आज इस आर्टिकल में हम आपको कंप्यूटर से संबन्धित प्रश्न के बारे में जानकारी देने जा रहे है-
Q. निम्नलिखित में से कौन विश्व का पहला लैपटॉप कंप्यूटर बाजार में लाया ?
(A) हेवलेट पैकार्ड
(B) इप्सन
(C) लैप्लिंक ट्रैवलिंग सॉफ्टवेयर इंक
(D) माइक्रोसॉफ्ट
Q. कंप्यूटर में गणनाएं करने के लिए कौन सा अवयव मुख्यतः उत्तरदायी होता है ?
(A) रैंडम एक्सेस मेमोरी
(B) कंट्रोल यूनिट
(C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(D) हार्ड डिस्क
Q. इंटरनेट से सूचना लेने के लिए किस अनुप्रयोग (एप्लीकेशन) का प्रयोग किया जाता है ?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) वेब ब्राउज़र
(C) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
(D) सिस्टम सॉफ्टवेयर
Q. टेलनेट का तात्पर्य है –
(A) टेलीफोन नेटवर्क
(B) टेलिविजन नेटवर्क
(C) टेलीटाइप नेटवर्क
(D) टेलीफैक्स नेटवर्क
Q. सिस्टम को बूट करने का क्या अभिप्राय है ?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करना
(b) कंप्यूटर को डिसमिस करना
(C) ‘बूटिंग’ नामक एप्लीकेशन प्रोग्राम चलाना
(D) कंप्यूटर को भौतिक रूप से किक करना
Q. ऑपरेटिंग सिस्टम में राउंड रोबिन शेड्यूलिंग से क्या तात्पर्य है ?
(A) एक प्रकार की शेड्यूलिंग
(B) प्रोसेस एलोकेशन पॉलिसी
(C) मेमोरी एलोकेशन पॉलिसी
(D) रेपिटिशन पॉलिसी
Q. निम्न में कौन युक्तियुक्त ऑपरेटर नहीं है ?
(A) ADD
(B) AND
(C) NOT
(D) OR
Q. टेबुल की पंक्तियों का अद्भुत ढंग से पहचानने वाले गुण को कौन सी कुंजी कहा जाता है ?
(A) प्राथमिक
(B) प्रत्याशी
(C) मिश्रित
(D) विदेशी
Q. किसी संकर कंप्यूटर में, निम्न में किन विशेषताओं का समन्वय होता है ?
(A) सुपर तथा माइक्रो कंप्यूटरों का
(B) मिनी तथा माइक्रो कंप्यूटरों का
(C) अनुरूप तथा अंकीय कंप्यूटरों का
(D) सुपर तथा मिनी कंप्यूटरों का
Q. निम्न में से कौन सी डिस्क प्रचालन तंत्र कमांड है ?
(A) लिस्ट
(B) चेंज
(C) डुप्लीकेट
(D) फॉरमैट
Q. जब कोई कंप्यूटर कोई क्रमादेश लागू करता है, तो वह क्रमादेश कहां पर अटक जाता है ?
(A) रैम
(B) रोम
(C) अनम्यिका
(D) नम्यिका
हरियाणा में मंदिर और शास्त्रीय नृत्य से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर
Q. निम्नलिखित में से क्या द्वितीयक संचय यूनिट नहीं है ?
(A) रैम
(B) डीवीडी
(B) फ्लॉपी
(D) चुंबकीय टेप
Q. कंप्यूटर पर आरोपित ज्यादातर कि त्रुटियां किस कारण होती हैं ?
(A) क्रमादेश त्रुटि
(B) हार्डवेयर की विफलता
(C) मीडिया में दोष
(D) डेटा प्रविष्टि में त्रुटि
Q. MS-एक्सेल में, निम्न में कौन सा प्रकार्य, सूची के अंतर्गत है उच्च्तम मान ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है ?
(A) काउंट
(B) प्रॉपर
(C) मैक्स
(D) सम
Q. सनलैब जावा कार में आपकी कार का नेटवर्क बाहरी दुनिया से जोड़े रखने के लिए किस प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया जाता है ?
(A) अंत:स्थापित
(B) स्पैम
(C) स्मार्ट स्क्रीन
(D) अभिगमन बिंदु
Q. निम्नलिखित में से लीफ़ो संरचना बताइए –
(A) ढेर/चट्टा
(B) पंक्ति
(C) बिना पंक्ति
(D) व्यूह-रचना
Q. एक प्रकार का इंटरनेट खाता, जिसमें कंप्यूटर को सीधे नेट के साथ नहीं जोड़ा जाता है|
(A) शेल्ल खाता
(B) कर्नेल खाता
(C) सरवर खाता
(D) टीसीपी /आईपी खाता
Q. निजी कंप्यूटरों की कार्य क्षमता समाप्त हो जाने पर उत्पन्न कचरे को क्या कहते हैं ?
(A) PC-कचरा
(b) भौतिक कचरा
(C) कंप्यूटर कचरा
(D) E-कचरा
Q. मल्टीपल कंप्यूटिंग टास्क के लिए मेमोरी में स्पेस के पुनर्विन्यास और आबंटन को क्या कहते हैं ?
(A) मल्टीप्रोग्रामिंग
(B) नेटवर्किंग
(C) मल्टी टॉस्किंग
(D) मेमोरी मैनेजमेंट
Q. एक सुबाह्य, एक निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा सा होता है, क्या कहलाता है ?
(A) नोटबुक कंप्यूटर
(B) पी.डी.ए
(C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(D) वर्क स्टेशन
Q. किसी कंप्यूटर के प्रोग्रामन में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्राय कौन सी होती है ?
(A) लोगो
(B) पायलट
(C) बेसिक
(D) जावा
Q. कोडांतरक एक प्रोग्राम है, वह निम्न में से किससे प्रोग्राम का रूपांतरण है ?
(A) उच्च-स्तर से कोडांतरण तक
(B) कोडांतरण से मशीन तक
(C) मशीन से निम्न स्तर तक
(D) निम्न स्तर से उच्च स्तर तक
Q. एक निबल कितने बेटों के बराबर होता है ?
(A) 32
(B) 4
(C) 8
(D) 16
Q. किसी भी विस्तृत-पर्ण (स्प्रेडशीट) में, प्रथम कोष्ठिका का पता होता है –
(A) A1
(B) 0A
(C) 1A
(D) A0
Q. निम्न में से DBMS की पहचान कीजिए|
(a) MS-एक्सेल
(B) MS-एक्सेस
(C) MS-पावरप्वाइंट
(D) PL/SQL
Q. डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम में डाटा की सामग्री और स्थिति किसके द्वारा परिभाषित की जाती है ?
