G.KStudy Material

भारत के भूगोल से जुड़े प्रश्न उत्तर

आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत के भूगोल से जुड़े प्रश्न उत्तर के बारे में जानकारी देने जा रहे है-

भारत के भूगोल से जुड़े प्रश्न उत्तर
भारत के भूगोल से जुड़े प्रश्न उत्तर

Q. पूर्वी तटीय मैदान का एक अन्य नाम है –

(A) कोंकणी तटीय मैदान
(B) गुजरात मैदान
(C) कोरोमंडल तटयी मैदान
(D) मालाबार तटीय मैदान

Q. भारत के स्थलाकृतिक मानचित्र निम्न में से कौन सा संगठन बनाता है ?

(A) भारतीय भौगोलिक सर्वेक्षण
(B) भारतीय सर्वेक्षण
(C) भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण
(D) भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण

Q. भारतीय मानक समय किस रेखांश पर अपनाया जाता है ?

(A) 75.5॰  E रेखांश
(B) 82.5॰ E  रेखांश
(C) 90.5॰ E  रेखांश
(D) 0॰  रेखांश

Q. निम्नलिखित में से किस को सूर्य की ऊधर्वाधर किरणें कभी नहीं मिलेंगी ?

(A) मुंबई
(B) चेन्नई
(C) तिरुवनंतपुरम
(D) श्रीनगर

Q. निम्नलिखित में से वह शहर /कस्बा कौन सा है, जो सबसे अधिक उत्तरी अक्षांश पर स्थित है ?

(A) पटना
(B) इलाहाबाद
(C) पंचमढ़ी
(D) अहमदाबाद

Q. भारत के दक्षिण छोर का नाम क्या है ?

(A) कन्या कुमारी अंतरीप
(B) कैलीमियर प्वाइंट
(C) निकोबार द्वीप में स्थित इंदिरा प्वाइंट
(D) त्रिवेंद्रम में स्थित कोवलम

Q. भारत के दक्षिणी छोर को क्या कहा जाता है ?

(A) केप कैमोरिन
(B)  कन्याकुमारी
(C) इंदिरा प्वाइंट
(D) रामेश्वरम

Q. भारत के दक्षिण में सबसे दूरस्थ स्थल कौन सा है ?

(A) केप कैमोरिन
(B) कैलीमियर प्वाइंट
(C) इंदिरा प्वाइंट
(D) पोर्ट ब्लेयर

Q. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत संसार का सबसे बड़ा देश है –

(A) दूसरा
(B) चौथा
(C) छठा
(D) सातवां

Q. भारत का क्षेत्रफल, पाकिस्तान से लगभग. . . .  गुना बड़ा है |

(A) 3
(B) 4
(C) 6
(D) 9

Q. भारतीय उपमहाद्वीप मूलतः एक अंग था –

(A) जुरैस्सिकलैंड का
(B) अंगारा लैंड का
(C) आर्यवर्त का
(D) गोंडवानालैंड का

Q. निम्नलिखित में से कौन से देश ‘पाल्क स्ट्रेट’ से जुड़े हुए हैं ?

(A) भारत एवं श्रीलंका
(B) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिणी कोरिया
(C) पाकिस्तान एवं चीन
(D) ब्रिटेन एवं फ्रांस

Q. निम्नलिखित में से कौन सा होता पोताश्रय प्राकृतिक पोताश्रय नहीं है ?

(A) चेन्नई
(B) मुंबई
(C) कोचीन
(D) पारादीप

Q. दक्षिण ध्रुव प्रदेश में स्थित भारत के स्थायी अनुसंधान केंद्र का नाम है –

(A) दक्षिण भारत
(B) दक्षिण निवास
(C) दक्षिण चित्र
(D) दक्षिण गंगोत्री

Q. हिमाचल प्रदेश के किस जिले की सीमा चीन के साथ लगती है ?

(A) किन्नौर
(B) चंबा
(C) कुल्लू
(D) सिरमौर

Q. भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य क्षेत्र कौन सा है ?

(A) चंडीगढ़
(B) पुडुचेरी
(C) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(D) लक्षद्वीप

Q. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत का संरक्षित राज्य है ?

(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) नागालैंड
(C) मेघालय
(D) सिक्किम

Q. राज्यों के समूह के साथ नागालैंड की साझी सीमाएं हैं ?

(A) अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय
(B) अरुणाचल प्रदेश, असम और मणिपुर
(C) असम, मेघालय और मणिपुर
(D) अरुणाचल प्रदेश, असम और मिजोरम

Q. राज्य समूह जिन से मणिपुर की सीमाएं लगी हुई हैं –

(A) मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा
(B) नागालैंड, मिजोरम और मेघालय
(C) नागालैंड, असम और मिजोरम
(D) नागालैंड मेघालय और त्रिपुरा

Q. निम्नलिखित में से वह राज्य कौन सा है जिसकी सीमा म्यांमार से नहीं लगती है ?

(A) असम
(B) मणिपुर
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) मिजोरम

Q. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही नहीं है ?

(A) देहरादून- उत्तर प्रदेश 
(B) शिमला- हिमाचल प्रदेश
(C) दार्जिलिंग- पश्चिम बंगाल
(D) पंचमढ़ी- मध्य प्रदेश

Q. निम्नलिखित में से सही जोड़ा कौन सा है ?

(A) असम-ईटानगर
(B) अरुणाचल प्रदेश-गुवाहाटी
(C) त्रिपुरा-अगरतला
(D) नागालैंड-शिलांग

Q. भारत में नौ तटीय राज्य हैं, किंतु आधे से अधिक समुद्री नमक गुजरात के तट पर बनाया जाता है, क्योंकि –

(A) गांधी जी ने नमक आंदोलन गुजरात में शुरू किया था
(B) कम वर्षा और आपेक्षिक आर्द्रता समुद्री जल के वाष्पन द्वारा नमक के उत्पादन के लिए आदर्श है
(C) कांडला पत्तन से नमक का निर्यात होता है
(D) गुजरात तट के निकट समुद्री जल की लवणता बहुत अधिक है

Q. निम्नलिखित में से किस राज्य की भूमि भारत के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर है ?

(A) पांडिचेरी
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

Q. भारत के किस राज्य का क्षेत्रफल सबसे अधिक है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान 

भारत के राष्ट्रपति के बारे में प्रश्न उत्तर

Q. किस भारतीय राज्य की तट रेखा सबसे लंबी है ?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) उड़ीसा
(D) तमिलनाडु

Q. भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य की सबसे लंबी तट रेखा है ?

(A) महाराष्ट्र
(B) आंध्रप्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) गुजरात

Q. भारत की तट रेखा है –

(A) 5500 किमी.
(B) 6500 किमी.
(C) 7500 किमी.
(D) 8400 किमी.

