आज इस आर्टिकल में हम आपको हरियाणा क्लर्क की परीक्षा के लिए प्रश्न के बारे में जानकारी देने जा रहे है-
हरियाणा क्लर्क की परीक्षा के लिए प्रश्न

Q. राग ‘मियाँ की मल्हार’ का रचयिता किसे माना जाता है ?
(A) तानसेन
(B) बैजू बावरा
(C) अमीर खुसरो
(D) स्वामी हरिदास
Q. ‘लगान’ फिल्म का निर्देशक निम्नलिखित में से कौन है ?
(A) बी. आर. चोपड़ा
(B) गोविंद निहलानी
(C) आशुतोष गोवारिकर
(D) अनिल शर्मा
Q. निम्नलिखित में से कौन – सी संस्था नृत्य, नाटक और संगीत के उत्थान से जुड़ी है ?
(A) संगीत नाटक अकादमी
(B) साहित्य अकादमी
(C) नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा
(D) ललित कला अकादमी
Q. ‘इलिसा’ परीक्षण किया जाता हैं
(A) एड्स पहचानने के लिए
(B) क्षयरोग की पहचान के लिए
(C) मधुमेह की पहचान के लिए
(D) टाइफाइड की पहचान के लिए
Q. संयुक्त राष्ट्र संघ की नस्ली भेदभाव उन्मूलन समिति के अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) दिलीप लाहिरी
