आज इस आर्टिकल में हम आपको आधुनिक हरियाणा के प्रश्न उत्तर के बारे में जानकारी देने जा रहे है-
Q. सन् 1526 में हरियाणा में किस स्थान पर बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच प्रसिद्ध युद्ध हुआ था ?
(A) पानीपत
(B) कुरुक्षेत्र
(C) तावडू
(D) जींद
Q. आधुनिक हरियाणा राज्य का निर्माण कब किया गया था ?
(A) 1 नवंबर, 1966
(B) 5 जनवरी, 1967
(C) 1 नवंबर, 1958
(D) 15 अगस्त, 1947
Q. तिलियार पर्यटक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(A) जींद
(B) महेंद्रगढ़
(C) रोहतक
(D) कैथल
Q. हरियाणा के किस भाग में शिवालिक पर्वत श्रेणियाँ स्थित है ?
(A) उत्तर – पश्चिमी
(B) उत्तरी – पूर्वी
(C) दक्षिणी – पश्चिमी
(D) दक्षिणी – पूर्वी
Q. देश के किन जिलों में दो विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है ?
(A) फरीदाबाद व हिसार
(B) रेवाड़ी व महेंद्रगढ़
(C) सिरसा व जींद
(D) भिवानी व यमुनानगर
Q. जिला रोहतक में निम्नलिखित में से कौन सा खनिज पदार्थ पाया जाता है ?
(A) चूना
(B) तांबा
(C) मैग्नीज
(D) अभ्रक
Q. हरियाणा के प्रसिद्ध लेखक पंडित नेकी राम शर्मा नेभिवानी में कौन सा साप्ताहिक पत्र हिंदी में प्रकाशित किया था ?
(A) संवाहक
(B) संदेश
(C) निवारण
(D) वाणी
Q. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी ?
(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) स्वामी दयानंद सरस्वती
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) शंकराचार्य
Q. खजुराहो में मंदिरों का निर्माण किसने कराया था ?
(A) परमार वंश के राजाओं ने
(B) छत्रसाल ने
(C) चंदेल वंश के राजाओं ने
(D) राजा भोज ने
Q. दक्षिण भारत में चोल राजवंश का संस्थापक कौन था ?
(A) करिकाल
(B) परान्तक
(C) राज राजा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. अजंता – एलोरा की सुप्रसिद्ध गुफाओं में धर्म से संबंधित मूर्तियां तथा भित्ति चित्र मिलती है ?
(A) हिंदू धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) जैन धर्म
(D) ये सभी
Q. टमाटर में कौन – सा विटामिन पाया जाता है ?
(A) विटामिन बी
(B) विटामिन डी
(C) विटामिन सी
(D) इनमें सेकोई नहीं
Q. किस प्रक्रिया से लालटेन या लैंप की बत्ती से तेल ऊपर चढ़ता है ?
(A) बलघूर्ण से
(B) कोशिकत्व से
(C) पृष्ठ तनाव से
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. सूर्य का प्रकाश से किस प्रक्रिया से पृथ्वी पर पहुँचता है ?
(A) चालन
(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) विसरण
Q. ध्वनि की गति सर्वाधिक होती है ?
(A) वायु में
(B) पानी में
(C) लोहे में
(D) निर्वात में
Q. पौधों में क्लोरोफिल मुख्यतः पाया जाता है ?
(A) जड़ में
(B) फल में
(C) पतियों में
(D) तने में
Q. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान कहाँ है ?
(A) आनंद
(B) लुधियाना
(C) करनाल
(D) हिसार
Q. भूदान आंदोलन शुरू हुआ ?
(A) अप्रैल 1951 को
(B) मार्च 1950 को
(C) अक्टूबर 1952 को
(D) अप्रैल 1949 में
Q. मधुमक्खियों का पालन कहलाता है ?
(A) पीसी कल्चर
(B) सेरीकल्चर
(C) टिशू कल्चर
(D) एग्रीकल्चर
Q. निम्नलिखित में से कौन – सी प्रजाति गेहूँ की नहीं है ?
(A) सुजाता
(B) क्रांति
(C) सोनालिका
(D) कंचन
Q. जाफरावादी भैंस पाई जाती है ?
(A) गुजरात में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) हरियाणा में
Q. पशुप्लेग का कारण है –
(A) जीवाणु
(B) प्रोटोजोआ
(C) विषाणु
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. गाय का जीवनकाल सामान्यतः कितने वर्षों का होता है ?
