G.KStudy Material

बालोद जिले के बारे में जानकारी

मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने 10 फरवरी 2012 को नवगठित बालोद जिले का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र की जनता की बालोद को जिला बनाने की 1956 ईस्वी से मांग थी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विकास के लिए ₹23 करोड की योजनाओं को मंजूरी प्रदान की

Contents show

बालोद जिले के बारे में जानकारी

बालोद का संभाग कहां पर स्थित है?

दुर्ग

बालोद का क्षेत्रफल कितने वर्ग किलोमीटर में है?

3527 वर्ग किलोमीटर

बालोद की तहसील कितनी है और कहां-कहां स्थित है?

5 (डौंडी, डौंडीलोहारा, गुरुर, बालोद ,गुंडरदेही)

बलोदा विकास खंड कहां पर स्थित है?

5

बालोद जनपद पंचायत की संख्या कितनी है?

05

बालोद में कुल गांव की संख्या कितनी है ?

704

बालोद में कुल ग्राम पंचायत कितनी है?

421

बालोद में कुल नगर पालिका की संख्या कितनी है?

02

बालोद में नगर पंचायत की संख्या कितनी है?

06

बालोद में कुल जनसंख्या 2011 में कितनी थी?

8,26,165

बालोद में कुल जनसंख्या में पुरुष की जनसंख्या कितनी है?

4,08,638

बालोद में कुल जनसंख्या में महिला की जनसंख्या कितनी है?

4,17,527

बालोद में 0-6 आयु वर्ग की कुल जनसंख्या 2011 में कितनी थी?

96,271

बालोद में 0-6 आयु वर्ग की कुल जनसंख्या में पुरुष की जनसंख्या कितनी है?

48,542

बालोद में 0-6 आयु वर्ग की कुल जनसंख्या में महिला की जनसंख्या कितनी थी?

47,729

बालोद में लिंगानुपात 2011 में कितना था?

1000 : 1022

बालोद में जनगणना 2011 कितना था?

234

बालोद में साक्षरता 2011 में कितनी थी?

80.28 प्रतिशत

बालोद में पुरुष साक्षरता कितनी थी?

89.52

बालोद में महिला साक्षरता दर कितनी थी?

71.28

बालोद में साक्षरता में रैंक 2011 में कितना था?

3

प्रसिद्ध स्थल


गूरुर

बालोदा-धमतरी मार्ग पर बसे गूरुर में 9-10 वीं शताब्दी में बना हुआ महाभैरव मंदिर स्थित है। प्रमाणों से पता चलता है कि इसे कांकेर रियासत के नरेश व्याघ्रराज (बागराज) ने बसाया था।

तांदुला बांध

बालोदा जिले में तांदुला बांध स्थित है। इसका निर्माण तांदुला नदी पर 1923 ईस्वी में किया गया यह प्राकृतिक सौंदर्य के लिए एक सुंदर पर्यटक स्थल है.

More Important Article

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close