G.KStudy Material

बाल – मनोविज्ञान अध्ययन के प्रश्न उत्तर

आज इस आर्टिकल में हम आपको बाल – मनोविज्ञान अध्ययन के प्रश्न उत्तर देने जा रहे है जो निम्न प्रकार से है-

बाल - मनोविज्ञान अध्ययन के प्रश्न उत्तर
बाल – मनोविज्ञान अध्ययन के प्रश्न उत्तर

Q. बाल – मनोविज्ञान में अध्ययन किया जाता है –

(A) गर्भकालीन अवस्था से परिपक्वावस्था तक 
(B) बाल्यावस्था से किशोरवस्था तक
(C) बालक की मानसिक अवस्थाओं का
(D) बालक के शिक्षण विधियों का

Q. “बाल – मनोविज्ञान वह वैज्ञानिक अध्ययन है, जो व्यक्ति के विकास का अध्ययन गर्भकाल के प्रारम्भ से किशोरवस्था तक करता है” बाल – मनोविज्ञान की उपर्युक्त परिभाषा किस विद्वान ने दी है ?

(A) आइजनेक ने
(B) बर्क ने
(C) क्रो एण्ड क्रो ने 
(D) ड्रेवर ने

Q. 17वीं शताब्दी में किस विद्वान ने ‘School of infancy’ की स्थापना की तथा बालकों के लिए दो पुस्तकों की रचना की |

(A) प्लेटो ने
(B) कॉमेनियस ने
(C) जॉन लॉक ने
(D) आइजनेक ने

Q. 19वीं शताब्दी में अमेरिका में चले बाल – अध्ययन आंदोलन के जनक माने जाते है |

(A) टैन
(B) सली
(C) डार्विन
(D) स्टेनली हॉल 

Q. ‘Padagogical Seminary’ नामक पत्रिका का प्रकाशन करवाया |

(A) स्टेनली हॉल ने 
(B) प्लेटो ने
(C) जेम्स ड्रेवर ने
(D) सली ने

Q. अपराधियों को सुधारने हेतु 1887 ई. में प्रथम बाल गृह की स्थापना कहाँ की गई थी |

(A) वांशिगटन
(B) लंदन
(C) न्यूयार्क
(D) बर्लिन

Q. भारत में बाल – मनोविज्ञान का प्रारम्भ लगभग कब से हुआ |

(A) 1930 ई. से
(B) 1920 ई. से
(C) 1947 ई. से
(D) 1950 ई. से

Q. मानव व्यवहारों के अध्ययन के लिए बाल – मनोविज्ञान विषय के किस उपागम का अध्ययन किया जाता है ?

(A) व्यक्तित्व सम्बन्धी उपागम
(B) दैहिक उपागम
(C) प्रयोगात्मक उपागम
(D) उपर्युक्त सभी 

Q. शैशवावस्था के अंतर्गत बालक की उम्र मानी जाती है –

(A) जन्म से दो सप्ताह
(B) जन्म से दो वर्ष
(C) दो वर्ष से 11 – 12 वर्ष
(D) जन्म से दो माह

Q. बाल्यावस्था के अंतर्गत बालक की उम्र मानी जाती है –

(A) दो सप्ताह से दो वर्ष
(B) दो सप्ताह से दो माह
(C) दो वर्ष से 11 – 12 वर्ष 
(D) 12 से 18 वर्ष

Q. पूर्व किशोरावस्था में बालक की उम्र मानी जाती है –

(A) 18 से 21 वर्ष
(B) 12 से 18 वर्ष
(C) 2 वर्ष से 12 वर्ष
(D) 2 सप्ताह से दो वर्ष

Q. एल. कारमाइकेल के अनुसार बाल – मनोविज्ञान की समस्या है ?

(A) विकासशील मानव की मौलिक प्रक्रियाएँ
(B) बालक का वातावरण पर प्रभाव
(C) वातावरण का बालक पर प्रभाव
(D) उपर्युक्त सभी 

