आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत के राष्ट्रवादी आंदोलन के प्रश्न उत्तर के बारे में जानकारी देने जा रहे है-
Q . भारत के राष्ट्रवादी नेताओ ने साइमन कमीशन का बहिष्कार किया था क्योकि-
(A) समझते थे की यह मात्र दिखावा है
(B) कमीशन के सभी सदस्य अंग्रेज थे
(C) कमीशन के सदस्य भारत के विरुध्द धारणाओं वाले थे
(D) वह भारतीयों की मांगों को पूरा नहीं करता था
Q . फरवरी , 1928 में भारत आने वाले साइमन कमीशन का बहिष्कार किया गया , क्योंकि –
(A) उसके सभी सदस्य अंग्रेज थे
(B) उस समय अनेक राष्ट्रवादी नेता बंदी थे
(C) उसका अध्यक्ष सर जान साइमन बहुत अलोकप्रिय था
(D) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार असफल हो गए थे
Q . ‘ भारत सेवक समाज ‘की स्थापना किसने की थी ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(D) दादाभाई नौरोजी
Q . ‘ सर्वेट्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी ‘ के संस्थापक कौन थे ?
(A) जी.के.गोखले
(B) एम.जी.रानाडे
(C) बी.जी.तिलक
(D) बिपिन चंद्र पाल
Q . गुजरात में ‘ साबरमती आश्रम ‘ की स्थापना गांधीजी ने किस वेश की थी ?
(A) 1916 में
(B) 1917 में
(C) 1918 में
(D) 1929 में
Q . कलकत्ता ,मद्रास तथा बंबई में उच्च न्यायालय निम्नलिखित में से किस वायसराय के कार्यकाल में अस्तित्व में आए थे ?
(A) वारेन हिस्टिंगस
(B) लार्ड कैनिंग
(C) जान लारेंस
(D) लार्ड डलहौजी
हरियाणा राज्य के इतिहास से जुड़े रोचक तथ्य
Q . कलकत्ता , बंबई और मद्रास में उच्च न्यायालयों की स्थापना की गई थी –
(A) 1935 में
(B) 1919 में
(C) 1892 में
(D) 1861 में
Q . बाल गंगाधर तिलक किसे अपना राजनितिक गुरु कहते थे ?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) राममोहन राय
(C) शिशिर कुमार घोष
(D) दादाभाई नौरोजी
Q . चिटगांव शस्त्रागार पर धावा किसके नेतृत्व में बोला गया ?
(A) भगत सिंह
(B) राजगुरु
(C) सुखदेव
(D) सूर्य सेन
Q . गांधी-इर्विन समझौते पर हस्ताक्षर कब हुए थे ?
(A) 10 मार्च ,1930
(B) 20 मार्च ,1931
(C) 12 मार्च ,1930
(D) 5 मार्च ,1931
Q . कौन-से गोलमेज सम्मेलन में महात्मा गांधीजी ने भाग लिया था ?
(A) प्रथम गोलमेज सम्मेलन ,1930
(B) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन ,1931
(C) तृतीय गोलमेज सम्मेलन , 1932
(D) उपर्युक्त सभी में
Q . उस राज्य पुनर्गठन आयोग का अध्यक्ष कौन था , जिसने भाषायी आधार पर राज्यों का पुन: सीमांकन करने की सिफारिश की थी ?
(A) फजल अली
(B) सरदार के एम.पनिकर
(C) एच.एन.कुंजरू
(D) एम.सी.महाजन
Q . स्वतंत्र भारत में पहली गैर-कांग्रेस सरकार किस राज्य में बनी थी ?
(A) पंजाब
(B) बिहार
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
Q . 1937 में कांग्रेस ने मंत्रिमंडलबनाए –
(A) 7 राज्यों में
(B) 9 राज्यों में
(C) 5 राज्यों में
(D) 4 राज्यों में
Q . महात्मा गांधी किसकी कृतियों से अत्यधिक प्रभावित थे ?
(A) बर्नार्ड शा
(B) कार्ल मार्क्स
(C) लेनिन
(D) लियो टालस्टाय
Q . गांधीजी किसकी रचनाओं से प्रभवित थे ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) थामस हाब्स
(C) चार्ल्स डार्विन
(D) लियो टालस्टाय
Q . गांधीजी ने सत्याग्रह की कला को अभ्यास रूप में कहां किखा ?
(A) आयरलैंड
(B) इंग्लैंड
(C) स्काटलैड
(D) दक्षिण अफ्रीका
Q . ‘ सत्याग्रह ‘ शब्द का निर्माण किसने किया था ?
(A) गांधी
(B) श्री अरविंद घोष
(C) रविन्द्रनाथ टैगोर
(D) राममोहन राय
Q . दक्षिण अफ्रीका के किस शहर में गांधी को श्वेत लोगों द्वारा पीटा और पटरी से नीचे फेंक दिया गया था ?
