Allahabad HC Assistant Review Officer(ARO) 24-02-2019 Solved Question Paper

आज इस आर्टिकल में हम आपको Allahabad HC Assistant Review Officer(ARO) 24-02-2019 Solved Question Paper के बारे में बताने जा रहे है. हम आपको नीचे सभी सवालों के जवाब दे रहे है जिसकी मदद से आप अपने पेपर को चेक कर सकते है की आपके कितने सवाल सही है और कितने सवाल गलत है.

Allahabad HC Assistant Review Officer(ARO) 24-02-2019 Solved Question Paper

इनमें से कौन सा शब्द ‘अश्व’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है, उसे पहचानिए:

  • सेंध
  • घोटक
  • तुरंग
  • घोडा

रवि का मन आज पढाई में नहीं लग रहा था उसे आज चाट पकोड़ी खाने का मन था, वो अपनी माँ के पास गया और बोला, “माँ तुम आज बहुत सुन्दर दिख रही हो” कौन सा मुहावरा रवि के इस व्यवहार को सबसे बखूबी दर्शाता है?

  • मन मन भाये मुंडी हिलाए
  • नाच ना जाने आँगन टेढ़ा
  • अपना उल्लू सीधा करना
  • ना नौं मन तेल होगा ना राधा नाचेगी

इन शब्दों में से तत्सम शब्द पहचानिए:

  • अज्ञानी
  • अदरक
  • किवाड़
  • गाँव

दिए गए शब्दों में से आभिर्भाव शब्द का विलोम शब्द पहचानिए:

  • अनाविर्भव
  • भार्गव
  • तिरोभाव
  • ग्रहणी

दिए गए अनेक शब्दों के लिए एक उपयुक्त्त शब्द पहचानिए: ‘पच्चीस वर्ष पुरे करने के उपलक्ष्य में होने वाला उत्सव’

  • सुवर्ण जयंती
  • वीर जयंती
  • कांस्य जयंती
  • रजत जयंती

हिंदी के एक पूर्ण वाक्य को चार भागों में बाँट दिया गया है, आपको चारों को चुन कर सही क्रम में लगाना है

  1. परन्तु अधिक संगठित और शक्तिशाली भी है.
  2. विश्वासराव को तथागत की विशाल सेना का अनुमान था.
  3. नहीं होगा क्योंकि तथागत की सेना न केवल संख्या में अधिक है.
  4. और उसने विचार बना लिया था की ये साधारण युद्ध
  • 4,3,2,1
  • 2,3,1,4
  • 2,4,1,3
  • 2,4,3,1

निम्नलिखित में से कौन सा शब्द परमार्थ शब्द का विलोम है, उसे पहचानिए:

  • स्वार्थ
  • साक्षर
  • मुर्ख
  • इनमें से कोई नहीं

इनमें से कौन सा शब्द ज्वाला शब्द का पर्यायवाची नहीं है, उसे पहचानिए:

  • आग
  • अग्नि
  • कानन
  • अनल

नीचे दिए गए मुहावरों में से कौन सा मुहावरा, दर्शाये गए व्यवहार का सबसे सटीक वर्णन करता है? कुछ लोगों की सोच तो साधारण होती है, मगर उनका मुँह हमेशा चलता है.

  • मन मन भाये मुंडी हिलाए
  • नाच ना जाने आँगन टेढ़ा’
  • जितनी लम्बी चादर उतने लम्बे पैर
  • अधजल गगरी छलकत जाए

इस शब्दों में से तत्सम शब्द पहचानिए:

  • वधु
  • घर
  • सूत
  • दूध

इनमें से कौन सा श्स्ब्द इच्छा शब्द का पर्यायवाची नहीं है उसे पहचानिए:

  • लिप्सा
  • कामना
  • वैभवी
  • स्पृहा

इन शब्दों में से तद्भव शब्द पहचानिये:

  • उपवास
  • वधु
  • शत
  • अचरज

निम्नलिखित में से कौन सी कंप्यूटर की विशेषता नहीं है?

  • गति
  • स्टोरेज
  • अर्थव्यवस्था
  • विश्वसनीयता

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को मुख्य रूप से किन श्रेणियों में विभाजित किया गया है. सबसे उपयुक्त्त विकल्प चुनिए

  • सिस्टम सॉफ्टवेयर
  • उपयोगकर्ता सॉफ्टवेयर
  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेर और सिस्टम सॉफ्टवेयर
  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर और उपयोगकर्ता सॉफ्टवेयर

निम्नलिखित में से कौन निर्देश चक्र के पालन में शामिल नहीं है?