Q. लक्षद्वीप द्वीप समूह कहां स्थित है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) बंगाल की खाड़ी
(C) अरब सागर
(D) हिंद महासागर

Q. लक्षद्वीप में कितने द्वीप समूह हैं ?

(A) 17
(B) 27
(C) 36
(D) 39

Q. अंडमान द्वीप समूह और निकोबार द्वीप समूह निम्नलिखित में से किसके द्वारा एक दूसरे से अलग किए गए हैं ?

(A) टेन डिग्री चैनल
(B) ग्रेट चैनल
(C) बंगाल की खाड़ी
(D) अंडमान सागर

Q. अंडमान निकोबार द्वीप में ‘गद्दीदार चोटी’ कहां स्थित है ?

(A) ग्रेट निकोबार
(B) मध्य अंडमान
(C) लिटिल अंडमान
(D) उत्तरी अंडमान

Q. पश्चिम बंगाल की सीमाएं कितने देशों के साथ लगती हैं ?

(A) एक
(B) दो
(C) चार
(D) तीन 

Q. आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय भू-भाग को कहते हैं ?

(A) कोंकण
(B) कोरोमंडल
(C) पूर्व तट
(D) मालाबार तट

Q. केरल के तट को कहते हैं –

(A) कोंकण तट
(B) मालाबार तट
(C) कोरोमंडल तट
(D) केनारा तट

Q. भारत की सबसे लंबी सुरंग, जवाहर टनल किस राज्य में स्थित है ?

(A) जम्मू और कश्मीर
(C) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) हिमाचल प्रदेश

Q. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य ‘सेवन सिस्टर्स’ का सदस्य है ?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) उड़ीसा
(C) बिहार
(D) त्रिपुरा

Q. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किस राज्य की कोई समुद्री सीमा नहीं है ?

(A) गुजरात
(B) गोवा
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र

Q. ‘स्मार्ट सिटी’ कहां स्थापित की जा रही है ?

(A) कोचीन
(B) बंगलुरु
(C) हैदराबाद
(D) चेन्नई

Q. सबरीमाला निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) केरल

Q. दीव एक द्वीप है –

(A) दमन से हट कर
(b) गोवा से हट कर
(C) गुजरात से हट कर
(D) महाराष्ट्र से हट कर

Q. गुजरात तट से दूर जिस विवादास्पद तटीय पट्टी पर भारत और पाकिस्तान में बातचीत कर रहे हैं, उसका नाम है –

(A) गल्फ आफ कैम्बे
(B) सर क्रीक
(C) गल्फ ऑफ खंभात
(D) माउथ ऑफ इंडस

Q. भारत का कौन सा संघ शासित प्रदेश ऐसा है, जिसमें चार जिले हैं, किंतु उसके किसी भी जिले की सीमा, उसके किसी अन्य जिले की सीमा से नहीं मिलती ?

(A) चंडीगढ़
(B) पुडुचेरी
(C) दादरा तथा नगर हवेली
(D) अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह

Q. संघ राज्य पुडुचेरी की सीमा किसके साथ नहीं लगती ?

(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) केरल

Q. झीलों के अध्ययन को कहते हैं –

(A) लिम्नोलॉजी
(B) पोटोमोलॉजी
(C) टोपोलॉजी
(D) हाइड्रोलॉजी

Q. निम्नलिखित में से विषम पद का पता लगाएं-

(A) डेल्टा
(B) बॉल्सोन
(C) चाप झील
(D) विसर्पण

Q. निम्नलिखित में से किस स्थल को यूनेस्को की विश्व विरासत के स्थलों की सूची में शामिल किया गया है ?

(A) चिलका झील
(B) डल झील
(C) नागिन झील
(D) सुंदरबन नेशनल पार्क

Q. जोजी-ला दर्रा जोड़ता है –

(A) श्रीनगर और लेह को 
(B) अरुणाचल प्रदेश और तिब्बत को
(C) चंबा और स्पिती को
(D) कालिम्पांग और ल्हासा को

Q. कुल्लू घाटी किसके बीच स्थित है ?

(A) लद्दाख और पीर पंजाल
(B) रनजोति और नागटिब्बा
(C) लेसेर हिमालय और शिवालिक
(D) धौलाधार और पीर पंजाल

Q. कुल्लू घाटी इनकी पर्वतीय श्रेणियों ( पर्वत मालाओं ) के बीच स्थित है –

(A) लद्दाख और पीर पंजाल
(B) निचला हिमालय और शिवालिक
(C) धौलाधार और पीर पंजाल
(D) रनजोति और नंगा पर्वत

Q. हिमाचल प्रदेश में स्थित दर्रा है-

(A) शिपकिला
(B) जोजिला
(C) नाथुला
(D) जेलेपला

Q. पालघाट निम्नलिखित में से किन राज्यों को जोड़ता है ?

(A) सिक्किम और पश्चिम बंगाल
(B) महाराष्ट्र और गुजरात
(C) केरल और तमिलनाडु
(D) अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम

Q. किस हिमालयी चोटी को सागरमाथा भी कहते हैं ?

(A) नंगा पर्वत
(B) धौलागिरी
(C) माउंट एवरेस्ट
(D) कंचनजंगा

Q. हिमालय की सबसे पूर्वी चोटी कौन सी है ?

(A) नमचा बरवा
(B) अन्नपूर्णा
(B) कंचनजंगा
(C) माउंट एवरेस्ट

Q. गॉडविन ऑस्टिन है एक –

(A) दर्रा
(B) शिखर
(C) टेलीस्कोप आविष्कारक
(D) भूवैज्ञानिक

Q. भारत में सबसे ऊंची चोटी कौन सी है ?

(A) कामेट
(B) नंदाकोट
(C) नंदा देवी
(D) के2 ( गॉडविन ऑस्टिन ) 

Q. कौन से पर्वत हिमालयी शृंखला का अंग नहीं है ?

(A) अरावली
(B) कुनलुन
(C) कराकोरम
(D) हिंदुकुश

Q. बृहत्तर हिमालय का दूसरा नाम क्या है ?

(A) हिमाद्री
(B) सहयाद्रि
(C) असम हिमालय
(D) शिवालिक

Q. नाग तिबा और महाभारत पर्वत मालाएं किस में शामिल हैं ?

(A) पार-हिमालय
(B) उच्च-हिमालय
(C) निम्न-हिमालय
(D) अधो-हिमालय

Q. निम्नलिखित में से किस को सह्याद्रि पर्वतमाला भी कहा जाता है ?

(A) पूर्वी घाट
(B) पश्चिमी घाट
(C) शिवालिक पहाड़ियां
(D) विंध्य पर्वत

Q. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?

(A) महादेव पहाड़िया मैकाल पहाड़ी के पश्चिम में है |
(B) महादेव पहाड़ियां कर्नाटक पठार का हिस्सा हैं |
(C) महादेव पहाड़िया छोटा नागपुर पठार के पूर्व में हैं |
(D) महादेव पहाड़िया अरावली पर्वत श्रेणी का हिस्सा हैं |

Q. भारत में सबसे ऊंचा पठार कौन सा है ?

(A) दक्षिणी पठार
(B) छोटा नागपुर पठार
(C) लद्दाख पठार
(D) बघेलखंड पठार

Q. प्राकृतिक मार्ग उपलब्ध कराने वाले पर्वत के किसी अंतराल को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?

(A) घाटी
(B) राजमार्ग
(C) दर्रा
(D) पर्वतीय भू-भाग

Q. प्रायद्वीपीय भारत में उच्चतम पर्वत चोटी है –

(A) अनाईमुडी
(B) डोडाबेट्टा
(C) महेंद्र गिरी
(D) नीलगिरी

Q. अनाईमुडी शिखर कहां स्थित है ?

(A) सह्याद्रि
(B) पूर्वी घाट
(C) नीलगिरी पहाड़ियां
(D) पालनी पहाड़ियां

Q. निम्नलिखित में से सबसे ऊंचा शिखर कौन – सा है ?

(A) कामेट
(B) कुनलुन
(C) नंगापर्वत
(D) नंदा देवी

Q. कौन सी पर्वत श्रेणी भारत में स्थित है ?

(A) अराकान योमा
(B) सुलेमान
(C) साल्ट रेंज
(D) पीर पंजाल

Q. किस पर्वतीय स्थल को ‘सतपुड़ा की रानी’ कहते हैं ?

(A) पंचमढ़ी
(B) नीलगिरी
(C) महेंद्र गिरी
(D) कॉर्डामम

Q. लोकटक झील, जिस पर जल विद्युत परियोजना का निर्माण किया गया था, किस राज्य में स्थित है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) मणिपुर
(C) मेघालय
(d) हिमाचल प्रदेश

Q. ‘लोकटक’ है एक –

(A) घाटी
(B) झील
(C) नदी
(d) पर्वत माला

Q. लोनार झील कहां स्थित है ?

(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात

Q. सबसे बड़ी मानव निर्मित झील कौन सी है ?

(A) वुलर
(B) गोविंद सागर 
(C) राणा प्रताप सागर
(D) बैकाल

भारतीय राजव्यवस्था से जुड़े प्रश्न उत्तर

Q. नागा, खासी और गारो पहाड़ियां स्थित है?

(A) पूर्वांचल पर्वत माला में
(B) कराकोरम पर्वत माला में
(C) जस्कर पर्वत माला में
(D) हिमालय पर्वत माला में

Q. शिवसमुद्रम जलप्रपात किस नदी के मार्ग में पाया जाता है ?

(A) कृष्णा
(B) गोदावरी
(C) कावेरी
(D) महानदी

Q. शिवसमुद्रम किस नदी द्वारा बनाया गया जलप्रपात है ?

(A) गंगा
(B) गोदावरी
(C) कृष्णा
(D) कावेरी

Q. बलतोड़ा हिमनद स्थित है –

(A) कराकोरम पर्वत माला में
(B) पामीर पठार में
(C) शिवालिक में
(D) आल्पस में

Q. भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात किस राज्य में है ?

(A) कर्नाटक
(b) आंध्रप्रदेश
(C) असम
(D) महाराष्ट्र

Q. भारत में सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन-सा है ?

(A) शिमशा प्रपात
(B) होगेनक्कल प्रपात
(C) कोर्टाल्लम प्रपात
(D) जोग प्रपात

Q. सबसे ऊंचा भारतीय जलप्रपात है –

(A) गोकक
(B) गरसोप्पा
(C) शिवसमुद्रम
(D) येन्ना

Q. ऊंचे क्षेत्रों में लैटेराइट मृदा की रचना होती है –

(A) क्षारीय
(B) लवणीय
(C) अम्लीय
(D) संतुलित

Q. निम्नलिखित में से किस राज्य में लैटेराइट मिट्टी पाई जाती है ?

(A) केरल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र

Q. लैटेराइट मिट्टी कहां पाई जाती है ?

(A) भारी वर्षा वाले प्रदेश में
(B) मरुस्थल में
(C) उष्णकटिबंधीय प्रदेश में
(C) आर्द्र तथा शुष्क जलवायु वाले उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में