(B) रवि
(C) नंदिता दास
(D) नेलसन मंडेला
Q. विश्व मानवाधिकार दिवस कब आयोजित किया जाता है ?
(A) 12 दिसंबर
(B) 2 दिसंबर
(C) 10 दिसंबर
(D) 1 दिसंबर
Q. अभी हाल ही में विश्व के सबसे छोटे मेंढक की खोज की गई है इसकी लंबाई कितने मिमी है ?
(A) 15 मिमी
(B) 14 – 15 मिमी
(C) 10 – 11 मिमी
(D) 8 – 9 मिमी
Q. इंटरनेट द्वारा किस नेटवर्क स्ट्रैटेजी का व्यापक रूप से प्रयोग होता है ?
(A) पेयर टू पेयर नेटवर्क सिस्टम
(B) क्लाइंट/ सर्वर नेटवर्क सिस्टम
(C) LAN
(D) स्टैंड अलोन नेटवर्क सिस्टम
Q. भारतीय नागरिकों को प्रदान किए गए मूल अधिकारों को
(A) निलंबित नहीं किया जा सकता
(B) निलंबित किया जा सकता है
(C) किसी भी परिस्थिति में निलंबित नहीं किया जा सकता
(D) उपरोक्त में कुछ भी सही नहीं है
Q. रिहंद बाँध किस नदी की सहायक नदी पर बनाया गया है ?
(A) चंबल
(B) यमुना
(C) सोन
(D) गंगा
Q. निम्नलिखित में से कौन सी संस्था संयुक्त राष्ट्र संगठन के साथ संबंधित नहीं है ?
(A) आईएलओ
(B) डब्ल्यू एचओ
(C) एफएओ
(D) आसियान
Q. निम्नलिखित में से युद्ध संबंधी नृत्य कौन – सा है ?
(A) कथकली
(B) मेघालय का बंबू नृत्य
(C) मयूरभंज का छाउ
(D) पंजाब का भाँगड़ा
Q. बिक्री लागत से अभिप्राय है
(A) किसी उत्पाद की बिक्री लागत
(B) परिवहन पर आई लागत
(C) विज्ञापन की लागत
(D) उत्पादन कारकों पर आई लागत
Q. एल्कोहॉल उद्योग में प्रयुक्त कवक है
(A) छत्रक
(B) कैंडिडा अलकिन्स
(C) खमीर
(D) राइजोपस
Q. निम्न में से कौन – सा एक वैकल्पिक धन का उदाहरण है ?
(A) करेंसी नोट
(B) सिक्के
(C) चेक
(D) बंद पत्र
Q. भारत में संवैधानिक उपचार का अधिकार प्राप्त है
(A) केवल भारतीय नागरिकों को
(B) किसी मौलिक अधिकार के अतिक्रमण होने पर सभी व्यक्तियों को
(C) सभी व्यक्तियों को प्राप्त मौलिक अधिकार को लागू करवाने के लिए किसी भी व्यक्ति को
(D) केवल अपकृत व्यक्ति को
Q. तुलसीदास ने इनके साम्राज्य में उन्नति की थी
(A) औरंगजेब के
(B) अकबर के
(C) बाबर के
(D) अलाउद्दीन खिलजी के
Q. चंडीगढ़ शहर का डिजाइन बनाया था
(A) एडवर्ड लुटियंस ने
(B) माइकल एंजेलो ने
(C) वरेन ने
(D) ली कॉर्बूजीयर
Q. ‘थयांगराज’ का नाम संबंधित है
(A) नृत्य से
(B) वीणा से
(C) कर्नाटक संगीत से
(D) बाँसुरी से
Q. केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर सिटीजन चार्टर बिल के अनुसार हर नागरिक के पास सरकारी सेवाओं को कितने दिनों के भीतर हासिल करने का हक होगा ?
(A) 15 दिन
(B) 25 दिन
(C) 20 दिन
(D) 30 दिन
Q. ‘गैलेक्सी नोट’ नामक स्मार्ट फोन भारत में किस इलेक्ट्रॉनिक कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया ?
(A) नोकिया
(B) सैमसंग
(C) एलजी
(D) वीडियोकॉन
Q. भारत – आसियान शिखर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया ?
(A) अड़ू
(B) पर्थ
(C) बाली
(D) कान
Q. निम्न में से कौन – सा कैल्शियम का अयस्क है ?
(A) मैग्नेसाइट
(B) डोलोमाइट
(C) जिप्सम
(D) कार्नेलाइट
Q. निम्नलिखित में – से कौन सी संस्था निर्यात संवर्धन से संबंधित नहीं है ?
(A) व्यापार विकास प्राधिकरण
(B) खनिज तथा धातु व्यापार निगम
(C) सहकारी विपणन समितियाँ
(D) भारतीय राज्य व्यापार निगम
Q. 27 जून है
(A) विश्व एड्स दिवस
(B) विश्व मधुमेह दिवस
(C) विश्व पर्यावरण दिवस
(D) विश्व जनसंख्या दिवस
Q. किसी राज्य की प्रथम महिला मुख्यमंत्री थी
(A) सरोजनी नायडू
(B) विजयलक्ष्मी पंडित
(C) सुचेता कृपलानी
(D) सुश्री जयललिता
Q. सिनेमा का आविष्कार किसने किया था ?
(A) थॉमस अल्वा एडीसन
(B) निकोलस और जीन लूमिए
(C) विलियम मरडाक
(D) डॉ. जे ब्रैन्डेनबर्गर
Q. 1833 के चार्टर एक्ट के प्रावधानों के अनुसार भारतीय कानूनों का संकलन करने, संहिताबद्ध करने और सुधारने के लिए एक विधि आयोग का गठन किसकी अध्यक्षता में किया गया था ?