  • फेच
  • इनडायरेक्ट
  • एग्जीक्यूट
  • मेमरी

सिस्टम बस को तीन कार्यात्मक समूहों में विभाजित किया गया है. निम्नलिखित में से सबसे उचित विकल्प चुनिए:

  • डाटा बस, एड्रेस बस और कण्ट्रोल बस
  • स्टार बस, मेश बस और डेटा बस
  • कण्ट्रोल बस, डेटा बस और स्टार बस
  • एड्रेस बस, स्टार बस और मेश बस

रॉ इनपुट को उपयोगी जानकारी में बदलने के लिए, सभी कंप्यूटर सिस्टम द्वारा निम्नलिखित मौलिक प्रक्रिया का पालन किया जाता है:

  • इनपुट – स्टोर – प्रोसेस – आउटपुट – कण्ट्रोल
  • इनपुट – प्रोसेस
  • प्रोसेस – कण्ट्रोल – आउटपुट
  • इनपुट – स्टोर – आउटपुट

यदि कंप्यूटर में एक से अधिक प्रोसेसर है तो इसे _________ के रूप में जाना जाता है.

  • यूनीप्रोसेसर
  • मल्टीप्रोसेसर
  • मल्टीथेडेड
  • मल्टीप्रोग्रामिंग

किसी प्रदत समस्या के लिए समाधान तक पहुँचने का चरणश: विवरण, इससे निम्नलिखित में से कौन सी शब्दावली परिभाषित होती है?

  • अल्गोरिथम
  • प्रोगाम
  • सॉफ्टवेयर
  • हार्डवेयर

निम्नलिखित में से, डेटा प्रोसेसिंग के दौरान वास्तविक निर्देश कहाँ क्रियान्वित होता है?

  • अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
  • इनफार्मेशन यूनिट
  • स्टोरेज यूनिट
  • आउटपुट यूनिट

वर्तमान में, किस जनरेशन कंप्यूटर का उपयोग हो रहा है?

  • दूसरा
  • पांचवा
  • छठा
  • तीसरा

निम्नलिखित में से किस डिवाइस का उपयोग फ़ोन लाइन पर डिजिटल डेटा भेजने के लिए किया जाता है?

  • USB
  • स्कैनर
  • प्रिंटर
  • मॉडेम

कंप्यूटर सिस्टम किसी भी तरह के आंकडें को 0 और 1 के रूप में स्टोर करता है, जिसे निम्नलिखित रूप में जाना जाता है:

  • बाइनरी नंबर सिस्टम
  • नंबर सिस्टम
  • टेक्स्ट नंबर सिस्टम
  • नंबर सिस्टम

बी.सी.डी. का पूरा नाम _____________ है?

  • बाइनरी कोडेड डेसीमल
  • बिट कण्ट्रोल डेसीमल
  • बाइनरी कोड डिवाइस
  • बाईट कोडेड डेटा

सहायक (Auxiliary) मेमोरी को लोकप्रिय रूप से _______ के नाम से जाना जाता है.

  • प्राइमरी स्टोरेज
  • सेकेंडरी स्टोरेज
  • रैंडम एक्सेस स्टोरेज डिवाइस
  • प्रोसेसिंग यूनिट

फ़्लैश ड्राइव को लोकप्रिय रूप से __________ के नाम से जाना जाता है?

  • माइक्रोप्रोसेसर
  • रैम
  • रोम
  • पेन ड्राइव

डब्ल्यू ओ आर एम का पूरा नाम______है.

  • राईट वन्स, रीड मेनी
  • राइट रीड मेमोरी
  • वाइप ओनली रीड मेमोरी
  • रीड राईट मेमोरी

निम्नलिखित विकल्पों में से कम्पाइल-टाइम त्रुटी चुनिए:

  • लॉजिक त्रुटी
  • सिंटेक्स त्रुटी
  • एप्लीकेशन त्रुटी
  • टेस्टिंग त्रुटी

दशमलब भिन्न संख्या 0.8125 को इसके बाईनरी समकक्ष बदलें

  • 0.1111
  • 0.111
  • 0.0011
  • 0.1101

दशमलव संख्या 759 को समकक्ष ऑक्टल नंबर में बदलें.

  • 1365
  • 1752
  • 1367
  • 1771

डेटा प्रविष्टि को निम्नलिखित में से किस विकल्प द्वारा अधिकृत नहीं किया जा सकता है?

  • ओसीआर
  • ओएमआर
  • सीओएम
  • एमआईसीआर

एम एस वर्ड__________ सुविधा एक डॉक्यूमेंट में सूची बनाने में मददगार होती है.

  • वर्ड आर्ट
  • स्केलिंग
  • बुलेट्स और नम्बरिंग
  • वर्ड रैप

क्योटो प्रोटोकॉल _____ से सम्बंधित है?

  • व्यापार
  • जलवायु परिवर्तन
  • सुरक्षा
  • प्रत्यर्पण

स्पाइडरमन, ह्ल्क आदि जैसे प्रसिद्ध चरित्रों का निर्माण करने वाले किस महान हास्य लेखक का हाल ही में 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया था?

  • डिज्नी
  • फ्रिज फ्रीलेंग
  • मैटग्रोनिंग
  • स्टेन ली

इनमें से तुर्की के किस शहर में 2018 में हाल ही में एक बड़े हवाई अड्डे का उद्घाटन हुआ था?

  • इस्तानबुल
  • अंकारा
  • दियारबाकिर
  • एताल्या

अक्टूबर 2018 में, आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की 12 वीं बैठक _________ में आयोजीय हुई थी?

  • जकार्ता
  • कुआला लम्पुर
  • सिंगापुर
  • बैंकाक

इनमें से कौन सा देश यूरोपीय संघ(ई. यु.) का सदस्य नहीं है?

  • ऑस्ट्रिया
  • तुर्की
  • बेल्जियम
  • फ़िनलैंड

दिसम्बर 2018 में किस देश ने रूपये 100 से अधिक मूल्य वाले भारतीय नोटों के चलन पर रोक लगा दी है?

  • मलेशिया
  • संयुक्त अरब अमीरात
  • म्यांमार
  • नेपाल

दिसम्बर 2018 के विधान सभा चुनाव में राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर किसने शपथ ली थी?

  • कमल नाथ
  • के. चन्द्रशेखर राव
  • भूपेश बघेल
  • अशोक गहलोत

निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने हाल ही में अपनी आत्मकथा लिखी हा, जिसका शीर्षक है 281 एंड बियोंड?

  • युवराज सिंह
  • वी वी एस लक्ष्मण
  • सचिन तेंदुलकर
  • हरभजन सिंह

नवम्बर 2018 में यु.पी.एस.सी के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया था?

  • अरविन्द सक्सेना
  • सुनील अरोड़ा
  • इ.एम. नाइक
  • एम.पी. पुनिया

मुक्केबाजी के विश्व चैम्पियनशिप की लाइट फ्लाईवेट 48 किग्रा वर्ग में रिकॉर्ड __________ बार स्वर्ण पदक जीतकर मैरी कॉम ने इतिहास रच दिया

  • चौथी
  • पांचवीं
  • छठी
  • सातवीं

नवम्बर 2018 में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया में किस फिल्म ने गोल्डन पीकॉक अवार्ड जीता है?

  • डोनबास
  • ई. मा. यु.
  • व्हेन द ट्रीज फ़ाल
  • आगा

नवम्बर 2018 में किस राज्य ने देश में पहली बार एकल आपातकालीन नंबर 112 लांच किया है?

  • हिमाचल प्रदेश
  • केरल
  • तेलंगाना
  • सिक्किम

आहाना का जन्म 18 अप्रैल 1971 को रविवार के दिन हुआ था, जिस दिन वो ठीक 10 वर्ष की हो जायेगी, वो कौन सा दिन होगा.?

  • बृहस्पतिवार
  • शनिवार
  • रविवार
  • सोमवार

एक कूट भाषा में BIGGEST को BGGST लिखा जाता है; KINGSTON को KNGSTN लिखा जाता है; TRICKS को TRCKS लिखा जाता है. उसी भाषा में CRYPTS को कैसे लिखा जाएगा?

  • CRYPTS
  • CRPTS
  • CRPT
  • CRYPT

एक कूट भाषा में CONTROLLING को GNILLORTNOC लिखा जाता है; VOLLEYBALLS को SLLABYELLOV लिखा जाता है. उसी भाषा में SANCTUARIES को कैसे लिखा जाएगा?

  • SANCTUARIES
  • SEIRUATCNAS
  • SEIRAUTCNAS
  • SEIRAUCTNAS

एक कूट भाषा में GODSET को FNCRDMS लिखा जाता है; JOKING को INJHMF लिखा जाता है. उसी भाषा में BRAZENLY को कैसे लिखा जाएगा?

  • AQZYDMKX
  • AQAYDMKX
  • AQZYMDKX
  • ASZYMDKX

रंजीता साफ़ उजली धुप वाली सुबह में समुन्द्र के किनारे चल रही है. यदि उसकी परछाई उसके दाहिने हाथ की ओर पड़ रही है, तो उसकी पीठ दी हुई दिशाओं में किस ओर है?

  • पूर्व
  • दक्षिण
  • पश्चिम
  • उत्तर

निम्नलिखित चार संख्याओं में से तीन में किसी में समानता है और इसलिए वो एक समूह बनाते है. निम्नलिखित में से कौन उस समूह में शामिल नहीं है?

1
125000
681400
2197

  • 1
  • 2197
  • 125000
  • 681400

एक कूट भाषा में BEASTLY को 84 लिखा जाता है; GIVEAWAY को 93 लिखा जाता है. उसी भाषा में XEREXES को कैसे लिखा जाता है?

