आज इस आर्टिकल में हम आपको भौतिक विज्ञान के बारे में जानकारी देने जा रहे है-

Q. ताप गतिकी का प्रथम नियम सामान्यतया किस से संबद्ध मामला है ?
(A) चालर्स नियम
(B) न्यूटन के शीतलन नियम
(C) ऊष्मा विनियम के नियम
(D) ऊर्जा के संरक्षण के नियम
Q. काले वस्त्रों के मुकाबले श्वेत वस्त्र शीतल क्यों होते हैं ?
(A) अपने पास पहुंचने वाले सभी प्रकाश को अवशोषित कर लेते हैं
(B) उनके पास जो भी प्रकाश पहुंचता है उसे वे परावर्तित कर देते हैं
(C) प्रकाश भेतन नहीं होने देते हैं
(D) सूर्य के प्रकाश को पूर्णतया शीतल कर देते हैं
Q. पृथ्वी निम्नलिखित में से क्या है ?
(A) ऊष्मा की अच्छी परावर्तक
(B) ऊष्मा की गैर अवशोषण
(C) ऊष्मा की अच्छी अवशोषक और अच्छी विकिरक
(D) ऊष्मा की खराब अवशोषक और खराब विकिरक
Q. कृष्णिका विकिरण उच्चतम अवस्था तक पहुंचने पर, अनुदैर्ध्य कैसा होता है ?
(A) तापमान बढ़ने पर बढ़ जाता है
(B) तापमान बढ़ने पर घट जाता है
(C) सभी तापमानों पर एक समान रहता है
(D) तापमान परिवर्तित होने पर किसी निश्चित ढांचे पर नहीं चलता
Q. दो निकायों के बीच ऊष्मा के प्रवाह की दिशा निर्भर करती है –
(A) उनकी विशिष्ट ऊष्मा पर
(B) उनकी गुप्त ऊष्मा पर
(C) उनके अपने-अपने तापमान पर
(D) ऊष्मा की उनकी अपनी अपनी मात्रा पर
Q. प्लांक नियतांक की यूनिट (इकाई) है –
(A) js
(B) js-2
(C) j/s
(D) js2
Q. प्लैंक के अचर में किसकी विमाएं होती हैं ?
(A) रैखीय गति
(B) कोणीय गति
(C) बल
(D) ऊर्जा
Q. एक श्वेत तथा चिकनी सतह कैसी होती है ?
(A) ताप की अच्छी अवशोषक तथा अच्छी परावर्तक
(B) ताप की खराब अवशोषक तथा अच्छी परावर्तक
(C) ताप की अच्छी अवशोषक तथा खराब प्रवर्तक
(D) ताप की खराब अवशोषक तथा खराब परावर्तक
Q. अभिक्रिया ऊष्मा निर्भर नहीं करती है –
(A) अभिक्रिया के ताप पर
(B) उस पथ पर जिससे अंतिम उत्पाद प्राप्त किया जाता है
(C) अभिकारकों और उत्पादों की भौतिक स्थिति पर
(D) चाहे अभिक्रिया स्थिर दाब पर की गई है या स्थिर आयतन पर
Q. दो धातुओं का सोल्डरन किसके गुण के कारण संभव है ?
(A) परासरण
(B) श्यानता
(C) पृष्ठीय तनाव
(D) असंजन
Q. किसी धातु को पाचन सामग्री के रूप में प्रयोग करने के लिए निम्न में से कौन सी कसौटी अपनाई जाती है ?
(A) न्यून ऊष्मा चालकता
(B) न्यून वैद्युत चालकता
(C) अधिक विशिष्ट ऊष्मा
(D) अधिक ऊष्मा साल का था
Q. भीषण सर्दी में ठंडे देशों में पानी की पाइप फट जाती हैं –
(A) क्योंकि जमने पर पानी फैलता है
(B) पानी की पाइपों के संकुचन के कारण
(C) उच्च वायुमंडलीय दाब के कारण
(D) उपर्युक्त सभी के संयुक्त प्रभाव से
Q. ताजे पानी का हिमांक बिंदु क्या है ?
(A) 3॰ C
(B) 5॰ C
(C) 0॰ C
(D) 4॰ C
Q. शीतकाल में हैंड पंप का पानी गर्म होता है क्योंकि –
(A) शीतकाल में हमारा शरीर ठंडा होता है, अतः जल गर्म प्रतीत होता है
(B) पृथ्वी के भीतर तापमान वायुमंडल के तापमान से अधिक होता है
(C) पंपिंग क्रिया से धर्षण पैदा होता है जिससे जल गर्म हो जाता है
(D) भीतर से जल बाहर निकलता है और परिवेश से ऊष्मा का अवशोषण कर लेता है
Q. ठंडे देशों में शीतकाल में झीलें जम जाती हैं, नीचे का पानी छोड़ कर –
(A) 0॰ C पर
(B) 0॰ F पर
(C) 4॰ C पर
(D) 4॰ F पर