(A) 10 – 15
(B) 30 – 40
(C) 20 – 25
(D) 40 – 50
Q. मूगा रेशम का उत्पादन मुख्यतः होता है ?
(A) असम
(B) बंगाल
(C) कर्नाटक
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. पोलियो की दवा का आविष्कारक था ?
(A) जोनास साल्फ
(B) एल्ब ई. सेबिन
(C) सल्मान वाक्समा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. खाने का नमक हैं |
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) पोटैशियम कार्बोनेट
(D) पोटैशियम क्लोराइड
Q. संहति और ऊर्जा के बीच किसने संबंध स्थापित किया था ?
(A) प्लांक
(B) आईस्टाइन
(C) डाल्टन
(D) रदरफोर्ड
Q. ‘मिसाइल मैन ऑफ इंडिया’ किसे कहा जाता है ?
(A) अर्जुन सिंह
(B) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
(C) डॉ. सीवी रमन
(D) एच. जे. भाभा
Q. भारतीय परमाणु ऊर्जा आयोग का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
(A) डॉ राजा मिश्रा
(B) डॉ एम जी के मैनन
(C) डॉ. एच. जे. भाभा
(D) डॉ. सतीश
Q. राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला कहाँ स्थित है ?
(A) नई दिल्ली
(B) मुंबई
(C) कोलकाता
(D) पुणे
Q. किस रोग की रोकथाम के लिए बीसीजी का टीका लेना चाहिए ?
(A) एड्स
(B) पोलियो
(C) कैंसर
(D) तपेदिक
Q. हंसाने वाली गैस हैं |
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड
Q. सार्वत्रिक के दाता रक्त समूह है ?
(A) A
(B) AB
(C) O
(D) B
Q. पनडुब्बी के अंदर से समुद्र की या भूमि के दृश्य देखने के किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
(A) पेरिस्कोप
(B) सेक्सटेंट
(C) स्टियरोस्कोपकरो
(D) टेलीस्कोप
Q. टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने मार्टिना हिंगिज के साथ मिलकर प्रमुख टूर्नामेंट जीते मार्टिना हिंगिज संबंधित है ?
(A) स्विटजरलैंड
(B) जर्मनी
(C) स्पेन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. श्री निवास रामानुजन की जन्म शताब्दी ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ के किस दिन मनाई गई ?
(A) 20 दिसंबर
(B) 24 नवंबर
(C) 22 दिसंबर
(D) 26 सितंबर
Q. जनवरी 2016 में 20 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव की मेजबानी किस राज्य ने की ?
(A) हरियाणा
(B) केरल
(C) गोवा
(D) छत्तीसगढ़
Q. दिसंबर 2015 में नई दिल्ली में आरंभिक प्रो – रेसलिंग लीग टाइटल किसने जीता ?
(A) मुंबई गरुड़
(B) हरियाणा हैमर्स
(C) पंजाब रॉयल्स
(D) यूपी वारियर्स
Q. जनवरी 2016 में किस बहुराष्ट्रीय फार्मा कंपनी ने अपने डायबिटीज जागरूकता अभियान में सचिन तेंदुलकर को ब्रांड एंबेसेडर बनाया ?
(A) इली लिली
(B) फाइजर
(C) नोवार्टिज
(D) नोवो नॉर्डिस्क
Q. किस मुगल सम्राट ने पहली बार अंग्रेजों को भारत में व्यापार करने एवं कारखाना स्थापित करने की अनुमति दी थी ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
Q. पृथ्वी की अपने काल्पनिक री पर एक बार की घूर्णन अवधि कितनी है ?
(A) 24 घंटा 37 मिनट 23 सेकेंड
(B) 24 घंटा
(C) 23 घंटा 56 मिनट 4 सेकेंड
(D) 23 घंटा 52 मिनट
Q. वित्त आयोग अपनी सिफारिशें किसको सौपता हैं ?
(A) वित्त मंत्री
(B) योजना आयोग
(C) संसद
(D) राष्ट्रपति
Q. लाल मिट्टी सामान्यतया निम्नलिखित में से किन राज्यों में पाई जाती है ?
(A) पंजाब एवं राजस्थान
(B) हिमाचल प्रदेश एवं हरियाणा
(C) राजस्थान एवं हिमाचल प्रदेश
(D) तमिलनाडु एवं आंध्र प्रदेश
Q. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया कब राज्य स्वामित्व का संस्थान बना ?