(A) मेटा डाटा
(B) सब डाटा
(C) सीक्वेंस डाटा
(D) मल्टी डाइमेंशनल डाटा
Q. चौथी पीढ़ी के कंप्यूटरों के निर्माण में प्रयोग किया जाता है ?
(A) निर्वात ट्यूबों का
(B) ट्रांजिस्टरों का
(C) आईसी चिप्स का
(D) सूक्ष्म संधारित्रों का
Q. दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटरों का काल था –
(A) 1946-1958
(B) 1940-1960
(C) 1955-1964
(D) 1965-1975
Q. माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम ‘विंडोज 7 में भारतीय भाषाओं के कितने फांट हैं ?
(A) 14
(B) 26
(C) 37
(D) 49
Q. LAN का पूरा रूप है –
(A) लैंड एरिया नेटवर्क
(B) लोकल एरिया नेटवर्क
(C) लोकल ऐक्सेस नेटवर्क
(D) लोकल एरिया नेटवर्क
Q. जब कई कंप्यूटरों को एक छोटे से क्षेत्र में बिना टेलीफोन के तारों के, परस्पर जोड़ दिया जाता है तो उसे क्या कहते हैं ?
(A) सुदूर संचार नेटवर्क
(B) स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क
(C) विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क
(D) मूल्य योजक नेटवर्क
Q. लोकल एरिया नेटवर्क्स में निम्न में से किस मद का प्रयोग नहीं किया जाता ?
(A) कंप्यूटर
(B) मॉडेम
(C) इंटरफ़ेस कॉर्ड
(D) केबल
Q. पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था ?
(A) डगलस एन्जेलबर्ट
(B) विलियम इंग्लिश
(C) ओएनियल कूघर
(D) रॉबर्ट जवाकी
Q. प्रोग्रामिंग में, कुछ कथनों की बार-बार पुनरावृति को प्राय: क्या कहते हैं ?
(A) लूपिंग
(B) कंट्रोल स्ट्रक्चर
(C) कंपाइलिंग
(D) स्ट्रक्चर
Q. मध्यम रेंज के मौसम के लिए पूर्वानुमान के लिए भारत द्वारा सबसे पहले कौन सा सुपर कंप्यूटर खरीदा गया ?
(A) क्रे एक्सएमपी- 14
(B) मेधा-930
(C) सीडीसी साइबर 930-11
(D) परम
Q. सुपर कंप्यूटर का प्रयोग निम्नलिखित में से किस अनुप्रयोग के लिए किया जाएगा ?
(A) बिजनेस कंप्यूटिंग
(B) डेस्कटॉप पब्लिशिंग
(C) मौसम पूर्वानुमान
(D) कंप्यूटर साधित डिजाइनिंग
Q. <HR>में HR किसके लिए है ?
(A) हैडिंग रेगुलेशन्स
(B) हैपी रोमुलन्स
(C) हॉरिजॉन्टल रूल
(D) हॉरिजॉन्टल रूलर्स
Q. ICMP का प्रयोग किस लिए किया जाता है ?
(A) फॉर्वर्डिंग
(b) मल्टीकास्टिंग
(C) एरर रिपोर्टिंग
(D) ऐड्रेसिंग
Q. कंप्यूटर में किस की सहायता से परिकलन किया जाता है ?
(A) LSI
(B) CU
(C) RAM
(D) ALU
Q. शब्द संसाधन में डॉक्यूमेंट के भीतर टेक्स्ट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने को क्या कहते हैं ?
(A) क्लिप आर्ट
(B) सर्च एवं रिप्लेस
(C) कट एवं पेस्ट
(D) ब्लॉक ऑपरेशन
भारत के राष्ट्रपति के बारे में प्रश्न उत्तर
Q. सब डायरेक्टरी बनाने के लिए किस एमएस-डॉस कमांड का प्रयोग किया जाता है ?
(A) डी आई आर/एम के
(B) एम के डी आई आर
(C) सी एच डी आई आर
(D) आर एम डी आई आर
Q. इंटरनेट प्रौद्योगिकी के आरंभ में इंटरनेट पेज तैयार करने के लिए कौन सी भाषा प्रयोग की जाती है ?
(A) XML
(B) HTML
(C) DHMTL
(D) ASP
Q. इंटरनेट का पर्याय क्या है ?
(A) गोफर
(B) इंट्रानेट
(C) साइबर स्पेस
(D) वर्ल्ड वाइड वेब
Q. इंटरनेट के क्षेत्र में www का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ?
(A) वर्ल्ड वाइड रेसलिंग
(B) वर्ल्ड वाइड वेब
(C) वर्ल्ड वाइड वर्डस्टार
(D) वर्ल्ड विदाउट रेसलिंग
Q. किसी कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा कौन सा होता है ?
(A) आई/ओ यूनिट
(B) हार्ड डिस्क
(C) सी.पी.यू.
(D) मेमोरी
Q. सीपीयू का कौन सा भाग प्रोग्राम के अनुदेशों के निष्पादन का चयन, निर्वचन और मॉनिटर करता है ?
(A) मेमोरी
(B) रजिस्टर यूनिट
(C) कंट्रोल यूनिट
(D) ए एल यू
Q. कंप्यूटर सिस्टम में कौन सी युक्ति कीबोर्ड के विपरीत कार्य करती है ?
(A) ट्रैकबॉल
(B) जॉय स्टिक
(C) माउस
(D) प्रिंटर
Q. कंप्यूटर के डाटा का सी.पी.यू. से परिधि यंत्रों को अंतरण किसके माध्यम से प्राप्त किया जाता है ?
(A) मोडेम
(B) कंप्यूटर पार्ट्स
(C) इंटरफ़ेस
(D) बफर मेमोरी
Q. CPU का निष्पादन, प्राय: किसमें मापा जाता है ?
(A) GB
(B) MHZ
(C) MIPS
(D) बैंड दर
Q. सरलतम सीपीयू-अनुसूची कलन विधि क्या है ?
(A) राउंड रोबिन अनुसूची कलन विधि
(B) बहुस्तरीय अनुसूची कलन विधि
(C) एफ.सी. एफ.एस. अनुसूची कलन विधि
(D) एस.जे.एफ. अनुसूची कलन विधि
Q. एम. एस. वर्ड में बहुविध शब्दों, लाइनों या पैराग्राफों का चयन कौन सी कुंजी प्रोग्राम करके किया जा सकता है ?
(A) शिफ्ट
(B) फंक्शन F5
(C) ऑल्ट
(D) कंट्रोल
Q. विषम का चयन कीजिए|
(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) रोम
(C) डी.वी.डी.