Q. पर्वतीय स्लेपों पर मृदा अपरदन को किस प्रकार नियंत्रित किया जा सकता है ?

(A) वन रोपण
(B) सोपान कृषि
(C) पट्टीदार खेती
(D) समोच्च रेखीय जुताई

Q. भारत के उत्तरी मैदानों की मृदा सामान्यतः कैसी बनी है ?

(A) तला वचन द्वारा
(B) तलोच्चन द्वारा 
(C) स्वस्थाने द्वारा
(D) अपरदन द्वारा

Q. कपास के उत्पादन के लिए सबसे अच्छी मिट्टी कौन सी है ?

(A) काली लावा मिट्टी
(B) दोमट मिट्टी
(C) पूर्ण जल वाहित मृदा
(D) कछारी मिट्टी

Q. निम्नलिखित में से वह फसल कौन सी है जो जलोढ़ मिट्टी में उगती है और जिसके लिए प्रचुर मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है ?

(A) चाय
(b) गेहूं
(C) चावल
(D) मूंगफली

Q. लोनी और क्षारीय मृदा का भारत में एक और नाम है –

(A) रेगर
(B) बंगर
(C) कल्लर
(D) खादर

Q. व्यर्थ भूमि के अंतर्गत अधिकतम क्षेत्र वाला राज्य है –

(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) जम्मू और कश्मीर

Q. पैट्रोलॉजी किसका अध्ययन है –

(A) भूमि
(B) खनिज
(C) चट्टान
(D) मर्दा

Q. मृदा की लवणता मापी जाती है –

(A) चालकता मापी से
(B) आर्द्रता मापी से
(C) साइक्रोमीटर से
(D) वृद्धि मापी से

Q. भारत के भू भाग के कितने प्रतिशत भाग पर वर्ष में 75 सेमी. से कम वर्षा होती है ?

(A) 35 प्रतिशत
(b) 47 प्रतिशत
(C) 40 प्रतिशत
(D) 30 प्रतिशत

Q. भारत का सबसे बड़ा सूखा भाग है –

(A) पश्चिम राजस्थान
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश

Q. भारत की जलवायु है –

(A) विषुवतीय
(B) मानसूनी
(C) भूमध्यसागरीय
(D) महाद्वीपीय

Q. भारत की जलवायु पर निम्नलिखित में से किसका प्रभाव नहीं पड़ता ?

(A) मानसून
(B) महासागरीय धाराएं
(C) भूमध्य रेखा का सान्निध्य
(D) हिंद महासागर का अस्तित्व

Q. गर्म शुष्क मौसम के दौरान भारतीय उपमहाद्वीप पर निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में निम्नतम दाब रहता है ?

(A) कच्छ का रण
(B) राजस्थान
(C) पश्चिमोत्तर भारत
(D) मेघालय

Q. दक्षिण पूर्वी व्यापारिक हवाएं बारिश के मौसम में भारतीय उप महाद्वीप से किसके कारण आकर्षित होती हैं ?

(A) उत्तर – पश्चिम भारत में कम वायु दाब के होने से |
(B) उत्तर – पूर्वी व्यापारिक हवाओं के प्रभाव |
(C) भूमध्य रेखा पर चक्रवात के बनने से |
(D) पूर्वी हवाओं के प्रभाव |

Q. अक्टूबर और नवंबर के महीनों में भारी वर्षा होती है –

(A) गारो, खासी तथा जैंतिया की पहाड़ियों में |
(B) छोटा नागपुर पठार में |
(C) कोरोमण्डल तट पर 
(D) मालवा पठार में

Q. उत्तरी पूर्वी मानसून से किस प्रदेश में वर्षा होती है ?

(A) तमिलनाडु
(B) असम
(C) केरल
(D) पश्चिम बंगाल

Q. वायुमंडल में प्राय: गर्मी कहां से आती है ?

(A) सूर्याताप
(B) चालन
(C) विकिरण
(D) संवहन

Q. चेन्नई को दक्षिणी पश्चिमी मानसून से अन्य स्थानों की अपेक्षा कम वर्षा मिलती है क्योंकि –

(A) मानसून कोरोमंडल तट के समांतर चलते हैं
(B) चेन्नई बहुत गर्म है और नमी को संघनित नहीं होने देता
(C) वे अपतट पवनें हैं
(D) उपर्युक्त सभी

Q. दक्षिणी पश्चिमी मानसून की अवधि के दौरान तमिलनाडु सूखा रहता है क्योंकि

(A) यह वृष्टि – छाया क्षेत्र में स्थित है
(B) ताप इतना अधिक है कि पवन ठंडी नहीं हो पाती
(C)पवन इस क्षेत्र तक नहीं पहुंचती
(D) इस क्षेत्र में कोई भी पर्वत नहीं है

Q. गुवाहाटी से चंडीगढ़ तक मानसूनी वर्षा की प्रवृत्ति क्या होती है ?

(A) अनियमित प्रवृत्ति
(B) वर्धमान प्रवृत्ति
(C) ह्रासमान प्रवृत्ति
(D) चक्रीय प्रवृत्ति

