आज इस आर्टिकल में हम आपकोहरियाणा राज्य के इतिहास से जुड़े रोचक तथ्य के बारे में जानकारी देने जा रहे है-
Q. इब्राहिम खान का मकबरा है –
(A) रेवाड़ी में
(B) कैथल में
(C) नारनौल में
(D) होडल में
Q. यक्ष – यक्षिणीयों की मूर्तियों का निर्माण किस चीज से हुआ है ?
(A) सफेद पत्थर
(B) पक्की हुई मिट्टी
(C) लाल पत्थर
(D) काला पत्थर
Q. कब संपूर्ण सिरसा जिला का क्षेत्र हरियाणा में शामिल कर लिया गया ?
(A) 1 नवंबर, 1966
(B) 1 दिसंबर, 1966
(C) 1 फरवरी, 1967
(D) 1 जनवरी, 1967
Q. पहली हरियाणवी फिल्म थी ?
(A) चंद्रावल
(B) बहुरानी
(C) हरफूल सिंह जाट जुलाणी
(D) बीरा शेरा
Q. साँग परंपरा की शुरुआत हुई ?
(A) 1680 ई.
(B) 1700 ई.
(C) 1730 ई.
(D) 1760 ई.
Q. हरियाणा सरकार द्वारा ‘बांझ मुक्त पशुधन स्कीम’ किस कार्यक्रम/ निकाय द्वारा प्रकाशित किया गया ?
(A) गौ – सेवा आयोग
(B) राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
(C) राष्ट्रीय पशुधन प्रोजैक्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. किसका पूर्वज कुतुबुद्दीन के काल में इस्लाम में परिवर्तित हो गया था तथा जो अपने को राजपूत होने का दावा करते हैं ?
(A) त्यागी
(B) हरिजन
(C) बिश्नोई
(D) मेव
Q. राज्य में किस वर्ष डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना आरंभ की गई ?
(A) वर्ष 2003 – 4
(B) वर्ष 2004 – 5
(C) वर्ष 2005 – 6
(D) वर्ष 2008 – 9
Q. डॉ. सूरजभान के निर्देशन में हरियाणा में किस स्थान की खुदाई से महत्वपूर्ण ऐतिहासिक सामग्री प्राप्त हुई है ?
(A) मिताथल ( जिला भिवानी )
(B) दादरी ( जिला भिवानी )
(C) ऐलनाबाद ( जिला सिरसा )
(D) सफीदों ( जिला जींद )