(D) हार्ड डिस्क
Q. निम्नलिखित में से विषम क्या है ?
(A) SMTP
(B) POP
(C) IMAP
(D) SNMP
Q. कंप्यूटर के संदर्भ में सॉफ्टवेयर का क्या अर्थ है ?
(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) कंप्यूटर प्रोग्राम्स
(C) कंप्यूटर सरकिट
(D) ह्यूमन ब्रेन
Q. कंप्यूटर के क्षेत्र में उभर रही नवीन प्रौद्योगिकी है –
(A) आई.सी. प्रौद्योगिकी
(B) पैरेलल प्रोसेसिंग सिस्टम
(C) सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी
(D) ट्रांजिस्टर प्रौद्योगिकी
Q. MS-DOS में स्क्रीन साफ करने के लिए किस कमांड का प्रयोग किया जाता है ?
(A) वाइप
(B) सी एल एस
(C) क्लीयर
(D) क्लीयर स्क्रीन
Q. कंप्यूटर पर सेव की गई फाइल को फाइंड और लोड करने के लिए निम्नलिखित में से किस विकल्प का प्रयोग किया जाता है ?
(A) क्लोज कमांड को सेलेक्ट करना
(B) न्यू कमांड को सेलेक्ट करना
(C) सेव कमांड को सेलेक्ट करना
(D) ओपन कमांड को सिलेक्ट करना
Q. निम्नलिखित में से कौन सा प्रचालन तंत्र माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित किया गया था ?
(A) एम.एस.-डी।ओ.एस.
(B) यूनिक्स
(C) आई.बी.एम.-डी.ओ.एस.