Q. किलो वाट घंटा एक यूनिट है –
(A) उर्जा का
(b) शक्ति का
(C) बल का
(D) संवेग का
Q. वह तापमान जिसका पाठ्यांक फॉरेनहाइट और सेल्सियस दोनों पैमाने पर वही होता है –
(A) 40॰
(B) -40॰
(C) -34॰
(D) -140॰
Q. रेफ्रिजरेटर खाद्य पदार्थों को खराब होने से बचाते हैं, क्योंकि –
(A) इसके न्यून तापमान पर जीवाणु और फफूंदी निष्क्रिया होते हैं
(B) इसके न्यून तापमान पर रोगाणु मर जाते हैं
(C) इसके न्यून तापमान पर रोगाणु जम जाते हैं
(D) यह खाद्य पदार्थों को रोगाणु रहित कर देते हैं
Q. आपेक्षिक आद्रता को किस रूप में व्यक्त किया जाता है
(A) ग्राम
(B) किलोग्राम
(C) प्रतिशत
(D) अनुपात
Q. न्यून तापमान पैदा करने के लिए निम्नलिखित में से किस सिद्धांत का प्रयोग किया जाता है ?
(A) अतिचालकता
(B) जूल-केल्विन प्रभाव
(C) ताप-वैद्युत प्रभाव
(D) रुद्धोष्म विचुंबकन
Q. शीतन की दर किस पर निर्भर करती है ?
(A) बॉडी और उसके आस-पास की चीजों के बीच तापमान में अंतर
(B) यह सभी
(C) विकिरणकारी सतह की प्रकृति
(D) विकिरणकारी सतह का क्षेत्र
Q. ‘थर्म’ किसका यूनिट है ?
(A) शक्ति का
(B) ऊष्मा का
(C) प्रकाश का
(D) दूरी का
Q. जल का क्वथनांक उच्च तुंगता पर किस कारण से घट जाता है ?
(A) निम्न तापमान
(B) निम्न वायुमंडलीय दाब
(C) उच्च तापमान
(D) उच्च वायुमंडलीय दाब
Q. जब किसी पाषाण खंड को पानी में डुबोया जाता है तो वह समान. . . . में पानी को विस्थापित कर देता है|
(A) घनत्व
(B) विशिष्ट गुरुत्व
(C) द्रव्यमान
(D) आयतन
Q. जल का घनत्व 1g/cc है| यह बिल्कुल सही है –
(A) 0॰ C पर
(B) 4॰ C पर
(C) 25॰ C पर
(D) 100॰ C पर
Q. बादल किस कारण वायुमंडल में तैरते हैं ?
(A) निम्न दाब
(B) निम्न घनत्व
(C) निम्न श्यानता
(D) निम्न तापमान
Q. निम्नलिखित में से अधिक जलन किस से पैदा होती है ?
(A) उबलता हुआ पानी
(B) गर्म पानी
(C) भाप
(D) पिघलती हुई प्लावी बर्फ
Q. वायु की क्षैतिज गति से होने वाले ऊष्मा के अंतरण को कहते हैं –
(A) अभिवहन
(B) संवहन
(C) चालन
(D) विकिरण
Q. उबलते जल द्वारा जलने की तुलना में भाप से जलना अधिक कष्टदायक (गंभीर) होता है –
(A) भाप का ताप बहुत अधिक होता है |
(B) भाप एक प्रकार से गैस है तथा यह काय को शीघ्रता पूर्वक निमग्न करती है |
(C) भाप में गुप्त ताप होता है |
(D) शरीर के काय में उपस्थित छिद्रों द्वारा भाप आसानी से प्रवेश कर जाती है |
(A) एक वास्तविक गैस किस में एक आदर्श गैस के रूप में क्रिया कर सकती है ?
(A) उच्च दाब और निम्न ताप
(B) निम्न दाब और उच्च ताप
(C) उच्च दाब और उच्च ताप
(D) निम्न दाब और निम्न ताप
Q. निम्न में से किस में संवहन होता है ?
(A) केवल ठोसों और द्रवों में
(B) केवल द्रवों और गैसों में
(C) केवल गैसों और ठोसों में
(D) ठोसों, द्रवों तथा गैस में
Q. निम्नलिखित द्रवों में से कौन से द्रव का वाष्पन अधिक तीव्रता से होता है ?
(A) मिट्टी का तेल
(B) जल
(C) एल्कोहॉल
(D) पेट्रोल
Q. बहुत उच्च तापमान को मापने के लिए हम प्रयोग करते हैं –
(A) मर्करी तापमापी
(B) प्लेटिनम प्रतिरोध तापमापी
(C) ताप विद्युत उत्तापमापी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. निम्नतम तापमान किसके द्वारा मापा जाता है ?