(A) 1956
(B) 1952
(C) 1950
(D) 1949
Q. भारत का संविधान तैयार करने के लिए गठित संविधान निर्मात्री सभा का अध्यक्ष कौन था ?
(A) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(D) डॉ. भीमराव अंबेडकर
Q. समवर्ती सूची में किसी विषय पर केंद्र एवं राज्य के बीच कानून में द्वंद्व होने की स्थिति में
(A) जो कानून पहले पारित हुआ वह प्रभावी रहेगा
(B) राज्य का कानून प्रभावी रहेगा
(C) केंद्र का कानून प्रभावी रहेगा
(D) दोनों कानून निष्प्रभावी रहेंगे
Q. भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी. 2016 को किस देश के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रुप में आए थे ?
(A) इंग्लैंड
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) फ्रांस
Q. सुंदर पिचाई का नाम किस कंपनी से संबंद्ध है ?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) गूगल
(C) याहू
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘पंत सम्राट’ प्रजाति हैं |
(A) टमाटर की
(B) आलू की
(C) बैंगन की
(D) पत्तागोभी की
Q. मिस वर्ल्ड 2015 सुश्री मीडिया लैलागुना रोयो किस देश की है ?
(A) स्पेन
(B) फिलीपिंस
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) ब्राज़ील
Q. एकेडमी अवॉर्ड 2016 में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब मिला ?
(A) सन ऑफ सोल
(B) इनसाइड आऊट
(C)स्पॉटलाइट
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा स्थापित नीति आयोग किस के स्थान पर कार्यरत हुआ ?
(A) वित्त आयोग
(B) योजना आयोग
(C) सरकारिया आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. मानव शरीर में रक्त की अपर्याप्त आपूर्ति को कहते हैं ?
(A) इस्कोमिया
(B) हाइपरिमिया
(C) हीमोस्टैसिस
(D) हेमोरेज
Q. समुद्री शैवाल में क्या होता है ?
(A) क्लोराइड
(B) आयोडाइड
(C) लोहा
(D) जस्ता
Q. भारत की वित्तीय राजधानी कौन – सी है ?
(A) मुंबई
(B) चेन्नई
(C) दिल्ली
(D) चंडीगढ़
Q. ज्ञानपीठ पुरस्कार निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए दिया जाता है ?
(A) संगीत
(B) संस्कृति
(C) साहित्य
(D)विज्ञान
Q. पहला भारतीय बैंक था
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B)कोलकात्ता प्रेसीडेंसी बैंक
(C) ट्रेडर्स बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक
Q. ‘येलो केक’ नामक जिस वस्तु की सीमा पर तस्करी की जाती है, वह है
(A) हीरोइन का परिष्कृत रूप
(B) कोकेन का परिष्कृत रूप
(C) यूरेनियम ऑक्साइड
(D) अशोधित सोना
Q. ‘द एंपरर ऑफ ऑल मेलोडीज’ पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) चेतन भगत
(B) अरुण कमल
(C) सिद्धार्थ मुखर्जी
(D) सलमान रश्दी
Q. खाद्य सुरक्षा विधेयक में निम्नलिखित में से किसके लिए विशेष प्रावधान किया गया है ?
(A) गर्भवती महिला
(B) बेसहारा एवं बेघर लोग
(C) भुखमरी का सामना कर रहे लोग
(D) उपरोक्त सभी
Q. अंटार्कटिका के बर्फ के नीचे मौजूद चट्टानों के विस्तृत नक्शे को क्या नाम दिया गया है ?
(A) रॉक मैप
(B) रोड मैप
(C) बेड मैप
(D) सोल मैप
Q. निम्नलिखित में से किस में अस्थि पंजर बिल्कुल नहीं होता ?
(A) तारा मीन
(B) स्पंज
(C) जेलीफिश
(D) रजत मीन
Q. भारत में पहली बोलती फिल्म थी
(A) राजा हरिश्चंद्र
(B) आलम आरा
(C) चंडीदास
(D) झांसी की रानी
Q. निम्नलिखित में से नृत्य का ‘शास्त्रीय’ रूप कौन – सा है ?
(A) मणिपुरी
(B) मयूरभंज का छउ
(C) भांगड़ा
(D) चांग
Q. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना किस सम्मेलन से हुई थी ?
(A) बर्लिन सम्मेलन
(B) ब्रेटन वुड्स सम्मेलन
(C) लंदन सम्मेलन
(D) रोम सम्मेलन
Q. निम्नलिखित में से वह धातु कौन सी है जिसका प्रयोग विद्युत चुंबक के रूप में नहीं किया जाता है ?
(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) निकिल
(D) कोबाल्ट
Q. प्रकाश के परीक्षेपण का अध्ययन करने के लिए निम्नलिखित में से किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
(A) सूक्ष्म दर्शी
(B) दूरबीन
(C) स्पेक्ट्रोमीटर
(D) फोटोमीटर
Q. फाउंटेन पेन किस सिद्धांत पर काम करता है ?
(A) द्रवों का उच्च से निम्न विभव कि ओर प्रवाह
(B) कोशिका क्रिया
(C) बर्नोली का सिद्धांत
(D) द्रवों कि श्यनता
Q. विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है ?
(A) 5 जून को
(B) 7 अप्रैल को
(C) 7 जून को
(D) 11 जून
Q. क्वाट्र्ज एक रूप है
(A) सिलिकॉन डाइऑक्साइड का
(B) सोडियम सिलिकेट का
(C) एलुमिनियम ऑक्साइड का
(D) मैग्नीशियम कार्बोनेट का
Q. स्टील में कार्बन का प्रतिशत होता है
(A) 0.1से 1.5
(B) 1.5 से 3.0
(C) 3.0 से 4.0
(D) 4.0 से 6.0
Q. ललित कला अकादमी की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1952
(B) 1954
(C) 1958
(D) 1964
Q. ‘ओजोन परत’ किस वायुमंडलीय परत में पाई जाती है ?
(A) क्षोभ मंडल
(B) समताप मंडल
(C) आयन मंडल
(D) बहिर्म्नडल
Q. ‘मोगादिशु’ किस देश की राजधानी है ?
(A) सेनेगल
(B) रवांडा
(C) सोमालिया
(D) मोरक्को
Q. संपत्ति के अधिकार को किस संविधान संशोधन के द्वारा हटा दिया गया है ?
(A) 44 वें
(B) 46 वें
(C) 42 वें
(D) 52 वें
Q. ‘गरबा’ कहाँ का लोक नृत्य है
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) बिहार
(D) झारखंड
Q. तानसेन किस मुगल सम्राट के दरबार के संगीतज्ञ गए थे ?
(A) बाबर
(B) शाहजहाँ
(C) हुमायूँ
(D) अकबर
Q. भारत में उग्र राष्ट्रवाद के उदय का श्रेय किसे दिया जाता है ?
(A) फिरोजशाह मेहता
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) ये सभी
Q. विश्व में भारतीय रेलवे नेटवर्क की स्थिति है ?
(A) दूसरी
(B) तीसरी
(C) चौथी
(D) पांचवी
Q. वह कौन सा ग्रह है जिसके चारों ओर सल्फ्यूरिक अम्ल है
(A) शनि
(B) शुक्र
(C) बुध
(D) बृहस्पति
Q. भारतीय संविधान के अनुसार केंद्रीय मंत्री किस की इच्छा रहने तक संभालेंगे ?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के प्रधानमंत्री