(A) केपटाउन
(B) डरबन
(C) जोहान्सबर्ग
(D) प्रेटोरिया
Q . गांधीजी से दक्षिण अफ्रीका में मिलने के लिए निम्नलिखित में से कौन गया था ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) वल्लभभाई पटेल
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) जवाहरलाल नेहरु
Q . महात्मा गांधी का ‘ राजनितिक गुरु ‘ कौन था ?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) अरविंद घोष
(D) लाला लाजपत राय
Q . गांधीजी ने स्त्याग्रह आंदोलन किस वर्ष मरण आरभं किया ?
(A) 1919
(B) 1927
(C) 1934
(D) 1942
Q . गांधीजी ने भारत में अपनी राजनैतिक गतिविधियों का प्रारंभ यहां से किया था –
(A) डांडी
(B) खेडा
(C) साबरमती
(D) चंपारन
Q . गांधीजी की अध्यक्षता में एकमात्र ए आई सी सी अधिवेशन कहां आयोजित किया गया था ?
(A) मद्रास
(B) लाहौर
(C) बेलगाम
(D) कोलकाता
Q . महात्मा गांधी ने सन 1930 में सिविल अवज्ञा आंदोलन कहां से आरंभ किया था ?
(A) साबरमती आश्रम
(B) अहमदाबाद
(C) पोरबंदर
(D) दांडी
Q . गांधीजी खादी को किसका प्रतीक मानते थे ?
(A) ओद्योगीकरण का
(B) आर्थिक स्वतंत्रता का
(C) आर्थिक वृद्धि ला
(D) नैतिक पवित्रता का
Q . निम्नलिखित में से किसके बीच सही मेल है ?
(A) असहयोग आंदोलन – सुरेंद्र नाथ बनर्जी
(B) स्वदेशी आंदोलन – रवींद्रनाथ टैगोर
(C) भारतीय राष्ट्रीय सेना – सुभाष चंद्र बोस
(D) स्वराज पार्टी – महात्मा गांधी
Q . 1937 में किन दो राज्यों में गैर – कांग्रेस मंत्रिमंडल थे ?
(A) बंगाल और पंजाब
(B) पंजाब और उत्तर पशिचम सीमांत प्रांत
(C) मद्रास और मध्य प्रांत
(D) बिहार और उत्तर प्रदेश
Q . 1939 में , सुभाषचंद्र बोस किसे हराकर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुने गए थे ?
(A) मौलाना अबुल कलम आजाद
(B) पटटाभि सितारमैय्या
(C) जवाहरलाल नेहरु
(D) वी.बी.पटेल
Q . भारत में कैबिनेट मिशन किस लिए भेजा गया था ?
(A) एक राष्ट्रीय सरकार स्थापित करने के लिए
(B) शक्ति के अंतरण के लिए एक सवैधानिक व्यवस्था निशिचत करने के लिए
(C) पाकिस्तान के लिए जिन्ना की मांग को स्वीकार करने के लिए
(D) भारत को आजादी देने इंकार करने के लिए
Q . महात्मा गांधी के अनुसार संसार में सबसे शक्तिशाली बल निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) वीर की अहिंसा
(B) दुर्बल की अहिंसा
(C) डरपोक की अहिंसा
(D) पददलित की अहिंसा
Q . महात्मा गांधी के बारे में निम्नलिखित में से क्या सही नहीं हैं ?
(A) गांधीजी साधनों की पवित्रता में विशवास करते थे |
(B) गांधी ने धर्म और राजनीति के बीच निकट संबंध का समर्थन किया |
(C) गांधीजी ने राजनीति को धर्म से पूरी तरह अलग रखने की वकालत की|
(D) गांधीजी अहिंसा में विशवास करते थे |
Q . गांधीजी ने किस आंदोलन का समर्थन किया था ?
(A) अस्पृश्यता
(B) वर्णव्यवस्था
(C) हिंदू और मुलमानों के बीच एकता की कमी
(D) गृह युध्द
Q . 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन आरंभ करने के लिए कौन – सा मुख्य कारण था ?
(A) क्रिप्स मिशन की विफलता
(B) अंग्रेजो का विशव युध्द || में उलझ जाना
(C) लोगों में घोर बेचैनी
(D) साइमन कमीशन की रिपोर्ट
Q . अंगेजों के लिए गांधीजी का प्रसिध्द भारत छोड़ो आंदोलन का आरंभ क्लब हुआ ?
(A) 1942
(B) 1941
(C) 1943
(D) 1940
Q . भारत छोड़ों आंदोलन 1942 में किस न्हीने में शुरू किया गया था ?
(A) जनवरी
(B) मार्च
(C) अगस्त
(D) दिसंबर
Q . क्रिप्स मिशन भारत में कब आया ?
(A) 1946
(B) 1945
(C) 1942
(D) 1940
Q . “भारत छोड़ो आंदोलन” के दौरान ‘समानांतर सरकार’ का गठन कहां किया गया था ?
