राजस्थान इतिहास का भाग – 2

rpsc history important question, rajasthan history, राजस्थान इतिहास का भाग – 2, rajathan ki history ke swaal, history se jude question answer

More Important Article

राजस्थान इतिहास का भाग – 2

उलाउद्दीन खिलजी ने 1308 में किस दुर्ग को जीतकर उसका नाम खैराबाद रखा?

सिवाणा

बापा रावल का मूल नाम था?

कालभोज

मेवाड़ के इतिहास में शासन का त्याग कर सौतेले भाई को राजा स्वीकार करने की भीष्म प्रतिज्ञा किसने की थी?

चून्ड़ा ने

हवामहल का निर्माण का और किसने करवाया?

1799 ई. में सवाई प्रताप सिंह ने

राणा कुंभा मेवाड़ की गद्दी पर कब बैठे?

1433 ई. में

1437 ई. में सारंगपुर का युद्ध किनके मध्य हुआ?

राणा कुंभा एवं मांडू के सुल्तान महमूद

प्रसिद्ध मुस्लिम संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शासन काल में अजमेर आये थे?

पृथ्वीराज तृतीय

पृथ्वीराज ने किस युद्ध में मुहम्मद गोरी की सेना को बुरी तरह परास्त किया था?

तराइन का पहला युद्ध

पृथ्वीराज के शासन प्रबंध संभालने के बाद उसका प्रथम सैनिक अभियान किसके विरुद्ध हुआ?

उसके चचेरे भाई नागराज के

पृथ्वी (तृतीय) किस वर्ष अजमेर का शासक बना?

ईसवी सन 1117

मुहम्मद गोरी ने भारत के कई क्षेत्रों को विजित करने के बाद यहां का प्रशासन किसे सौंपा था?

कुतुबुद्दीन ऐबक

तराइन के युद्ध का विस्तृत विवरण किस ग्रंथ में प्राप्त हुआ?

पृथ्वीराज रासो

महाराणा संग्राम सिंह द्वारा किस युद्ध में मुगल शासक बाबर की सेना को हराया गया था?

बयाना का युद्ध

‘हिंदूपत’ कहां जाता था?

महाराणा सांगा

खानवा स्थान कहां है?

रूपवास, भरतपुर

‘कीका’ के नाम से कौन लोकप्रिय थे?

महाराणा प्रताप

हल्दी घाटी कौन-से जिले में स्थित है?

राजसमंद

प्रताप की सेना के हरावल का नेतृत्व किया?

हकीम सूर पठान

अकबर उदयपुर का नाम रखा

मुहम्मदाबाद

‘मेवाड़ के रक्षक’ के रूप में समरण किया जाता है?

भामाशाह

दिवेर का युद्ध हुआ?

अक्टूबर, 1582

दिवेर की जीत के बाद महाराणा प्रताप ने अपना निवास स्थान बनाया?

चावंड

राजस्थान का प्राचीनतम शिखालेख कहलाता है?

बरली का शिलालेख

किस राठौर शासक ने जोधपुर राज्य की सीमाओं का सर्वाधिक विस्तार किया था?

राव मालदेव

मुगल बादशाह अकबर ने राणा प्रताप को मुगल अधीनता स्वीकार करने के लिए संधि प्रस्ताव लेकर अंतिम प्रयास के रूप में किसे भेजा था?

राजा टोड़रमल

दिवेर का युद्ध किन-किन के मध्य हुआ था?

महाराणा प्रताप एवं मुगल किलेदार सुल्तान खाँ के बीच

हल्दीघाटी युद्ध के बाद महाराणा प्रताप कहां गए थे?

कुंभलगढ़

महाराणा प्रताप ने अपना अंतिम स्थायी जीवन कहां व्यतीत किया?

चावंड

अकबर का विरोध करने वाला राजपूताना का प्रथम शासक था?

राव चंद्रसेन

कुंभा के शासन काल में रणकपुर में जैन मंदिरों का निर्माण 1439 ई. में किसने करवाया?

जैन श्रेष्ठि धरनक

कुंभा किसका परम भक्त था?

विष्णु

चितौड़गढ़ की किस रानी ने बादशाह हुमायूँ से सहायता मांगी थी?

रानी कर्णावती

महाराणा उदयसिंह (द्वितीय) का राज्यभिषेक किया गया?

कुंभलगढ़

महाराणा उदयसिंह ने उदयपुर को नींव डाली?

1559 ई. में

महाराणा प्रताप का जन्म हुआ?

कुंभलगढ़

वैद्यनाथ मंदिर की प्रशस्ति लिखवाई

महाराणा संग्रामसिंह (द्वितीय)

‘मानचरित्र’ की रचना की

रायमुरारी दास

राज चंद्रोदय, राग मंजरी, नर्तन निर्णय आदि ग्रंथों की रचना की

पुंडरीक विट्ठल

जयसिंह को ‘मिर्जा राजा’ की उपाधि प्रदान की?

शाहजहां

‘जयसिंह चरित्र’ की रचना की

रामकवि

‘जीज मुहम्मदशाही’ एवं ‘जयसिंह कारिका’ नामक ज्योतिष ग्रंथ की रचना की

सवाई जयसिंह

जयपुर नरेश सवाई जयसिंह ने किस युद्ध में मराठों की सेना को पराजित किया था?

पिलसुद्ध का युद्ध

जयपुर को गुलाबी रंग दिया गया

महाराजा सवाई रामसिंह (द्वितीय) द्वारा

आमिर खाँ पिंडारी को टोंक का नवाब स्वीकार किया गया

9 नवंबर, 1817

दलपुंगल (विश्व विजेता) की उपाधि धारण की

पृथ्वीराज चौहान (तृतीय)

रणथंभौर मे चौहान वंश की शुरुआत की

गोविंदराज

गागरोन का युद्ध किनके मध्य हुआ था?