(C) संसद
(D) सर्वोच्च न्यायालय
Q. अजीत सिंह किस रियासत का शासक था ?
(A) कैथल
(B) लाडवा
(C) पटियाला
(D) भिवानी
Q. 1845 ई. में कहाँ के शासक को अंग्रेजों ने विद्रोही घोषित कर सहारनपुर की जेल में बंद कर दिया ?
(A) लाडवा
(B) कैथल
(C) नाभा
(D) रेवाड़ी
Q. 16 अप्रैल, 1843 को कहाँ के किले पर अंग्रेजों ने अधिकार कर लिया ?
(A) लाडवा
(B) कैथल
(C) बनावली
(D) जींद
Q. 1857 के स्वाधीनता राम में राव तुला राम ने किस क्षेत्र में अंग्रेजों का मुकाबला किया ?
(A) नारनौल, रेवाड़ी
(B) रोहतक, जींद
(C) कैथल, कुरुक्षेत्र
(D) हिसार, सिरसा
Q. निम्न में से कौन एक होम रूल लीग के सदस्य थे ?
(A) नेकी राम शर्मा
(B) अमीनुद्दीन खान
(C) मोहन सिंह
(D) हसन अली
Q. असहयोग आंदोलन के दौरान हरियाणा के किस व्यक्ति ने रायबहादुर सम्मान लौटा दिया ?
(A) लाला मुरलीधर
(B) लाला अमरनाथ
(C) चौधरी कुंवर सिंह
(D) अमीनुद्दीन आलम
Q. हरियाणा में किस वर्ष में आए अकाल को नबिया अकाल कहा जाता है ?
(A) 1803 ई.
(B) 1812 – 13 ई.
(C) 1817 – 18 ई.
(D) 1833 – 34 ई.
Q. हरियाणा में 1857 की क्रांति का प्रारंभ कहाँ से हुआ ?
(A) अंबाला छावनी
(B) सिरसा छावनी
(C) हाँसी छावनी
(D) रेवाड़ी छावनी
Q. निम्न में से कौन – सा कथन सही नहीं है ?
(A) शम्सुद्दीन लोहारू का नवाब था
(B) शम्सुद्दीन और दिल्ली के रेजिडेंट फ्रेजर में शत्रुता थी
(C) शम्सुद्दीन ने अन्या नामक शिकारी से फ्रेजर की हत्या करवा दी
(D) बाद में अंग्रेजों ने शम्सुद्दीन को माफ कर दिया
Q. बर्मा युद्ध में अंग्रेजो की हार की चर्चा सुनकर हरियाणा के किसानों ने अंग्रेजों के विरुद्ध बगावत कर दी इस विद्रोह का प्रारंभ किस स्थान से हुआ ?
(A) रोहतक
(B) हिसार
(C) हाँसी
(D) गुडगांव
Q. रणजीत सिंह ने किसे शरण देने की अपेक्षा निम्नलिखित में से किस शासक को पकड़ कर अंग्रेजों को सौंप दिया ?
(A) प्रताप सिंह
(B) भाग सिंह
(C) गुलाब सिंह
(D) फतेह सिंह
Q. रणजीत सिंह ने किस स्थान से जींद के शासक को पकड़ कर अंग्रेजों को सौंप दिया ?
(A) सिरसा
(B) फतेहाबाद
(C) लाहौर
(D) पंचकूला
Q. किसान विद्रोह में कहाँ के किसान सेना के वाहनों पर आक्रमण कर लूटमार करने लगे ?
(A) हिसार
(B) गुडगाँव
(C) भिवानी
(D) हाँसी
Q. लाला लाजपत राय के बारे में निम्नलिखित में से कौन – सा कथन सही है ?
(A) उन्होंने हिसार में वकालत की थी |
(B) हिसार में आर्य समाज की स्थापना से जुड़े थे
(C) 1889 से 1892 किसान नगर पालिका के आयुक्त थे
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. 1822 ई में फतेह सिंह की मृत्यु के बाद उसका उत्तराधिकारी कौन बना ?