Q. निम्नलिखित में से कौन सा भारत का सबसे अधिक आर्द्र स्थान है ?

(A) महाबलेश्वर
(B) चेरापूंजी
(C) उधकमंडलम
(D) मासिनराम या माउसीनराम

Q. वर्ष में 50 सेमी. से कम वर्षा वाला क्षेत्र है –

(A) मेघालय
(B) कश्मीर में लेह
(C) कोरोमंडल तट
(d) कोंकण तट

Q. भारत के धान के प्रदेश. . . .  सेमी से अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में स्थित हैं |

(A) 120
(b) 140
(C) 100
(D) 80

Q. दो नदियों के बीच उपजाऊ भूमि को कहते हैं –

(A) जल संभर
(B) जल विभाजक
(C) दोआब
(D) तराई

Q. भारत में प्रायद्वीपीय नदी से संबद्ध सबसे ऊंचा निकास बेसिन कौन सा है ?

(A) महानदी
(B) गोदावरी
(C) कृष्णा
(D) नर्मदा

Q. भारतीय प्रायद्वीप की सबसे लंबी नदी कौन सी है ?

(A) कृष्णा
(B) कावेरी
(C) नर्मदा
(D) गोदावरी

Q. भारत की किस नदी को वृद्ध गंगा कहा जाता है ?

(A) कृष्णा
(B) गोदावरी
(C) कावेरी
(D) नर्मदा

Q. निम्नलिखित में से किस नदी को ‘दक्षिण गंगा’ कहा जाता है ?

(A) कृष्णा
(B) गोदावरी
(C) महानदी
(D) कावेरी

Q. नासिक किस नदी के किनारे स्थित है ?

(A) महानदी
(B) ताप्ती
(C) कृष्णा
(D) गोदावरी

Q. निम्न में से किस नदी का स्रोत भारत से बाहर है ?

(A) ब्रह्मपुत्र
(B) व्यास
(C) रावी
(D) झेलम

Q. तिब्बत में सांगपो कहलाने वाली नदी कौन सी है ?

(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) सिंध
(D) तिस्ता

Q. सिंधु नदी का उद्गम होता है –

(A) हिंदूकुश पर्वत माला से
(B) हिमालय पर्वत माला से
(C) कराकोरम पर्वत माला से
(D) कैलाश पर्वत माला से

Q. निम्न में कौन सी नदी, हिमालय से परे की नदी है ?

(A) गंगा
(B) यमुना
(C) सतलज
(D) रावी

Q. निम्नलिखित में से कौन सी नदी हिमालय के पार से निकलती है ?

(A) सिंधु
(B) सरस्वती
(C) गंगा
(D) यमुना

Q. भारत में कौन सी नदी को ‘खुला नाला’ कहा जाता है ?

(A) गंगा
(B) यमुना
(C) नर्मदा
(D) गोदावरी

Q. भागीरथी और अलकनंदा के संगम में पर स्थित नगर है –

(A) रूद्र प्रयाग
(B) देव प्रयाग
(C) विष्णु प्रयाग
(D) कर्ण प्रयाग

Q. भागीरथी और अलकनंदा गंगा में कहां पर मिलती हैं ?

(A) कर्ण प्रयाग
(B) देव प्रयाग
(C) रूद्र प्रयाग
(D) गंगोत्री

Q. भागीरथी और अलकनंदा का संगम कहां पर होता है ?

(A) देव प्रयाग
(B) रुद्र प्रयाग
(C) विष्णु प्रयाग
(D) कर्ण प्रयाग

Q. निम्नलिखित में से भारत में तलछट को परिवाहित करने वाली प्रमुख नदी कौन सी है ?

(A) गंगा
(B) सिंधु
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) यमुना

Q. निम्नलिखित में से कौन सी नदी अपना रास्ता बदलते रहने के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) नर्मदा
(B) कोसी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) दामोदर

Q. बिहार का विषाद ( शौक ) है –

(A) दामोदर
(B) कोसी
(C) सोन
(D) गंडक

Q. भारत की निम्न नदियों में से कौन-सी डेल्टा नहीं बनाती ?

(A) गंगा
(B) गोदावरी
(C) महानदी
(D) ताप्ती

Q. निम्न में से कौन सा राज्य नर्मदा नदी की घाटी का हिस्सा नहीं है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र

Q. प्रायद्वीपीय भारत की निम्नलिखित में से कौन सी नदी अरब सागर में नहीं मिलती ?

(A) पेरियार
(B) कावेरी
(C) नर्मदा
(D) ताप्ती

Q. निम्न में से कौन सी नदी दक्षिण से उत्तर की ओर बहती है ?

(A) कृष्णा
(B) कावेरी
(C) सोन
(D) गोदावरी

Q. निम्नलिखित में से कौन सी नदी ज्वार नद्मुख बनाती है ?

(A) नर्मदा
(b) कावेरी
(C) कृष्णा
(d) महानदी

Q. निम्नलिखित में से कौन सी नदी अंतत: अरब सागर में गिरती है ?

(A) कावेरी
(B) नर्मदा
(C) गंगा
(D) यमुना

Q. विजयवाड़ा किस नदी के किनारे स्थित है ?

(A) कावेरी
(B) कृष्णा
(C) महानदी
(D) ताप्ती

Q. सतपुड़ा और विंध्य के बीच कौन सी नदी बहती है ?

(A) गोदावरी
(B) गंडक
(C) ताप्ती
(D) नर्मदा

Q. निम्नलिखित में से कौन सी नदी विंध्य सतपुड़ा पर्वत श्रेणियों के बीच बहती है ?

(A) चंबल
(B) केन
(C) गोदावरी
(D) नर्मदा

Q. निम्नलिखित में से किस नदी का संबंध पंजाब से नहीं है ?

(A) सतलज
(B) रावी
(C) व्यास
(D) ताप्ती

Q. सूरत किस नदी के तट पर स्थित है ?

(A) नर्मदा
(B) शारावथी
(C) माही
(D) ताप्ती

Q. भारतीय स्थल की एक महत्त्वपूर्ण नदी है –

(A) लूनी
(B) नर्मदा
(C) कृष्णा
(D) व्यास

Q. ‘आकस्मिक बाढ़’ का संबंध किससे है ?

(A) झुंडर तूफान
(B) चक्रवाती तूफान
(C) सुनामी
(D) टोरनैडो

Q. भारत का कृत्रिम बंदरगाह कौन सा है ?

(A) कांडला
(B) मेंगलूर
(C) चेन्नई या मद्रास 
(D) हल्दिया

Q. माजुली, संसार का सबसे बड़ा नदी द्वीप, किस राज्य में स्थित है ?

(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) असम
(C) त्रिपुरा
(D) मिजोरम