(A) लॉर्ड बैंटिक
(B) राजा राममोहन राय
(C) लॉर्ड मैकॉले
(D) लॉर्ड डलहौजी
Q. ब्रिटिश संसद का सदस्य बनाने वाला पहला भारतीय कौन था ?
(A) डब्ल्यू सी बनर्जी
(B) बेहरामजी एम मालाबारी
(C) डी एन वाचा
(D) दादा भाई नौरोजी
Q. निम्नलिखित में से कौन – सा सुमेलित नहीं है ?
(A) रानिया का विद्रोह -जाबित खाँ
(B) बनावली का विद्रोह – गुलाब सिंह
(C) कैथल का विद्रोह – प्रताप सिंह
(D) लाडवा का विद्रोह – अजीत सिंह
Q. 1857 के मेरठ विद्रोह में जिन सैनिकों ने भाग लिया था, उनमें से अधिकतर हरियाणा के किस जिले से संबन्धित थे ?
(A) गुड़गाँव
(B) रोहतक
(C) हिसार
(D) ये सभी
Q. हरियाणा का कौन – सा वीर सेनानी मेरठ क्रांति के समय मेरठ का नायब कोतवाल था ?
(A) राव तुला राम
(B) विक्रम सिंह
(C) राव कृष्ण गोपाल
(D) रामेश्वर दयाल
Q. 1857 के आंदोलन के समय विलियम फोर्ड कहाँ का कलेक्टर था ?
(A) अंबाला
(B) रोहतक
(C) गुड़गाँव
(D) हिसार
Q. शहजादा मोहम्मद आजम ने कहाँ के क्रांतिकारियों का नेतृत्व किया ?
(A) गुडगाँव
(B)रोहतक
(C) पानीपत
(D) हिसार
Q. निम्न में से किसने 1857 की क्रांति को सफल बनाने हेतु अहिरों को संगठित कर आंदोलन किया ?
(A) विसारत
(B) मोहम्मदआजम
(C) गोपाल देव
(D) ये सभी
Q. बल्लभगढ़ के अंतिम राजा का नाम बताइए, जो कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुआ था ?
(A) नाहर सिंह
(B) विजय सिंह
(C) प्रताप सिंह
(D) मेहर सिंह
Q. 1819 ई. में ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा हरियाणा के अधिगृहीत क्षेत्रों को कितने भागों में विभाजित किया गया ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Q. कंपनी द्वारा हरियाणा के प्रशासन की पुनर्व्यवस्था के तहत उत्तर पश्चिम प्रांत के नाम से नया प्रांत कब बनाया गया ?
(A) 1853 ई.
(B) 1833 ई.
(C) 1813 ई.
(D) 1843 ई.
हरियाणा राज्य के इतिहास से जुड़े रोचक तथ्य
Q. राम कार का संबंध निम्न में से किसके साथ था ?
(A) जींद
(B) अलवर
(C) छछरौली
(D) कैथल
Q. निम्न में से किसका संबंध कैथल विद्रोह से है ?
(A) साहिब कौर
(B) सूरजकौर
(C) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(D) जोध सिंह
Q. स्वामी दयानंद सरस्वती ने 1880 ई. में हरियाणा में कहाँ आर्य समाज की शाखा की स्थापना की ?
(A) रेवाड़ी
(B) हिसार
(C) अंबाला
(D) पानीपत
Q. अंग्रेज सरकार द्वारा 1858 ई. में हरियाणा को किससे अलग कर पंजाब में मिलाया गया ?
(A) राजस्थान
(B) दिल्ली
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
Q. 1886 ई. में हरियाणा के ब्राह्मणों द्वारा गठित ‘सनातन धर्म सभा’ का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
(A) आर्य समाज की अनुषंगी शाखा के रूप में कार्य करना
(B) पूजा – पाठ वह कर्मकांड की रक्षा करना
(C) सामाजिक कुरीतियों को दूर करना
(D) कीर्तन पद्धति का अधिकाधिक प्रचार करना
Q. किस अधिनियम द्वारा हरियाणा को पंजाब प्रांत में मिलाया गया ?
(A) 1833 के अधिनियम द्वारा
(B) 1858 के अधिनियम द्वारा
(C) 1861 के अधिनियम द्वारा
(D) 1909 के अधिनियम द्वारा
Q. हिसार में 1857 की क्रांति का नेतृत्व किसने किया ?
(A) गुलाब सिंह
(B) अजीत सिंह
(C) मोहम्मद आजम
(D) अहमद अली
Q. बनावली रियासत को अंग्रेजों ने कब अपने नियंत्रण में लिया ?
(A) 1819 ई.
(B) 1835 ई.