(A) एल्कोहॉल थर्मामीटर
(B) पारद थर्मामीटर
(C) अधिकतम पठन थर्मामीटर
(D) निम्नतम पठान थर्मामीटर
Q. तारों का रंग किस पर निर्भर करता है ?
(A) तापमान
(B) दूरी
(C) रेडियस
(d) वायुमंडलीय दाब
Q. गैस फ्लेम (ज्वाला) के सबसे गर्म भाग को क्या कहते हैं ?
(A) ब्ल्यू जोन
(B) नॉन ल्युमिनस जोन
(C) ल्युमिनस जोन
(D) डार्क जोन
Q. शीतकाल में एक मोटी कमीज की अपेक्षा दो पतली कमीजें हमें अधिक गर्म क्यों रख सकती हैं ?
(A) दो पतली कमीजें अधिक मोटी हो जाती है अतः ऊष्मा के संचरण को रोकती हैं
(B) दो कमीनों के बीच वायु की परत सुचालक के रूप में काम करती है
(C) दो कमीजों के बीच वायु की प्ररत रोधी माध्यम के रूप में काम करती है
(D) ऊष्मा का विकिरण नहीं होता
Q. जल वाष्प में भंडारित ऊष्मा है-
(A) विशिष्ट ऊष्मा
(B) गुप्त ऊष्मा
(C) निरपेक्षऊष्मा
(D) आपेक्षिक ऊष्मा
Q. कोई पिंड ऊष्मा का सबसे अधिक अवशोषण करता है, जब वह हो –
(A) काला और खुरदरा
(B) काला और मसृण
(C) सफेद और खुरदरा
(D) सफेद और मसृण
Q. तप्त जल के थैलों में जल का प्रयोग किया जाता है क्योंकि –
(ए) यह सरलता से मिल जाता है
(B) यह सस्ता है और हानिकारक नहीं है
(C) इसकी विशिष्ट ऊष्मा अधिक है
(D) जल को गर्म करना आसान है
Q. धातु की चायदानियों में लकड़ी के हैंडल क्यों लगे होते हैं ?
(A) लकड़ी ऊष्मा की कुचालक होती है
(B) इससे बिजली का शॉक नहीं लगता
(C)) इससे पात्र सुंदर लगता है
(D) इसमें स्वच्छता होती है
Q. बर्फ को बुरादे में पैक क्यों किया जाता है ?
(A) बुरादा बर्फ से चिपकता नहीं है |
(B) बुरादा ऊष्मा का कुचालक होता है|
(C) बुरादा ऊष्मा का सुचालक है|
(D) बुरादा आसानी से पिघलने नहीं देता|
(A) ताप का उत्क्रमण होता है –
(A) धनात्मक ह्रास दर
(B) ऋणात्मक ह्रास दर
(C) तटस्थ अवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रघटना यह निर्णय लेने में सहायक होती है कि प्रकाश एक अनुप्रस्थ तरंग है ?
(A) विवर्तन
(B) ध्रुवीकरण
(C) अपवर्तन
(D) व्यतिकरण
Q. देहली आवृत्ति कैसी आवृत्ति है ?
(A) जिसके नीचे वोल्टता के साथ-साथ प्रकाश धारा घटती है|
(B) जिसके नीचे प्रकाश विद्युत उत्सर्जन संभव नहीं होता|
(C) जिसके नीचे प्रकाश धारा स्थिर होती है|
(D) जिसके नीचे वोल्टता के साथ-साथ प्रकाश धारा बढ़ती है|
Q. प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा का रूपांतरण करने से निम्नलिखित में से किस का उत्पादन होता है ?
(A) प्रकाशीय ऊर्जा
(B) विद्युत ऊर्जा
(C) उष्मीय ऊर्जा
(D) यांत्रिक ऊर्जा
Q. प्रिज्म से गुजारने पर प्रकाश का कौन सा रंग सबसे अधिक विचलन दर्शाता है ?
(A) श्वेत
(B) लाल
(C) बैंगनी
(D) हरा
Q. किसी पदार्थ का फोटोग्राफ लेने के लिए अपेक्षित उद्भासन काल किस पर निर्भर करता है ?
(A) पदार्थ की चमक
(B) फोटोग्राफर के कौशल
(C) पदार्थ की निकटता
(D) पदार्थ के आकार
Q. जब रंगीन अक्षरों पर समतल कांच की पट्टी रखी जाती है, तो कौन सा अक्षर कम उठा हुआ दिखाई देता है ?
(A) लाल
(B) हरा
(C) बैंगनी
(D) नीला
Q. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी, चाक्षुष सूक्ष्मदर्शी से अधिक आवर्धन क्यों देती है ?
(A) इलेक्ट्रॉन का वेग प्रकाश के वेग से कम होता है |
(B) इलेक्ट्रॉन की तरंगदैर्ध्य चाक्षुष प्रकाश की तरंगदैर्ध्य से कम होती है |
(C) इलेक्ट्रॉन में प्रकाश कणों से अधिक ऊर्जा होती है|
(D) इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी में अधिक शक्तिशाली लेंसों का प्रयोग किया जाता है