(D) लिनक्स
Q. विंडोज-NT की क्या विशेषता है ?
(A) बैंच प्रोसेसिंग को सपोर्ट करती है|
(B) रियल टाइम प्रोसेसिंग को सपोर्ट करती है|
(C) मल्टी प्रोसेसिंग को सपोर्ट करती है|
(D) लैन और वैन को सपोर्ट करती है|
Q. विषम शब्द को चुनिए|
(A) एक्सेस
(B) यूनिक
(C) MS-DOS
(D) विंडोज 98
Q. एक ई-आर डायग्राम में इलिप्स किसका द्योतक है ?
(A) रिलेशन
(B) एंटिटी
(C) फील्ड्स
(D) की
Q. ‘स्टोर्ड प्रोग्राम’ की अवधारणा किसने शुरू की थी ?
(A) जॉन वॉन न्यूमैन्न
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) ब्लेस पास्कल
(D) जॉन मैचली
Q. कौन सा मुद्रक एक से अधिक संप्रतीक एक साथ मुद्रिक नहीं कर सकता ?
(A) डेजी-व्हील
(B) लेसर
(C) डॉट मैट्रिक्स
(D) लाइन
Q. चार्ल्स बैबेज ने निम्नलिखित में से कौन सी मशीन बनाई थी ?
(A) वैश्लैषिक इंजन
(B) अंकगणितीय इंजन
(C) सारणीयन यंत्र
(D) छिद्रित कार्ड
Q. कंप्यूटर के जनक हैं –
(A) चार्ल्स डिकन
(B) लव लाइस
(C) ओलिवर टुइस्ट
(D) चार्ल्स बैबेज
Q. कंप्यूटरों के आविष्कार से निम्नलिखित में से कौन संबद्ध है ?
(A) मैकमिलन
(B) रंगा भाश्यम
(C) एडिसन
(D) बैबेज
Q. ‘कंप्यूटर का जनक’ किसे कहा जाता है ?
(A) बिल गेट्स
(B) होलेरिथ
(C) चार्ल्स बैबेज
(D) विलियम ऑट्रेड
Q. सूक्ष्म संधारित्र का महत्वपूर्ण यूनिट हैं –
(A) ALU
(B) रजिस्टरों का व्यूह
(C) नियंत्रण यूनिट
(D) उपर्युक्त सभी
Q. कंप्यूटरों के लिए ‘आई-सी-चिप्स’ प्राय: किस पदार्थ की बनी होती है ?
(A) सिलिकॉन
(B) सीसा
(C) क्रोमियम
(D) सोना
Q. कंप्यूटर में ‘आई सी’ का अर्थ होता है –
(A) एकीकृत आवेश
(B) एकीकृत धारा
(C) एकीकृत परिपथ
(D) आंतरिक परिपथ
Q. पहला संक्रियात्मक इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कंप्यूटर है –
(A) ENIAC
(B) EDVAC
(C) EDSAC
(D) UNIVAC
Q. पहले इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कंप्यूटर में क्या था ?
(A) ट्रांजिस्टर
(B) वाल्व
(C) क्रोड स्मृति
(D) अर्द्धचालक स्मृति
न्यायालय के बारे में प्रश्न उत्तर
Q. ENIAC था –
(A) एक इलेक्ट्रॉनिक कैल्कुलेटर
(B) एक इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर
(C) एक स्मृति युक्ति
(D) एक इंजन
Q. पद ‘पीसी’ का अर्थ है –
(A) प्राइवेट कंप्यूटर
(B) पर्सनल कंप्यूटर
(C) प्रोफेशनल कंप्यूटर
(D) पर्सनल कैल्कुलेटर
Q. एक गीगाबाइट में कितने बाइट होते हैं ?
(A) 103 बाइट्स
(B) 106 बाइट्स
(C) 109 बाइट्स
(D) 1012 बाइट्स
Q. एक बाइट बनता है –
(A) एक बिट से
(B) चार बिट से
(C) आठ बिट से
(D) दस बिट से
Q. 1024 बाइट बराबर है –
(A) 1 TB
(B) 1 GB
(C) 1 MB
(D) 1 KB
Q. एक बाइट किसके बराबर होता है –
(A) 8 बिट्स
(B) 12 बिट्स
(C) 16 बिट्स
(D) 20 बिट्स
Q. एक किलोबिट कितने बिट के बराबर होता है ?
(A) 512
(B) 1000
(C) 1024
(D) 1042
Q. निम्नलिखित में कौन सा डाटा हायरार्की का आरोही क्रम है ?
(A) बाइट-बिट-फाइल-रिकॉर्ड-डाटाबेस-फील्ड
(B) फील्ड-बाइट-बिट-रिकॉर्ड-फाइल-डाटाबेस
(C) बिट-बाइट-फील्ड-रिकॉर्ड-फाइल-डाटाबेस
(D) बिट-बाइट-रिकॉर्ड-फील्ड-डेटाबेस-फाइल
Q. डाटा वर्ल्ड 1 की विषम या सम संख्या है, यह ज्ञात करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) कैरी बिट
(B) जीरो बिट
(C) पैरिटी बिट
(D) साइन बिट
Q. किसी कंप्यूटर में जोड़ने, तुलना करने और मिलाने के कार्य कहां होते हैं ?
(A) स्मृति चिप
(B) सीपीयू चिप
(C) फ्लॉपी डिस्क
(D) हार्ड डिस्क
Q. भारत का पहला कंप्यूटर कहां स्थापित किया गया था ?
(A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