Q. बाल – मनोविज्ञान विषय के क्षेत्र के अंतर्गत अध्ययन की जाने वाली समस्या है ?

(A) विकासमान मानव की मूलभूत यांत्रिकी और गतिशीलता का अध्ययन
(B) अभिभावक – बालक का सम्बन्ध
(C) बाल्यकाल की रुचियाँ
(D) उपर्युक्त सभी 

Q. आधुनिक मनोवैज्ञानिक बाल – मनोविज्ञान के स्थान पर किस शब्द का उपयोग करने लगे है ?

(A) विकासात्मक – मनोविज्ञान
(B) बाल – विकास
(C) बालकों का व्यवहार
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. सर्वप्रथम किस मनोवैज्ञानिक ने 1774 ई. में अपने साढ़े तीन वर्षीय पुत्र पर अध्ययन करके Body – Bcography पर आधारित विवरण प्रस्तुत किया ?

(A) प्लेटो
(B) स्टेनली हॉल
(C) पेस्तालॉजी 
(D) राइडमैन

Q. ‘ब्रिटिश एसोसिएशन फॉर चाइल्ड स्टडी’ नामक संस्था का संस्थापक था –

(A) स्टेनले हॉल
(B) सली 
(C) जेम्स ड्रेवर
(D) टाइडमैन

Q. विकासात्मक मनोविज्ञान, बाल – मनोविज्ञान से भिन्न है क्योंकि इसमें अध्ययन किया जाता है –

(A) गर्भावस्था से वृद्धावस्था तक 
(B) जन्म से मृत्यु तक
(C) गर्भावस्था से किशोरावस्था तक
(D) जन्म से किशोरावस्था तक

Q. बाल – मनोविज्ञान उपयोगी है –

(A) बालक के व्यक्ति विकास को समझने में
(B) बाल – निर्देशन में
(C) बालकों के शिक्षा व शिक्षण में
(D) उपर्युक्त सभी में 

Q. बालक के शारीरिक विकास पर सर्वाधिक प्रभाव पड़ता है –

(A) परिवार का
(B) पोषण का 
(C) समाज का
(D) संवेगों का

Q. भोजन के मुख्य तत्त्व होते है –

(A) पाँच
(B) चार
(C) छह 
(D) तीन

Q. शिशु को किस आयु तक स्तनपान अवश्य करवाना चाहिए –

(A) 2 वर्ष 
(B) 3 वर्ष
(C) 6 माह
(D) 12 माह

Q. माँ का दूध शिशु के लिए नहीं होता है –

(A) स्वास्थ्यवर्द्धक
(B) सुपाच्य
(C) रोग – प्रतिरोधक
(D) गरिष्ठ 

Q. तीन वर्ष के शिशु को कितनी कैलोरी ऊर्जा की आवश्यकता होती है –

(A) 1100 से 1200 कैलोरी 
(B) 1500 से 1600 कैलोरी
(C) 2000 से 2100 कैलोरी
(D) 2500 से 2600 कैलोरी

Q. बाल्यावस्था में बालक अपनी अधिकांश ऊर्जा व्यय करता है –

(A) घरेलू कामों में
(B) नींद लेने में
(C) खेलकूद में 
(D) पढ़ाई में

Q. 4 से 6 वर्ष के बालक को कितनी कैलोरी ऊर्जा की आवश्यकता होती है –

(A) 1200 से 1300 कैलोरी
(B) 1400 से 1500 कैलोरी
(C) 1700 से 1800 कैलोरी
(D) 2000 से 2100 कैलोरी

Q. माँसपेशियों को ठोस बनाने के लिए किस पोषक तत्व की आवश्यकता होती है –

(A) विटामिन
(B) कैल्सियम
(C) प्रोटीन 
(D) वसा

Q. हड्डियों और दाँतों की वृद्धि के लिए कौनसा पोषक तत्व जरूरी है –

(A) कैल्सियम
(B) फास्फोरस
(C) आयोडीन
(D) उपर्युक्त सभी 

Q. हमारे जीवन में सर्वाधिक पोषक तत्वों की आवश्यकता किस अवस्था में होती है –

(A) शैशवावस्था
(B) बाल्यावस्था
(C) किशोरावस्था
(D) प्रौढावस्था

Q. शिशु में क्रन्दन कब प्रारम्भ होता है ?

(A) जन्म के 6 सप्ताह के बाद
(B) जन्म से ही
(C) जन्म के 15 सप्ताह के बाद
(D) जन्म के एक माह बाद

