्रावण को नियंत्रित करना।   
थायराइड
  • थायरोक्सिन
  • कार्बोहाइड्रेट वसा प्रोटीन उपापचय को नियंत्रित करने।
पैरा थायराइड
  • कैलिसटोसीन
  • रक्त कैल्शियम तथा फास्फोरस को नियंत्रित करना।
अधिवृक्क
  • एड्रीनलीन तथा कार्टिकायड
  • रक्त दाब, हृदय की धड़कन, कार्बोहाइड्रेट उपापचय तथा खनिज आदि को संतुलन करना।
अग्नाशय
  • इंसुलिन
  • ग्लुकागान
  • रक्त में ग्लूकोज स्तर को कम करना।
  • रक्त में ग्लूकोज स्तर को बढ़ाना।
वृषण
  • टेस्टोस्टरॉन
  • नर लैंगिक अंगों का विकास तथा द्वितीयक लैंगिक लक्षण, जैसे दाढ़ी मूछ आना आदि का विकास है।
अंडाशय
  • एस्ट्रोजन
  • प्रोगैस्टरॉन
  • मादा जनन अंगों का विकास तथा द्वितीयक लैंगिक लक्षण, जैसे दुग्ध ग्रंथि, जनन अंगों के आसपास बालों का विकास।
  • गर्भ को बनाए रखने में सहायक।

More Important Article

Leave a Comment