(B) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
(C) इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी लि.बर्नपुर
(D) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान, कोलकाता
Q. ग्रुपवेयर होता है –
(A) हार्डवेयर
(B) नेटवर्क
(C) सॉफ्टवेयर
(D) फर्मवेयर
Q. पद ‘PC-XT’का आशय है –
(A) पर्सनल कंप्यूटर एक्सटर्नल टेक्नोलॉजी
(B) पर्सनल कंप्यूटर एक्सटेंडेड टेक्नोलॉजी
(C) पर्सनल कंप्यूटर एक्सपैंडिड टेक्नोलॉजी
(D) पर्सनल कंप्यूटर एम्बेडिड टेक्नोलॉजी
Q. लेजर प्रिंटर की तुलना में डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर कैसे होते हैं ?
(A) धीमे
(B) तेज
(C) कम महंगे
(D) अधिक महंगे
Q. इलेक्ट्रॉनिक प्रिंटर में जिस प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया जाता है वह क्या कहलाती है ?
(A) माइक्रो टेक्नोलॉजी
(B) माइक्रो एनकैप्सूलेशन
(C) माइक्रो मिलीमीट्रिक
(D) माइक्रो ऐरे
Q. क्लिकजैकिंग क्या है ?
(A) वेब प्रयोक्ताओं को गोपनीय जानकारी प्रकट करने के लिए फुसलाने वाली एक दुर्भावनापूर्ण तकनीक
(B) एक बिट सेकंड में डाटा भेजने और प्राप्त करने वाला एक साधन
(C) कंप्यूटर इंजीनियरि का एक रुप
(D) किसी छवि को मॉनिटर पर दिखाने के लिए प्रयुक्त एक अंकीय प्रक्रिया
Q. कंप्यूटर वाइरस होता है –
(A) एक रासायनिक द्रव्य जो सिलिकॉन पर आक्रमण करता है
(B) एक सूक्ष्म जीव जो एकीकृत परिपथों और को नष्ट कर देता है
(C) वह डेटा जिसे कंप्यूटर संभाल नहीं पाता
(D) एक विशेष प्रकार का कंप्यूटर प्रोग्राम
Q. निम्नलिखित में से किस कंपनी ने कुछ समय पहले एक टेराबाइट हार्ड ड्राइव क्षमता वाले भारत के पहले निजी कंप्यूटर को परिवर्तित करने की घोषणा की थी ?
(A) इन्फोसीज टेक्नोलोजीज
(B) विप्रो
(C) एच.सी.एल. इन्फ़ोसिस्टम्ज
(D) आई.बी.एम.
Q. DPT का पूरा रूप है –
(A) डेली टेक्स्ट प्रिंटिंग
(B) डेस्कटॉप पब्लिशिंग
(C) डेस्कटॉप प्रिंटिंग
(D) डेली टेक्स्ट पब्लिशिंग
Q. DPT का क्या अर्थ है ?
(A) डाटा टाइप प्रोग्रामिंग
(B) डॉक्युमेंट टाइप प्रोसेसिंग
(C) डिजिटल ट्रांसमिशन प्रोटोकॉल
(D) डेस्कटॉप पब्लिशिंग
Q. CD तथा DVD की दंतुरता को क्या कहते हैं ?
(A) स्थल
(B) गर्त
(C) गुच्छ
(D) पथ
Q. कंप्यूटर में द्वितीयक संग्रहण सिस्टम के रूप में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) फ्लॉपी
(B) एपरोम
(C) रोम
(D) रैम
Q. नियत माप के ब्लॉकों में फिजिकल मेमोरी को भंग करने को क्या कहते हैं ?
(A) फ्रेमस
(B) पैकेट्स
(C) सेगमेंट्स
(D) पेज
Q. लॉजिकल मेमोरी को समान आकार के ब्लॉकों में भंजीत करने को क्या कहते हैं ?
(A) फ्रेम
(B) पैकेट
(C) पेज
(D) सेगमेंट
Q. किन प्रोग्रामों का प्रयोग राशि आधारित प्रलेख बनाने के लिए किया जाता है यथा बजट ?
(A) शब्द संसाधन
(B) प्रस्तुति
(C) स्प्रेडशीट
(D) ग्राफिक्स
Q. निम्न में से किस क्षेत्र में स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर अधिक उपयोगी होता है ?
(A) मनोविज्ञान
(B) प्रकाशन
(C) सांख्यिकी
(D) संदेश प्रेषण
Q. डाटा के प्रेषण की गति को मापने के लिए सामान्यतः प्रयुक्त एकक है –
(A) मेगा हट्र्ज
(B) संप्रतीक प्रति सेकंड
(C) बिट प्रति सेकंड
(D) नैनो सेकंड
Q. कंप्यूटर एप्लीकेशन को बनाने के लिए प्रयुक्त डी.बी.एम.एस. किसको कहते हैं ?
(A) डेटाबेस माइक्रो सिस्टम
(b) डेटाबेस मशीन सिस्टम
(C) डाटाबेस मेन्टीनेंस सिस्टम
(D) डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
आज इस आर्टिकल में हमने आपको विद्युत से जुड़े प्रश्न उत्तर के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…