Q. हरियाणा के गौड़वंशीय ब्राह्मणों के कुल कितने गोत्र हैं ?
(A) 22
(B) 28
(C) 32
(D) 36
Q. हरियाणा के कौन से शहर फिरोजशाह तुगलक द्वारा स्थापित किए गए ?
(A) हिसार और बल्लभगढ़
(B) हिसार और फरीदाबाद
(C) हिसार और फतेहाबाद
(D) कैथल और हिसार
Q. हरियाणा में कौन-से मुख्यमंत्री ‘हरियाणा केसरी’ के संपादक व संचालक रहे ?
(A) बंसीलाल
(B) बनारसी दास गुप्ता
(C) भजनलाल
(D) हुकम सिंह
Q. 24 फरवरी, 1739 को करनाल का युद्ध किन-किन के हुआ था ?
(A) नादिर शाह एवं मुगल बादशाह फर्रूखशियर के मध्य
(B) मुगल बादशाह मुहम्मद शाह एवं इरानी आक्रमणकारी नादिरशाह के मध्य
(C) मुगल बादशाह फर्रूखशियर एवं हरियाणा के जाट शासकों के मध्य
(D) अंग्रेजी सेना एवं सिख जागीरदारों के बीच
Q. हरियाणा का कौन-सा जिला सरसों के उत्पादन में प्रथम स्थान पर है ?
(A) महेंद्रगढ़
(B) फरीदाबाद
(C) रोहतक
(D) पानीपत
Q. 1886 ई. में किस तिथि को रोहतक में पहली सार्वजनिक सभा हुई ?
(A) 12 अक्टूबर
(B) 16 मार्च
(C) 4 अप्रैल
(D) 3 मई
Q. 1909 ई. में किस जिले के उपायुक्त के बंगले पर बम रखा गया था ?
(A) रोहतक
(B) अंबाला
(C) जींद
(D) सोनीपत
Q. हर्ष कालीन ताम्र मुद्राएँ हरियाणा में कहाँ मिली ?
(A) रोहतक
(B) सोनीपत
(C) जींद
(D) कुरुक्षेत्र
Q. हरियाणा का कौन-सा शहर महाभारत के ‘कर्ण’ से संबंधित हैं ?
(A) करनाल
(B) कुरुक्षेत्र
(C) कुंजपुरा
(D) कुनाल
Q. हरियाणा की प्रथम पत्रिका कौन सी थी ?
(A) हरियाणा संवाद
(B) हरीभूमि
(C) हरियाणा खेती
(D) हरियाणा शोध पत्रिका
Q. कौन सा तीर्थ स्थल अर्द्धचंद्राकार है ?
(A) प्राची तीर्थ
(B) सूर्य कुंड
(C) देवसर
(D) कपाल मोचन
Q. लख्मीचंद को वेद, पुराणों, उपनिषदों आदि का ज्ञान देने वाले टीका राम शास्त्री किस गांव से संबंध रखते थे ?
(A) जांटी ( सोनीपत )
(B) महम ( रोहतक )
(C) गोहाना ( सोनीपत )
(D) टीटौली ( रोहतक )
Q. निम्न में से किस उत्सव को बासौड़ा कहा जाता है ?
(A) सलोनी
(B) सिली साते/शीतला अष्टमी
(C) निर्जला ग्यारस
(D) भादलिया नवमी
Q. सूरदास की जन्म स्थली कौन-सी है ?
(A) गोहाना ( सोनीपत )
(B) कलायत ( कैथल )
(C) जांटी ( सोनीपत )
(D) सीही ( फरीदाबाद )
Q. हरियाणा में प्रति व्यक्ति दूध की खपत कितनी है ?
(A) 250 ग्रा.
(B) 275 ग्रा.
(C) 436 ग्रा.
(D) 660 ग्रा.
Q. हरियाणा का वह जिला कौन सा है जो बासमती चावल के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है इसलिए उसे हरियाणा में ‘धान का कटोरा’ कहते हैं ?
(A) हिस्सा
(B) करनाल
(C) पंचकूला
(D) जींद
Q. पंजाब के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. गोपीचंद भार्गव हरियाणा के किस जिले के थे ?
(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) भिवानी
(D) यमुनानगर
Q. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार भाद्रपद में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को पिंडदान करने वाले व्यक्ति को मुक्ति प्राप्त होती है | यह व्यक्तव्य किस स्थल से सम्बद्ध है ?
(A) आपका
(B) बाणगंगा
(C) ब्रह्म सरोवर
(D) सूर्य कुंड
Q. तंतु वाद्य श्रेणी का वाद्य कौन – सा है ?
(A) सारंगी
(B) मृदंग
(C) झांझ
(D) बांसुरी
Q. हरियाणा में क्वार्टज कहाँ – कहाँ पाया जाता है ?
(A) महेंद्रगढ़, गुडगांव
(B) सिरसा, हिसार
(C) भिवानी, रोहतक
(D) फरीदाबाद, गुड़गांव
Q. फाल्गुन मास में कौन – सा नृत्य किया जाता है ?
(A) धमाल नृत्य
(B) फाग नृत्य
(C) रास नृत्य
(D) डफ नृत्य
Q. यमुना नदी हरियाणा की किस सीमा के साथ बहती हैं ?
(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) दक्षिणी
(D) उतरी
Q. राज्य की खेल नीति की घोषणा किस वर्ष की गई ?
(A) वर्ष 2008 में
(B) वर्ष 2006 में
(C) वर्ष 2009 में
(D) वर्ष 2010 में
Q. जींद, नरवाना, कैथल, करनाल आदि बाँगर के क्षेत्रों में बेहद प्रचलित नृत्य है ?
(A) गणगौर नृत्य
(B) खेड़ा नृत्य
(C) रतवाई नृत्य
(D) गूगा नृत्य
Q. अप्रैल, 1955 में प्रदेश सीमा निर्धारण के लिए आयोग का आगमन कहाँ हुआ ?
(A) हिसार
(B) रोहतक
(C) सिरसा
(D) गुडगांव
Q. निम्न में से किस उत्सव में स्त्रियों द्वारा शीतला माता की पूजा की जाती है ?
(A) सलोनी
(B) बैसाखी
(C) सिली साते
(D) लोहड़ी
Q. पैराकीट पर्यटन स्थल का निर्माण कहाँ किया गया है ?
(A) सुल्तानपुर
(B) अंबाला से 8 कि. मी. दूर
(C) कलेसर
(D) पीपली
Q. हरियाणा के किस जिले के गोरखपुर गांव में नाभिकीय शक्ति संयंत्र बनाया जा रहा हैं ?
(A) सिरसा
(B) फतेहाबाद
(C) फरीदाबाद
(D) अंबाला
Q. हरियाणा में ऐसा कौन – सा जिला है जिसका मुख्यालय वहाँ नहीं है ?
(A) रेवाड़ी
(B) झज्जर
(C) महेंद्रगढ़
(D) पंचकूला
Q. अरावली की पहाड़ियाँ अधिकांश किस जिले में है ?
(A) रेवाड़ी
(B) महेंद्रगढ़
(C) गुडगांव
(D) भिवानी
Q. चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार हरियाणा की स्थापना कब हुई ?
(A) 4 जनवरी, 1970
(B) 2 मार्च, 1969
(C) 21 अप्रैल, 1972
(D) 2 फरवरी 1970
Q. अरावली गोल्फ मैदान में पर्यटकों के लिए झोपड़ीनुमा सुविधा प्रदान की गई हैं | यह मैदान कहाँ अवस्थित है ?
(A) गुडगांव
(B) फरीदाबाद
(C) रेवाड़ी
(D) यमुनानगर
Q. 12वीं पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई हैं ?
(A) सामाजिक सेवा
(B) ऊर्जा
(C) सिंचाई
(D) सड़क एवं परिवहन
Q. पलवल में स्थित प्रसिद्ध मंदिर कौन – सा है ?
(A) बिरला मंदिर
(B) दाऊ जी का मंदिर
(C) पंचवटी मंदिर
(D) माधोवाला मंदिर
Q. अंग्रेजों द्वारा अंबाला में छावनी कब बनाई गई ?
(A) 1864 ई.
(B) 1873 ई.
(C) 1883 ई.
(D) 1843 ई.