राणा संग्रामसिंह एवं मांडू के सुल्तान महमूद

इतिहास प्रसिद्ध किस युद्ध में महाराणा सांगा ने नेतृत्व में राजपूताना के अधिकांश राजपूत शासक मुस्लिम आक्रांता के विरुद्ध लड़े थे?

खानवा का युद्ध

किस युद्ध में विजय के बाद भारत में मुगल शासक स्थायी हो गई?

खानवा का युद्ध

महाराणा प्रताप के अलावा राजपूताने का पहला शासक जिसने मुगल अधीनता स्वीकार करने की अपेक्षा कष्टों का मार्ग अपनाते हुए सतत युद्ध की नीति जारी रखी?

राव चंद्रसेन

बीकानेर के शासक राव जैतसी को हराकर 1541 ई. में बीकानेर पर अधिकार करने वाले जोधपुर के महाराजा थे?

राव मालदेव

नानंदसा यूप स्तंभ लेख की स्थापना की गई थी?

सोम द्वारा

कर्नल टॉड द्वारा समुद्र में फेंका गया शिलालेख था?

मानमोरी का लेख

हरकेली नाटक किसके द्वारा रचित है?

विग्रहराज चतुर्थ

रघुकुल में या तो रामचंद्र ने पितृभक्ति का ज्वलंत उदाहरण दिखलाया था या फिर गुहिल वंश के राजकुमार

चूड़ा ने

मंडोर के राव चुंडा राठौर की पुत्री हंसाबाई का विवाह किससे हुआ था?

राणा लाखा

महाराणा कुंभा ने विजय स्तम्भ बनवाया?

सारंगपुर के युद्ध में विजय के उपलक्ष्य में

कुंभलगढ़ के दुर्ग का प्रमुख शिल्पी था

नंदन

बूंदी के मराठों को आमंत्रित किया

रानी आनंद (अमर) कुंवरी ने

किस मुगल बादशाह ने कोटा को बूंदी से स्वतंत्र कर नहीं रियासत बनाई?

शाहजहां

जैसलमेर के शासक मूलराज ने ईस्ट इंडिया कंपनी से संधि कर राज्य की सुरक्षा का जिम्मा अंग्रेजों को दे दिया, यह संधि की गई?

1818 ई. में

1348 ई. में कल्याणपुर नगर (वर्तमान करौली) बसाया?

धर्मपाल (प्रथम)

हल्दीघाटी के युद्ध में उपस्थित था?

अल बदायूननी

महाराणा प्रताप की छतरी है?

बांडोली

हल्दीघाटी को मेवाड़ का ‘थर्मोपल्ली’ तथा दिवेर को ‘मेवाड़ का मैराथन’ किसने कहा था?

जेम्स टाड

आहड़ की महस्तियों के सबसे पहली छतरी है?

महाराणा अमरसिंह

26 जनवरी, 1620 को महाराणा अमरसिंह प्रथम का देहांत हुआ?

उदयपुर

मारवाड़ के राठौड़ वंश के संस्थापक एवं आदि पुरुष थे?

राव सीहा

मेहरानगढ़ का निर्माण करवाया?

राव जोधा ने

1803 ई. में अंग्रेजों से सहायक संधि करने वाला राजस्थान का प्रथम राज्य था?

भरतपुर

राजपूत राज्यों से अधीनस्थ संधियाँ (1818 ई.) संपन्न करवाने वाला अंग्रेज अधिकारी था?

चार्ल्स मेटकाफ

ढूंढाड़ नामक राज्य की स्थापना किस वंश द्वारा की गई?

कछवाड़ा

पद्मीनी किसकी पुत्री थी?

सिंहल द्वीप नरेश गंधर्व सेन की

जिस अभिलेख में शाकंभरी के चौहान शासकों की उपलब्धियां का वर्णन मिलता है, वह है?

बिजौलिया का अभिलेख

राजस्थान का किस रियासत ने अंग्रेजों से सबसे पहले लॉर्ड हार्डिंग द्वारा प्रारंभ अधीनस्थ संधि की?

करौली

विजय स्तंभ का निर्माणकर्ता एवं वास्तुकार कौन था?

जैता

राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि में सबसे छोटी रियासत शाहपूरा को माना जाता था सबसे बड़ी रियासत कौन थी?

जोधपुर

वह शासक जिसके शासन काल को चौहान शासनकाल का स्वर्णकाल कहा जाता है?

बीसलदेव चतुर्थ

अलाउद्दीन ने राजस्थान में सर्वप्रथम किस राज्य पर अधिकार किया

रणथंभौर

‘झाड़शाही’ चांदी के सिक्के किस रियासत में प्रचलित थे?

जयपुर

राजस्थान के अनूपगढ़ तथा तरखान वाला डेरा में किस सभ्यता के प्रमाण मिले हैं?

आर्य सभ्यता

1570 ई. के नागौर दरबार के बाद अकबर द्वारा जोधपुर का शासन किसे सौंपा गया?

रायसिंह

औरंगजेब के शासन काल में वृंदावन से राजस्थान लाई गई मूर्तियों में से कौन सी नहीं है?

जाज बाबा की मूर्ति (भरतपुर)

राजस्थान स्थापत्य कला का जनक किसे कहा जाता है?

महाराणा कुंभा

किस शासक के प्रश्नय में वृंदावन से लाई गई श्रीनाथ जी की मूर्ति सीहड़ गांव (नाथद्वारा) में स्थापित की गई थी?

महाराणा जयसिंह (प्रथम)

महाराणा प्रताप का राज्यरोहण (राज्याभिषेक) हुआ था?

गोगुंदा में

Leave a Comment