Q. भारत में कितने मुख्य बंदरगाह हैं ?

(A) 6
(B) 9
(C) 10
(D) 12

Q. पर्यावरणीय आयोजन के साथ मूलत: संबंधित संगठन है –

(A) CSIR
(B) NEERI
(C) CIFRI
(D) ICAR

Q. साइलेंट वैली स्थित है –

(A) असम में
(B) केरल में
(C) अफ्रीका में
(D) आंध्र प्रदेश में

Q. ‘शांत घाटी’ किस राज्य में स्थित है ?

(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) असम
(D) अरुणाचल प्रदेश

Q. केरल की नीरव घाटी में स्थित वन किस प्रकार के वन का उदाहरण है ?

(A) मैंग्रोव वन
(B) पर्णपाती वन
(C)  उष्णकटिबंधीय वर्षा वन 
(D) ऐल्पाइन श्ंकुधारी वन

Q. किस राज्य में राष्ट्रीय उद्यान ‘वैली ऑफ फ्लावर्स’ स्थित है ?

(A) उत्तराखंड
(B) जम्मू कश्मीर
(C) केरल
(D) हिमाचल प्रदेश

Q. भारत का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है ?

(A) कार्बेट नेशनल पार्क
(B) सिमलीपाल नेशनल पार्क
(C) डचिगम वन्य जीव अभयारण्य
(D) हजारीबाग नेशनल पार्क

Q. भारत का कुल कितना भौगोलिक क्षेत्र वन भूमि है ?

(A) 20%
(B) 23%
(C) 26%
(D) 28%

Q. क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से सबसे अधिक वन-आच्छादन किस राज्य का है ?

(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) मध्य प्रदेश
(D) उड़ीसा

Q. किस राज्य में वनों का सर्वोच्च प्रतिशत है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मिजोरम
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) असम

Q. निम्नलिखित में से किसे यद्यपि, उद्यान ( गार्डन ) कहा जाता है | किंतु वास्तव में वह उद्यान नहीं है |

(A) मुंबई का हैंगिंग गार्डन
(B) मैसूर का वृंदावन गार्डन
(C) लखनऊ का खुसरो गार्डन
(D) कोलकाता का ईडन गार्डन

Q. सुंदरबन के जंगल को क्या कहा जाता है ?

(A) गुल्म जंगल
(B) मैंग्रोव 
(C)  पर्णपाती जंगल
(D) टुंड्रा

Q. गंगा डेल्टा के मैंग्रोव वनों को क्या कहा जाता है ?

(A) मानसून वन
(B) सुंदरबन
(C) सदाबहार वन
(D) गुल्म वनस्पति

Q. ‘भरतपुर पक्षी अभयारण्य’ किस राज्य में स्थित है ?

(A) कर्नाटक
(B) उड़ीसा
(C) केरल
(D) राजस्थान

Q. हरियाणा में सुविख्यात पक्षी विहार कौन सा है ?

(A) सुल्तानपुर
(B) भरतपुर
(C) राजाजी
(D) सरिस्का

Q. नामदाफा नेशनल पार्क है –

(A) मिजोरम में
(B) मणिपुर में
(C) त्रिपुरा में
(D) अरुणाचल प्रदेश में

Q. यह एकमात्र सेंक्चुअरी है जहां कश्मीरी महामृग पाया जाता है –

(A) कान्हा
(B) दाचीगाम
(C) गिर
(D) मुदुमलाई

Q. भारत में निम्नलिखित में से वह बायोरिजर्व कौन सा है जो सिंहों ( शेरों ) के लिए एक प्राकृतिक पर्यावास है ?

(A) नीलगिरी बायो रिजर्व
(B) काजीरंगा बायो रिजर्व
(C) मुदुमलाई बायो रिजर्व
(D) गिर बायो रिजर्व

भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रश्न -उत्तर

Q. प्रसिद्ध ‘गिर’ वन कहां स्थित है ?

(A) मैसूर
(B) कश्मीर
(C) गुजरात
(D) केरल

Q. निम्नलिखित में से क्या भारत का सबसे बड़ा जीव मंडल निचय है ?

(A) नीलगिरी
(B) नंदा देवी
(C) सुंदरबन
(D) मन्नार की खाड़ी

Q. मैंग्रोव वनों पर वैश्विक तापन का क्या प्रभाव होगा ?

(A) वे अधिक प्रचुरता से पैदा होंगे
(B) मैंग्रोव के विशाल क्षेत्र जलमग्न हो जाएंगे
(C) कार्बन सिंक्स के रूप में उनकी भूमिका अधिक महत्वपूर्ण हो जाएगी
(D) उपर्युक्त (a) और (c) दोनों

Q. मैंग्रोव क्या होते हैं ?

(A) डेल्टीय वन
(B) वर्षा वन
(C) निमज्जित तटीय वन
(D) उष्णकटिबंधीय वन

Q. निम्नलिखित में से कौन सा वन जलाक्रांत क्षेत्रों में विकसित होता है ?

(A) सदाहरित ( सदापर्णी )
(B) पर्णपाती
(C) शंकुवृक्षी
(D) मैंग्रोव ( गरान )

Q. केरल की मौन घाटी –

(A) भारत में एकमात्र सदाबहार वन है
(B) में महंगी इमारती लकड़ी के पेड़ हैं
(C) पिकनिक के लिए अच्छा स्थान है
(D) में पादपों तथा प्राणियों की दुर्लभ जातियां हैं

Q. ‘सुंदरी वृक्ष’ निम्नलिखित में से किसकी एक विशेष प्रकार की वनस्पति है ?

(A) ज्वारीय वन
(B) कंटक वन
(C) पर्वत वनस्पति
(D) टैगा वनस्पति

Q. ‘मानस पशु विहार’ किस राज्य में स्थित है ?

(A) राजस्थान
(B) असम
(C) झारखंड
(D) छत्तीसगढ़

Q. ‘जीव मंडल आरक्षित क्षेत्रों’ की पहली परियोजना स्कीम कौन सी थी ?

(A) सुंदरबन जीव मंडल आरक्षित क्षेत्र
(B) नीलगिरी जीव मंडल आरक्षित क्षेत्र
(C) नंदा देवी जीव मंडल आरक्षित क्षेत्र
(D) मन्नार की खाड़ी जीव मंडल आरक्षित क्षेत्र