Q. किस अवस्था में शारीरिक विकास की गति अपेक्षाकृत धीमी होती है ?

(A) शैशवावस्था
(B) बाल्यावस्था 
(C) किशोरावस्था
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. किशोरों में द्वन्द्व उभरने का प्रमुख कारण है –

(A) पीढ़ियों का अंतर
(B) अवसरों की प्रतिकूलता 
(C) किशोरावस्था में स्वपन दर्शन
(D) निराशा व निस्सहायता

Q. किस अवस्था में काम प्रवृत्ति निम्न स्तर पर होती है ?

(A) किशोरावस्था
(B) बाल्यावस्था
(C) शैशवावस्था
(D) प्रौढावस्था

Q. किशोरावस्था को शैशवावस्था का पुनरावर्तन किसने कहा है ?

(A) रॉस ने 
(B) गेट्स ने
(C) स्ट्रेंग ने
(D) हॉल ने

Q. किशोरावस्था को ‘अपराध – प्रवृत्ति के विकास का नाजुक समय’ किसने कहा ?

(A) सिम्पसन ने
(B) बी.एन. झा ने
(C) रॉस ने
(D) वैलेनटाइन ने 

मानव शरीर के बाह्य अंग एवं उनकी साफ – सफाई

Q. किशोरावस्था को ‘जीवन का सबसे कठिन काल’ कहने वाला विद्वान है –

(A) डब्ल्यू. एच. किल्पैट्रिक
(B) ई.बी. हरलॉक
(C) ई.ए. किर्कपैट्रिक 
(D) स्टेनले हॉल

Q. किशोरों को जीवन के प्रति दृष्टिकोण विकसित करने में सहयोग देने का उत्तरदायित्व किसका है ?

(A) माता का
(B) परिवार का
(C) समाज का
(D) शिक्षक का 

Q. निम्नलिखित में से गलत तथ्य कौनसा है ?

(A) लड़कियों का सामाजिक विकास अधिक परिपक्व होता है |
(B) लड़कियों में प्रजनन क्षमता जल्दी विकसित होती है |
(C) लड़कियों में रटने की शक्ति अधिक होती है |
(D) लड़कियों में कल्पना शक्ति अधिक होती है |

