आज इस आर्टिकल में हम आपको मानव शरीर के बाह्य अंग एवं उनकी साफ – सफाई के बारे में बताने जा रहे है जो निम्न प्रकार से है-

मानव शरीर के बाह्य अंग एवं उनकी साफ - सफाई
मानव शरीर के बाह्य अंग एवं उनकी साफ – सफाई

Q. मनुष्य में कुल कितनी हड्डियाँ होती हैं ?

(A) 212
(B) 206 
(C) 202
(D) 222

Q. मनुष्य की खोपड़ी में कुल कितनी अस्थियाँ होती हैं ?

(A) 8 
(B) 30
(C) 32
(D) 34

Q. नवजात शिशुओं की हड्डियों की संख्या कितनी होती हैं ?

(A) 200
(B) 206
(C) 300 
(D) 306

Q. मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते हैं ?

(A) 12 
(B) 10
(C) 14
(D) 11

Q. शरीर की सर्वाधिक प्रबल अस्थि होती है –

(A) जाँघ में
(B) जबड़े में 
(C) भुजा में
(D) गर्दन में

Q. मानव शरीर में सबसे लम्बी हड्डी होती है –

(A) स्टेपीस
(B) फिबुला
(C) टीबिया
(D) फीमर 

Q. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है –

(A) नाखून की
(B) जबड़े की
(C) स्टेपीस 
(D) नाक की

Q. निम्नलिखित में से कौन मानव के पैर की हड्डी है –

(A) टीबिया
(B) ह्यूमरस
(C) फीमर
(D) फिबुला 

Q. ह्यूमरस अस्थि कहाँ पायी जाती है –

(A) जाँघ
(B) पिण्डली
(C) ऊपरी भुजा 
(D) अग्र भुजा

Q. मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी –

(A) खोखली होती है 
(B) संरन्ध्री होती है
(C) ठोस होती है
(D) कीलक होती है

Q. मानव शरीर में किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है –

(A) मेरुदण्ड
(B) जाँघ 
(C) रिब केज
(D) भुजा

चोल साम्राज्य से जुडी पूर्ण जानकारी

Q. टिबिया नामक हड्डी किसमें पायी जाती है –

(A) खोपड़ी में
(B) टॉंग में 
(C) भुजा में
(D) मुँह में

Q. दाँतों तथा हड्डियों में पाये जाने वाले तत्व हैं –

(A) पोटैशियम व कैल्सियम
(B) कैल्सियम व मैग्नीशियम
(C) कैल्सियम व फॉस्फोरस 
(D) फॉस्फोरस व सल्फर

Q. वृद्धावस्था में मनुष्य की हड्डियाँ क्यों कमजोर हो जाती हैं ?

(A) आयोडीन की कमी से
(B) लोहे की कमी से
(C) कैल्सियम की कमी से 
(D) कोबाल्ट की कमी से

Q. शरीर के समान क्रिया वाले सहयोगी अंगो के समूह को कहा जाता है –

(A) मंत्र
(B) यंत्र
(C) तंत्र 
(D) अंग समूह

Q. शरीर रचना की सुक्ष्तमक इकाई है –

(A) नाभिक
(B) झिल्ली
(C) ऊतक
(D) कोशिका 

Q. पेड़ – पौधों की कोशिकायें नियमित आकार की होती हैं, क्योंकि इनकी झिल्ली निम्न की बनी होती है –

(A) क्लोरोफिल
(B) क्लोरोप्लास्ट
(C) रेशा
(D) सेल्युलोज 

Q. कोशिकाओं की झिल्ली और सूत्र कृणिका निम्न की बनी होती है –

(A) वसा 
(B) प्रोटीन
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) खनिज लवण

Q. कोशिका नाभिक के भीतर सूत्र की आकृति के अवयव युग्मावस्था में पाये जाते हैं,उन्हें निम्न कहा जाता है –

(A) ऑटोसोम
(B) क्रोमोजोम
(C) सूत्रकणिका
(D) कोशिका द्रव्य

Q. आनुवंशिक गुणों का सम्प्रेषण निम्न पर निर्भर करता है –

(A) गुणसूत्र 
(B) कोशिकाद्रव्य
(C) शुक्राणु
(D) अंडाणु

Q. कोशिका विभाजन की क्रिया निम्न से आरम्भ होती है –

(A) अर्गेस्टोप्लाज्म
(B) क्रोमेटाइड
(C) स्पिंडल
(D) सेंट्रोसोम 

Q. नई कोशिका की उत्पत्ति किस क्रिया द्वारा होती है –

(A) संश्लेष्ण
(B) घर्षण
(C) विभाजन 
(D) प्रजनन

Q. निम्नलिखित में कौन जीवन का भौतिक आधार है ?

(A) केन्द्रक
(B) जीवद्रव्य 
(C) केन्द्रिका
(D) कोई नहीं

Q. आनुवंशिकता के जनक का नाम है –

(A) न्यूटन
(B) डार्विन
(C) मेंडल 
(D) खुराना

Q. भोजन का अनिवार्य अवयव है –

(A) ग्लूकोज
(B) प्रोटीन
(C) स्टार्च
(D) कार्बोहाइड्रेट 

Q. केप्सूल का आवरण बना होता है ?

(A) प्रोटीन का
(B) अंडे के छलके का
C) सेल्युलोज का
(D) स्टार्च का 

Q. निम्नलिखित में से कौनसा पदार्थ मानव शरीर में ईधन का काम करता है –

(A) प्रोटीन
(B) विटामिन
(C) कार्बोहाइड्रेट 
(D) जल

Q. निम्नलिखित में कौनसी शर्करा तत्काल ऊर्जा प्रदान करती है –

(A) लैक्टोज
(B) सेल्युलोज
(C) माल्टोज
(D) ग्लूकोज 

Q. शहद का प्रमुख घटक है –

(A) ग्लूकोज
(B) सुक्रोस 
(C) माल्टोज
(D) फ्रक्टोस

Q. निम्नलिखित में से सर्वाधिक ऊर्जा प्रदान करता है –

(A) कार्बोहाइड्रेट 
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन
(D) खनिज लवण

Q. शहद में मुख्यत: होते हैं –

(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट 
(C) वसा
(D) विटामिन

Q. मानव शरीर में कार्बोहाइड्रेट पुन: संग्रह होता है –

(A) शुगर
(B) स्टार्च
(C) ग्लूकोज
(D) ग्लाइकोजेन 

Q. लम्बे समय तक कठोर शारीरिक कार्य के पश्चात् मांसपेसियों में थकान अनुभव होने का कारण होता है ?

(A) ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी
(B) पेशी तन्तु की थोड़ी – बहुत टूट – फूट
(C) ग्लूकोज का अवक्षय 
(D) लैक्टिक एसिड का संचय

Q. एथलीट को निम्न में से किससे जल्दी और ज्यादा ऊर्जा मिलती है ?

(A) वसा
(B) विटामिन
(C) प्रोटीन
(D) कार्बोहाइड्रेट 

इस आर्टिकल में हमने आपको मानव शरीर के बाह्य अंग एवं उनकी साफ – सफाई के बारे में जानकारी दी इसको लेकर कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *