आज इस आर्टिकल में आपको अधिगम के प्रश्न-उत्तर के बारे में बताने जा रहे है जो निम्नलिखित है-
Q. क्रिया – प्रसूत अधिगम सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन है ?
(A) पावलव
(B) हल
(C) स्किनर
(D) लेविन
Q. अधिगम को अत्यन्त प्रभावशाली बनाने का उत्तम तरीका है –
(A) नई शिक्षण तकनीक
(B) स्वप्रेरणा
(C) धन
(D) पूर्व ज्ञान
Q. थार्नडाइक का सीखने का मुख्य नियम नहीं है –
(A) तत्परता का नियम
(B) परिणाम का नियम
(C) अभ्यास का नियम
(D) सादृश्य का नियम
Q. पुनर्बलन सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन है ?
(A) हल
(B) कोफ्का
(C) गुथरी
(D) पावलव
Q. ‘गेस्टाल्ट‘ शब्द का क्या अर्थ है –
(A) समग्रता
(B) पूर्णाकार
(C) समरूपता
(D) उपर्युक्त सभी
Q. निम्नलिखित में से कौनसा नाम पावलव के सिद्धान्त का नहीं है ?
(A) सम्बद्ध प्रतिक्रिया
(B) अनुकूलित अनुक्रिया
(C) सक्रिय अनुबंध
(D) शास्त्रीय अनुबंध
Q. ‘सीखना विकास की प्रक्रिया है’| यह परिभाषा किसने दी ?
(A) स्किनर ने
(B) वुडवर्थ ने
(C) रायबर्न ने
(D) क्रो व क्रो ने
Q. जब पूर्व प्राप्त अनुभव नवीन समस्या को हल करने में सहायक होता है, वह है –
(A) धनात्मक स्थानान्तरण
(B) ऋणात्मक स्थानान्तरण
(C) एकपक्षीय स्थानान्तरण
(D) उपर्युक्त सभी
Q. सीखना किससे प्रभावित होता है ?
(A) आत्मा से
(B) मन से
(C) बुद्धि से
(D) प्रेरणा से
Q. थार्नडाइक का अधिगम सिद्धान्त निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है ?
(A) अंतर्दृष्टि का सिद्धान्त
(B) पुनर्बलन का सिद्धान्त
(C) तलरूप सिद्धान्त
(D) प्रयत्न व भूल का सिद्धान्त
Q. ‘सीखना सम्बन्ध स्थापित करना है | सम्बन्ध स्थापित करने का कार्य, मनुष्य का मस्तिष्क करता है |’ यह कथन किसका है –
(A) रायबर्न का
(B) थार्नडाइक का
(C) कॉलविन का
(D) वुडवर्थ का
Q. अंतर्दृष्टि का अर्थ है, परिस्थितिगत विशेषताओं का –
(A) पता लगाना
(B) अर्थ समझ लेना
(C) अवबोध करना
(D) ये सभी
Q. सीखने के मुख्य नियमों के अतिरिक्त गौण नियम भी है, जो मुख्य नियमों को विस्तार देते हैं, गौण नियम है –
(A) तत्परता का नियम
(B) बहुप्रतिक्रिया का नियम
(C) प्रभाव का नियम
(D) अभ्यास का नियम
Q. कक्षा वातावरण में सीखने का महत्त्वपूर्ण नियम कौनसा है ?
(A) व्यवस्थित अधिगम
(B) रटने का नियम
(C) हस्तलेखन
(D) अवांछित विश्राम
Q. निम्नलिखित में से अंतर्दृष्टि का प्रभाव डालने वाला तत्व कौनसा है –
(A) अनुभव
(B) बुद्धि
(C) प्रयत्न व त्रुटि
(D) उपर्युक्त सभी
Q. सीखी गई क्रिया का अन्य समान परिस्थितियों में उपयोग करना कहलाता है –
(A) अधिगम
(B) परिपक्वता
(C) अधिगम स्थानान्तरण
(D) ये सभी
Q. अधिगम को प्रभावित करने वाला तत्व कौनसा है –
(A) भूख व परिपक्वता
(B) शिक्षण – पद्धति व अभ्यास
(C) प्रशंसा व निंदा
(D) उपर्युक्त सभी