Q. चाक्षुष प्रदर्श एकक में प्राथमिक रंग होते हैं –
(A) लाल, पीला, नीला
(B) लाल, हरा, नीला
(C) लाल, सफेद, पीला
(D) लाल, हरा, पीला
Q. ‘ल्यूमेन’ एकक है –
(A) ज्योति फ्लक्स का
(B) ज्योति तीव्रता का
(C) प्रदीप्ति घनत्व का
(D) चमत्कार का
Q. श्वेत प्रकाश कितने रंगों का मिश्रण होता है ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
Q. परमाणु घड़ी निम्नलिखित में से किसके संक्रमण पर आधारित होती है ?
(A) सोडियम
(B) सीजियम
(C) मैग्नीशियम
(D) एल्यूमीनियम
Q. अवतल लेंस से हमेशा निम्नलिखित में से कौन सा प्रतिबिंब बनता है ?
(A) वास्तविक और सीधा
(B) आभासी और सीधा
(C) वास्तविक और अधोशीर्षी
(D) आभासी और अधोशीर्षी
Q. अवतल लेंस हमेशा किस प्रकार का प्रतिबिंब बनाते हैं ?
(A) वास्तविक प्रतिबिंब
(B) आभासी प्रतिबिंब
(C) वस्तु की विशेषता के अनुरूप प्रकार का प्रतिबिंब
(D) लेंस की वक्रता के अनुरूप प्रकार का प्रतिबिंब
Q. किसी वस्तु का आवर्धित और आभासी प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए प्रयोग किया जाता है –
(A) समतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) अवतल लेंस
Q. निम्न में से कौन सा सदा उस वस्तु की छोटी छवि बनाएगा जो उसके सामने रखी जाए ?
(A) समतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) अवतल दर्पण
Q. आवर्धक लेंस वास्तव में क्या होता है –
(A) समतल अवतल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) उत्तल लेंस
(D) बेलनाकार लेंस
Q. प्रकाश विद्युत प्रभाव, धातु की सतह से किस स्थिति में इलेक्ट्रॉनों के निष्कासन के रूप में व्याख्यायित किया जाता है ?
(A) वह गर्म हो जाए
(B) उसे सशक्त विद्युत क्षेत्र में रख दिया जाए
(C) उपयुक्त वेग के इलेक्ट्रॉन उस से टकराएं
(D) उपयुक्त तरंगदैर्ध्य का प्रकाश उस पर गिरे
Q. आजकल सड़कों पर रोशनी के लिए प्राय: पीले लैंपों का प्रयोग किया जाता हैं उन लैंपों में निम्न में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?
(A) सोडियम
(B) निऑन
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
Q. प्रकृति में सबसे सशक्त बल है –
(A) वैद्युत बल
(B) गुरुत्वीय बल
(C) नाभिकीय बल
(D) चुंबकीय बल
Q. प्रकाश ऑक्सीकरण प्रक्रिया शुरू की जाती है –
(A) प्रकाश द्वारा
(B) ऊष्मा द्वारा
(C) ऑक्सीजन द्वारा
(D) उत्प्रेरक द्वारा
Q. परिदर्शी (पेरिस्कोप) किस सिद्धांत पर काम करता है ?
(A) अपवर्तन
(B) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(C) विवर्तन
(D) परावर्तन
Q. प्रकाशीय फाइबर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(A) अपवर्तन
(B) प्रकीर्णन
(C) व्यतिकरण
(D) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
Q. ऑप्टिकल फाइबर का आविष्कार किसने किया ?
(A) सैमुअल कोहेन
(B) नरिंदर कपानी
(C) पर्सी एल. स्पेन्सर
(D) टी.एच. मइमाह.
Q. फाइबर ऑप्टिक किस सिद्धांत पर काम करते हैं ?
(A) प्रकाश प्रकीर्णन
(B) पूर्ण आंतरिक अवशोषण
(C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(D) ध्रुवण घूर्णन
भारत के भूगोल से जुड़े प्रश्न उत्तर
Q. प्रकाशिक तंतु का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके लिए किया जाता है ?
(A) बुनाई
(B) वाद्य यंत्र
(C) आंख की शल्य-क्रिया
(D) संचार सेवा
Q. अंतर्दर्शी एक ऐसा यंत्र है जो अमाशय के अवसरों का पता लगाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है| इसमें एक लंबी संकीर्ण नलिका होती है (जिसके एक सिरे पर छोटा चमकीला बल्ब होता है) जो आमाशय में मुंह द्वारा निविष्ट की जाती है, इसमें क्या अंतर्विष्ट है ?
(A) छोटा धारा वहन तार
(B) संकीर्ण नलिका में पानी भरा होता है
(C) प्रकाशिक फाइबर (रेशा)
