आज इस आर्टिकल में आपको बालक में चिन्तन एवं अधिगम के बारे में बताने जा रहे है जो निम्नलिखित है-

बालक में चिन्तन एवं अधिगम
बालक में चिन्तन एवं अधिगम

Q. समस्या समाधान हेतु सोचना कहलाता है –

(A) अधिगम
(B) तर्क
(C) विश्लेषण
(D) चिन्तन 

Q. चिन्तन किस प्रकार क्रिया है –

(A) शारीरिक
(B) सैद्धांतिक
(C) मानसिक 
(D) प्रयोगात्मक

Q. मूल प्रवृत्तियों के कार्यों में किसके द्वारा परिवर्तन लाया जा सकता है –

(A) संश्लेषण
(B) चिन्तन
(C) तर्क
(D) विश्लेषण

Q. चिन्तन की प्रक्रिया किसके कारण उत्पन्न होती है ?

(A) समस्या 
(B) निदान
(C) तर्क
(D) स्मृति

Q. “चिन्तन, इच्छा सम्बन्धी प्रक्रिया है, जो किसी असंतोष के कारण आरंभ होती है और प्रयास एवं त्रुटि के आधार पर चलती हुई उस अंतिम स्थिति तक पहुँच जाती है, जो इच्छा को संतुष्ट करती है” यह कथन किसका है ?

(A) रायबर्न 
(B) रॉस
(C) गेट्स
(D) स्किनर

Q. “चिन्तन, मानसिक क्रिया का ज्ञानात्मक पहलू है या मन की बातों से संबंधित क्रिया है |” यह कथन है –

(A) मरसैल
(B) पियाजे
(C) रॉस 
(D) थार्नडाइक

Q. किस प्रकार के चिन्तन में पुराने अनुभवों का उपयोग होता है ?

(A) प्रत्यात्म्क चिन्तन
(B) प्रत्यक्षात्मक चिन्तन 
(C) कल्पना चिन्तन
(D) तार्किक चिन्तन

Q. जातिवाचक व भाववाचक सोच किस प्रकार के चिन्तन के अंतर्गत आते हैं ?

(A) प्रत्यक्षात्मक चिन्तन
(B) कल्पनात्मक चिन्तन
(C) तार्किक चिन्तन
(D) प्रत्यात्म्क चिन्तन 

मौट्रिक स्तरीय परीक्षा प्रश्न -उत्तर

Q. “प्रथम चार – पाँच वर्ष में बालक दया, न्याय, सत्यता आदि भाववाचक संज्ञाओं का प्रत्यय नहीं कर पाता |” यह कथन है –

(A) ब्रूने का
(B) नार्सवर्दी व हिटले का
(C) गेट्स का
(D) स्किनर का

Q. “तर्क वह फलदायक चिन्तन है जिससे किसी समस्या का समाधान करने के लिए पूर्व अनुभवों को नई विधियों से पुन: संगठित या सम्मिलित किया जाता है |” यह कथन है –

(A) गेट्स 
(B) स्किनर
(C) प्याजे
(D) मरसैल

Q. समस्याओं को हल करना कहलाता है –

(A) सामंजस्य
(B) समाधान 
(C) संश्लेषण
(D) विश्लेषण

Q. समस्या के समाधान में कौन – सा शक्ति काम आती है –

(A) शारीरिक शक्ति
(B) दैविक शक्ति
(C) तार्किक शक्ति 
(D) पूर्व अनुभव

Q. “समस्या समाधान की विधि का शिक्षा में सर्वाधिक महत्त्व है |” यह कथन है –

(A) मदसैल का 
(B) पियाजे का
(C) गैट्ज का
(D) रॉस का

Q. ‘उचित प्रतिक्रिया’ व्यक्त करना कहलाता है –

(A) तर्क
(B) चिन्तन
(C) अधिगम 
(D) समाधान

Q. करना, असफल होना और फिर करने की क्रिया को थार्नडाइक ने बताया है –

(A) समाधान
(B) सीखना
(C) तर्क करना
(D) चिन्तन करना

Q. ‘मिठाई देखकर मुँह में पानी आ जाना’ कौन – सी क्रिया है –

(A) अभ्यास क्रिया
(B) तत्परता
(C) प्रतिक्रिया
(D) संबद्ध सहज क्रिया 

Q. थार्नडाइक ने सीखने के कितने नियम बनाए है –

(A) दो
(B) तीन 
(C) चार
(D) पाँच

Q. थार्नडाइक का सीखने का दूसरा नियम है –

(A) अभ्यास का नियम 
(B) तत्परता का नियम
(C) परिणाम का नियम
(D) प्रतिक्रिया का नियम

Q. ‘मस्तिष्क की रचना ही इस प्रकार की होती है कि जिस काम को करने में जिस बात से संतोष होता है वह खुद – बखुद सीखी जाती है |’ थार्नडाइक का यह नियम कहलाता है –

(A) तत्परता का नियम
(B) प्रतिक्रिया का नियम
(C) अभ्यास का नियम 
(D) क्रिया प्रतिक्रिया का नियम

Q. वाट्सन व रेनर ने संबद्ध सहन क्रिया में बच्चे के साथ किस पशु का प्रयोग किया ?

(A) चूहे का
(B) गाय का
(C) लोमड़ी का
(D) खरगोश का 

आज इस आर्टिकल में हमने आपको अधिगम के प्रश्न-उत्तर के बारे में जानकारी दी इसको लेकर अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *