आज इस आर्टिकल में हम आपको UPPSC GIC Lecturer 19 Sep 2021 Solved Question Paper के बारे में बताया है. इसकी मदद से आप UPPSC GIC Lecturer 19 Sep 2021 Answer Key चेक कर सकते है.
Q. कन्नौज पर महमूद गजनवी के आक्रमण के समय वहाँ का शासक कौन था?
(a) राज्यपाल
(b) आनंदपाल
(c) विद्याधर
(d) त्रिलोचनपाल
Q. ‘मौलिक कर्तव्यों को भारतीय संविधान में 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा निम्नलिखित की सिफारिशों के अनुसार जोड़ा गया.
(a) संथानम समिति
(b) सरकारिया समिति
(c) स्वर्ण सिंह समिति
(d) इंदिरा गांधी-नेहरू समिति
Q. खड़ी फसल की कटाई करने से पहले अगली फसल की बुआई करना कहलाता है.
(a) सहफसली खेती
(b) बहुफसली खेती
(c) मिश्रित खेती
(d) रिले खेती
Q. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के तहत उत्तरप्रदेश में महाधिवक्ता की नियुक्ति होती है?
(a) अनुच्छेद 165
(b) अनुच्छेद 166
(c) अनुच्छेद 167
(d) अनुच्छेद 168
Q. 1829 में अंग्रेजों के विरुद्ध खासी जनजाति विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था? –
(a) तिरोत सिंह
(b) सिद्धू और कान्हू
(c) करम शाह
(d) बिरसा मुंडा
Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में सम्मिलित होने के लिए सुभाषचन्द्र बोस को किसने प्रेरित किया?
(a) जवाहर लाल नेहरू और जयप्रकाश नारायण
(b) राजेन्द्र प्रसाद और राजगोपालाचारी
(c) राजगोपालाचारी और एम. के. गाँधी
(d) चितरंजनदास और एम. के. गाँधी
अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रश्न उत्तर
Q. निम्नलिखित में से राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का कौन सा अनुच्छेद राज्य को निर्देशित करता है कि वे उद्योगों के प्रबंधन में कामगारों की सहभागिता सुनिश्चित करें?
(a) 43A
(b) 39A
(c) 38
(d) 45
Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक ‘भारत निर्माण योजना’ का संघटक नहीं है?
(a) ग्रामीण सड़कें
(b) ग्रामीण विद्युतीकरण
(c) ग्रामीण उद्योग
(d) ग्रामीण पेयजल आपूर्ति
Q. निम्नलिखित में किस देश से होकर भूमध्य रेखा नहीं गुजरती है?
(a) केन्या
(b) युगांडा
(c) गैबोन
(d) ज़ाम्बिया
Q. हड़प्पीय पुरास्थल ‘बनावली’ किस नदी पर स्थित है?
(a) चौतंग
(b) घग्गर
(c) सतलुज
(d) रंगोई
Q. उत्तरप्रदेश में विधान परिषद् वित्त विधेयक को कितने दिन विलम्बित कर सकती है?
(a) 1 माह तक
(b) 14 दिन तक
(c) 15 दिन तक
(d) 20 दिन तक
Q. वह कौन सा प्रथम मुगल बादशाह था, जो अंग्रेजों का पेन्शनभोगी बना?
(a) अकबर द्वितीय
(b) शाह आलम
(c) अहमद शाह
(d) आलमगीर द्वितीय
Q. असमानता वायरस – वैश्विक रिपोर्ट (2021) प्रकाशित की गई –
(a) ऑक्सफैम के द्वारा
(b) विश्व बैंक के द्वारा
(c) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोश के द्वारा
(d) संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा
Q. निम्नलिखित में से कौन सी फसल लवण सहिष्णु है?
(a) खरबूजा
(c) लोबिया
(b) मटर
(d) चुकन्दर
Q. निम्नलिखित में से कौन हड़प्पीय पुरास्थल उत्तरप्रदेश में स्थित नहीं है?
(a) हुलास
(b) देसलपुर
(c) आलमगीरपुर
(d) माण्डी
Q. विलुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ?
question number 16
(a) 18
(b) 19
(c) 20
(d) 22
Q. ‘पारिस्थितिकीय तंत्र’ की अवधारणा प्रथम बार दी गई –
(a) वुडबरी के द्वारा
(b) क्लार्क के द्वारा
(c) ए.जी. टान्सले के द्वारा
(d) ई.पी. ओडम के द्वारा
Q. ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ शुरू की गयी थी –
(a) 2014 में
(b) 2015 में
(c) 2016 में
(d) 2017 में
Q. ‘सौर ऊर्जा का कारण है
(a) संलयन प्रतिक्रिया
(b) विखण्डन प्रतिक्रिया
(c) रासायनिक प्रतिक्रिया
(d) दहन प्रतिक्रिया
Q. बारहवें वित्त आयोग का अध्यक्ष कौन था?
(a) के.सी. पन्त
(b) सी. रंगराजन
(c) राजमन्नार
(d) संथानम
Q. आर.बी.आई द्वारा कितने बैंकों पर जुलाई 2021 में नियमों के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया?
(a) 14
(b) 16
(c) 18
(d) 20
Q. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में मोटे अनाज वाली फसलें उगाई जाती हैं?
