G.KStudy Material

भारत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि

आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी देने जा रहे है-

भारत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि

भारत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि
भारत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि

Q . शासन की एकात्मक पध्दति का लाभ है –

(A) अधिक अनुकूलनशीलता
(B) दृढ राज्य
(C) जनता द्वारा अधिक सहभागिता
(D) सत्तावाद की कम संभावनाए

Q . निम्नलिखित में से किस देश का अलिखित संविधान है ?

(A) यू.एस.ए
(B) यू.के
(C) पाकिस्तान
(D) भारत

Q . जिस संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान का अधिनियमन किया गया ,उसके सदस्य कौन थे ?

(A) राजनितिक दलों द्वारा नामित
(B) विभिन्न प्रांतों की विधान सभाओं द्वारा निर्वाचित
(C) लोगों द्वारा सीधे निर्वाचित
(D) गवर्नर जनरल द्वारा नामित

Q . भारत की अंत कलीन संसद में कितने सदस्य थे ?

(A) 296
(B) 313
(C) 318
(D) 316

Q . प्रथम केंद्रीय विधान सभा का गठन कब किया गया था ?

(A) 1922
(B) 1923
(C) 1921
(D) 1920

Q . भारत की संविधान सभा किसके कहने पर बनाई गई थी ?

(A) वेस्ल प्लान
(B) क्रिप्स मिशन
(C) ऑगस्ट ऑफर
(D) कैबिनेट मिशन

Q . निम्नलिखित में से किस अधिनियम में नियंत्रक महालेखा परीक्षक नामक पद का सुझाव दिया गया ?

(A) 1909 का अधिनियम
(B) 1919 का अधिनियम
(C) 1935 का अधिनियम
(D) 1947 का अधिनियम

Q . भारत की संविधान सभा का अध्यक्ष कौन था ?

(A) डॉ.बी.आर.अंबेडकर
(B) डॉ.राजेंद्र प्रसाद
(C) डॉ.बी.एन.राव
(D) पंडित जवाहरलाल नेहरु

Q . निम्नलिखित में से भारतीय संविधान सभा का अध्यक्ष कौन था ?

(A) डॉ.राजेंद्र प्रसाद
(B) जवाहरलाल नेहरु
(C) एम्.ए.जिन्ना
(D) लाल बहादुर शास्त्री

Q . स्वतंत्रतावाद किसका घोतक है |

(A) स्वत: उदारीकरण
(B) प्रवृति तथा बर्ताव
(C) समाजिक,राजनैतिक तथा आर्थिक पहलुओं की स्वतंत्रता
(D) धार्मिक रूढ़िवादिता

लोकोक्तियाँ और मुहावरों से संबन्धित प्रश्न

Q . संविधान के अंतर्गत ,भारतीय लोकतंत्र के आदर्शो को हम कहां देख सकते है ?

(A) प्रस्तावना
(B) भाग-III
(C) भाग-IV
(D) भाग-I

Q . संविधान की प्रस्तावना में भारत को निम्नलिखित में से किस रूप में घोषित किया गया है ?

(A) एक प्रभुसत्तासंपन्न,लोकतांत्रिक गणराज्य
(B) एक समाजवादी,लोकतांत्रिक गणराज्य
(C) एक प्रभुसत्तासंपन्न,समाजवादी,पंथनिरपेक्ष,लोकतांत्रिक गणराज्य 
(D) एक गणराज्य

Q . सविधान की प्रस्तावन में भारत को कहा गया है –

(A) सर्वसत्ताधरी,लोकतांत्रिक,समाजवादी,धर्मनिरपेक्ष गणराज्य
(B) समाजवादी,लोकतांत्रिक,धर्मनिरपेक्ष गणराज्य
(C) लोकतांत्रिक,सर्वसत्ताधरी,धर्मनिरपेक्ष,समाजवादी गणराज्य
(D) सर्वसत्ताधरी,समाजवादी,धर्मनिरपेक्ष,लोकतांत्रिक गणराज्य

Q . संविधान बनाते समय निम्नलिखित में से कौन-सा आदर्श प्रस्तावना में शामिल नहीं किया गया था ?