(C) 1857 ई.
(D) 1861 ई.
Q. विलियम फ्रेजर की हत्या के आरोप में निम्न में से राज्य के किस नवाब को फाँसी की सजा सुनाई गई ?
(A) जाबित खाँ
(B) अब्दुर्रहमान
(C) राव तुलाराम
(D) नवाब शम्सुद्दीन
Q. निम्न में से कौन – सा हरियाणा का ज्ञात प्रथम प्रादेशिक नाम था ?
(A) आर्यावर्त
(B) ब्रह्मावर्त
(C) ढिल्लिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. किस स्त्रोत में छठी शताब्दी के आसपास कुरुक्षेत्र का उल्लेख श्रीकंठ जनपद के रूप में मिलता है ?
(A) बाणभट्ट कृत हर्षचरित
(B) पाणिनी कृत अष्टाध्यायी
(C) चंद्रबरदाई कृत पृथ्वीराज रासो
(D) ह्वेनसांग कृत सी यू की
Q. निम्न में से किसका बौद्ध ग्रंथ दिव्यावदान में उल्लेख है ?
(A) रोहतक
(B) अग्रोहा
(C) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(D) पानीपत
Q. प्राचीन काल में हरियाणा में निम्न में से किस नदी का प्रवाह नहीं था ?
(A) यमुना नदी
(B) घग्घर नदी
(C) कृष्णावती नदी
(D) घाघरा नदी
Q. हरियाणा का प्राचीन स्थल मिताथल किस जिले में अवस्थित है ?
(A) रोहतक
(B) सिरसा
(C) भिवानी
(D) बहादुरगढ़
Q. निम्न में से किस प्राचीन स्थल से चित्रित चूड़ियाँ नहीं मिली हैं ?
(A) सीसवाल
(B) बनावली
(C) राखीगढ़ी
(D) मिताथल
Q. किस ग्रंथ में हरियाणा को ‘बहुधान्यक’ कहा गया है ?
(A) अष्टाध्यायी
(B) मत्स्य पुराण
(C) महाभारत
(D) रामायण
Q. निम्न में से किस ग्रंथ में हरियाणा के बारे में उल्लेख मिलता है ?
(A) भद्रबाहुचरित एवं कथाकोश
(B) दिव्यावदान एवं मज्झिमनिकाय
(C) हर्षचरित एवं राजतरंगिणी
(D) उपरोक्त सभी
Q. हरियाणा के किस स्थान से कुषाण कालीन सोने व चाँदी के सिक्के प्राप्त हुए हैं ?
(A) हाँसी
(B) मिताथल
(C) रोहतक
(D) सिरसा
Q. हरियाणा से प्राप्त अभिलेखों में बारह खड़ी की लिखाई का सर्वाधिक प्राचीन अभिलेख है
(A) धुन से प्राप्त अभिलेख
(B) बिजौलिया से प्राप्त अभिलेख
(C) टोपरा से प्राप्त अभिलेख
(D) लाडनूं से प्राप्त अभिलेख
Q. किस पुराण की कथा के अनुसार राजा कुरु ने द्वैतवन में हल चलाकर कुरुक्षेत्र को आबाद किया ?
(A) मत्स्य पुराण
(B) वामन पुराण
(C) वायु पुराण
(D) विष्णु पुराण
Q. कुरु के बाद किस सोलहवें शासक ने धीवरकन्या से विवाह किया ?
(A) परीक्षित प्रथम
(B) सुरथ
(C) विदुरथ
(D) शान्तनु
Q. हरियाणा के महेंद्रगढ़ क्षेत्र में कौन – सा गण विद्यमान था ?
(A) अग्र
(B) कुणिन्द
(C) अर्जुनायन
(D) यौधेय
Q. अर्जुनायन गणराज्य ने किसके साथ मिलकर कुषाणों को पराजित किया ?
(A) यौधेय
(B) कुणिन्द
(C) अग्र
(D) ये सभी
Q. कहाँ- से प्राप्त सिक्कों से पता चलता है कि प्राचीन काल में हिसार क्षेत्र में ‘अग्र’ गणराज्य था ?
(A) बरवाला
(B) अग्रोहा
(C) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. निम्न में से हरियाणा के किस गणराज्य का उल्लेख महाभारत के द्रोण पर्व में मिलता है ?
