आज इस आर्टिकल में हम आपको संयुतक सनात्क स्तरीय परीक्षा के प्रश्न -उत्तर देने जा रहे है जो निम्न प्रकार से है-
Q. निम्नलिखित में से कौन -सा युग्म सही मेल नही खाता ?
(a ) विक्रमादित्य -चैतन्य
(b ) हर्षवर्धन -हेनसांग
(c ) चाणक्य – चंद्रगुप्त
(d ) अकबर – टोडरमल
Q. 13वीं शताब्दी में राजस्थान के माउंट आबू में प्रसिद्ध दिलवाड़ा मंदिर किसने बनवाया था ?
(a ) महेंद्रपाल
(b ) महिपाल
(c ) राज्यपाल
(d ) तेजपाल
Q. खजुराहो मंदिर का निर्माण किसने किया था ?
(a ) होल्कर
(b ) सिंधिया
(c ) बुंदेला राजपूत
(d ) चंदेल राजपूत
Q. मिहिर भोज राजपूतों के किस कुल से संबधित है ?
(a ) प्रतिहार
(b ) राठौर
(c ) चौहान
(d ) परमार
Q. प्रतिहार वंश का महानतम राजा कौन था ?
(a ) वत्सराज
(b ) नागभट्ट
(c ) भोज ( मिहिर भोज )