Q. स्किनर ने कितने प्रकार के उपपुनर्बलन का प्रयोग किया ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Q. अधिगम की आवश्यकता है –
(A) बालक के संवेग
(B) बालक का पूर्ण व्यक्तित्व
(C) बालक की रूचि
(D) बालक का वंश
Q. निम्नलिखित में से अधिगम स्थानान्तरण का सिद्धान्त कौनसा नहीं है ?
(A) समान अंशों का सिद्धान्त
(B) असमान अंशों का सिद्धान्त
(C) सामान्यीकरण का सिद्धान्त
(D) द्विपक्षीय सिद्धान्त
Q. सीखने की अंतिम अवस्था में सीखने की गति होती है –
(A) धीमी
(B) तीव्र
(C) अतितीव्र
(D) अनिश्चित
Q. पावलव द्वारा प्रतिपादित अधिगम के सिद्धान्त का नाम क्या है ?
(A) सक्रिय अनुबंध
(B) सम्भावना
(C) अनुकूलित अनुक्रिया
(D) पूर्णाकार
Q. अधिगम को प्रभावित करने वाला घटक कौनसा है ?
(A) उचित वातावरण
(B) परिपक्वता
(C) प्रेरणा
(D) ये सभी
Q. सम्भावना सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन हैं ?
(A) टालमैन
(B) लेविन
(C) थार्नडाइक
(D) कोहलर
Q. थार्नडाइक मनोवैज्ञानिक थे –
(A) अमेरिका के
(B) ब्रिटेन के
(C) रूस के
(D) जर्मनी के
Q. सीखने की गति निर्भर करती है –
(A) जिज्ञासा पर
(B) सीखने वाले की रूचि पर
(C) सीखने वाले की प्रेरणा पर
(D) उपर्युक्त सभी
Q. तलरूप सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन है ?
(A) गुथरी
(B) टालमैन
(C) लेविन
(D) कोफ्का
Q. सीखने को प्रभावित करता है, कक्षा का –
(A) मनोवैज्ञानिक वातावरण
(B) सामाजिक वातावरण
(C) आर्थिक वातावरण
(D) राजनीतिक वातावरण
Q. अधिगम के लिए व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से होना चाहिए –
(A) प्रेरित
(B) तत्पर
(C) परिपक्व
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. कोल्ह्र का अधिगम सिद्धान्त किस नाम से जाना जाता है ?
(A) सम्बन्धवाद का सिद्धान्त
(B) अन्तर्दृष्टि का सिद्धान्त
(C) प्रबलन का सिद्धान्त
(D) उपर्युक्त सभी
Q. सीखने में उन्नति पूर्ण सम्भव है –
(A) व्यवहारिक रूप से
(B) सिद्धान्त रूप में
(C) वांछनीय रूप से
(D) अवांछनीय रूप से
Q. सीखने के लिए विषय सामग्री का स्वरूप होना चाहिए –
(A) सरल
(B) कठिन
(C) सरल से कठिन
(D) कठिन से सरल
Q. ‘सीखने के लिए सीखना’ सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया ?
(A) हल ने
(B) हर्लो ने
(C) हाफमैन ने
(D) हरलॉक ने
Q. गेस्टाल्ट धारण की शुरुआत किस क्षेत्र में हुए अध्ययनों के माध्यम से हुई ?
(A) अधिगम
(B) अभिप्रेरणा
(C) बाल – विकास
(D) प्रत्यक्षीकरण
Q. जिस सिद्धान्त के अनुसार प्राणी किसी परिस्थिति को देखकर तथा अनुभव करके उसकी पूर्ण आकृति बनाते हैं, वह सिद्धान्त है –
(A) पुनर्बलन
(B) गेस्टाल्ट
(C) तलरूप
(D) सम्बन्धवाद
Q. रचनात्मक अधिगम में बालक होता है –
(A) ज्ञान का ग्रहणकर्त्ता
(B) ज्ञान का सृजनकर्त्ता
(C) ज्ञान का माध्यम
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. अध्ययन को प्रभावित करने वाला कारक कौनसा है ?