(A) संगत सिंह
(B) गुलाब सिंह
(C) भाग सिंह
(D) प्रताप सिंह
Q. निम्न में से हरियाणा की किस रियासत के शासक को लकवा मार गया था ?
(A) जींद
(B) बनावली
(C) रोहतक
(D) रानिया
Q. 1809 ई. में बुंगेल सिंह की मृत्यु के बाद छछरौली रियासत पर जोध सिंह ने अधिकार कर लिया जो सिंह किस रियासत का शासक था ?
(A) रानिया
(B) बनावली
(C) जींद
(D) कलसिया
Q. जींद के शासक प्रताप सिंह के विरुद्ध किस ने अंग्रेजों का साथ दिया ?
(A) पटियाला शासक
(B) नाभा शासक
(C) कैथल शासक
(D) ये सभी
Q. लोकसभा में राष्ट्रपति द्वारा एंग्लो इंडियन समुदाय के कितने सदस्य मनोनीत किए जा सकते हैं ?
(A) चार
(B) दो
(C) चाहे जितना भी
(D) केवल एक
Q. सौर परिवार का सबसे बड़ा ग्रह है ?
(A) पृथ्वी
(B) मंगल
(C) शनि
(D) बृहस्पति
Q. निम्नलिखित में से रबी की फसल कौन सी है ?
(A) चना
(B) मूँगफली
(C) कपास
(D) पटसन
Q. भारत के संविधान का 73 वा संशोधन अधिनियम 1992 के पारित किए जाने का कारण था
(A) पंचायत राज को बल प्रदान करना
(B) ग्रामीण संस्थाओं को बल प्रदान करना
(C) शहरी संस्थाओं को बल प्रदान करना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. निम्नलिखित में से कौन -सा एक देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थाई सदस्य नहीं है ?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) रूस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Q. निम्नलिखित में से वह अकेली रानी कौन है जिसने दिल्ली पर शासन किया ?
(A) रजिया सुल्तान
(B) चाँद बीबी
(C) मेहरून्निसा
(D) हजरत महल
हरियाणा राज्य से जुड़े रोचक तथ्य
Q. सरसों के बीज का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
Q. तराइन की पहली लड़ाई निम्नलिखित में से किनके बीच हुई थी ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी और पृथ्वीराज चौहान
(B) मोहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान
(C) महमूद गजनी और पृथ्वीराज चौहान
(D) मोहम्मद शाह और पृथ्वीराज चौहान
Q. किसी मनुष्य के लिए स्वच्छ हवा की कितनी मात्रा आवश्यक है ?
(A) 1000 घनफुट वायु प्रत्येक 20 मिनट में
(B) 1000 घनफुट वायु प्रत्येक 20 सेकंड में
(C) 1000 घनफुट वायु प्रत्येक 10 मिनट में
(D) 1000 घनफुट वायु प्रत्येक 10 सेकंड में
Q. यदि आंग्ल भारतीय समुदाय को लोकसभा में पर्याप्त प्रतिनिधित्व प्राप्त न हो तो समुदाय के दो सदस्यों को नामित किया जा सकता है ?
(A) प्रधानमंत्री द्वारा
(B) राष्ट्रपति द्वारा
(C) लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा
(D) कोई नहीं
Q. जर्मन सिल्वर एक ऐलॉय है
(A) निकल, और सिल्वर का
(B) सिल्वर, कॉपर और एल्यूमीनियम का
(C) जिंक, कॉपर और निकल का
(D) जिंक, सिल्वर और कॉपर का
Q. गैस विषयक सही कथन की पहचान करें
(A) ज्वालामुखी से निकली गैसों का मिश्रण
(B) परिष्कृत तेल के से निकली गैस
(C) जैव मात्रा के अपूर्ण दहन से निकली गैस
(D) जैव मात्रा के किण्वन से निकली गैस
Q. ईस्ट इंडिया कंपनी का अंतिम गवर्नर जनरल और क्राउन के अधीन पहला वायसराय था
(A) लॉर्ड एल्गिन
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड वारेन हैस्टिंग्ज
(D) लॉर्ड डलहौजी
Q. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्रदान नहीं किया जाता है
(A) चिकित्सा शास्त्र
(B) इतिहास लेखन
(C) भौतिक शास्त्र
(D) साहित्य
Q. किस अधिनियम की महत्वपूर्ण विशेषता प्रांतीय स्वायत्तता थी ?
(A) 1935
(B) 1919
(C) 1909
(D) 1858
Q. चंपारण सत्याग्रह का संबंध किससे था ?
(A) नील
(B) मिल – मालिकों
(C) प्लेग
(D) भूमि के नये निर्धारण
Q. 1959 ई. तक पाकिस्तान की राजधानी कहाँ स्थित थी ?
(A) इस्लामाबाद
(B) करांची
(C) लाहौर
(D) मुज्जफरपुर
Q. भारत में पहली बार सन् 1853 में किस स्थान से रेल यात्रा प्रारंभ की गई ?
(A) कोलकाता
(B) मुंबई
(C) मद्रास
(D) गोआ
Q. आधुनिक भारत में सामान्यत: स्थानीय स्वायत्त शासन का अग्रणी निम्नलिखित में से किसको माना जाता है ?
(A) रिपन
(B) लिटन
(C) मेयो
(D) कर्जन
Q. ग्रैमी पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(A) साहित्य
(B) संगीत
(C) विज्ञान
(D) आविष्कार और खोज
Q. पंडित शिवकुमार शर्मा निम्नलिखित में से किस वाद्य – यंत्र के विशेषज्ञ हैं ?
(A) तबला
(B) सरोद
(C) वायलिन
(D) संतूर
Q. पुष्प की सिखाई गई कलियों का प्रयोग मसाले के रूप में किया जाता है ?
(A) इलायची में
(B) दालचीनी में
(C) लौंग में
(D) केसर में
Q. पारिस्थितिक तंत्र में नाइट्रोजन का परिसंचरण किसके द्वारा होता है ?
(A) केंचुआ
(B) जीवाणु
(C) फंजाई
(D) प्रोटोजोआ
Q. कारों के हेड लैंप में प्रयुक्त दर्पण किस प्रकार के होते हैं ?
(A) परवलयिक अवतल
(B) समतल
(C) गोलीय उत्तल
(D) बेलनाकार अवतल
Q. निम्नलिखित में से कौन – सा दर्द का निवारण करता है ?
(A) एंटीबायोटिक
(B) ऐनलजैसिक
(C) एंटीपायरेटिक
(D) डिसिन्फेक्टेंट
Q. निम्नलिखित में से कौन सा कर केवल राज्य सरकार द्वारा लगाया जाता है ?
(A) मनोरंजन कर
(B) संपत्ति कर
(C) आय कर
(D) निगम कर
Q. मिश्रित अर्थव्यवस्था उस आर्थिक प्रणाली का संदर्भ सूचक है जिसमें
(A) अर्थव्यवस्था विदेशी सहयोग द्वारा कार्य करती है
(B) केवल निजी क्षेत्र सरकारी नियंत्रण के अंतर्गत कार्य करता है
(C) सरकारी क्षेत्र तथा निजी क्षेत्र दोनों साथ-साथ काम करते हैं
(D) किसी प्रकार का विदेशी निवेश से अनुमत नहीं होता
Q. मुद्रणालय में प्रयुक्त टाइप धातु किसके ऐलॉय हैं ?
(A) सीसा और तांबा
(B) सीसा और एंटीमनी
(C) सीसा और बिस्मथ
(D) सीसा और जिंक
Q. संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र कौन बुला सकता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) उपराष्ट्रपति
Q. भारत का राष्ट्रपति अपने पद पर पुनर्निर्वाचन के लिए कितनी बार खड़ा हो सकता है ?
(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) जितनी बार चाहे
Q. हरियाणा में अग्रोहा स्थित हैं –
(A) दिल्ली – हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर
(B) दिल्ली – सिरसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर
(C) हिसार – चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर
(D) चंडीगढ़ – सिरसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर
Q. हरियाणा का सर्व श्रेष्ठ खेला जाने वाला खेल हैं –
(A) क्रिकेट, कुश्ती
(B) क्रिकेट,फुटबॉल
(C) कुश्ती,कबड्डी
(D) क्रिकेट, खो – खो
Q. हरियाणा का एकमात्र ‘हिल्स’ क्षेत्र हैं –
(A) फरीदाबाद
(B) हिसार
(C) पंचकुला
(D) इनमें से कोई नहीं
आज इस आर्टिकल में हमने आपको आधुनिक हरियाणा के प्रश्न उत्तर के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…