(A) वाराणसी
(B) इलाहबाद
(C) लखनऊ
(D) बलिया
Q . स्वतंत्र भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी महिला किसी राज्य की पहली राज्यपाल थी ?
(A) श्रीमती सरोजिनी नायडू
(B) श्रीमती सुचेता कृपलानी
(C) श्रीमती इंदिरा गांधी
(D) श्रीमती विजयलक्ष्मी पंडिता
Q . चौरी-चौरा कांड के बाद गांधीजी ने स्थगित कर दिया –
(A) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(B) खिलाफत आंदोलन
(C) असहयोग आंदोलन
(D) भारत छोड़ो आंदोलन
Q . असहयोग आंदोलन को किसे कारण स्थगित किया गया था ?
(A) पूना समझौता
(B) जलियांवाला बैग त्रसदी
(C) चौरी- चौरा घटना
(D) गांधी इरविन समझौता
Q . भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ‘असहयोग’ का अपना प्रसिध्द प्रस्ताव 1920 में कहां आयोजित अपने अधिवेशन अपने में प्रीत किया था ?
(A) लखनऊ में
(B) दिल्ली में
(C) बंबई में
(D) कलकत्ता में
Q . किस आंदोलन की हिंदुओं और मुस्लमानों दोनों का समर्थन किया था ?
(A) चंपारण सत्याग्रह
(B) विभाजन-विरोधी आंदोलन
(C) असहयोग आंदोलन
(D) भारत छोड़ो आंदोलन
Q . सत्याग्रह के तीन प्रमुख स्वरूप कौन-से हैं ?
(A) क्रांति,जनमत तथा बहिष्कार
(B) असहयोग,सविनय अवज्ञा तथा बहिष्कार
(C) बहिष्कार,सविनय अवज्ञा तथा विद्रोह
(D) असहयोग,क्रांति तथा अस्वीकार (जनमत-संग्रह)
Q . 1930 में सविनय अवज्ञा आंदोलन किस मुद्दे पर शुरू किया गया था ?
(A) भारतीयों के लिए रोजगार के समान अवसर
( B) भगत सिंह को फंसी देने का प्रस्ताव
(C) ब्रिटिश सरकार द्वारा अपनाया गया नमक एकाधिकार
(D) पूर्व स्वतंत्रता
Q . गांधीजी की दांडी यात्रा निम्न में से किसका उदाहरण है ?
(A) कार्रवाई
(B) बहिष्कार
(C) सविनय अवज्ञा
(D) असहयोग
Q . महात्मा गांधी द्वारा सविनय अवज्ञा आंदोलन किस वर्ष में शुरू किया गया था ?
(A) 1928
(B) 1930
(C) 1931
(D) 1922
Q . ‘नमक सत्याग्रह’ किस सन में प्रारंभ हुआ था ?
(A) 1930 में
(B) 1932 में
(C) 1928 में
(D) 1931 में
Q . गांधी का ‘दांडी मार्च ‘किसका हिस्सा था ?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) स्वशासन लीग
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(D) भारत छोड़ो आंदोलन
Q . नमक कानून के उल्लंघन में गांधीजी ने एक आंदोलन शुरू किया गया था ,जिसका नाम था –
(A) असहयोग आंदोलन
(B) स्वदेशी आंदोलन
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q . ‘ पूर्ण स्वराज ‘ की शपथ कांग्रेस के किस अधिवेशन में ली गई थी ?
(A) कलकत्ता
(B) लाहौर
(C) इलाहाबाद
(D) मद्रास
Q . भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस सत्र में “पूर्ण स्वराज “की घोषणा की गई थी ?
(A) कराची
(B) लाहौर
(C) कोलकाता
(D) नागपुर
Q . भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस सत्र में ” पूर्ण स्वराज ” प्रस्ताव स्वीकार किया गया ?
(A) 1916 में लखनऊ सत्र
(B) 1924 में बेलगांव सत्र
(C) 1929 में लाहौर सत्र
(D) 1931 में कराची सत्र
Q . स्वतंत्र भारत के प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
(A) श्रीमती सरोजिनी नायडू
(B) फ्रैक एंथोनी
(C) के.एम.मुंशी
(D) जी.वी.मावलंकर
Q . सर्वोदय और भूदान आंदोलन से कौन संबध्द है ?
(A) आचार्य नरेंद्र देव
(B) जी.के.गोखले
(C) एम.जी.रानाडे
(D)आचार्य विनोबा भावे
Q . ‘सर्वोदय’ की अवधारणा के संस्थापक कौन थे ?
(A) महात्मा गांधी
(B) जय प्रकाश नारायण
(C) विनोबा भावे
(D) के.जी.मुशरुवाला
आज इस आर्टिकल में हमने आपको भारत के राष्ट्रवादी आंदोलन के प्रश्न उत्तर के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…