(a) ऊँचाई वाले (ऊपरी) क्षेत्र
(b) निचले क्षेत्र
(c) जलमग्न क्षेत्र
(d) उच्च वर्षा वाला क्षेत्र
Q. मध्यकाल में उत्तरप्रदेश के किस जनपद को शिक्षा का केन्द्र होने के कारण ‘शिराज-ए-हिन्द’ कहा जाता था?
(a) सहारनपुर
(b) शाहजहाँपुर
(c) जौनपुर
(d) लखनऊ
Q. शब्दों के विषम युग्म को चुनिए
(a) मृत्यु : रोग
(b) अंगूर : शराब
(c) दूध : मक्खन
(d) पानी : ऑक्सीजन
Q. जी.एस.टी. परिषद् का अध्यक्ष कौन है?
(a) प्रधानमंत्री
(b) केन्द्रीय वित्तीय मंत्री
(c) नीति आयोग का उपाध्यक्ष
(d) उपराष्ट्रपति
Q. बाणभट्ट ने हर्षचरित में किस मौर्यकालीन शासक का उल्लेख किया है?
(a) शालिशुक
(b) बृहद्रथ
(c) कुणाल
(d) इन्द्रपालित
Q. निम्नलिखित में से उत्तरप्रदेश की कौन सी है। अनुसूचित जनजाति वाराणसी जनपद में नहीं पायी जाती है?
(a) गोंड
(b) खरवार
(c) सहरिया
(d) चेरो
Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक उत्तरप्रदेश का लोकनृत्य है?
(a) शिग्मो
(b) घोडे
(c) मोडनी
(d) जैता
Q. बैंकों में उपभोक्ता सेवाओं में सुधार का सुझाव देने के लिए निम्नलिखित में से किस समिति का गठन किया गया था?
(a) राजा चेलैया समिति
(b) वर्मा समिति
(c) गोइपोरिया समिति
(d) चक्रवर्ती समिति
Q. निम्नलिखित गुप्त कालीन मंदिरों में कौन सा उत्तरप्रदेश में अवस्थित है?
(a) नचना कुठार का मंदिर
(b) तिगवा का विष्णु मंदिर
(c) भूमरा का शिव मंदिर
(d) देवगढ़ का दशावतार मंदिर
Q. भारत में ‘म्यूचुअल फंड’ को निम्नलिखित में से किस संस्था के द्वारा विनियमित किया जाता है?
(a) आर.बी.आई.
(b)(सेबी) एस.ई.बी.आई.
(c) बी.एस.ई.
(d) एन.एस.ई.
Q. निम्नलिखित में से कौन सा उत्तरप्रदेश का प्रमुख उद्योग नहीं है?
(a) सीमेंट
(b) चीनी
(c) कपड़ा
(d) ऑटोमोबाइल
Q. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(राज्य) (राज्य सभा में सीटों की संख्या)
(a) असम – 06
(b) छत्तीसगढ़ – 05
(c) हिमाचल प्रदेश – 03
(d) उत्तरप्रदेश – 31
Q. वर्ष 2021-22 के संघीय बजट प्रस्ताव 6 स्तम्भों पर आधारित है। निम्नलिखित में से कौन सा एक उसमें सम्मिलित नहीं है?
(a) मानव पूंजी में नवजीवन का संचार
(b) गाँवों की अर्थव्यवस्था का सुदृढ़ीकरण
(c) नवप्रवर्तन एवं अनुसंधान व विकास
(d) स्वास्थ्य एवं कल्याण
Q. उत्तरप्रदेश में ‘मयूर संरक्षण केन्द्र’ निम्नलिखित में से किस स्थान/जनपद में स्थित है?
(a) महोबा
(b) मथुरा
(c) मैनपुरी
(d) महाराजगंज
Q. उत्तरप्रदेश का कौन सा शहर मार्च, 2020 को राज्य के जी.डी.पी. और प्रति व्यक्ति आय के मामले में शीर्ष स्थान पर है?
(a) मेरठ
(b) नोएडा
(c) मथुरा
(d) कानपुर
Q. निम्नलिखित में से दिल्ली के किस सुल्तान ने अमानवीय दंड देना बंद कर दिया था?
(a) रजिया सुल्तान
(b) नासिरुद्दीन महमूदशाह
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) बहलोल लोदी
Q. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल में उत्तरप्रदेश का कितना भौगोलिक प्रतिशत है?
(a) 7.33%
(b) 8.99%
(c) 9.02%
(d) 10.04%
आज इस आर्टिकल में हमने आपको UPPSC GIC Lecturer 19 Sep 2021 Answer Key, UPPSC GIC Lecturer 19 Sep 2021 Solved Question Paper के बारे में बताया है. अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…