(A) अग्र गणराज्य
(B) कुणिन्द गणराज्य
(C) अर्जुनायन गणराज्य
(D) यौधेय गणराज्य
Q. हरियाणा के हिसार जिले के अग्रोहा एवं बरवाला से प्राप्त सिक्कों से हरियाणा के किस गणराज्य के संबंध में जानकारी मिलती है ?
(A) यौधेय गणराज्य
(B) अग्र गणराज्य
(C) अर्जुनायन गणराज्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. हरियाणा के एक सैन्धव स्थल से एक मुद्रा प्राप्त हुई है, जिस पर विचित्र पशु अंकित है, जिसका धड़ सिंह की तरह और सींग बैल की तरह है | उक्त स्थल कौन – सा है ?
(A) राखीगढ़ी
(B) मिताथल
(C) गणेश
(Dबनावली)
Q. हरियाणा में विचित्र आकार की ईंटे किस सैन्धव स्थल से प्राप्त हुई है ?
(A) बनावली
(B) गणेश
(C) दौलतपुर
(D) राखीगढ़ी
Q. सैन्धव स्थल भगवानपुर हरियाणा के किस जिले में है ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) जींद
(C) बल्लभगढ़
(D) नारनौल
Q. किस ग्रंथ से पता चलता है कि भरत सिंधु तीर के निवासी थे ?
(A) ऐतरेय ब्राह्मण
(B) महाभारत
(C) जैमिनीय ब्राह्मण
(D) ऋग्वेद का पुरुष सूक्त
Q. महाभारत में नकुल द्वारा जीते गए किन क्षेत्रों का उल्लेख है ?
(A) रोहतक, सिरसा
(B) मेवात, पंचकूला
(C) यमुनानगर, पलवल
(D) ये सभी
Q. कौन – सा प्राचीन स्थल फतेहाबाद जिले में है ?
(A) बनावली
(B) राखीगढ़ी
(C) नौरंगाबाद
(D) अग्रोहा
Q. हरियाणा प्रदेश का कौन – सा स्थान अग्र गण की राजधानी थी ?
(A) रेवाड़ी
(B) सिरसा
(C) हाँसी
(D) अग्रोहा
Q. राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपात स्थिति की घोषणा किए जाने के बाद किस अवधि तक उसका अनुमोदन संसद के प्रत्येक सदन द्वारा हो जाना चाहिए
(A) एक माह के भीतर
(B) दो महीनों के भीतर
(C) चार महीनों के भीतर
(D) छ: महीनों के भीतर
Q. उत्पादन की दृष्टि से भारत की प्रमुख खाद्य फसल क्या है ?
(A) गेहूँ
(B) जौ
(C) चावल
(D) ज्वार
Q. सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह कौन सा है ?
(A) बृहस्पति
(B) बुध
(C) यूरेनस
(D) शुक्र
Q. बुध ग्रह के उपग्रहों की संख्या है ?
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 16
Q. प्रसिद्ध फारसी त्यौहार नौरोज का प्रवर्तन किसने किया ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) इल्तुतमिश
(C) फिरोज तुगलक
(D) बलबन
Q. दिल्ली के खिलजी सुल्तान थे ?
(A) मंगोल
(B) अफगान
(C) तुर्क
(D) एक जाट कबीला
Q. रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी ?
(A) अल्तमस की
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक की
(C) नसीरुद्दीन की
(D) बलबन की
Q. निम्नलिखित में से किस प्रकार का प्राकृतिक विभाजन हरियाणा में नहीं पाया जाता है ?
(A) शिवालिक का पहाड़ी क्षेत्र
(B) मैदान क्षेत्र
(C) रेतीला क्षेत्र
(D) भाभर क्षेत्र
Q. हरियाणा के किस भौगोलिक क्षेत्र में वीवीपुर तथा नजफगढ़ की प्रसिद्ध हैं ?
(A) मैदानी क्षेत्र
(B) रेतीला क्षेत्र
(C) अरावली क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. निम्न में से कौन सा प्रदेश हरियाणा के उत्तर – पूर्व में अवस्थित है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) राजस्थान
Q. निम्न में से किसे हरियाणा ने तीन तरफ से घेर रखा है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) दिल्ली
(C) पंजाब
(D) उत्तर प्रदेश
Q. हरियाणा किस तरफ से किसी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को स्पर्श करता है ?
(A) पश्चिम की तरफ से
(B) उत्तर – पश्चिम की तरफ से
(C) दक्षिण -पश्चिम की तरफ से
(D) किसी तरफ से भी नहीं
Q. हरियाणा में समतल व रंगित मैदान का विस्तार है
(A) लगभग 15%
(B) लगभग 25%
(C) लगभग 68. 21%
(D) लगभग 82. 76%
Q. निम्न में से कौन-सा मोरनी पहाड़ियों का सर्वोच्च शिखर है ?
(A) करोह
(B) करोठ
(C) कराट
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. अरावली की पहाड़ियाँ हरियाणा के किस क्षेत्र में स्थित हैं ?
(A) मेवात
(B) कुरुक्षेत्र
(C) सिरसा
(D) हिसार
Q. अरावली की श्रेणियाँ हरियाणा के किस भाग में स्थित है ?
(A) उत्तरी भाग
(B) दक्षिणी भाग
(C) पूर्वी भाग
(D) पश्चिमी भाग
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा का सर्वाधिक विस्तृत प्राकृतिक विभाग है ?
(A) शिवालिक का पहाड़ी भाग
(B) रेतीला भाग
(C) मैदानी भाग
(D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क भाग
भारत के राष्ट्रवादी आंदोलन के प्रश्न उत्तर
Q. डॉ. जसवीर सिंह ने अपनी किस पुस्तक में हरियाणा को मुख्य रूप से आठ भाग विभाजित किया है ?
(A) एन एग्रीकल्चरल ज्योग्राफी ऑफ हरियाणा
(B) क्लाइमेट ऑफ हरियाणा
(C) ग्रीन हरियाणा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. निम्नलिखित में से कौन – सा प्रदेश हरियाणा के पश्चिम में अवस्थित है ?
(A) पंजाब
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
Q. हरियाणा के किस भाग में शिवालिक पर्वत श्रेणियाँ स्थित है ?
(A) उत्तर – पश्चिमी
(B) उत्तर – पूर्वी
(C) दक्षिण – पश्चिमी
(D) दक्षिण – पूर्वी
Q. निम्न में से हरियाणा के किस जिले में शिवालिक पहाड़ियों का विस्तार नहीं है ?
(A) रोहतक
(B) अंबाला
(C) यमुनानगर
(D) पंचकूला
Q. हरियाणा के किस जिले के निकट मोरनी पहाड़ियाँ स्थित हैं ?
(A) अंबाला
(B) करनाल
(C) यमुनानगर
(D) पंचकूला
Q. घग्घर द्वारा निर्मित बाढ़ का मैदान कहलाता है ?
(A) नैली
(B) बेट
(C) वैली
(D) जेली
Q. निम्न में से कौन सा प्रदेश हरियाणा के उत्तर में स्थित है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) राजस्थान