  • 103
  • 99
  • 100
  • 101

निर्देश : नीचे एक स्थिति दी गई है जिसके बाद विकल्प (A), (B), (C) और (D) दिए गए है. आपको चारों विकल्पों में इ किसी एक को अंकित करके दी गई स्थिति के लिए अपना उत्तर चुनना है-

शैलेन्द्र ट्रेन में बैठकर मथुरा से दिल्ली जा रहा है. रास्ते में, वो एक ऊंट को उसके मालिक द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. शैलेन्द्र को क्या करना चाहिए?

  • इस उम्मीद के साथ अपनी यात्रा जारी रखनी चाहिए की ऊंट को दी जा रही प्रताड़ना बंद हो जायेगी.
  • चेन खींचकर ट्रेन रोक देनी चाहिए, ट्रेन से उतरकर नीचे जाना चाहिए और ऊंट के मालिक को पास के पुलिस थाने को सौंप देना चाहिए.
  • दिल्ली पहुँचने के बाद, भारत में जन्वारोंनके साथ किये जा रहे व्यवहार के खिलाफ जुलुस निकालना चाहिए.
  • अपने मोबाइल से जानवरों के साथ होने वाले इस तरह के दुर्व्यवहार के खिलाफ लड़ने वाले किसी संगठन की हेल्प लाइन पर कॉल करना चाहिए, उन्हें घटना स्थल और मामले के बारे में जानकारी देनी चाहिए और उनमे निश्चयपूर्ण कहना चाहिए की वो अपनी यात्रा पूरी करने के बाद में इस मामले में मदद के लिए तैयार है.

निर्देश दो घट नो 1 और 2 के बाद 2 निष्कर्ष एक और दो दिए हैं

कथन 1
सभी शब्दों में 7 दिन होते हैं
कथन 2
बुधवार हफ्ते के बीच में पड़ता है
निष्कर्ष 1
आगे के हफ्ते में 6 दिन होंगे
निष्कर्ष 2
बृहस्पतिवार आगामी हफ्ते के ठीक बीच में नहीं पड़ेगा

अपने उत्तर को चिन्हित कीजिए

  • यदि केवल निष्कर्ष 1 का पालन होता है
  • यदि केवल निष्कर्ष 2 का पालन होता है
  • यदि 1 और 2 दोनों का पालन होता है
  • यदि न तो 1 न ही 2 का पालन होता है

आर्यमान के पास नॉन डिजिटल साधारण सी गाड़ी है जिसमें 1 घंटे और मिनट की सुई है. यदि यह मान ले कि यह घड़ी पूरे 24 घंटे लगातार ठीक से चलती है तो 24 घंटे निरंतर अवधि के दौरान कितनी बार दोनों सोया ठीक एक दूसरे के ऊपर ऊपर होंगी.

  • 22
  • 24
  • 12
  • 48

कैथरीन एक साधारण पासा खेल रही है यदि उसे पासा के ऊपरी हिस्से में संख्या 5 मिलती है तो उसके ठीक विपरीत कौन सी संख्या मिलेगी?

  • 3
  • 6
  • 4
  • 2

रुचित 48 छात्रों की कतार में बाएं किनारे के तीसरे स्थान पर खड़ा है तो उसी कतार के दाएं किनारे पर उसका स्थान क्या होगा

  • 17
  • 16
  • 32
  • 18

_________________ पूरे शरीर में ऑक्सीजन ले जाने के लिए आपके स्वास्थ्य में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

  • लाल रक्त कणिकाएं
  • श्वेत रक्त कणिकाएं
  • प्लाज्मा
  • प्लेटलेट

गतिज ऊर्जा की इकाई क्या है

  • एंपियर घंटा
  • कुलाम
  • जूल
  • किलो वाट घंटा

वायुमंडलीय दाब को मापने के लिए प्रयोग किए जाने वाले उपकरण का नाम बताइए

  • डेसिबल मीटर
  • बैरोमीटर
  • हर्ट्ज़
  • एनेमोमीटर

न्यूक्लिक अम्ल की खोज सबसे पहले किसने की?

  • फ्रेडरिक मिशर
  • एडवर्ड जेनर
  • चार्ल्स डार्विन
  • एलेग्जेंडर फ्लेमिंग

_________ लिंक्स का एक रखिए नेटवर्क है, जो उत्पादक जीव से शुरू होता है और शीर्ष परभक्षी प्रजातियों पर जाकर खत्म होता है.

  • आहार जाल
  • खाद्य श्रंखला
  • खाद्य पिरामिड
  • भोजनपथ

निम्नलिखित में से कौनसी पारिस्थितिकी तंत्र का अजैविक घटक नहीं है?

  • जीव
  • प्रकाश
  • जल
  • मिट्टी

निम्नलिखित में से कौन-सा अनवीकरणीय संसाधन है

  • जैव ईंधन
  • बायोमास
  • बायोगैस
  • कोयला

धरती की सबसे बाहरी परत कौन सी है

  • छोभ मंडल
  • मध्य मंडल
  • एथेनॉलस्फेयर
  • थलमंडल

उस विषय का नाम बताइए जिस में चट्टानों के अंतर्निहित गुणों का उपयोग कर चट्टानों, जीवाश्म एवं तलछट की आयु का निर्धारण किया जाता है

  • भुकालानुक्रमण
  • जैव भू-रासायनिक विज्ञान
  • प्रस्तर विज्ञान
  • ज्वालामुखी विज्ञान

ट्यूबरक्लोसिस (तपेदिक) के उत्पादन कारक क्या है?

  • बैक्टीरिया
  • वायरस
  • कवक
  • परजीवी

106वें इंडियन साइंस कांग्रेस का थीम क्या है?

  • भावी भारत: विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी के जरिए अगम्यतक पहुंच
  • राष्ट्रीय विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • मानव विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का मुख्यालय भारत में कहां स्थित है

  • नई दिल्ली
  • मुंबई
  • बेंगलुरु
  • कोलकाता

_______________ में लिंग पूजा के डर को समाप्त कर इसे आधिकारिक अनुष्ठान के रूप में मान्यता दी गई थी?

  • ऋग्वेद
  • सामवेद
  • यजुर्वेद
  • अर्थववेद

सम्राट अशोक की मृत्यु के बाद______________ का तेजी से पतन हुआ था

  • मौर्य राजवंश
  • चोल राजवंश
  • चालुक्य राजवंश
  • गुप्त राजवंश

______________ सबसे प्रसिद्ध चहमान शासक था जिसे बाद में चौहान का नाम से जाना गया और जिसे ने सन 1191 में सुल्तान मुहम्मद गौरी नामक अफगान शासक को हराया था

  • अशोक
  • प्रशस्ति
  • हरिश्चंद्र
  • पृथ्वीराज तृतीय

__________ राज्य देशों का एक संग्रह है जिसमें मौर्य सम्राट अशोक मौर्य द्वारा बनाई गई नीतियां है जो उन 296 ईसा पूर्व के आसपास आधुनिक भारत में मौर्य सिंहासन पर विराजमान हुए थे.

  • धम्म
  • नियम
  • धर्म
  • कर्म

____________ राजा अशोक द्वारा लड़ा और जीता गया आखिरी युद्ध था

  • पानीपत का युद्ध
  • कलिंग का युद्ध
  • अनार का युद्ध
  • बक्सर का युद्ध

सम्राट अशोक के ________ के पुत्र थे

  • राजाराजा
  • अकबर
  • बिंदुसार
  • विजयालय

मौर्य का पतन का एक अन्य कारण यह था कि___________ का तख्तापलट मौर्यों के उत्पीड़न के खिलाफ लोगों का विद्रोह था और मौर्य कला उदाहरार्थ मोर्यों द्वारा विदेशी विचारों को अपनाने के प्रति उनका अस्वीकरण था.

  • विजयालय
  • पुष्यमित्र
  • आर्य
  • मौर्य

व्यापार मार्गों का अनुसरण या मिलन बिंदु__________ था जो मध्य एशिया से होते हुए सिल्क रूट से जुड़ा था.

  • तक्षशिला
  • बक्सर
  • बिंदुसार
  • विजया ले

मालविकाग्निमित्रम् में शुंगों को ब्राह्मण बताया गया है जो___________ गोत्र से संबंधित है.

  • अगस्त्य
  • अत्रि
  • कश्यप
  • रिंकू

दिल्ली पहली बार______________ राजपूतों के अधीन एक साम्राज्य की राजधानी बनी थी?

  • चाहमान
  • चौहान
  • तोमर राजपूत
  • गुप्त राजवंश

सातवाहन साम्राज्य की सरकार पारंपरिक आधार पर संगठित थी, जिसमें साम्राज्य_______________ में बंटा हुआ था

  • गुप्त वंश
  • जनपदों
  • अमात्य
  • गामिका

जनपद___________ में उप-विभाजित है

  • ग्राम
  • गामिका
  • प्रतिष्ठान
  • अहारा

इनमें से किस उर्वरक के लिए बड़ी मात्रा में सल्फ्यूरिक एसिड का उपयोग किया जाता है/

  • जैविक उर्वरक
  • फोस्फेट उर्वरक
  • पोटेशियम उर्वरक
  • नाइट्रोजन उर्वरक

केंद्र सरकार की कौन सी संस्था भारत में कृषि शिक्षा और अनुसंधान के समनव्य के लिए उत्तरदाई है.

  • सीआईएमएफआर
  • एआईसीटीई
  • आईसीएआर
  • यूजीसी

आई.आर.बी. की प्रिंटिंग प्रेस इन में से किस स्थान पर स्थित है?

  • देवास
  • चेन्नई
  • बनारस
  • श्रीपेरन्ब्दुर

अंतरराष्ट्रीय व्यापार के संदर्भ में___________ का अर्थ, देश या कंपनी द्वारा एक उत्पाद के उस मूल्य पर निर्यात करना है जो विदेशी बाजार में घरेलू बाजार में लगाए गए मूल्य से कम है.

  • शेल्विन
  • डंपिंग
  • प्रचार करना
  • साउंडिंग

अक्टूबर 2018 में बीमा क्षेत्र में एफडीआई निवेश की सीमा_____________ प्रतिशत है?

  • 38
  • 45
  • 49
  • 51

बैंकिंग में एम आई सी आर कोड से आशय____________ होता है.

  • मैग्नेटिक इंक कलर रिकग्निशन
  • मैग्नेटिक इंक कमोडिटी रिकग्निशन
  • मैग्नेटिक इंटरप्रिटेशन ऑफ कलर रिकग्निशन
  • मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकग्निशन

इनमें से कौन सा भारत का एक राष्ट्रीयकृत बैंक है?

  • आईडीबीआई
  • एचडीएफसी बैंक
  • कनारा बैंक
  • एक्सिस बैंक

इनमें से कौन सा क्षेत्र संगमरमर के लिए भारत में प्रसिद्ध है?

  • नेवेली
  • मकराना
  • जावर
  • जादूगोडा

भारत की कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की स्थिति की जांच करने और उसका रिपोर्ट देने के लिए किस वर्ष में राजकीय कृषि आयोग की स्थापना की गई और किस वर्ष में रिपोर्ट प्रस्तुत की?

  • 1926, 1928
  • 1938, 1940
  • 1942, 1944
  • 1946, 1947

किस वर्ष में राष्ट्रीय किसान आयोग की स्थापना की गई थी?

  • 2001
  • 2004
  • 2006
  • 2007

फ्रांसीसी क्रांति के नारे स्वतंत्रता, समानता और_____________ ने पूरी दुनिया को प्रेरित किया था.

  • भाई चारा
  • न्याय
  • सरलता
  • आजादी

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना_____________ के द्वारा 1885 में की गई थी?

  • एलेन ओक्टेवियन ह्युम
  • लार्ड डफरिन
  • बदरुद्दीन तैयबजी
  • एनी बेसेंट

_________ ने सन 1960 में भारतीय विश्वविद्यालयों पकड़े नियंत्रण लागू करते हुए भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम पारित किया था

  • लार्ड डफरीन
  • लार्ड कर्जन
  • लार्ड साइमन
  • लार्ड रोबर्ट्स

_________ का अर्थ है, हमारे अपने देश में हमारे अपने लोगों द्वारा बनाया हुआ.

  • स्वदेशी
  • विदेशी
  • गरम दल
  • पुनर्जागरण

यह तो_____________ थे जिन्होंने एक हथियार के रूप बहिष्कार के महत्व को महसूस किया जिसका इस्तेमाल भारत में पूरे ब्रिटिश प्रशासनिक मशीनरी को पंगु बनाने के लिए किया जा सकता था?

  • बाल गंगाधर तिलक
  • गोपाल कृष्ण गोखले
  • दादा भाई नौरोजी
  • फिरोजशाह मेहता

_____________, __________________ और __________ इस कट्टरपंथी समूह के पर महत्वपूर्ण नेता थे.

  • लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और गोपाल कृष्ण गोखले
  • दादाभाई नरोजी, फिरोजशाह मेहता और गोपाल कृष्ण गोखले
  • लाला लाजपत राय, दादा भाई नौरोजी और फिरोजशाह मेहता
  • लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चंद्र पाल

स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे यह नारा_____________ ने दिया था.

  • लाला लाजपत राय
  • महात्मा गांधी
  • बाल गंगाधर तिलक
  • जवाहरलाल नेहरू

________________ ने सन 1914 में घरेलू शासन आंदोलन के लिए काम करना शुरू कर दिया था.

  • महात्मा गांधी
  • जवाहरलाल नेहरू
  • एनी बेसेंट
  • बाल गंगाधर तिलक

सन् 1916 में मुस्लिम लीग और कांग्रेस में आपसी समझौता हुआ और____________ पर हस्ताक्षर किए गए.

  • बंगाल समझौता
  • कोलकाता की संधि
  • स्वशासन अधिनियम
  • लखनऊ समझौता

_____________ की स्थापना 30 दिसंबर 1906 को की गई थी

  • लखनऊ समझौता
  • ऑल इंडिया मुस्लिम लीग
  • स्वशासन अधिनियम
  • बंगाल समझौता

मोंटेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार ने_______ प्रस्तुत किया जो कि प्रांतों में एक तरह की दोहरी सरकार थी.

  • दोहरा
  • स्वशासन
  • वैज्ञानिक सुधार
  • द्विशासन

रोलेट एक्ट के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध के लिए 13 अप्रैल सन 1919 को बैसाखी के मेले के अवसर पर लोग_____________ पर इकट्ठा हुए थे

  • बंगाल
  • प्रथम विश्वयुद्ध
  • जलियांवाला बाग
  • खलीफा

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति के लिए एक वकील के लिए पेशेवर अभ्यास की न्यूनतम अवधि कितनी है?

  • 5 वर्ष
  • 10 वर्ष
  • 15 वर्ष
  • 20 वर्ष

इनमें से किस राज्य में 2014 लोकसभा के सर्वाधिक सीटें थी?

  • उत्तर प्रदेश
  • राजस्थान
  • मध्य प्रदेश
  • महाराष्ट्र

खान सुरक्षा विभाग भारत में किस केंद्रीय मंत्रालय के अधीन है?

  • खान मंत्रालय
  • श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
  • पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
  • स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

2018 में किस योजना के जरिए भारत में बीमा के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा की शुरुआत की गई थी?

  • प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना
  • जननी योजना
  • आयुष्मान भारत
  • राष्ट्रीय पेंशन योजना

इनमें से कौन आरबीआई की अनुषंगी है?

  • नेशनल हाउसिंग बैंक
  • आई सी आई सी आई
  • एसबीआई
  • आईडीबीआई

भारत में______________ को सामाजिक उद्यमी पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया गया था.

  • निशुट डोलो
  • पूनम वीर
  • प्रेमा गोपालन
  • अजीम प्रेमजी

भारत में निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत सूचीबद्ध नहीं है

  • दवा
  • पेट्रोलियम
  • उर्वरक
  • खाद्य मशीनरी

भारत में ऑपरेशन फ्लड_______________ से संबंधित है

  • जल संरक्षण
  • दुग्ध उत्पादन
  • बाढ़ बचाव
  • अपराध निवारण

भारत में मेवाड़ उत्सव_________ में मनाया जाता है?

  • जैसलमेर
  • जोधपुर
  • उदयपुर
  • जयपुर

इनमें से कौन सा मठ सिक्किम में स्थित है?

  • रुमटेक मत
  • नामग्याल मठ
  • धूम मठ
  • तवांग मठ

भारत में ज्ञानपीठ पुरस्कार______ से संबंधित है

  • शास्त्रीय संगीत
  • साहित्य
  • शास्त्रीय नृत्य
  • सिनेमा

पंचमहल इनमें से किस भारतीय शहर में स्थित है?

  • लखनऊ
  • गोलकुंडा
  • आगरा
  • फतेहपुर सिकरी

निम्नलिखित में से कौन सी आईआईटी उत्तर प्रदेश में स्थित है

  • आईआईटी रुड़की
  • आईआईटी बीएचयू
  • आईआईटी भिलाई
  • आईआईटी मंडी

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

  • 1910
  • 1916
  • 1920
  • 1921

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान उत्तर प्रदेश में इनमें से किस स्थान पर स्थित है?

  • बागपत
  • नोएडा
  • लखनऊ
  • इज्जत नगर बरेली

उस्ताद बिस्मिल्लाह खान_________ के लिए प्रसिद्ध है और उन्हें__________ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

  • शहनाई भारतरत्न
  • सितार भारतरत्न
  • बांसुरी पदम श्री
  • सरोद भारतरत्न

चौखंडी सपूत_________ में स्थित है

  • बोधगया
  • सारनाथ
  • कौशांबी
  • अयोध्या

निम्नलिखित में से कौन-सा कृषि विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में नहीं है?

  • बांदा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
  • सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
  • जी बी पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
  • रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विद्यालय

निम्नलिखित में से कौन सा परमाणु ऊर्जा संयंत्र उत्तर प्रदेश में स्थित है?

  • रावतभाटा
  • काकरापार
  • नरोरा
  • तारापुर

उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर एलमुनियम संयंत्र है?

  • रायगढ़
  • रेणुकूट
  • हीराकुंड
  • मथुरा

मथुरा इनमें से किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है

  • चूना पत्थर खनन उद्योग
  • ग्रेनाइट उद्योग
  • तेल रिफाइनरी
  • संगमरमर उद्योग

भारत में कौन सा शहर कांच उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?

  • फर्रुखाबाद
  • फिरोजाबाद
  • मुरादाबाद
  • आजमगढ़

यू.पी. स्टॉक एक्सचेंज निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है?

  • नोएडा
  • मेरठ
  • लखनऊ
  • कानपुर

1857 का भारतीय विद्रोह निम्नलिखित में से किस स्थान पर प्रारंभ हुआ था?

  • वाराणसी
  • मेरठ
  • फैजाबाद
  • लखनऊ

2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित विकल्पों में से भारत के किस राज्य का लिंगानुपात न्यूनतम है?

  • केरल
  • आंध्र प्रदेश
  • छत्तीसगढ़
  • पश्चिम बंगाल

लगातार दो जनगणनाओं के बीच का कितना अंतराल होता है?

  • 3 वर्ष
  • 5 वर्ष
  • 10 वर्ष
  • 15 वर्ष

2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित विकल्पों में से भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व अधिकतम है?

  • केरल
  • राजस्थान
  • महाराष्ट्र
  • मध्य प्रदेश

___________ परिस्थिति विज्ञान की एक शाखा है जिसमें किसी व्यक्तिगत जीव एक ही प्रजाति के उसके पर्यावरण के जीवित और गैर जीवित कारकों के परस्पर क्रिया का अध्यन किया जाता है?

  • रासायनिक परिस्थितिकी
  • ऑटो परिस्थितिकी
  • अनुवांशिक परिस्थितिकी
  • पूरापरिस्थितिकी

पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का स्त्रोत____________ है.

  • ऑक्सीजन
  • डीएनए
  • सूर्य
  • भू वैज्ञानिक भंडार

इनमें से वायुमंडल की कौन सी परत पृथ्वी की सतह के सबसे निकट है?

  • ट्रोपोस्फीयर
  • स्ट्रेटोस्फीयर
  • मेसोस्फीयर
  • थर्मोस्फीयर

___________ प्रजातीय तब होता है जब एक प्रजाति दो अलग-अलग समूहों में पृथक होती है जो एक दूसरे से अलग होती है.

  • विस्थानिक
  • पेरीपैट्रिक
  • पेरापैट्रिक
  • सिम पैट्रिक

आदर्श पर्यावरणीय परिस्थितियों में जीवित प्रजातियों की आबादी में वृद्धि की क्षमता___________ कहलाती है?

  • पारिस्थितिक क्षमता
  • जैविक क्षमता
  • बहु आयामी क्षमता
  • अनुवांशिक क्षमता

निम्नलिखित में से कौन सा एक पारिस्थितिकी तंत्र में मांसाहारी है?

  • जिराफ
  • हाथी
  • हिरण
  • डॉल्फिन

इनमें से कौन सा शहरीकरण का एक कारण नहीं है?

  • शिक्षा
  • खेती
  • औद्योगीकरण
  • आर्थिक कारण

इनमें से कौन सा शहरीकरण के पर्यावरणीय प्रभाव नहीं है?

  • वायु प्रदूषण
  • ठोस कचरा (अपशिष्ट)
  • अचानक आई बाढ़
  • अपराध

एक महानगरीय शहर का अर्थ है-

  • यह एक राजधानी शहर है.
  • यह कम आबादी वाला शहर है.
  • यह विभिन्न सांस्कृतिक पृष्ठभूमि वाले लोगों से बना शहर हैं.
  • यह बड़े वित्तीय केंद्रों वाला शहर है.

पाक जलडमरूमध्य_____________ के बीच स्थित है?

  • भारत और श्रीलंका
  • भारत और संयुक्त अरब अमीरात
  • उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया
  • तुर्की के एशियाई और यूरोपीय भाग

बुसान बंदरगाह______________ में स्थित है

  • उत्तर कोरिया
  • दक्षिण कोरिया
  • चीन
  • जापान

निम्नलिखित में से किस देश से होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती?

  • मेक्सिको
  • म्यानमार
  • भारत
  • ब्राजील

निम्नलिखित में से कौन-सा जापान का दिलीप नहीं है

  • होकैडो
  • होंशू
  • शिकोकू
  • सिन कोवे

फोकलैंड द्वीपसमूह को लेकर फोकलैंड विवाद___________ के बीच है

  • मेक्सिको और संयुक्त राज्य अमेरिका
  • उरूग्वे और अर्जेंटीना
  • यूके और अर्जेंटीना
  • उरूग्वे और पराग्वे

निम्नलिखित में से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में नहीं गिरती है?

  • महानदी
  • कृष्णा
  • कावेरी
  • नर्मदा

अरावली पहाड़ियों की श्रृंखला की सबसे ऊंची चोटी निम्नलिखित में से कौन है?

  • गुरुशिखर
  • धूपगढ़
  • पंचमढ़ी
  • अनामूडी

भारत का सबसे बड़ा टयूलिप गार्डन जम्मू और कश्मीर में_________ स्थित है

  • कोकरनाग
  • वेरीनाग
  • श्रीनगर
  • पहलगाम

माउंट गिरनार गुजरात के______________ जिले में स्थित है?

  • मेहसाना
  • जूनागढ़
  • खेड़ा
  • पोरबंदर

किस धातु के लिए धरती से बॉक्साइट निकाला जाता है?

  • जस्ता
  • तांबा
  • एलमुनियम
  • मैग्नीज

फरक्का जल सहभाजन संधि______________ के बीच है

  • भारत और पाकिस्तान
  • भारत और नेपाल
  • भारत और चीन
  • भारत और बांग्लादेश

निम्नलिखित में से कहां नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र नहीं है?

  • नरोरा
  • कुदनकुलम
  • केगा
  • रामपुरा आगूचा

जल्दी ही अपडेट करेंगे कृप्या थोड़ी देर में दोबारा विजिट करें

More Important Article

Leave a Comment