(D) संकीर्ण नलिका में कुछ रसायनिक घोल होते हैं
Q. उस समय पूर्ण आंतरिक परावर्तन नहीं हो सकता है जब प्रकाश –
(A) कांच से होकर पानी में जाता है|
(B) पानी से होकर कांच में जाता है |
(C) पानी से होकर वायु में जाता है|
(D) कांच से होकर वायु में जाता है|
Q. अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखाई देता है ?
(A) श्वेत
(B) गहरा नीला
(C) हल्का नीला
(D) काला
Q. एक अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में आकाश कैसा दिखाई देगा ?
(A) लाल
(B) नीला
(C) काला
(D) बैंगनी
Q. आकाश किस कारण से नीला होता है ?
(A) सूर्य के प्रकाश का परावर्तन
(B) सूर्य के प्रकाश का अपवर्तन
(C) वायुमंडल में सूर्य के प्रकाश के लघु तरंग दैधर्य का प्रकीर्णन
(D) वायुमंडल में सूर्य के प्रकाश के दीर्घतर तरंग दैधर्य का प्रकीर्णन
Q. आकाश में नीला रंग प्रकट होने के साथ संबन्धित प्रकाश की परिघटना है –
(A) व्यतिकरण
(B) परावर्तन
(C) अपवर्तन
(D) प्रकीर्णन
Q. इंद्रधनुष की रचना किस से होती है ?
(A) जल की बूंदों में से सूर्य के प्रकाश के विसरण से
(B) जल की बूंदों को आयनन से
(C) जन की बूंदों द्वारा सूर्य के प्रकाश के अपवर्तन और परावर्तन से
(D) जल की बूंदों द्वारा सूर्य के प्रकाश के अवशोषण से
Q. इंद्रधनुष से तब बनते हैं जब सूर्य का प्रकाश –
(A) वायुमंडल में निलंबी वर्षा बूंदों पर गिरने से परावर्तन होने पर विकीर्ण हो जाता है|
(B) वायुमंडल में वर्षा बूंदों पर गिरने से अपवर्तन होने पर विकीर्ण हो जाता है|
(C) वायुमंडल में वर्षा बूंदों पर गिरने से अपवर्तन और आंतरिक परावर्तन होने पर विकीर्ण हो जाता है|
(D) उपर्युक्त में से कोई भी कथन सही नहीं है
Q. इंद्रधनुष में होता है:
(A) पृथ्वी की ओर इसके सबसे अंदर के रंग के रूप में बैंगनी प्रकाश
(B) पृथ्वी की ओर इसका वक्रता झुकाव
(C) आकाश की ओर इसके सबसे बाह्य रंग के रूप में लाल प्रकाश
(D) पृथ्वी की ओर इसके सबसे अंदर के रंग के रूप में लाल प्रकाश
Q. संक्रमण आयन किसमें प्रकाश को अवशोषित कर लेते हैं ?
(A) पराबैंगनी क्षेत्र
(B) सूक्ष्म तरंग क्षेत्र
(C) दृश्य क्षेत्र
(D) अवरक्त क्षेत्र
Q. पृथ्वी पर दूरस्थ वस्तुओं को देखने के लिए प्रयुक्त उपकरण है –
(A) पार्थिव दूरदर्शक
(B) खगोलीय दूरदशक
(C) संयुक्त सूक्ष्मदर्शी
(D) आवर्धक लेंस
Q. श्वेत प्रकाश को भिन्न-भिन्न रंगों में विभक्त करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) कांच की सिल्ली
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल लेंस
(D) प्रिज्म
Q. प्रकाश के परिक्षेपण का अध्ययन करने के लिए निम्नलिखित में से किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
(A) सूक्ष्म दर्शी
(B) दूरबीन
(C) स्पेक्ट्रोमीटर
(D) फोटोमीटर
Q. तरण ताल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखाई देता है, इसका कारण है –
(A) अपवर्तन
(B) प्रकाश प्रकीर्णन
(C) परावर्तन
(D) व्यतिकरण
Q. पानी की टंकी ऊपर से देखने पर कम गहरी दिखाई देती देने का कारण है –
(A) प्रकाश का ऋजुरेखीय संचरण
(B) परावर्तन
(C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(D) अपवर्तन
Q. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा विकल्प ताप बजट की सही व्याख्या करता है ?
(A) यह पृथ्वी की लंबी तरंगों के रूप में ताप विकिरण है |
(B) यह एक पदार्थ से दूसरे पदार्थ में ताप हस्तांतरण है|
(C) यह आगत विकिरण तथा निर्गत विकिरण का संतुलन है|
(D) यह ताप की वह मात्रा है जो पृथ्वी सूर्य से ग्रहण करती है|
Q. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय वायुमंडल में लालिमा किस कारण छा जाती है ?