Q. हरियाणा के दक्षिण पूर्व में कौन – सा प्रदेश स्थित है ?
(A) दिल्ली
(B) राजस्थान
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
Q. मलेशिया की प्रशासनिक राजधानी कौन – सी है ?
(A) पुत्रजया
(B) सेरेमबन
(C) ताईपिंग
(D) इपोह
Q. इसरो ( ISRO ) की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1965
(B) 1969
(C) 1971
(D) 1976
Q. कब और किस गवर्नर जनरल ने भारत में अंग्रेजी शिक्षा का माध्यम बनाने का निर्णय लिया ?
(A) 1805 लॉर्ड वेलेजली
(B) 1845 लॉर्ड हार्डिंग
(C) 1835 लॉर्ड विलियम बैंटिक
(D) 1850 लॉर्ड डलहौजी
Q. जब स्वतंत्रता की माउंटबेटन योजना की गई उस समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सरदार पटेल
(C) मौलाना आजाद
(D) आचार्य जेबी कृपलानी
Q. कांग्रेस छोड़ने के बाद 1939 में सुभाष चंद्र बोस ने अपनी अलग पार्टी बना ली, जिसका नाम था ?
(A) सोशलिस्ट ब्लॉक
(B) रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट ब्लॉक
(C) फॉरवर्ड ब्लॉक
(D) सोशलिस्ट – कांग्रेश ब्लॉक
Q. संघ द्वारा वसूल किए गए निम्नलिखित करों में से वह कर कौन – सा है जिसे राज्यों को नहीं सौंपा जा सकता है ?
(A) रेलवे, जलयान या वायुयान द्वारा ले जाए गए माल या यात्रियों पर सीमा कर
(B) रेल किराए और भाड़े पर कर
(C) माल प्रेषण पर कर
(D) सेवा कर
Q. रक्त समूह B का अर्थ है
(A) यह मनुष्य एन्टीजन ‘b’ के लिए एन्टीबॉडी उत्पन्न करता है
(B) यह मनुष्य एन्टीजन ‘b’ के लिए एन्टीबॉडी उत्पन्न नहीं करता है
(C) इन मनुष्य को रुधिर वर्ग O नहीं दिया जा सकता है
(D) यह मनुष्य रुधिर वर्ग AB ग्रहण कर सकता है
Q. किस देश के वैज्ञानिकों ने अंटार्कटिका की चट्टानों की परत का अब तक का सबसे विस्तृत नक्शा ‘बेडमैप’ बनाया है ?
(A) अमेरिका
(B) इंग्लैंड
(C) रूस
(D) फ्रांस
Q. क्योटो संधि में कार्बन उत्सर्जन की बाध्यता से किन दो देशों को छूट मिली हुई है ?
(A) भारत एवं इंग्लैंड
(B) भारत एवं चीन
(C) चीन एवं फ्रांस
(D) अमेरिका एवं रूस
Q. देव आनंद को किस नाम से जाना जाता था ?
(A) अभिनय सम्राट
(B) सदाबहार अभिनेता
(C) रोमांटिक नायक
(D) डांस मास्टर
Q. वर्ड डॉक्यूमेंट में एक पैराग्राफ को एक स्थान से दूसरे में ले जाने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाना चाहिए ?
(A) कॉपी एंड पेस्ट
(B) कट एंड पेस्ट
(C) डिलीट एंड रिटाइप
(D) फाइंड एंड रिप्लेस
Q. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद में किसी भी रूप में अस्पृश्यता निषेध के लिए प्रावधान है ?
(A) अनुच्छेद 14
(B) अनुच्छेद 17
(C) अनुच्छेद 19
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. निम्नलिखित में से मूर्ति कला के क्षेत्र में कौन प्रसिद्ध है ?
(A) एंजोलि इला मेनन
(B) प्रदोष दास गुप्ता
(C) अमृता शेरगिल
(D) कुमार गंधर्व
Q. प्रथम भारतीय का नाम बताइए जो संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष बना ?
(A) नटवर सिंह
(B) वी के कृष्ण मेनन
(C) श्रीमती विजय लक्ष्मी पंडित
(D) रोमेश भण्डारी
आज इस आर्टिकल में हमने आपको हरियाणा क्लर्क की परीक्षा के लिए प्रश्न के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-
No Comments