(A) ध्यान की एकाग्रता
(B) अध्ययन में थकान
(C) अध्ययन का उद्देश्य
(D) उपर्युक्त सभी
Q. “सीखने वालों के लिए यह आवश्यक है कि वह क्या याद रखें और क्या भुला दे |” यह कथन किसका है –
(A) क्रो व क्रो
(B) वुडवर्थ
(C) कॉलसनिक
(D) सोरेन्सन
Q. सीखने का सबसे बड़ा क्षेत्र कौनसा माना जाता है ?
(A) खेल
(B) शिक्षा
(C) बुद्धि
(D) अनुकरण
Q. अंतर्दृष्टि पर प्रभाव डालने वाला तत्व कौनसा है ?
(A) अनुभव
(B) बुद्धि
(C) प्रयत्न व त्रुटि
(D) उपर्युक्त सभी
बाल विकास में वंशक्रम एवं वातावरण की भूमिका
Q. रचनात्मक अधिगम में शिक्षक होता है –
(A) ज्ञान का वाहक
(B) ज्ञान प्राप्ति में मार्गदर्शक
(C) ज्ञान का सर्जक
(D) ज्ञान प्राप्ति में सहायक
Q. प्रशिक्षण के स्थानान्तरण में समान तत्वों के सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन है ?
(A) कोहलर
(B) स्पीयरमैन
(C) थार्नडाइक
(D) थामसन
Q. सीखने में जब हमारी उन्नति पूर्णत: रुक जाती है, उस स्थिति को कहते है –
(A) सीखने का पठार
(B) सीखने का वक्र
(C) सीखने का पहाड़
(D) सीखने का ग्राफ
Q. पावलव ने सम्बन्ध प्रत्यावर्तन सिद्धान्त का सर्वप्रथम प्रयोग किस जानवर पर किया ?
(A) बन्दर पर
(B) कबूतर पर
(C) कुत्ते पर
(D) बिल्ली पर
Q. रचनात्मक अधिगम में अधिगम प्रक्रिया की प्रवृति होती है –
(A) सक्रिय एवं सामाजिक
(B) निष्क्रिय एवं सामाजिक
(C) वैयक्तिक एवं सक्रिय
(D) वैयक्तिक एवं निष्क्रिय
Q. सीखने का सूक्ष्म सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया ?
(A) स्किनर ने
(B) कोहलर ने
(C) लेविन ने
(D) बर्नन ने
Q. सीखने का प्रारम्भ किससे होता है ?
(A) ज्ञान से
(B) रूचि से
(C) अनुभव से
(D) जिज्ञासा से
Q. जिस अनुकरण में तर्क निहित नहीं होता, वह है –
(A) चेतन अनुकरण
(B) अचेतन अनुकरण
(C) सक्रिय अनुकरण
(D) विशिष्ट अनुकरण
Q. सीखने में रुकावट आने का कारण है –
(A) नई – पुरानी आदतों में संघर्ष
(B) शारीरिक सीमा
(C) कार्य की जटिलता
(D) उपर्युक्त सभी
Q. अधिगम के स्थानान्तरण का सामान्यीकरण का सिद्धान्त किसने दिया ?
(A) बागले ने
(B) जुड ने
(C) मैक्डूगल ने
(D) हल ने
आज इस आर्टिकल में हमने आपको अधिगम के प्रश्न-उत्तर के बारे में जानकारी दी इसको लेकर अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…