Q. शिक्षक होने के नाते आप किशोरों के साथ कैसा व्यवहार करेंगे ?

(A) बालक – सा
(B) व्यस्क – सा
(C) वृद्ध – सा
(D) उपर्युक्त सभी

Q. बाल्यावस्था को बालक का निर्माणकारी काल किसने माना ?

(A) मांटेसरी ने
(B) पियाजे ने
(C) ब्लेयर ने
(D) फ्रायड ने 

Q. शैशवावस्था मानी जाती है –

(A) 3 वर्ष तक
(B) 4 वर्ष तक
(C) 5 वर्ष तक 
(D) 6 वर्ष तक

Q. बीसवीं शताब्दी को बालक की शताब्दी किसने कही है ?

(A) क्रो व क्रो ने
(B) गुडएनफ ने
(C) स्ट्रैंग ने 
(D) एडलर ने

Q. बाल्यावस्था को ‘जीवन का अनोखा काल’ किसने कहा ?

(A) जोन्स व सिम्पसन ने
(B) कुप्पूस्वामी ने
(C) कोल व ब्रूस ने 
(D) जरशील्ड ने

Q. जीवन का सबसे महत्त्वपूर्ण काल किस काल को कहा जाता है ?

(A) शैशवावस्था
(B) बाल्यावस्था
(C) किशोरावस्था
(D) प्रौढ़ावस्था

Q. किस अवस्था में बालकों का समलिंगी के प्रति आकर्षण होता है ?

(A) शैशवावस्था
(B) बाल्यावस्था 
(C) किशोरावस्था
(D) प्रौढ़ावस्था

Q. बाल्यावस्था में व्यक्तित्व होता है –

(A) अन्तर्मुखी
(B) बहिर्मुखी 
(C) उभयमुखी
(D) उपर्युक्त सभी

Q. मानव विकास की पहली अवस्था कौनसी है ?

(A) शैशवावस्था
(B) बाल्यावस्था
(C) किशोरावस्था
(D) गर्भावस्था 

Q. निम्नलिखित में से कौनसी विशेषता शैशवावस्था में नहीं पाई जाती ?

(A) जिज्ञासा
(B) काम प्रवृति
(C) दोहराने की प्रवृति
(D) नैतिकता 

Q. किशोरावस्था को संघर्ष, तनाव, तूफान और विरोध की अवस्था किसने कहा ?

(A) स्टेनले हॉल ने 
(B) जरशील्ड ने
(C) किंग ने
(D) रॉस ने

Q. बालक के समाजीकरण का प्राथमिक घटक है –

(A) परिवार 
(B) विद्यालय
(C) क्रीड़ा स्थल
(D) पड़ोसी

Q. किशोरावस्था की विशेषताओं को सर्वोत्तम रूप में व्यक्त करने वाला एक शब्द है –

(A) विकास
(B) समायोजन
(C) परिवर्तन 
(D) अस्थिरता

Q. बाल्यावस्था में मस्तिष्क का कितना विकास हो जाता है ?

(A) 50%
(B) 60%
(C) 80%
(D) 90% 

Q. किस आयु में बालक की मानसिक योग्यता का लगभग पूर्ण विकास हो जाता है ?

(A) 14 वर्ष
(B) 7 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 10 वर्ष

Q. निरुद्देश्य घूमने की प्रवृति किस अवस्था में पाई जाती है ?

(A) प्रौढावस्था
(B) किशोरावस्था
(C) बाल्यावस्था
(D) शैशवावस्था

Q. बाल्यावस्था को छदम परिपक्वता का काल किसने कहा ?

(A) रॉस ने 
(B) स्ट्रैंग ने
(C) थॉमस ने
(D) कैैरल ने

Q. बालक का गत्यात्मक विकास होता है –

(A) ढेढ़ वर्ष तक
(B) ढाई वर्ष तक 
(C) 3 वर्ष तक
(D) 5 वर्ष तक

Q. “मुझे एक बच्चा दो और बताओ उसे क्या बनाऊँ -इंजीनियर,डॉक्टर या अन्य |” यह कथन की मनोवैज्ञानिक का है ?

(A) थामसन का
(B) स्किनर का
(C) वाटसन का
(D) सिम्पसन का

Q. “मनुष्य को जो कुछ बनना होता है, वह चार – पाँच वर्षों में बन जाता है |” यह कथन किसका है ?

(A) हरबर्ट का
(B) फ्रायड का 
(C) डगलस का
(D) मर्फी का

Q. बालक को सामाजिक व्यवहार की शिक्षा दी जा सकती है –

(A) पाठ्यक्रम से
(B) नाटक या अभिनय से
(C) अनुकरण से
(D) विभिन्न सामाजिक क्रियाओं से 

Q. बालक में तर्क शक्ति का विकास उदाहरण है –

(A) अधिगम में तीव्रता 
(B) सामजिक गुणों में विकास
(C) विकास में स्थिरता
(D) दल भावना का विकास