(A) प्रकाश के परिक्षेपण
(B) प्रकाश के प्रकीर्णन
(C) प्रकाश के अपवर्तन
(D) प्रकाश के परावर्तन
Q. निम्न में क्या, प्रकाश के वायुमंडलीय अपवर्तन का परिणाम नहीं है ?
(A) सूर्य का सूर्यास्त के समय लाल दिखाई देना
(B) रात में तारों की टिमटिमाहट
(C) सूर्य का आकाश में अपनी वास्तविक ऊंचाई से ज्यादा ऊंचाई पर दिखना
(D) सूर्य का अपने वास्तविक उदय दो या तीन मिनट पहले दिखाई पड़ना
Q. तरल से भरे हुए बीकर का तेल किस कारण से कुछ ऊपर उठा हुआ दिखाई देता है ?
(A) प्रवर्तन
(B) अपवर्तन
(C) व्यतिकरण
(D) विवर्तन
Q. लेंस किससे बनता है ?
(A) पायरेक्स कांच
(B) फ्लिट कांच
(C) साधारण कांच
(D) कोबाल्ट कांच
Q. दृष्टि के स्थायित्व का सिद्धांत किस के पीछे का सिद्धांत है ?
(A) दूरबीन
(B) सिनेमा
(C) परिदर्शी
(D) कैमरा
Q. ‘मरीचिका’ एक उदाहरण है –
(A) केवल प्रकाश के अपवर्तन का
(B) केवल प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन का
(C) प्रकाश के अपवर्तन और पूर्ण आंतरिक परावर्तन का
(D) केवल प्रकाश के परिक्षेपण का
Q. मृग मरीचिका बनाने वाली प्रघटना को क्या कहते हैं ?
(A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(B) विवर्तन
(C) ध्रुवीकरण
(D) व्यतिकरण
Q. ग्रीष्म काल में मरीचिका किस परिघटना के कारण दिखाई देती है ?
(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(C) प्रकाश का व्यतिकरण
(D) प्रकाश का विवर्तन
Q. सर सी. वी. रमन को उनके किस प्रयोग के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था ?
(A) प्रकाश परावर्तन
(B) प्रकाश विक्षेपण
(C) प्रकाश प्रकीर्णन
(D) प्रकाश परिक्षेपण
Q. वाहनों के अग्र दीपों (हेड लाइटों) में किस प्रकार के दर्पण का इस्तेमाल होता है ?
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) परवलीय दर्पण
Q. कारों के हेड लैंप में प्रयुक्त दर्पण किस प्रकार के होते हैं ?
(A) परवलयिक अवतल
(B) समतल
(C) गोलीय उत्तल
(D) बेलनाकार अवतल
Q. वाहन चालन हेतु पश्च दृश्य दर्पण होता है –
(A) साधारण
(B) अवतल
(C) उत्तल
(D) प्रतिलोमित
Q. वाहन पीछे से आने वाली वस्तुओं को देखने के लिए किसका प्रयोग करते हैं ?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) उत्तल दर्पण
(D) अवतल दर्पण
Q. दर्पण विशेष के सामने खड़े होने पर मनुष्य को अपना सिर और शरीर वास्तविक आकार से छोटा दिखाई देता है जबकि टांगे वास्तविक आकार की दिखाई देती हैं| दर्पण के अंशों की शेप कैसी है ?
(A) अवतल एवं समतल
(B) अवतल एवं उत्तर
(C) उत्तल एवं समतल
(D) समतल एवं उत्तल
Q. 3D फिल्में देखने के लिए प्रयुक्त चश्मों में होते हैं –
(A) द्वि फोकसी लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल लेंस
(D) पोलरॉइज्ड
Q. समुद्र की सीपी किस कारण से सुनहरी दिखाई देती है ?
(A) विवर्तन
(b) परिक्षेपण
(C) ध्रुवण
(D) परावर्तन
Q. एशिया की विशालतम परावर्ती दूरबीन कहां है ?
(A) कोडाइकनाल
(B) ऊटी
(C) कवालूर
(D) नैनीताल
Q. साबुन के बुलबुले पर श्वेत प्रकाश डालने से रंग दिखाई देते हैं| इसका कारण है –
(A) विवर्तन
(B) ध्रुवण
(C) व्यतिकरण
(D) परावर्तन
Q. निम्नलिखित में से किस प्रकाशिक की घटना के कारण हीरे जगमगाते हैं और आकर्षक होते हैं ?
(A) उच्चतम अपवर्तन
(B) बहुलित आंतरिक परावर्तन
(C) बहुलित पृष्ठ परावर्तन
(D) शत-प्रतिशत संचरण
Q. प्रकाश तरंगे हैं –
(A) वैद्युत तरंगे
(B) चुंबकीय तरंगें
(C) विद्युत चुंबकीय तरंगे
(D) स्थिर विद्युत तरंगे
Q. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया में परिवर्तन निहित है –
(A) रासायनिक उर्जा का विकिरणी ऊर्जा में
(B) रासायनिक ऊर्जा का यांत्रिक ऊर्जा में
(C) सौर ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में
(D) यांत्रिक ऊर्जा का सौर ऊर्जा में
Q. कोई व्यक्ति सूक्ष्म दर्शी और दूरदर्शी यंत्रों में अंतर क्या देखकर जान सकता है ?
(A) लंबाई
(B) रंग
(C) लेंस का आकार
(D) लेंस की लंबाई और आकार
Q. ‘लैंबर्ट नियम’ किससे संबंधित है ?
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) व्यतिकरण
(D) प्रदीप्ति
Q. प्रकाश को सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचने में कितना समय लगता है ?
(A) 5.5 मिनट
(B) 6.8 मिनट
(C) 8.3 मिनट
(D) 9.5 मिनट
Q. सूर्य का प्रकाश हमारे पास लगभग कितने समय में पहुंचता है ?
(A) 8 मिनट
(B) 2 मिनट
(C) 6 मिनट
(D) 4 मिनट
Q. वर्णांधता का दोष किस लेंस के प्रयोग द्वारा दूर किया जा सकता है ?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) सिलिंडरी लेंस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. डैल्टोनिज्म (प्रोटेनोपिया) एक प्रकार की वर्णांधता है, उसमें रोगी कौन सा रंग नहीं देख पाता ?
