भारत के प्रमुख त्यौहार – India GK Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भारत के प्रमुख त्यौहारों को तीन भागों में बांटा जा सकता है।

  1. धर्म निरपेक्ष त्यौहार
  2. विभिन्न धर्मों के त्यौहार
  3. राज्यों के विशेष त्यौहार

धर्म निरपेक्ष त्यौहार कौन-कौन से है?

  1. गणतन्त्र दिवस
  2. स्वतन्त्रता दिवस
  3. बाल दिवस
  4. गांधी जयंती
  5. शहीद दिवस आदि

विभिन्न धर्मों के त्यौहार

हिन्दू धर्म के त्यौहार कौन कौन से है?

  1. दीपावली
  2. होली
  3. रक्षाबंधन
  4. रामनवमी
  5. गणेश चतुर्थी
  6. कृष्ण जन्माष्ठमी
  7. दशहरा
  8. कार्तिक पूर्णिमा
  9. एकादशी
  10. अक्षय तृतीय

मुस्लिम धर्म के त्यौहार कौन कौन से है?

  1. मुहर्रम
  2. शब-ए-बारात
  3. ईद-उल-फितर
  4. ईद-उल-जुहा (बकरा ईद)
  5. रमजान
  6. बारवफ़ात (ईद-ए-मिलाद)
  7. उर्स
  8. गिराहविन शरीफ आदि

ईसाई धर्म के त्यौहार कौन कौन से है?

  1. क्रिसमस डे
  2. गुड फ्राई डे
  3. ईस्टर (इस दिन ईशा मसीह पुनजीवित हुए थे) आदि

सीख धर्म के त्यौहार कौन कौन से है?

  1. बैसाखी
  2. गुरु पूर्व
  3. लोहड़ी आदि

बौद्ध धर्म के त्यौहार कौन कौन से है?

  1. बुद्ध पूर्णिमा
  2. बुद्ध जयंती

जैन धर्म त्यौहार कौन कौन से है?

  1. महावीर जयंती
  2. अष्टनिका
  3. क्षमावानी
  4. अर्थयात्रा
  5. प्र्युसन पूर्व आदि

पारसी धर्म कौन कौन से है?

  1. नौरोज़
  2. खोरदान
  3. साल
  4. पटेटी

राज्यों के विशेष त्यौहार

पश्चिम बंगाल के कौन कौन से त्यौहार है?

रामकृष्ण उत्सव, नाबा वर्ष, डोल पूर्णिमा

बिहार के कौन कौन से त्यौहार है?

छठ, काराम, सरहुल

मणिपुर एवं असम के कौन कौन से त्यौहार है?

बिहू, बसंत ऋतु पर्व, रामलीला पर्व आदि

केरल के कौन-कौन से त्योहार है?

पोंगल, ओणम, विशु पुरम आदि

दिल्ली के कौन-कौन से त्यौहार है?

फूल वालों की सैर, सैर-ए-गुल्फरोशन, निज़ामुद्दीन औलिया का उर्स आदि

उत्तर प्रदेश के कौन कौन से त्यौहार है?

कंस मेला, रामनवमी, बाना यात्रा आदि

मध्य प्रदेश के कौन कौन से त्यौहार है?

हरछ्ठ, कजलियाँ, संतान सातै

गोवा के कौन कौन से त्यौहार है?

सेंट फ्रांसिस ज़ेवियर उत्सव, कार्निवाल, कांसाइलिम का जातरा

हिमाचल प्रदेश के कौन कौन से त्यौहार है?

मींजार, ज्वालामुखी महोत्सव

महाराष्ट्र के कौन कौन से त्यौहार है?

तमाशा, गणेश चतुर्थी, गुड़ी पड़वा

गुजरात के कौन कौन से त्यौहार है?

नवरात्र, डांडिया

कर्नाटक के कौन कौन से त्यौहार है?

उगाड़ी, कारागा, अभिषेकम आदि

कश्मीर के कौन कौन से त्यौहार है?

नवसारी, सौंट, खिचड़ी अमावस्या, हेमिस गोप्पा का मेला, अमरनाथ गुफा की यात्रा

उड़ीसा के कौन कौन से त्यौहार है?

जगन्नाथ रथ यात्रा, कार यात्रा

हरियाणा व पंजाब के कौन कौन से त्यौहार है?

बैसाखी, लोहड़ी, गुरुपूर्व

त्रिपुरा के कौन कौन से त्यौहार है?

केर पूजा, कराची पूजा

मिजोरम के कौन कौन से त्यौहार है?

चपचारकूट

आंध्र प्रदेश के कौन कौन से त्यौहार है?

ब्र्ह्मोत्सव, त्यागराज, टेप्पेम, नववर्ष, मदुरई नदी पर्व, कार्तिक पर्व, सेंट टॉमस पर्व आदि

Leave a Comment