Q. बाल विकास की दृष्टि से सर्वाधिक समस्या का काल होता है –

(A) किशोरावस्था 
(B) बाल्यावस्था
(C) प्रौढ़ावस्था
(D) शैशवावस्था

Q. यौन – शिक्षा किस अवस्था देना उचित है ?

(A) बाल्यावस्था
(B) शैशवावस्था
(C) किशोरावस्था 
(D) प्रौढ़ावस्था

Q. यौन – शिक्षा देने वाले अध्यापक में निम्नलिखित में से कौनसा गुण होना चाहिए ?

(A) संवेगात्मक परिपक्वता
(B) काम विषय की पूरी जानकारी
(C) विनोदप्रिय व्यक्तित्व
(D) उपर्युक्त सभी 

स्टेनोग्राफर परीक्षा के लिए प्रश्न उत्तर

Q. निम्नलिखित में से मानसिक विकास का पक्ष कौनसा है ?

(A) बुद्धि
(B) भाषा
(C) संवेदना
(D) उपर्युक्त सभी 

Q. शारीरिक विकास का सर्वश्रेष्ठ काल कौनसा है ?

(A) प्रौढ़ावस्था
(B) शैशवावस्था
(C) किशोरावस्था 
(D) बाल्यावस्था

Q. शैक्षिक दृष्टि से बालक के निर्माण की अवस्था कौनसी है ?

(A) बाल्यावस्था 
(B) शैशवावस्था
(C) प्रौढ़ावस्था
(D) किशोरावस्था

Q. बालक में सामाजिक भावना के विकास का आरम्भ किस अवस्था तक हो जाता है ?

(A) शैशवावस्था 
(B) बाल्यावस्था
(C) किशोरावस्था
(D) प्रौढ़ावस्था

Q. शैशवावस्था को ‘सीखने का आदर्श काल’ किसने कहा ?

(A) क्रो व क्रो ने
(B) स्किनर ने
(C) वैलेंटाइन ने 
(D) हालिंगवर्थ

Q. विकास के सम्बन्ध में कौनसा कथन गलत है ?

(A) यह सतत् प्रक्रिया है |
(B) यह परिवर्तनों का प्रगतिशील क्रम है |
(C) यह जन्म पूर्व अवस्था में भी होता है |
(D) यह परिपक्वता तक चलता है |

Q. सामाजिक विकास को प्रभावित करने वाला कारक कौनसा है ?

(A) वंशानुक्रम
(B) शिक्षक
(C) परिवार
(D) उपर्युक्त सभी 

Q. मानव विकास की प्रथम अवस्था है –

(A) शैशवावस्था
(B) बाल्यावस्था
(C) किशोरावस्था
(D) गर्भावस्था 

Q. स्पीयरमैन के अनुसार किशोरावस्था में बुद्धि का विकास होता है –

(A) 16 – 17 वर्ष
(B) 14 – 16 वर्ष 
(C) 12 – 14 वर्ष
(D) 15 – 16 वर्ष

Q. निम्नलिखित में से मानसिक विकास का पक्ष कौनसा है ?

(A) बुद्धि
(B) संवेदना
(C) कल्पना
(D) उपर्युक्त सभी 

Q. “नवजात शिशु का मस्तिष्क कोरे कागज के समान होता है, अनुभव के साथ – साथ उसके ऊपर हर बाल लिख दी जाती है |” यह परिभाषा किसने दी ?

(A) जॉन लॉक ने 
(B) हरलॉक ने
(C) रूसो
(D) अरस्तू

Q. बालक के मानसिक विकास को प्रभावित करने वाला कारक है –

(A) वंशानुक्रम
(B) वातावरण
(C) स्वास्थ्य
(D) उपर्युक्त सभी 

Q. किस उम्र में शिशु उसका नाम पुकारने पर सामने देखना प्रारम्भ करता है –

(A) 2 माह
(B) 4 माह
(C) 6 माह
(D) 12 माह

Q. किस उम्र का बालक भूख व कष्ट में अलग – अलग तरीके से चिल्लाता है –

(A) 15 दिन
(B) 1 माह 
(C) 3 माह
(D) 6 माह

आज इस आर्टिकल में हमने आपको बाल – मनोविज्ञान अध्ययन के प्रश्न उत्तर देने जा रहे है  इसको लेकर अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close