(A) हरा रंग
(B) लाल रंग
(C) नीला रंग
(D) उक्त सभी रंग
Q. हानिकारक पराबैंगनी किरणों से रक्षा करने वाली भूमि के चारों और मौजूद ओजोन परत के क्षय का कारण कौन सी गैस है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन
(D) क्लोरोफ्लुओरो कार्बन
Q. बाहरी वायुमंडल में ओजोन की परत हमारी मदद करती है –
(A) रेडियो तरंगों का परावर्तन करके रेडियो संचार संभव बनाने में
(B) वायुमंडल का तापमान नियमित करने में
(C) अंतरिक्ष किरण कणों का अवशोषण करने में
(D) पराबैंगनी विकिरण का अवशोषण करने में
Q. वायुमंडल के ऊपरी भाग में ओजोन परत हमारी रक्षा किससे करती है ?
(A) दृश्य विकिरण से
(B) अवरक्त किरणों से
(C) पराबैंगनी विकिरण से
(D) अंतरिक्ष किरणों से
Q. सूर्य के विकिरण का पराबैंगनी प्रकाश किसकी परत के कारण पृथ्वी के वायुमंडल में नहीं पहुंच पाता है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) ओजोन
(D) हीलियम
Q. किसी स्थिति में दूर की चीजें फोकस से हटकर दिखाई देती है ?
(A) दीर्घ दृष्टि दोष
(B) दूर दृष्टि दोष
(C) दृष्टिदोषम्य
(D) निकट दृष्टि दोष
Q. उस दृष्टि दोष को क्या कहते हैं जिसमें किसी पदार्थ के एक तल में बिंदु केंद्र में दिखाई देते हैं जबकि दूसरे तल में बिंदु केंद्र के बाहर दिखाई देते हैं ?
(A) विकृति
(B) निकट दृष्टि
(C) अबिंदुकता
(D) दीर्घ दृष्टि
Q. दीर्घदृष्टि वाले व्यक्ति के लिए निकट बिंदु होता है –
(A) 25 सेमी. से अधिक
(B) 50 सेमी. से अधिक
(C) 25 सेमी. से कम
(D) अनंत
Q. जूम लेंस क्या होता है ?
(A) यह एक नियत फॉक्स दूरी वाला लेंस होता है
(B) यह एक परावर्ती फॉक्स दूरी वाला लेंस होता है
(C) यह लेंस रेडियो टेलीस्कोपों में प्रयोग किया जाता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. डाइऑप्टर किसकी इकाई है ?
(A) लेंस की क्षमता की
(B) लेंस की फोकल दूरी की
(C) प्रकाश की तीव्रता की
(D) ध्वनि की तीव्रता की
Q. निम्नलिखित में से क्या न्यूनतम वेग से कांच में संचालन करता है ?
(A) हरित प्रकाश
(B) लाल प्रकाश
(C) बैंगनी प्रकाश
(D) पीत प्रकाश
Q. किस प्रसिद्ध वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम टेलिस्कोप के माध्यम से रात्रि में आसमान देखा ?
(A) गैलीलियो
(B) कॉपरनिकस
(C) माइकल फैराडे
(D) न्यूटन
Q. प्रकाशीय दूरबीन की अपेक्षा रेडियो दूरबीन अच्छे होते हैं, क्योंकि
(A) वह मंद मंदाकिनियों का पता लगा लेते हैं जो प्रकाशीय दूरबीन नहीं कर सकते
(B) वह मेघाच्छादित परिस्थिति में भी काम करते हैं
(C) वह दिन और रात के दौरान काम करते हैं
(D) उपर्युक्त सभी
Q. प्रकाश किरण पुंज को अत्यंत दिशिक हो, कहलाती है –
(A) इरेजर
(B) ग्रेजर
(C) मेसर
(D) लेसर
Q. प्रकाश की किरण को पूर्ण आंतरिक परावर्तन के लिए किस से गुजरना होता है ?
(A) कांच से जल
(B) जल से कांच
(C) वायु से जल
(D) वायु से कांच
Q. शब्द ‘इंसुलेशन‘ का अर्थ है –
(A) ऊष्मा रोधी सामग्रियां
(B) आने वाली सौर विकिरण
(C) अविलेय सामग्रियां
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. तारों के टिमटिमाने का क्या कारण है ?