(d ) दंतिदुर्ग
Q. हेनसांग किसके शासनकाल के दौरान भारत आया था ?
(a ) चंद्रगुप्त प्रथम
(b ) चंद्रगुप्त द्वितीय
(c ) हर्षवर्धन
(d ) रुद्र्दमन
Q. उस चीनी यात्री का नाम क्या था जो हर्षवर्धन के दरबार में आया था ?
(a ) हेनसांग
(b ) इत्सिंग
(c ) फाहान
(d ) यूविली
Q. ‘प्रिंस ऑफ पिलग्रिम्स ‘ नाम किसे प्रदान किया गया था ?
(a ) फाहान
(b ) इत्सिंग
(c ) हेनसांग
(d ) मेगस्थनीज
Q. भारत में नालंदा विश्वविघालय किस राज्य में स्थित है ?
(a ) बंगाल
(b ) बिहार
(c ) उड़ीसा
(d ) उत्तर प्रदेश
Q. शृंगेरी , बद्रीनाथ , द्वारका और पुरी में चार ‘मठ ‘स्थापित किए गए थे –
(a ) रामानुज द्वारा
(b ) अशोक द्वारा
(c ) आदि शंकराचार्य द्वारा
(d ) माधव विघारणय
Q. नालंदा विश्वविघालय को नष्ट करने वाला मुस्लिम आक्रमणकारी था ?
(a ) अलाउददीन खिलजी
(b ) मुहम्मद बिन तुगलक
(c ) मुहम्मद बिन बख्तियार
(d ) मुहम्मद बिन कासिम
Q. हर्षवर्धन को किसने पराजित किया था ?
(a ) प्रभाकर वर्धन
( b ) पुलकेशिन
(c ) नरसिंह वर्मन पल्लव
(d ) शांशक
Q. हर्षवर्धन का समकालीन दक्षिण भारतीय शासक कौन था ?
(a ) कृष्णदेवराय
(b ) पुलकेशिन
(c ) मयूरवर्मा
(d ) चिक्कादेवराज वोडेयार
Q. हर्षवर्धन की आरभिक राजधानी कहां थी ?
(a ) प्रयाग
(b ) कन्नौज
(c ) थानेशवर
(d ) मथुरा
Q. 738ईस्वी में अरबों को पराजित किया था ?
(a ) प्रतिहारों ने
(b ) राष्ट्रकूटों ने
(c ) पालों ने
(d ) चालुक्यों ने
Q. सांची का महान स्तूप है –
(a ) उत्तर प्रदेश में
(b ) मध्य प्रदेश में
(c ) अरुणाचल प्रदेश में
(d ) आंध प्रदेश में
Q. सिंध पीआर विजय प्राप्त करने वाले अरब सेना के सेनापति का नाम बताइए –
(a ) अल -हजाज
(b ) कुतुबुद्दीन एबक
(c ) अलाउद्दीन खिलजी
(d ) मुहम्मद बिन कासिम
Q. तराइन की दूसरी लड़ाई में पृथ्वीराज को किसने पराजित किया था ?
(a ) महमूद गजनवी
(b ) कुतुबुद्दीन एबक
(c ) मुहम्मद गोरी
(d ) अलाउद्दीन खिलजी
Q. पृथ्वीराज चौहान को मुहम्मद गोरी ने किस युद्ध में हराया था ?
(a ) तराइन ,1191 ई. में
(b ) तराइन ,1192 ई. में
(c ) चंदावर , 1193 ई. में
(d ) रणथभौर , 1195 ई. में
Q. किस लड़ाई ने मुहम्मद गोरी के लिए दिल्ली क्षेत्र खोल दिया ?
(a ) तराइन की पहली लड़ाई
(b ) तराइन की दूसरी लड़ाई
(c ) खानवा की लड़ाई
(d ) पानीपत की पहली लड़ाई
Q. निम्नलिखित में से किस राजपूत राजा ने मुहम्मद गोरी को पहली बार हराया था ?
(a ) पृथ्वीराज तृतीय
(b ) बघेल भीम
(c ) जयचंद्र
(d ) कुमारपाल
Q. दिल्ली सुल्तान का शासन कब प्रांरभ हुआ ?
(a ) 1106 ईसवी
(b ) 1206 ईसवी
(c ) 1306 ईसवी
(d ) 1406 ईसवी
Q. अजमेर में ढाई दिन का झोपड़ा किसने बनवाया था ?
(a ) कुतुबुद्दीन एबक
(b ) अलाउद्दीन खिलजी
(c ) बलबन
(d ) मुहम्मद -बिन -तुगलक
Q. कुटुबुमीनार किस प्रसिद्ध शासक ने पूरा किया था ?
(a ) कुतुबुद्दीन एबक
(b ) इलतुतमिश
(c ) फिरोज़शाह तुगलक
(d ) अलाउद्दीन खिलजी
Q. दिल्ली के सुल्तान का पद संभालने से पहले बलबन किस सुल्तान का प्रधानमंत्री था ?
(a ) नसीरुद्दीन
(b ) कुतुबुद्दीन एबक
(c ) बहराम शाह
(d ) अराम शाह
Q. निम्नलिखित में से दिल्ली का पहला प्र्भुता संपन्न सुल्तान कौन था ?
(a ) कुतुबुद्दीन एबक
(b ) बलबन
(c ) अलाउद्दीन खिलजी
(d ) इल्तुतमिश
Q. दिल्ली सल्तनत का उद्धारक कौन था ?
(a ) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b ) मिनास -उस -सिराज
(c ) इल्तुतमिश
(d ) गयासुद्दीन बलबन
Q. नियमित मुद्रा जारी करने वाला और दिल्ली को अपने साम्राज्य की राजधानी घोषित करने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था ?
