आज इस आर्टिकल में हम आपको अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रश्न उत्तर के बारे में जानकारी देने जा रहे है-

Q. अनिवार्य बचत का संबंध किससे है ?
(A) आयकर दाताओं पर थोपे गए अनिवार्य निक्षेप
(B) निजी क्षेत्र के कर्मचारियों की भविष्य निधि में अभिदान
(C) कीमतों में बढ़ोतरी के परिणाम स्वरूप खपत की कमी
(D) व्यक्तिगत आय और धन पर कर
Q. किसी उद्यमी द्वारा विज्ञापन तथा जन-संपर्क पर किया गया खर्च, उसके किस प्रकार के व्यय का हिस्सा है ?
(A) स्थायी पूंजी का उपभोग
(B) अंतिम उपभोग व्यय
(C) मध्यवर्ती उपभोग
(D) स्थायी पूंजी
Q. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय बैंक भारत में 1,00,000 करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण तक पहुंचने वाला पहला बैंक बना ?
(A) ICICI
(B) HDFC
(C) SBI
(D) PNB
Q. गिफन तथा घटिया माल पर विचार करते समय हमें यह ज्ञात होता है, कि-
(A) घटिया माल गिफन माल भी अवश्य होगा
(B) गिफन माल घटिया भी अवश्य होगा
(C) घटिया माल गिफन माल नहीं हो सकता
(D) गिफन माल घटिया माल नहीं हो सकता
Q. बिना बीमा योग्य अथवा अनिश्चितता जोखिम है –
(A) आग
(B) बाढ़
(C) उस वस्तु की कीमत में परिवर्तन
(D) प्रचलन में परिवर्तन
Q. निम्नलिखित में से क्या उपभोक्ता अर्द्ध-टिकाऊ वस्तुएं हैं ?
(A) कार और टेलीविजन सेट
(B) दूध और दुग्ध उत्पाद
(C) खाद्यान्न और अन्य खाद्य उत्पाद
(D) पंखा और बिजली की इस्त्री जैसे विद्युत उपकरण
Q. फसल कर्ज के लिए बैंक को अदा किया गया ब्याज है –
(A) मध्यवर्ती उपभोग
(B) अंतरण अदायगी
(C) अपादान अदायगी
(D) पूंजी निर्माण
Q. घटिया वस्तु के लिए मांग गिरती है जब –
(A) कीमत बढ़ती है
(B) आय बढ़ती है
(C) कीमत घटती है
(D) आय घटती है
Q. यदि किसी माल की मांग की ऋणात्मक आय लोच है और धनात्मक मूल्य लोच है तो वह कैसा माल है ?
(A) निम्न स्तरीय माल
(B) सामान्य माल
(C) बढ़िया माल
(D) घटिया माल
Q. किस नियम में यह कहा गया है कि लगातार स्वाद एवं वरीयताओं के साथ-साथ जैसे-जैसे आय बढ़ती है, भोज्य पदार्थों पर खर्च आय का अनुपात कम होता जाता है ?
(A) ग्रेशम नियम
(B) ग्रिफिन नियम
(C) से का नियम
(D) एंजिल नियम
Q. वह वस्तुएं, जो या तो उपभोग अथवा निवेश के लिए निर्धारित हैं, क्या कहलाती हैं ?
(A) मध्यवर्ती वस्तुएं
(B) अंत्य वस्तुएं
(C) गिफन वस्तुएं
(D) निम्न स्तरीय वस्तुएं
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्गीकरण कच्ची सामग्री के आधार पर उद्योगों का वर्गीकरण है ?
(A) लघु उद्योग वृहत उद्योग
(B) प्राथमिक और द्वितीयक
(C) आधारभूत और उपभोक्ता
(D) कृषि आधारित और खनिज आधारित
Q. यदि कोई देश उपभोक्ता वस्तुओं को छोड़कर और कोई उत्पादन नहीं करता है, तो –
(A) उसमें रहन-सहन का दर्जा सबसे ऊंचा होगा
(B) उसमें यदि ज्यादा नहीं तो उतनी ही मात्रा में माल होगा
(C) वह शीघ्र ही गरीब बन जाएगा यदि उसका विदेश व्यापार नहीं होगा
(D) वह धीरे-धीरे धनी बन जाएगा, यदि उसका विदेश व्यापार नहीं होगा
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा नए आर्थिक सुधारों का अंग नहीं है ?
(A) उदारीकरण
(B) भूमंडलीकरण
(C) निजी करण
(D) केंद्रीकरण
Q. विश्वव्यापी महान मंदी किस वर्ष आई ?
(A) 1936
(B) 1929
(C) 1928
(D) 1930
Q. अत्यधिक मंदी किस काल में आई ?
(A) वर्ष 1914-18
(B) वर्ष 1929-34
(C) वर्ष 1939-45
(D) वर्ष 1922-26
Q. भारत के भुगतान संतुलन को किसके द्वारा ठीक किया जा सकता है ?
(A) मुद्रा अवमूल्यन
(B) प्रबल निर्यात संवर्धन
(C) आयात प्रतिस्थापन
(D) उपयुक्त सभी
Q. ‘मुद्रा के अवमूल्यन’ का परिणाम होता है –
(A) निर्यात में वृद्धि और भुगतान संतुलन में सुधार
(B) निर्यात में वृद्धि और विदेशी आरक्षित निधि में कमी
(C) आयात में वृद्धि और भुगतान संतुलन में सुधार
(D) निर्यात और आयात में वृद्धि
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा कर प्रत्यक्ष कर है ?
(A) विक्रय कर
(B) उत्पाद कर
(C) धन कर
(D) मनोरंजन कर
Q. निम्नलिखित में से किस कर की वसूली केंद्रीय सरकार द्वारा नहीं की जाती ?
(A) आय कर
(B) सीमा शुल्क
(C) व्यवसायिक कर
(D) उत्पादन शुल्क
Q. भारत सरकार का सबसे अधिक राजस्व अर्जित करने वाला एक मात्र स्त्रोत है –
(A) प्रत्यक्ष कर
(B) सीमा कर
(C) घाटे की वित्त व्यवस्था
(D) संयुक्त उत्पादन कर
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा कर प्रत्यक्ष कर है ?
(A) मनोरंजन कर
(B) बिक्री कर
(C) आय कर
(D) उत्पाद कर
Q. बिक्री कर उदाहरण है –
(A) निगमित कर का
(B) प्रत्यक्ष कर का
(C) अप्रत्यक्ष कर का
(D) कल्याण कर का
Q. निम्नलिखित में से कौन सा कर केवल राज्य सरकार द्वारा लगाया जाता है ?
(A) मनोरंजन कर
(B) संपत्ति कर
(C) आय कर
(D) निगम कर
Q. वैयक्तिक प्रयोज्य आय होती है –
(A) सदा वैयक्तिक आय के बराबर
(B) सदा वैयक्तिक आय से अधिक
(C) वैयक्तिक आय और अप्रत्यक्ष करों के अंतर के बराबर
(D) वैयक्तिक आय और प्रत्यक्ष करों के अंतर के बराबर
Q. भारत की राजकोषीय नीति में निम्नलिखित में से कौन सा उद्देश्य शामिल नहीं है ?
(A) पूर्ण रोजगार
(B) कीमत स्थिरता
(C) संपत्ति आय का न्यायोचित वितरण
(D) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का विनियमन
Q. सरकार के व्यय, कराधान और उधार लेने संबंधित नीति क्या कहलाती है ?
(A) राजकोषीय नीति
(B) मौद्रिक नीति
(C) बैंक नीति
(D) कर नीति
Q. राजकोषीय नीति का संबंध है –
(A) अर्थव्यवस्था में मुद्रा पूर्ति से
(B) बैंकिंग व्यवस्था के विनियमन से
(C) आर्थिक विकास के लिए नियोजन से
(D) सरकार की आय तथा व्यय से
Q. कराधान एक उपकरण है –
(A) मौद्रिक नीति का
(B) राजकोषीय नीति का
(C) कीमत नीति का
(D) मजदूरी नीति का
Q. राष्ट्रीय आय निकालने के लिए एन एन पी में से निम्नलिखित में से किसे घटाया जाता है ?
(A) अप्रत्यक्ष कर
(B) पूंजी उपभोग छूट
(C) इमदाद
(D) ब्याज
Q. किसी देश की राष्ट्रीय आय का निर्धारण करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी पद्धति प्रयोग में लाई जाती ?
(A) आय पद्धति
(B) उत्पादन पद्धति
(C) आगत पद्धति
(D) निवेश पद्धति
Q. निम्नलिखित में से कौन सा निजी कॉर्पोरेट क्षेत्र की बचत को दर्शाता है ?
(A) अवतरित लाभ
(B) व्यय से अधिक आय
(C) शेयरधारकों को लाभांश का भुगतान
(D) कंपनी के कुल लाभ
Q. आय विधि से राष्ट्रीय आय का आकलन करते समय निम्न में से किस को शामिल नहीं किया जाता ?
(A) किराया
(B) मिश्रित आय
(C) पेंशन
(D) अवितरित लाभ
Q. प्रति व्यक्ति आय =
(A) निवल राष्ट्रीय उत्पाद /कुल जनसंख्या
(B) कुल जनसंख्या /राष्ट्रीय आय
(C) सकल राष्ट्रीय उत्पाद /कुल जनसंख्या
(D) राष्ट्रीय आय/ कुल जनसंख्या
Q. देश की आर्थिक प्रगति का निर्धारण किसके आधार पर किया जाता है ?
(A) देश की प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि
(B) वर्ष के दौरान उत्पादित पूंजीगत माल की कीमत में वृद्धि
(C) ट्रेड यूनियनों की संख्या में वृद्धि
(D) देश के सामान्य कीमत स्तर में गिरावट
Q. विदेशों में काम कर रहे भारतीयों की आय है :
(A) भारत की घरेलू आय का अंश
(B) विदेशों से अर्जित आय का अंश
(C) भारत के निवल देशीय उत्पाद का अंश
(D) भारत के सकल घरेलू उत्पाद का अंश
Q. किसी व्यक्ति के वास्तविक जीवन स्तर का आकलन किया जा सकता है –
(A) सकल राष्ट्रीय आय द्वारा
(B) निवल राष्ट्रीय आय द्वारा
(C) प्रति व्यक्ति आय द्वारा
(D) प्रयोज्य निजी आय द्वारा
Q. आर्थिक वृद्धि किससे संबंधित है ?
(A) कृषि क्षेत्र की निरंतर वृद्धि
(B) धन के संकेंद्रण की रोकथाम
(C) कम से कम दो वर्षों तक राष्ट्रीय आय की निरंतर वृद्धि
(D) किसी अर्थव्यवस्था में कुल अवधि तक प्रति व्यक्ति वास्तविक आय की निरंतर वृद्धि
Q. आय और उपभोग में किस प्रकार का संबंध है ?
(A) प्रतिलोम संबंध
(B) प्रत्यक्ष संबंध
(C) आंशिक संबंध
(D) कोई संबंध नहीं है
Q. जब आय बढ़ती है तो खपत भी किस अनुपात में बढ़ जाती है ?
(A) समान अनुपात में
(B) कम अनुपात में
(C) अधिक अनुपात में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. सामूहिक खपत से तात्पर्य है –
(A) घरेलू खपत
(B) वैयक्तिक खपत
(C) स्व-खपत
(D) देश के नागरिक द्वारा की गई खपत
Q. राष्ट्रीय आय किस से निर्मित होती है ?
(A) किसी धन उत्पादक गतिविधि द्वारा
(B) किसी श्रम शील गतिविधि द्वारा
(C) किसी लाभकारी गतिविधि द्वारा
(D) किसी उत्पादक गतिविधि द्वारा
Q. किसी निश्चित समयावधि में किसी देश में उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के कुल मूल्य को क्या कहते हैं ?
(A) प्रयोज्य आय
(B) राष्ट्रीय आय
(C) प्रति व्यक्ति आय
(D) निवल राष्ट्रीय आय
Q. सकल राष्ट्रीय उत्पाद- मूल्य ह्रास छूट = ?
(A) प्रति व्यक्ति आय
(B) वैयक्तिक आय
(C) निवल राष्ट्रीय उत्पाद
(D) सकल घरेलू उत्पाद
Q. राष्ट्रीय आय क्या होती है ?
(A) बाजार कीमत पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद
(B) उत्पादन लागत पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद
(C) बाजार कीमत पर निवल घरेलू उत्पाद
(D) उपादान लागत पर निवल घरेलू उत्पाद
Q. भारत में राष्ट्रीय आय के प्राक्कलन तैयार किए जाते हैं –
(A) राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा
(B) राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद द्वारा
(C) राष्ट्रीय आय समिति द्वारा
(D) केंद्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा
Q. अंतरण अदायगिओं का अभिप्राय है –
(A) पेंशन, बेरोजगारी राहत आदि के रूप में जनसाधारण द्वारा प्राप्त किए गए हित-लाभ
(B) एक से दूसरे खाते में धन का अंतरण करना
(C) किसी संगठन द्वारा स्थानांतरण होने पर अपने कर्मचारियों को किया गया भुगतान
(D) एक से दूसरी पार्टी को प्रतिभूतियों का अंतरण
Q. निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय आय का अंग नहीं है ?
(A) निगमित लाभ
(B) अंतरण भुगतान
(C) ब्याज भुगतान
(D) मजदूरी तथा वेतन
Q. किसने कहा है कि “ब्याज उपभोग स्थगन का पुरस्कार है”?
(A) कीन्ज
(B) मार्शल
(C) माल्थस
(D) डेविड रिकॉर्डो
Q. निम्नलिखित में से कौन सा माल एवं सेवाओं पर निवेश व्यय नहीं है ?
(A) मशीनरी की खरीद
(B) कारोबारी माल सूची में वृद्धि
(C) कंपनी के मुख्य संयंत्र का विस्तार
(D) मकान की खरीद
Q. किसी परिवार द्वारा अपने निजी उपयोग के लिए मक्खन, घी तैयार करना किसका भाग है ?
(A) घरेलू पूंजी निर्माण
(B) औद्योगिक उत्पादन
(C) खपत
(D) निजी लेखा निर्माण
Q. बहुराष्ट्रीय फर्म –
(A) विदेशी सरकारों द्वारा चलाई गई एक कंपनी होती है
(B) अनेक देशों में प्रचलित एक कंपनी होती है
(C) भारत में यू. एस. ए. के व्यापारियों द्वारा संचालित एक कंपनी होती है
(D) भारत तथा यू. एस. ए. दोनों सरकारों द्वारा संचालित एक कंपनी होती है
Q. ‘ऊपरी लागत’ का आशय उन खर्चों से है, जो –
(A) अनियमित मजदूरों को मजदूरी देने के लिए किए जाएं
(B) कच्ची सामग्री की खरीद के लिए किए जाएं
(C) परिवहन के लिए किए जाएं
(D) मशीनरी तथा उपस्कर खरीदने के लिए किए जाएं
Q. किसी फर्म के सुलाभ क्या हैं ?
(A) लाभ में वृद्धि
(B) बिक्री व्यय में कमी
(C) बाजार का प्रभुत्व
(D) उत्पादन लागत में बचत
Q. आंतरिक सुलाभ
(A) तब होते हैं जब आंतरिक व्यापार में विस्तार होता है
(B) तब होते हैं जब किसी उद्योग में विस्तार होता है
(C) अर्थव्यवस्था में होते हैं जैसे ही यह प्रगति करती है
(D) फर्म को तब होते हैं जब वह अपने उत्पाद का विस्तार करती है
Q. वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद को मापा जाता है –
(A) वर्तमान दामों पर
(B) स्थिर दामों पर
(C) औसत दामों पर
(D) पश्च समीकृत दामों पर
Q. सकल घरेलू उत्पाद मूल्य होता है –
(A) एक वर्ष में किसी अर्थव्यवस्था में उत्पादित सभी वस्तुओं का
(B) एक वर्ष में किसीअर्थव्यवस्था में उत्पादित सभी वस्तुओं और सेवाओं का
(C) एक वर्ष में किसी अर्थव्यवस्था में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं का
(D) एक वर्ष में किसी अर्थव्यवस्था में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का
Q. सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वर्तमान वित्तीय घाटे का प्रतिशत क्या है ?
(A) 7
(B) 4
(C) 8
(D) 1
Q. स्वरूप के अप्रत्यक्ष कर होते हैं –
(A) ह्रासमान आरोही
(B) क्रम ह्रासमान
(C) क्रम वर्द्धमान
(D) समानुपातिक
Q. कर को प्रतिगामी तब कहा जाता है जब उसका भार
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) गरीबों और अमीरों पर समान रूप से पड़ता है
(C) अमीरों की तुलना में गरीबों पर बहुत कम पड़ता है
(D) अमीरों की तुलना में गरीबों पर बहुत अधिक पड़ता है
Q. जो बैंक निक्षेप बिना नोटिस के निकाले जा सकते हैं –
(A) आदाता खाता निक्षेप
(B) सावधि निक्षेप
(C) परिवर्ती निक्षेप
(D) मांग निक्षेप
Q. देशों के समूह के साथ व्यापार करार करने की औपचारिक पद्धति को क्या कहा जाता है ?
(A) ट्रेडिंग ब्लॉक
(B) ट्रेड वेंचर्स
(C) ट्रेड पार्टनर्स
(D) ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन
Q. जो खर्चा कर दिया गया हो और वसूल न हो सके, उसे कहते हैं –
(A) परिवर्ती लागत
(B) विकल्प लागत
(C) निमग्न लागत
(D) प्रचालनिक लागत
Q. निम्नलिखित किस लागत का संबंध न्यूनतम लागत से है ?
(A) अस्पष्ट लागत
(B) मूलभूत लागत
(C) परिवर्ती लागत
(D) स्थिर लागत
Q. टूथ पेस्ट उत्पाद को निम्नलिखित में से किसके अधीन बेचा जाता है ?
(A) एक अधिकारी प्रतिस्पर्द्धा
(B) पूर्ण प्रतिस्पर्द्धा
(C) एकाधिकार
(D) द्वि- अधिकार
Q. एकाधिकार शब्द किससे संबद्ध है ?
(A) पूंजीवाद
(B) समाजवाद
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(D) साम्यवाद
Q. किस बाजार संरचना में बाजार के मांग वक्र का प्रतिबिंब फर्म के मांग वक्र द्वारा होता है ?
(A) एकाधिकार
(B) अल्पाधिकार
(C) द्वि- अधिकार
(D) पूर्ण स्पर्धा
Q. द्विपक्षीय एकाधिकार किस बाजार स्थिति को दर्शाता है ?
(A) दो विक्रेता दो क्रेता
(B) एक विक्रेता और दो क्रेता
(C) दो विक्रेता और एक क्रेता
(D) एक विक्रेता और एक क्रेता
Q. एकाधिकार बाजार संरचना में विक्रेताओं की संख्या कितनी होती है ?
(A) बहुत कम
(B) बहुत अधिक
(C) एक
(D) दो
Q. बाजारों के अत्यंतिक स्वरूप कौन से हैं ?
(A) पूर्ण स्पर्द्धा; एक अधिकारी स्पर्धा
(B) पूर्ण स्पर्द्धा; अल्पाधिकार
(C) अल्पाधिकार; एकाधिकार
(D) पूर्ण स्पर्द्धा; एकाधिकार
Q. ” ऐसा अर्थशास्त्र जैसा उसे होना चाहिए”- यह कथन निम्नलिखित में से किस के संबंध में है ?
(A) मानक अर्थशास्त्र
(B) सकारात्मक अर्थशास्त्र
(C) मुद्रा अर्थशास्त्र
(D) राजकोषीय अर्थशास्त्र
Q. मूल लागत किसके बराबर होती है ?
(A) परिवर्ती लागत में प्रशासनिक लागत का योग
(B) परिवर्ती लागत में नियत लागत का योग
(C) परिवर्ती लागत मात्र
(D) नियत लागत मात्र
Q. कहा जाता है कि “अच्छा बैंकर वह है, जो बंधक और. . . . . के बीच अंतर जानता है”-
(A) हुंडी
(B) विनिमय पत्र
(C) तरल परीसंपत्तियाँ
(D) बॉन्ड
Q. बढ़ती हुई प्रति व्यक्ति आय एक बेहतर कल्याण की द्योतक होगी यदि उसके साथ हो –
(A) समग्र रूप से परिवर्तित आय वितरण
(B) अमीरों के पक्ष में परिवर्तित आय वितरण
(C) गरीबों के पक्ष में परिवर्तित आय वितरण
(D) औद्योगिक श्रमिकों के पक्ष में परिवर्तित आय का वितरण