Q. 30 जुलाई, 1919 को गांधी जी को किस जिले से गिरफ्तार किया गया ?
(A) हिसार
(B) सोनीपत
(C) रोहतक
(D) पानीपत
Q. अक्टूबर, 1920 ई. में पानीपत में हुई पहली राजनीतिक सभा का आयोजन किसने किया ?
(A) लाला लाजपत राय
(B) लका उल्लाह खाँ
(C) मुनीर बेग
(D) गुलाम खान
Q. निम्न में से कौन हरियाणा के राज्यपाल नहीं रहे ?
(A) जय सुखलाल
(B) जी.डी. तापसे
(C) धनिक लाल मंडल
(D) राव बिरेंदर सिंह
Q. सभी गाँवों को पेयजल उपलब्ध कराना किस पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य था ?
(A) 9 वी पंचवर्षीय योजना
(B) 10 वीं पंचवर्षीय योजना
(C) 11वीं पंचवर्षीय योजना
(D) 12वीं पंचवर्षीय योजना
Q. निम्न में से हिसार मंडल में कौन सा जिला शामिल नहीं हैं ?
(A) फतेहाबाद
(B) पानीपत
(C) जींद
(D) भिवानी
Q. 11 वीं पंचवर्षीय योजना में राज्य के किस क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है ?
(A) कृषि
(B) उद्योग
(C) परिवहन
(D) सामाजिक सेवा
Q. ‘विद्या प्रचारिणी सभा’ की स्थापना किसने की ?
(A) दयानंद
(B) लाला हरदेव सहाय
(C) माधोराम
(D) पंडित नेकी राम शर्मा
Q. पद्म श्री सेठ किशन दास किस जिले से संबंध रखते थे ?
(A) भिवानी
(B) रोहतक
(C) रेवाड़ी
(D) पंचकूला
Q. नरवाना तहसील हरियाणा के किस जिले में पड़ती हैं ?
(A) जींद
(B) सिरसा
(C) भिवानी
(D) फतेहाबाद
Q. प्राचीन शिव मंदिर जहां पर बाबा ठंडी पुरी की समाधि भी है प्रदेश में कहाँ स्थित है ?
(A) पुंडरीक तीर्थ
(B) गुडगांव
(C) हिसार
(D) रोहतक
Q. राजा हर्षवर्धन के शासनकाल की राजधानी का क्षेत्र क्या था ?
(A) हिसार
(B) महेंद्रगढ़
(C) थानेसर
(D) रोहतक
Q. हरियाणा के किस जिले में इंडस्ट्रियल एस्टेट हैं ?
(A) फरीदाबाद
(B) पानीपत
(C) गुडगांव
(D) भिवानी
Q. वर्ष 1967 के गणतंत्र दिवस समारोह में दिल्ली में हरियाणा की तरफ से कौन – सा नृत्य प्रस्तुत किया गया ?
(A) धमाल नृत्य
(B) फाग नृत्य
(C) रास नृत्य
(D) डफ नृत्य
Q. भिंडावास वन्य जीव अभ्यारण्य हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(A) झज्जर
(B) रेवाड़ी
(C) गुडगांव
(D) फरीदाबाद
Q. ऑर्किऑलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाणित कितने स्मारकों को हरियाणा राज्य द्वारा संरक्षित किया जाता हैं ?
(A) 23
(B) 21
(C) 22
(D) 24
Q. निम्न में से किस योजना को इंदिरा गांधी नहर भी कहा जाता है ?
(A) सांगा उत्थान योजना
(B) नेहरू उत्थान योजना
(C) लोहारू उत्थान योजना
(D) जूई नहर योजना
Q. प्रदेश में प्रचलित निम्नलिखित में से कौन – सा आभूषण गले में नहीं पहना जाता हैं ?
(A) हंसला
(B) फूल
(C) गलश्री
(D) बटन
Q. प्रसिद्ध भूटेश्वर मंदिर कहाँ है ?
(A) पिंजौर और हिसार
(B) गुडगाँव और जींद
(C) चंडी मंदिर
(D) गोहाना
Q. पानीपत के बाहौली क्षेत्र में किस का कारखाना स्थापित किया गया है ?
(A) उर्वरक कारखाना
(B) चीनी मिल
(C) सीमेंट कारखाना
(D) तेल शोधक कारखाना
Q. हरियाणा का उदय, संविधान के किस संविधान संशोधन के तहत हुआ ?
(A) 15 वें
(B) 17 वें
(C) 18 वें
(D) 14 वें
Q. हरियाणा में पुरुषों के द्वारा मोटे सूत की मोटी चादर जो शीतकाल में ओढ़ी जाती हैं, उसे क्या कहते हैं ?
(A) टोपी
(B) खेस
(C) कमरी
(D) लोई
Q. राजीव गाँधी तापीय विद्युत परियोजना की अनुमानित लागत है
(A) रु. 1,500 करोड़
(B) रु. 2,428 करोड़
(C) रु. 3,624 करोड़
(D) रु. 4,512 करोड़
Q. हरियाणा का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित हैं ?
(A) पटियाला
(B) चंडीगढ़
(C) सिरसा
(D) गुडगांव
Q. निम्नलिखित में से कौन – सा तीर्थ स्थान हैं ?
(A) कलेश्वर तीर्थ
(B) प्राची तीर्थ
(C) ढोसी तीर्थ
(D) कुबेर तीर्थ
आज इस आर्टिकल में हमने आपको हरियाणा का सामान्य ज्ञान के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…