Q. जीव मंडल सुरक्षित क्षेत्र का उद्देश्य है –

(A) वन्य भूमि के वनस्पतिजात और प्राणीजात का परीरक्षण
(B) वन्य उत्पादों पर प्रयोग और विकास
(C) कृषि उत्पादों पर प्रयोग और विकास
(D) उपयुक्त सभी

Q. निम्न में किसे ‘वैश्विक विरासत का वन’ माना जाता है ?

(A) ओडिशा में नंदनकानन
(B) असम में काजीरंगा
(C) पश्चिम बंगाल में सुंदरबन
(D) पश्चिम बंगाल में भारतीय वनस्पति उद्यान, शिबपुर

Q. भारत का जीव मंडल रिजर्व नंदा देवी किस राज्य में स्थित है ?

(A) उत्तराखंड
(B) सिक्किम
(C) मेघालय
(D) हिमाचल प्रदेश

Q. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है ?

(A) गैंडा   
(B) बाघ
(C) कस्तूरी मृग
(D) हाथी

Q. काजीरंगा नेशनल पार्क प्रसिद्ध है –

(A) गैंडे के लिए
(B) बाघ के लिए
(C) शेर के लिए
(D) मगर के लिए

Q. भारत में समुद्री गाय किसके बायो रिजर्व क्षेत्र में पाई जाती हैं ?

(A) नोकरेक
(B) मन्नार की खाड़ी
(C) मानस
(D) सुंदरवन

Q. कंचनजंगा राष्ट्रीय पार्क स्थित है –

(A) उत्तर प्रदेश में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) सिक्किम में
(D) जम्मू और कश्मीर में

Q. मध्य प्रदेश का शिवपुरी राष्ट्रीय पार्क किस लिए महत्वपूर्ण है ?

(A) बाघ और हाथी
(b) जंगली भैंसा
(C) पक्षी
(D) तेंदुआ और चीतल

Q. पंचमढ़ी जीव संरक्षण क्षेत्र कहां स्थित है ?

(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश

Q. कान्हा नेशनल पार्क कहां स्थित है ?

(A) तमिलनाडु
(B) बिहार
(C) आंध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

Q. विश्व का एकमात्र प्लवी राष्ट्रीय पार्क स्थित है –

(A) मणिपुर में
(B) कुआलालम्पुर में
(C) बिलासपुर में
(D) दिसपुर में

Q. कैबुल लामजाओ, जो विश्व का एक अकेला तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान है, कहां पर है ?

(A) मेघालय
(B) मणिपुर
(C) मिजोरम
(D) असम

Q. विश्व का एकमात्र तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान कैबुल लामजाओ कहां पर है ?

(A) मिजोरम
(B) नेपाल
(C) भूटान
(D) मणिपुर

Q. ‘नागरहोल नेशनल पार्क’ किस राज्य में है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) उड़ीसा
(D) असम

Q. भारत में वर्षा वन पाए जाते हैं –

(A) मध्य भारत में
(B) पूर्वी घाट में
(C) उत्तर पूर्वी हिमालय और पश्चिमी घाट में
(D) उत्तर पश्चिमी हिमालय और पूर्वी घाट में

Q. मुदुमलाई पशु विहार प्रसिद्ध है ?

(A) व्याघ्रों के लिए
(B) गवलों के लिए
(C) पक्षियों के लिए
(D) हाथियों के लिए

Q. भारत में प्रथम जैव मंडल रिजर्व की स्थापना कहां हुई थी ?

(A) नीलगिरी
(B) नंदा देवी
(C) हजारीबाग
(D) कान्हा

Q. निम्नलिखित में से किसको ‘भारत का पारिस्थितिक तप्त स्थल’ कहा जाता है ?

(A) पश्चिमी घाट
(B) पूर्वी घाट
(C) पश्चिमी हिमालय
(D) पूर्वी हिमालय

Q. ‘मध्य भारत टिक’ किसका उत्पाद है ?

(A)आर्द्र उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन
(B) उष्णकटिबंधीय आर्द्र पतझड़ी वन 
(C) शुष्क उष्णकटिबंधीय वन
(D) मांटेन वन

Q. उष्णकटिबंधीय वर्षा वन में सामान्य रूप से पाया जाने वाला पौधा है –

(A) आर्किड
(B) फिर ( देवदार )
(C) चीड़
(D) यूकेलिप्टस

Q. क्रिकेट बैट के लिए ‘विलो’ कहां से प्राप्त होता है ?

(A) उष्णकटिबंधीय वन
(B) वर्षा प्रचूर वन
(C) पतझड़ी वन
(D) शंकुवृक्षी वन

Q. राल ( धूना ) किसका उत्पाद है ?

(A) अंगूर
(B) कोनिफेरस पेड़ 
(C) रबड़ का पेड़
(D) बरगद का पेड़

Q. कुगटी वन्य पशु विहार किस राज्य में है ?

(A) महाराष्ट्र
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तरांचल

Q. वैश्विक तापन के फलस्वरुप हो सकता है-

(A) समुद्र तल में वृद्धि
(B) फसल के स्वरूप में परिवर्तन
(C) तट रेखा में परिवर्तन
(D) उपयुक्त सभी

Q. अत्यधिक वनोन्मूलन का सबसे अधिक खतरनाक प्रभाव है –

(A) वन संपत्ति की क्षति
(B) अनेक मूल्यवान पादपों की क्षति
(C) जंगली जानवरों के निवास-स्थलों का नाश
(D) मृदा अपरदन

