राज्य के नीति-निदेशक तत्वों से जुड़े तथ्य

आज इस आर्टिकल में हम आपको राज्य के नीति-निदेशक तत्वों से जुड़े तथ्य के बारे में बताने जा रहे है.

  • भारतीय संविधान के भाग iv  के अनुच्छेद 36-51 में राज्य के लिए नीति-निर्देशित करने वाले तत्वों का उल्लेख किया गया है.
  • संकल्पना आयरलैंड के संविधान में अभिप्रेरित है.
  • नीति-निदेशक तत्वों का उद्देश्य सामाजिक एवं आर्थिक लोकतंत्र की स्थापना करना है तथा वे राज्य को सकारात्मक करने की सलाह देते हैं.
  • नीति- निदेशक तत्व समिति है तथा इन्हें किसी भी स्थिति में निलंबित नहीं किया जा सकता है.
  • नीति- निदेशक तत्व को न्यायालय द्वारा लागू नहीं किया जा सकता.

[amazon_link asins=’B077PWBC7J,B0784D7NFX,B0756Z43QS,B0784BZ5VY,B01DDP7D6W,B071HWTHPH,B078BNQ313,B01FM7GGFI’ template=’ProductCarousel’ store=’kkhicher1-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9675a288-a941-11e8-8242-3d8d171d819f’]

Leave a Comment