आज इस आर्टिकल में भारत में विभिन्न प्रकार के मानव आवास के बारे में बताने जा रहे है-
Q. संपूर्ण भारत में गाँवों के बीच की औसत दूरी कितनी हैं ?
(A) 2.30 किमी.
(B) 2.52 किमी.
(C) 3.60 किमी.
(D) 3.90 किमी.
Q. प्रति 100 वर्ग किमी में पश्चिम बंगाल में गाँवों का घनत्व कितना है ?
(A) 41
(B) 42
(C) 43
(D) 44
Q. पास बने घरों वाली ग्रामीण बस्तियों को किस वर्ग में रखते हैं ?
(A) गुच्छित
(B) अर्धगुच्छित
(C) पुरवे
(D) एकाकी
Q. राजस्थान में कृषि योग्य भूमि और जल की कमी ने उपलब्ध संसाधनों के अधिकतम उपयोग के लिए किन बस्तियों को अनिवार्य बना दिया है ?
(A) संहत
(B) अर्धगुच्छित
(C) पुरवे
(D) एकाकी
Q. गुजरात के मैदान में कैसी बस्तियाँ व्यापक रूप से पाई जाती हैं ?
(A) संहत
(B) अर्द्धगुच्छित
(C) गुच्छित
(D) एकाकी
Q. देश के विभिन्न क्षेत्रों में पल्ली, नंगला या ढाणी जैसे स्थायी नाम किसके लिए प्रयोग किए जाते हैं ?
(A) गुच्छित
(B) अर्धगुच्छित
(C) पुरवे
(D) एकाकी
Q. छोटी पहाड़ियों पर जिसके आस – पास के ढालों पर खेत या चरागाह होते हैं वहाँ किस तरह की बस्ती पाई जाती है ?
(A) पुरवे
(B) परिक्षिप्त
(C) गुच्छित
(D) संहत
Q. किसी मार्ग, नदी या नहर के किनारे बसे गाँवों की आकृति कैसी होती है ?
(A) रैखिक
(B) अरिय
(C) तारा आकृति
(D) पंखाकृति
विजय नगर साम्राज्य से जुडी जानकरी
Q. मध्यप्रदेश के असलाना और गढ़कोटा गाँव तथा तमिलनाडू का कन्याकुमारी कस्बा किस आकृति के हैं ?
(A) पंखाकृति
(B) रैखिक
(C) अरीय
(D) गोलाकार
Q. उत्तरप्रदेश की भीमताल और राजस्थान की सीवान बस्तियाँ किस आकृति की हैं ?
(A) गोलाकार
(B) अर्द्धगोलाकार
(C) रैखिक
(D) अरीय
Q.कपड़े सिलने के कार्य में शरीर का नाप लेने हेतु जिस फीते को कम में लिया जाता है, वह है –
(A) इंच टेप
(B) मीटर टेप
(C) मिक्स टेप
(D) रेगुलर टेप
Q. सिलाई करते समय अंगुलियों की रक्षा हेतु स्टील का बना टोपीनुमा रक्षक फना जाता है, वह है –
(A) स्टील ताना
(B) अंगुस्ताना
(C) परताना
(D) अंगुलकवच
Q. वर्तमान में विकासशील देशों में कितने प्रतिशत लोग कृषि कार्य से जुड़े हुए हैं –
(A) 35 प्रतिशत
(B) 65 प्रतिशत
(C) 85 प्रतिशत
(D) 95 प्रतिशत
Q. लगभग कितने वर्ष पूर्व, प्रथम कृषकों ने संसार के विभिन्न जीवोमों में उस समय पाए जाने वाले वनस्पतियों तथा पशुओं में से कुछ फसलों तथा पशुओं को पालतू बनाने के लिए चुना और पौधे उगाना प्रारम्भ किया –
(A) 8000 वर्ष
(B) 10000 वर्ष
(C) 12000 वर्ष
(D) 14000 वर्ष
Q. कृषि के सबसे आदिम स्वरूप को कहते हैं –
(A) स्थानांतरी कृषि
(B) स्थायी कृषि
(C) रोपण कृषि
(D) विशिष्ट कृषि