Q. ‘चिपको आंदोलन’ किससे संबंधित है ?

(A) वन्य जीव संरक्षण
(B) वन संरक्षण
(C) वैज्ञानिक कृषि
(D) वनोन्मूलन

Q. वनारोपण प्रक्रिया है –

(A) वन साफ करने की
(B) और पेड़ लगाने की
(C) पेड़ काटने की
(D) वन संसाधनों को एकत्र करने की

Q. खाद्य फसलों में ये शामिल हैं –

(A) कपास, तंबाकू, गन्ना
(B) अलसी, एरेंड, हल्दी
(C) खाद्यान्न,दालें, खाद्य तिलहन
(D) जूट, कपास, मिर्च

Q. IR 20 और रत्ना दो प्रमुख किस्म हैं –

(A) गेहूं की
(B) बाजरा की
(C) ज्वार की
(D) धान की

Q. झूम कृषि अभी भी कहां पर प्रचलित है ?

(A) मिजोरम
(b) नागालैंड
(C) मणिपुर
(D) उपर्युक्त सभी

Q. खेती की ‘झूम विधि’ का व्यवहार हुआ करता है –

(A) हिमाचल प्रदेश में
(B) मध्य उच्च भूमि में
(C) तटीय तमिलनाडु में
(D) नागालैंड में

भारत के संविधान प्रारूप के प्रश्न उत्तर

Q. ‘झूम’ है –

(A) एक लोक नृत्य
(B) एक नदी का नाम
(C) भारत के उत्तर पूर्व में एक जनजाति
(D) कृषि ( खेती ) का एक प्रकार

Q. निम्नलिखित में से कौन सी एक रोपण फसल नहीं है ?

(A) चाय
(B) कहवा ( कॉफी )
(C) रबड़
(D) ईख

Q. मध्य प्रदेश विशालतम उत्पादक है –

(A) कपास का
(B) तिलहन का
(C) दालों का
(D) मक्का का

Q. भारत में गेहूं की निम्न जातियों में से किसकी खेती की जा रही है ?

(A) ईममेर गेहूं
(B) ब्रेड गेहूं
(C) क्लब गेहूं
(D) डुरुम गेहूं

Q. सोपान कृषि कहां की जाती है ?

(A) पहाड़ों के ढलान पर
(B) शुष्क क्षेत्रों में
(C) छतों पर
(D) पहाड़ों की चोटी पर

Q. उस खाद्य फसल का नाम बताइए जो भारत में सबसे अधिक उपजती है –

(A) गेहूं
(B) ज्वार
(C) मक्का
(D) चावल

Q. भारत में अधिकतम कृषि योग्य घेरने वाली फसल है –

(A) चावल
(B) गेहूं
(C) चना
(D) अलसी

Q. भारत की निर्यात मद के रूप में कौन से मसाले की मूल्य में सर्वोच्च स्थिति है ?

(A) मिर्च
(B) सूखी लाल मिर्च
(C) हल्दी
(D) इलायची

Q. जायद मौसम में उगाई जाने वाली फसल है –

(A) तरबूज
(B) सोयाबीन
(C) मक्का
(D) पटसन

Q. अंतवर्ती ( जायद ) फसल हैं –

(A) वे फसलें जो हरी-हरी काटकर पशुओं को खिलाई जाती हैं
(B) प्रतिस्थापित फसलें जो तब रोपित की जाती हैं जब नियमित फसलें उगने में असफल हो जाएं
(C) वें फसलें जो नष्ट किए जाने वाले कुछ कीटनाशक जीवो को आकर्षित करने के लिए रोपित की जाती हैं
(D) वें फसलें जो कुछ ऐसे कीटों को आकर्षित करने के लिए रोपित की जाती हैं जो नाशकजीवों के जैविक नियंत्रण के लिए प्रयुक्त किए जाते हैं|

Q. निम्नलिखित में से किनका उत्पादन खरीफ के मौसम में नहीं किया जाता है ?

(A) बाजरा और चावल
(B) मक्का और ज्वार
(C) जौ और सरसों
(D) ज्वार और चावल

Q. निम्न में से कौन-सी भारत में रबी की फसल नहीं है ?

(A) गेहूं
(B) जौ
(C) रेपसीड
(D) जूट 

Q. सरसों के बीज का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य है –

(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात

Q. पठार की स्थलाकृति आदर्श है –

(A) खेती के लिए
(B) वानिकी के लिए
(C) खनन के लिए
(D) जल विद्युत के उत्पादन के लिए

Q. भारत के एक ढलानदार पर्वतीय भू-भाग में 200 सेमी. से अधिक वार्षिक वर्षा होती है| वहां निम्नलिखित में से कौन सी फसल की बढ़िया खेती हो सकती है ?

(A) कपास
(b) जूट
(C) तंबाकू
(D) चाय

Q. भारत किस का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक है ?

(A) कपास
(B) तांबा
(C) चाय
(D) अभ्रक

Q. किस भारतीय राज्य को चाय का उत्पादक राज्य नहीं माना जाता ?

(A) असम
(B) केरल
(C) पश्चिम बंगाल
(D) छत्तीसगढ़

Q. वाणिज्यिक स्तर पर रबड़ का उत्पादन भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य-समूह में होता है ?

(A) महाराष्ट्र-गुजरात-मध्य प्रदेश
(B) केरल-तमिलनाडु-कर्नाटक
(C) सिक्किम-अरुणाचल प्रदेश-नगालैंड
(D) उड़ीसा-मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र

Q. निम्नलिखित में से किसको भारत में नकदी फसल माना जाता है ?

(A) मक्का
(b) चना
(C) प्याज
(D) गेहूं

Q. बागान कृषि पैदा करती है –

(A) केवल खाद्य फसलें
(B) खाद्येतर फसलें 
(C) नकदी फसलें
(D) चार फसलें

Q. कुल फसल प्रतिशत के रूप में भारत में खाद्यान्न का उत्पादन है, लगभग –

(A) 50%
(B) 60%
(C) 70%
(D) 80%

आज इस आर्टिकल में हमने आपको भारत के भूगोल से जुड़े प्रश्न उत्तर के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close