(a ) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b ) आलमशाह
(c ) बलबन
(d ) इल्तुतमिश
Q. चंगेज़ खान ने जलालुद्दीन का पीछा करते हुए ,किसके शासनकाल में भारत की सीमाओं पीआर आक्रमण किया था
(a ) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b ) इल्तुतमिश
(c ) बलबन
(d ) नासीरुद्दीन खुसरो
Q. निम्न में से किसको शक्तिशाली नोबलों के एक समूह ‘ चिहालगानी ‘ के विनाश का श्रेय दिया गया था ?
(a ) इल्तुतमिश
(b ) रज़िया सुल्तान
(c ) बलबन
(d ) कुतुबुद्दीन ऐबक
Q. प्रसिद्ध फारसी त्योहार नौरोज़ का प्रवर्तन किसने किया ?
(a ) अलाउद्दीन खिलजी
(b ) इल्तुतमिश
(c ) फिरोज तुगलक
(d ) बलबन
Q. चहलगनी या फोर्टों के रूप में विख्यात टर्को संमतों की शक्ति को भंग करने वाला प्रथम दिल्ली सुल्तान कौन था ?
(a ) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b )बलबन
(c ) इल्तुतमिश
(d ) रज़िया
Q. रज़िया सुल्तान किसकी बेटी थी ?
(a ) अल्तमश ( इल्तुतमिश ) की
(b ) कुतुबुद्दीन ऐबक की
(c ) नासीरुद्दीन की
(d ) बलबन की
Q. वे दो वंशज कौन थे , जिन्होंने खिलजी शासको से तत्काल पहले और बाद में शासन किया था ?
(a ) गुलाम तथा लोदी
(b ) सैय्यद तथा लोदी
(c ) गुलाम तथा तुगलक
(d ) तुगलक तथा लोदी
Q. दिल्ली के खिलजी सुल्तान थे ?
(a ) मंगोल
(b ) अफ़गान
(c ) तुर्क
(d ) एक जाट कबीला
Q. स्वंय को दूसरा सिकंदर ( सिकंदर -ए -सानी ) कहने वाला सुल्तान था –
(a ) बलबन
(b ) अलाउद्दीन खिलजी
(c ) मुहम्मद बिन तुगलक
(d ) सिंकदर लोदी
Q. सल्तनत वंश की विशालतम स्थायी सेना , जिसका भुगतान सीधा राज्य द्वारा किया जाता था , बनाई थी –
(a ) इल्तुतमिश ने
(b ) अलाउद्दीन खिलजी ने
(c ) मुहम्मद बिन तुगलक ने
(d ) सिकंदर लोदी ने
Q. दक्षिण विजय करने का मिशन अलाउद्दीन खिलजी ने किसे सौपा ?
(a ) शाजी मलिक
(b ) खिज्र खान
(c ) मलिक काफ़ुर
(d ) उलूग खान
Q. बाजार विनियमन प्रणाली आरंभ की गई थी –
(a ) मुहम्मद बिन तुगलक द्वारा
(b ) इल्तुतमिश द्वारा
(c ) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा
(d ) गयासुद्दीन द्वारा
Q. वह सुल्तान कौन था , जिसने खलीफा के अधिकार को मनाने से इंकार कर दिया था ?
(a ) अलाउद्दीन खिलजी
(b ) गयासुद्दीन खिलजी
(c ) मुहम्मद बिन तुगलक
(d ) कुतुबुद्दीन मुबारक
Q. निम्नलिखित में से किसे ‘ भारत का तोता ‘ कहा जाता है ?
(a ) हुसैन शाह
(b ) अमीर खुसरो
(c ) बारबक शाह
(d ) नानक
Q. निम्नलिखित में से , बलबन से लेकर गयासुद्दीन तुगलक तक , सभी सुल्तानों के संरक्षण का किसने उपभोग किया ?
(a ) बदायूनी
(b ) जियाउद्दीन बरनी
(c ) अमीर खुसरो
(d ) इब्नब्तूता
Q. किस कारण से मुहम्मद बिन तुगलक असफल व्यकित था ?
(a ) वह विक्षिप्त था
(b ) वह व्यावहारिक राजनेता नही था
(c ) उसने राजधानी दूसरे शहर को बनाया
(d ) उसने चीन के साथ युद्ध किया
Q. वर्तमान दौलताबाद जहां मुहम्मद बिन तुगलक ने दिल्ली से राजधानी को स्थानांतरित किया था , किसके समीप स्थित है ?
(a ) मैसर
(b ) औरंगाबाद
(c ) निजामाबाद
(d ) भोपाल
Q. ब्राहणों पर भी जाजिया लगाने वाला दिल्ली सुल्तान कौन था ?
(a ) फिरोज तुगलक
(b ) मुहम्मद तुगलक
(c ) बलबन
(d ) अलाउद्दीन खिलजी
Q. भारत में चमड़े की प्रतीक मुद्रा किसने प्रारभ की ?
(a ) अकबर
(b ) मुहम्मद बिन तुगलक
(c ) बाबर
(d ) हुमायूं
Q. ‘मानियरों का राजकुमार ‘ किसे कहते है ?
(a ) इब्राहीम लोधी
(b ) मोहम्म्द बिन तुगलक
(c ) बाबर
(d ) अकबर
Q. कुटुबुमीनार को जैसे हम आज उसे देखते है ,अंतत: पुननिर्माण किया गया था ?
(a ) बलबन द्वारा
(b ) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा
(c ) सिंकदर लोदी द्वारा
(d ) फिरोज तुगलक द्वारा
Q. किस वंश के सुल्तानों ने सबसे अधिक समय तक शासन किया था ?
(a ) खिलजी वंश
(b ) तुगलक वंश
(c ) दास वंश
(d ) लोदी वंश
Q. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने सती प्रथा रोकने का प्रयास किया था ?