Q. प्रत्यक्ष करों के मामले में, अदायगी दायित्व और कर का अंतिम भार किस पर स्थित होता है ?
(A) उन दोनों पर जिन पर यह अधि रोपित किया गया है और जिन पर निरूपित नहीं किया गया है
(B) वह व्यक्ति जिस पर यह अधि रोपित किया गया है
(C) वह व्यक्ति जिस पर यह अधिरोपित नहीं किया गया है
(D) कर विभाग पर जो कर एकत्रित करता है
Q. निम्नलिखित में से उल्टे ‘U’ आकार का वक्र कौन सा है ?
(A) औसत लागत
(B) सीमांत लागत
(C) कुल लागत
(D) नियत लागत
Q. किसी अर्थव्यवस्था में पूंजी निर्माण निर्भर करता है –
(A) कुल आय पर
(B) कुल मांग पर
(C) कुल बचत पर
(D) कुल उत्पादन पर
Q. किसी अर्थव्यवस्था में ‘ उत्कर्ष अवस्था’ का अर्थ है –
(A) स्थिर वृद्धि प्रारंभ होती है
(B) अर्थव्यवस्था दूध है
(C) अर्थव्यवस्था ढेर होने वाली है
(D) सभी नियंत्रण हटा दिए गए है
Q. भारत में पूंजी प्रधान उद्योग का सर्वोत्तम उदाहरण कौन सा है ?
(A) वस्त्र उद्योग
(B) इस्पात उद्योग
(C) पर्यटन उद्योग
(D) खेल-कूद के सामान का उद्योग
Q. राष्ट्रीय दृष्टिकोण से निम्नलिखित में से क्या सूक्ष्म दृष्टिकोण को दर्शाता है ?
(A) टिस्को की बिक्री का अध्ययन
(B) भारत में शिक्षित बेरोजगारी
(C) भारत में प्रति व्यक्ति आय
(D) भारत में मुद्रा-स्फीति
Q. राष्ट्रीय संदर्भ में, निम्नलिखित में से क्या वृहत् दृष्टिकोण को दर्शाता है ?
(A) बाटा शू कंपनी का विक्रय
(B) भारत में मुद्रा-स्फीति
(C) यू.के. को आमों का निर्यात
(D) रेलवे से आय
Q. वैश्वीकरण का अर्थ है –
(A) अर्थव्यवस्था का एकीकरण
(B) वित्तीय बाजार का एकीकरण
(C) घरेलू अर्थव्यवस्था का वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ एकीकरण
(D) अर्थव्यवस्था के विभिन्न खंडों का एकीकरण
Q. सरकार द्वारा लगाए गए अवरोधों या प्रतिबंधों को हटाना कहलाता है –
(A) वैश्वीकरण
(B) निजी करण
(C) उदारीकरण
(D) द्विपक्षीय समझौता
Q. किसी संस्था की लाभप्रदता निर्भर करती है –
(A) संसाधित न्यास की गुणत्ता पर
(B) संसाधित न्यास की मात्रा पर
(C) न्यास के संसाधन की गति पर
(D) (a) और (b) दोनों पर
Q. पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में कीमत निर्धारित किसके द्वारा होती है ?
(A) मांग और पूर्ति
(B) सरकारी प्राधिकारी
(C) बाजार में क्रेता
(D) बाजार में विक्रेता
Q. ‘ रखो और निकालो’ निम्न में से किस की नीति है ?
(A) पूंजीवाद
(B) समाजवाद
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(D) पारंपरिक अर्थव्यवस्था
Q. साम्यवाद के अनुसार समाज का मुख्य दुश्मन कौन है ?
(A) निजी संपत्ति
(B) पूंजीवादी वर्ग
(C) धर्म
(D) मूल्य
Q. किसी देश के अनुकूल व्यापार से इसका आशय है –
(A) निर्यात की अपेक्षा आयात अधिक है
(B) आयात की अपेक्षा निर्यात अधिक है
(C) आयात और निर्यात बराबर है
(D) आयात बढ़ रहा है और निर्यात कम हो रहा है
Q. साउथ-साउथ संवाद निम्नलिखित में से किस से जुड़ा है ?
(A) विकासशील देशों में सहकारिता
(B) शस्त्र सम्मेलन
(C) विकसित तथा विकासशील देशों के बीच शिखर बैठक
(D) उपर्युक्त में से सभी
आज इस आर्टिकल में हमने आपको अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रश्न उत्तर के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-
No Comments