(A) प्रकाश का परिक्षेपण
(B) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(C) वायुमंडलीय परावर्तन
(D) वायुमंडलीय अपवर्तन
Q. अधिकतम जैविक क्षति किससे होती है ?
(A) एक्स किरणें/एक्स रे
(B) गामा किरणें
(C) बीटा किरणें
(D) अल्फा किरणें
Q. निम्नलिखित में से किस विकिरण में सबसे कम तरंगदैर्ध्य होता है ?
(A) X-किरणें
(B) a-किरणें
(C) y-किरणें
(D) b-किरणें
Q. कैमरा में प्रतिबिंब की तीक्ष्णता निम्न में से कौन तय करता है ?
(A) द्वारक
(B) उद्भासन का समय
(C) लेंस की फोकस दूरी
(D) कैमरा का आकार
Q. प्रकाश स्तंभ में अत्यधिक तेज प्रकाश किस प्रयोजन से होता है ?
(A) भीड़ वाले महानगरों में रात में यातायात जाम होने पर मार्गदर्शन करना और जाम हटाना
(B) धार्मिक स्थानों में रात में एकत्र भीड़ का मार्गदर्शन करना और उनकी सहायता करना
(C) रात में आने वाले युद्ध पोतों को बंदरगाह का स्थान बताना
(D) समुद्र में विभिन्न दिशाओं से आ रहे जहाजों का मार्गदर्शन करना और उन्हें चेतावनी देना
Q. वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा के लिए निम्न में से कौन सा अधिक उपयुक्त है ?
(A) ऑप्टिकल मार्क रीडर एंड रिकग्निशन
(B) ऑप्टिकल टेक्स्ट रिकग्निशन
(C) मैग्नेटिक इंक कॉरेक्टर रिकग्निशन
(D) ऑप्टिकल कॉरेक्टर रिकॉग्निशन
Q. मोटर कारों में हेड लाइट की चौंध को हटाने के लिए
(A) पतली परतें प्रयुक्त की जाती है
(B) फिल्टर प्रयुक्त किए जाते हैं
(C) पोलेरॉइड प्रयुक्त किए जाते हैं
(D) कांच के प्रिज्म प्रयुक्त किए जाते हैं
Q. निम्नलिखित में से कौन सी तरंगे ध्रुवित की जा सकती है ?
(A) वायु में ध्वनि तरंगे
(B) एक धागे पर अनुदैर्ध्य तरंगे
(C) एक धागे पर अनुप्रस्थ तरंगे
(D) प्रकाश तरंगें
Q. जब किसी तालाब के शांत जल में पत्थर फेंका जाए तो तालाब में जल के पृष्ठ पर उठने वाली लहरें होती हैं –
(A) अनुदैर्ध्य
(B) अनुप्रस्थ
(C) अनुदैर्ध्य और अनुप्रस्थ दोनों
(D) लहरें पैदा नहीं होती
Q. आर्द्र वायु में ध्वनि का वेग शुष्क वायु की तुलना में अधिक होता है क्योंकि आर्द्र वायु में
(A) शुष्क वायु की तुलना में दाब अधिक होता है
(B) शुष्क वायु की तुलना में घनत्व कम होता है
(C) शुष्क वायु की तुलना में दाब कम होता है
(D) शुष्क वायु की तुलना में घनत्व अधिक होता है
Q. सेकंडों का लोलक वह लोलक है जिसकी समय अवधि है –
(A) 1 सेकंड
(B) 4 सेकंड
(C) 3 सेकंड
(D) 2 सेकंड
Q. सेकंड के लोलक की काल अवधि है –
(A1 सेकंड
(B) 2 सेकंड
(C) 0.5 सेकंड
(D) 1.5 सेकंड
Q. सेकंड के पेंडुलम की काल अवधि है –
(A) 2 सेकंड
(B) 2 मिनट
(C) 1 सेकंड
(D) 1 मिनट
Q. किसी पिंड की उस गति को क्या कहते हैं जिसकी कुछ समय के अंतराल के बाद पुनरावृति होती रहती है ?
(A) आवधिक गति
(B) सरल हार्मोनिक गति
(C) अनावर्ती गति
(D) दोलन गति
Q. पराबैंगनी किरणों में ऊर्जा किस की अपेक्षा अधिक होती है ?
(A) अवरक्त किरणों
(B) गामा किरणों
(C) एक्स किरणों
(D) अंतरिक्षी किरणों
Q. किस विद्युत चुंबकीय क्षेत्र में हाइड्रोजन परमाणु की लाइमैन श्रेणी आती है ?
(A) एक्स-रे
(B) पराबैंगनी
(C) दृश्य
(D) अवरक्त
Q. जल उपचार में पराबैंगनी किरणों का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?
(A) जल अपघटक
(B) रोगाणु नाशक
(C) ऊर्णीकारक
(D) अवक्षेपक
Q. एक्स किरणों की तरंगदैर्ध्य को मापने के लिए कौन से उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
(A) ब्रैग स्पेक्ट्रो माफी
(B) द्रव्यमान स्पेक्ट्रो माफी
(C) जी.एम. काउंटर
(D) साइक्लोट्रॉन
Q. रडार का प्रयोग किस लिए किया जाता है ?
(A) निमग्न पनडुब्बियों का पता लगाना
(B) रेडियो रिसीवर से सिग्नल प्राप्त करना
(C) दूरस्थ वस्तुओं की पहचान करना और उनका पता लगाना
(D) तुल्यकाली उपग्रह का पता लगाना
Q. खतरे के सिग्नल लाल होते हैं जबकि आंख पीले के प्रति अधिक संवेदी होती है, क्योंकि –
(A) पीले की अपेक्षा लाल में अवशोषण कम होता है, अतः लाल काफी दूर से दृश्य होता है
(B) लाल की अपेक्षा पीले प्रकाश में प्रकीर्णन कम होता है
(C) लाल प्रकाश का तरंगदैर्ध्य पीले प्रकाश से अधिक होता है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
आज इस आर्टिकल में हमने आपको भौतिक विज्ञान के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-
No Comments