(A) स्वतंत्रता
(B) समता
(C) समाजवादी
(D) न्याय

Q . लोकप्रिय प्रभुसत्ता क्या है ?

(A) जनता का प्रभुत्व
(B) जनता के प्रतिनिधि कस प्रभुत्व
(C) विधि शीर्ष का प्रभुत्व
(D) राज्य के शीर्ष का प्रभुत्व

Q . भारत पूर्ण संप्रभु लोकतांत्रिक गणतंत्र कब बना ?

(A) 26 जनवरी,1949
(B) 26 नवंबर,1951
(C) 26 नवंबर ,1930
(D) 26 नवंबर,1947

Q . संविधान की उद्देश्य (प्रस्तावना) का संशोधन कितनी बार कतय गया था ?

(A) तीन बार
(B) दो बार
(C) एक बार
(D) संशोधन नहीं किया गया

Q . भारतीय संविधान की प्रस्तावना में निम्नलिखित में से किस अभिव्यक्ति का प्रयोग नहीं किया गया है ?

(A) सर्वसत्ताधारी लोकतंत्रीय गणराज्य
(B) समाजवादी
(C) धर्मनिरपेक्ष
(D) संघीय

Q . हमारे संविधान की प्रस्तावना में उल्लेख नहीं है –

(A) न्याय का
(B) भ्रातृत्व का
(C) प्रतिष्ठा की समानता का
(D) वयस्क मताधिकार का

Q . संविधान के निर्मताओं के मनोमन और आदर्श प्रतिबिंबित होते है –

(A) मूल अधिकारों में
(B) राज्य नीति के निदेशक सिध्दांतों में
(C) उद्देशिका में
(D) मूल कर्त्तव्यों में

Q . भारत के संविधान में ‘संघीय’ शब्द का प्रयोग कहां पर हुआ है ?

(A) प्रस्तावना
(B) भाग III
(C) अनुच्छेद 368
(D) संविधान में कही नहीं

Q . भारत के संविधान में भारत को किस रूप में वर्णित किया गया है ?

(A) परिसंघ-कल्प
(B) एकात्मक
(C) राज्यों का संघ
(D) परिसंघ

Q . भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में यह घोषणा की गई है कि “इंडिया अर्थात् भारत “……..है |

(A) राज्यों का संघ
(B) एकात्मक विशिष्टताओं वाला संघीय राज्य
(C) संघीय विशिष्टताओं वाला संघीय राज्य
(D) संघीय राज्य

Q . संविधान के अनुच्छेद-I में भारत को क्या कहा गया है ?

(A) परिसंघ
(B) परिसं,प्रबल एकात्मक आधार के साथ
(C) महासंघ
(D) राज्यों का संघ

Q . शक्तियों का विभाजन और स्वतंत्र न्यायपालिका किसकी दो महत्त्वपूर्ण विशेषताए है ?

(A) सरकार का लोकतांत्रिक स्वरूप
(B) सरकार का संघीय स्वरूप
(C) सरकार का समाजवादी स्वरूप
(D) सरकार का एकात्मक स्वरूप

Q . भारत में संघ राज्य-क्षेत्रों की संख्या है –

(A) पांच
(B) सात
(C) नौ
(D) छ:

Q . भारत संघ में कितने राज्य है ?

(A) 28
(B) 27
(C) 30
(D) 29

Q . लक्कादीव,मिनिकॉय और अमिनदिवी द्वीप का नाम बदल कर लक्षद्वीप किस वर्ष में संसदीय अधिनियम द्वारा किया गया था ?

(A) 1973
(B) 1971
(C) 1970
(D) 1972

Q . संघ राज्य क्षेत्र में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं है ?

(A) लक्षद्वीप
(B) अंदमान और निकोबार
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) दिल्ली

आज इस आर्टिकल में हमने आपको भारत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close