(a ) अलाउद्दीन खिलजी
(b ) मुहम्मद बिन तुगलक
(c ) जलालुद्दीन खिलजी
(d ) फिरोज तुगलक
Q. यात्री इब्नब्तूता कहां से आया था ?
(a ) मोरक्को
(b )फारस
(c ) तुर्को
(d ) मध्य एशिया
Q. इब्नब्तूता किसके शासनकाल में भारत आया था ?
(a ) इल्तुतमिश
(b ) अलाउद्दीन खिलजी
(c ) मुहम्मद बिन तुगलक
(d ) बलबन
Q. लोधी वंश का संस्थापक कौन था ?
(a ) इब्राहीम लोदी
(b ) दौलत खान लोदी
(c ) बहलोल लोदी
(d ) सिकंदर लोदी
Q. दिल्ली सल्तनत का राज्यकाल कब समाप्त हुआ ?
(a ) 1498 ई.
(b ) 1526 ई.
(c ) 1565 ई.
(d ) 1600 ई.
यातायात और संचार के साधन एवं नियम
Q. दिल्ली सल्तनत का अंतिम वंश क्या था ?
(a ) गुलाम वंश
(b ) सैयद वंश
(c ) खिजली वंश
(d ) लोदी वंश
Q. सूफी परंपरा में ‘ पीर ‘ से क्या आशय है ?
(a ) सर्वोच्च ईश्वर
(b ) सूफियों का गुरु
(c ) सभी सूफी संतों में सर्वश्रेष्ठ
(d ) सूफियों की आस्थाओं के लिए लड़ने वाला परंपरावादी शिक्षक
Q. सूफी आंदोलन मूलत: कहां से प्रारभ हुआ ?
(a ) दिल्ली
(b ) लाहौर
(c ) काबुल
(d ) फारस (पर्शिया )
Q. सूफी आदेशों को किस नाम से जाना गया ?
(a ) चिश्ती
(b ) औलिया
(c ) सिलसिला
(d ) सुक्रवर्दी
Q. अमीर खुसरो एक संगीतज्ञ था और –
(a ) सूफी संत
(b ) फारसी तथा हिंदी का लेखक और विद्वान
(c ) इतिहासकार
(d ) उपयुक्त सभी
Q. अलवार संतों का आविर्भाव निम्नलिखित में से किस आधुनिक राज्य से हुआ ?
(a ) तमिलनाडु
(b ) केरल
(c ) कर्नाटक
(d ) महाराष्ट्र
Q. भकित -प्रचारक शंकरदेव ने निम्न प्रादेशिक भाषाओं में किसका उपयोग करके ,उसे लोकप्रिय बनाया था ?
(a ) असमिया
(b ) बंग्ला
(c ) बृज भाषा
(d ) अवधी
Q. शिवाजी के समसामयिक मराठा संत का नाम था –
(a ) संत ज्ञानेश्वर
(b ) नामदेव
(c ) संत एकनाथ
(d ) संत तुकाराम
Q. ऐनालेक्ट्स पवित्र ग्रंथ है –
(a ) शिंतो धर्म का
(b ) टाओवाद ( टाओ धर्म ) का
(c ) कनफ्यूशसवाद ( कन्फ़्यूशियन धर्म ) का
(d ) यहूदी (जूड़ा ) धर्म का
Q. ‘ विजयनगर राज्य ‘ की स्थापना किसने की थी ?
(a ) तुलुव वंश ने
(b ) संगम वंश ने
(c ) सालुव वंश ने
(d ) देवराय वंश ने
आज इस आर्टिकल में हमने आपको संयुतक सनात्क स्तरीय परीक्षा के प्रश्न -उत्तर देने जा रहे है इसको लेकर अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…