Q. संसार के किस प्रकार के मैदानों के पशुचारण आज भी परंपरागत चलवासी पशुचारण अथवा व्यापारिक पशुपालन के रूप में प्रचलित है –
(A) शीत तथा शीतोष्ण
(B) उष्ण तथा उपोष्ण
(C) उपरोक्त दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. मानव जीवन से संबद्ध उच्च बौद्धिक कार्य जैसे अनुसंधान एवं विकास, उच्च स्तर की पेशेवर तथा प्रशासनिक सेवाएं, सूचनाओं के उत्पादन, संसाधन एवं प्रसारण से सम्बम्धित कार्य आते हैं –
(A) प्राथमिक क्रियाकलाप के अंतर्गत
(B) द्वितीयक क्रियाकलाप के अंतर्गत
(C) तृतीयक क्रियाकलाप के अंतर्गत
(D) चतुर्थक क्रियाकलाप के अंतर्गत
Q. लोगों को प्रदान की जाने वाली सभी प्रकार की सेवाएँ जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार तथा परिवहन किस क्रियाकलाप के अंतर्गत आते हैं –
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) चतुर्थक
Q. राज्य के किस जिले में वृहद्एवं मध्यम उद्योगों की सर्वाधिक इकाइयाँ किस जिले में कार्यरत हैं ?
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) अलवर
Q. राज्य के किस जिले में सर्वाधिक रजिस्टर्ड फैक्ट्रियाँ हैं ?
(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) जोधपुर
(D) अलवर
Q. राजस्थान में उद्योग विभाग की स्थापना की गई ?
(A) 1947 ई. में
(B) 1949 ई. में
(C) 1955 ई. में
(D) 1957 ई. में
Q. भारत सरकार द्वारा स्थापित हथकरघा प्रशिक्षण का केंद्र ‘भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान’ राजस्थान के किस नगर में स्थित है ?
(A) जोधपुर
(B) कोटा
(C) बीकानेर
(D) बूंदी
Q. ‘कम्प्यूटर एडेड कॉपरेट डिजाइन सेन्टर’ कहाँ स्थापित किया गया है ?
(A) बीकानेर
(B) अजमेर
(C) जयपुर
(D) कोटा
Q. वस्त्र उद्योग हेतु ‘कम्प्यूटर एडेड डिजाइन सेन्टर’ कहाँ स्थापित किया गया है ?
(A) भीलवाड़ा
(B) पाली
(C) अजमेर
(D) जैसलमेर
Q. जयपुर के निकट ‘मानपुरा माचेड़ी’ में किस उद्योग को प्रोत्साहन देने हेतु विशेष औद्योगिक पार्क की स्थापना की गई है ?
(A) वस्त्र उद्योग
(B) चमड़ा उद्योग
(C) शक्कर उद्योग
(D) सीमेन्ट उद्योग
Q. राजस्थान में दस्तकारी उद्योग के लिए विशेष औद्योगिक पार्क कहाँ स्थापित किए गए हैं ?
(A) जयपुर, कोटा
(B) बाड़मेर, जालौर
(C) जोधपुर, जैसलमेर
(D) सीकर, बीकानेर
Q. राजस्थान में ‘पुष्प उत्पादन’ हेतु सर्वप्रथम विशेष औद्योगिक पार्क कहाँ स्थापित किया गया है ?
(A) पुष्कर
(B) अजमेर
(C) खुशखेड़ा
(D) सांगानेर
Q. राज्य का प्रथम निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक पार्क कहाँ स्थापित किया गया ?
(A) सीतापुर (जयपुर)
(B) नीमराणा (अलवर)
(C) लालगढ़ (बीकानेर)
(D) बोरानाडा (जोधपुर)
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…