आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत के इतिहास से संबन्धित प्रश्न के बारे में जानकारी देने जा रहे है-

Q. भारत में चिश्ती सिलसिला की स्थापना किसने की ?
(A) निजामुद्दीन औलिया
(B) सलीम चिश्ती
(C) शेख मोइनुद्दीन चिश्ती
(D) हमीदुद्दीन नागौरी
Q. पद्वियां और अवैतनिक पदों को छोड़ना निम्नलिखित में से किस आंदोलन का सिद्धांत थे ?
(A) भारत छोड़ो आंदोलन
(B) असहयोग आंदोलन
(C) खिलाफत आंदोलन
(D) भक्ति आंदोलन
Q. बुध का अर्थ है –
(A) महान विजेता
(B) महान संत
(C) बुद्धिमान व्यक्ति
(D) प्रबुद्ध व्यक्ति
Q. दिल्ली के निम्नलिखित सुल्तानों में से किस सुल्तान की मृत्यु लाहौर में चौगान खेलते समय अचानक घोड़े से गिरकर हो गई थी ?
(A) कुतुबद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) जलालुद्दीन खिलजी
Q. सिंधु घाटी सभ्यता का गोदी – बाड़ा लोथल कहां स्थित है ?
(A) गुजरात
(B) पंजाब
(C) पाकिस्तान
(D) हरियाणा
Q. गुप्त काल के दौरान निम्नलिखित में से कौन सा सिक्का चांदी में जारी किया गया था ?
(A) काकिनी
(B) निष्का
(C) रुप्यक
(D) दिनार
Q. वराह मिहिर का पंच सिद्धांतिका इससे संबंधित है :
(A) फलित ज्योतिष
(B) खगोल विज्ञान
(C) चिकित्सा शास्त्र
(D) शरीर रचना विज्ञान
Q. सातवाहन का सबसे बड़ा शासक कौन था ?
(A) सातकर्णी
(B) गौतमीपुत्र सातकर्णी
(C) सिमुक
(D) हाल
Q. एलोरा में कैलाशनाथ मंदिर का निर्माण किसने किया ?
(A) राजेंद्र -I
(B) महेंद्र वर्गन -I
(C) कृष्ण -I
(D) गोविंद -I
Q. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक राष्ट्रकूट के राजा अमोघवर्ष ने लिखी थी ?
(A) आदिपुराण
(B) गणित सार संग्रह
(C) साकतायन
(D) कवि राजमार्ग
Q. अरबियों ने सुल्तान को क्या नाम दिया था ?
(A) सौंदर्य नगरी
(B) संपदा नगरी
(C) स्वर्ण नगरी
(D) गुलाबी नगरी
Q. 1757 में प्लासी के युद्ध में सिराज-उद-दौला के साथ किस ने विश्वासघात किया था ?
(A) हैदर अली
(B) मीर कासिम
(C) मीर जाफर
(D) अवध के नवाब
Q. यह किसने कहा था कि “एडोल्फ हिटलर जर्मनी है और जर्मनी एडोल्फ हिटलर है, जो हिटलर के लिए वचनबद्ध है वह जर्मनी के लिए वचनबद्ध है”?
(A) आर. हेस.
(B) मुसोलिनी
(C) हिटलर
(D) कम्युनिस्ट इंटरनेशनल
Q. आर्यन जनजातियों की प्राचीनतम बस्ती कहां है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बंगाल
(C) सप्त सिंधु
(D) दिल्ली
Q. गुरु नानक का उत्तराधिकारी कौन थे ?
(A) गुरु अंगद
(B) गुरु रामदास
(C) गुरु अर्जुन
(D) गुरु हरगोबिंद
Q. सूफी आंदोलन मूलत: कहां से प्रारंभ हुआ ?
(A) काबुल
(B) फारस
(C) दिल्ली
(D) लाहौर
Q. निम्नलिखित में से, बलवन से लेकर ग्यासुद्दीन तुगलक तक, सभी सुल्तानों के सरक्षण का किसने उपभोग किया ?
(A) अमीर खुसरो
(B) इब्न बतूता
(C) बदायूंनी
(D) जियाउद्दीन बरनी
Q. 1420 ई. में विजयनगर साम्राज्य में आने वाले इटली के यात्री का क्या नाम था ?
(A) अब्दुल रज्जाक
(B) डोमिनगोज पेस
(C) एडोआर्डो बारबोसा
(D) निकोलो डि कोंटी
Q. किस मुगल शहंशाह ने तंबाकू के प्रयोग का निषेध किया मुहम्मद सा है बाबर जहांगीर औरंगजेब अशोक के शिलालेख किस लिपि में खुदे हुए हैं ?
(A) मगधी
(B) ब्राह्य
(C) पाली
(D) देवनागरी लिपि
Q. बुध की मृत्यु किस वर्ष में हुई –
(A) 483 ईसा पूर्व
(B) 438 ईसा पूर्व
(C) 153 ईसा पूर्व
(D) 468 ईसा पूर्व
Q. चंद्रगुप्त मौर्य ने अपने अंतिम दिन कहां गुजारे –
(A) काशी
(B) पाटलिपुत्र
(C) उज्जैन
(D) श्रवणबेलगोला
Q. मंगल पांडे ने कहां विद्रोह किया ?
(A) झांसी
(B) नाशिक
(C) मेरठ
(D) बैरकपुर
Q. अशोक का पोता कौन था ?
(A) दशानन
(B) दशरथ
(C) दसराज
(D) दशकुमार
Q. ‘वार एंड पीस’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई ?
(A) आर. एन. टैगोर
(B) सरोजिनी नायडू
(C) लियो टॉलस्टॉय
(D) लेनिन
Q. ‘जय हिंद’ का नारा किसके द्वारा दिया गया ?
(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) चंद्रशेखर आजाद
(D) लोकमान्य तिलक
Q. दिल्ली सल्तनत में सीधे राजकीय सेवा में रहने वाली सेना थी ?
(A) लश्कर
(B) हश्मे क्लब
(C) सिपाही
(D) मुक्ती
Q. चालुक्य राजधानी को मान्यखेट से कल्याणी को ले गया ?
(A) सोमेश्वर प्रथम आहवमल्य
(B) विक्रमादित्य षष्ठम्
(C) पेरेमा जगदेकमल्ल द्वितीय
(D) तैलप द्वितीय
Q. खेती को किस प्रकार से बढ़ावा देने के लिए विजयनगर राजाओं को याद किया जाता है ?
(A) बांध, तड़ाग,कुओं आदि के निर्माण द्वारा
(B) कृषि भूमि पर कम करके
(C) कृषि उपज के लिए मंडी की सुविधाएं देकर
(D) सेना के लिए खाद्यान्न खरीद कर
Q. सासाराम में शेरशाह सूरी का मकबरा :
(A) एक तलाब से गिरा है
(B) पूर्णत: संगमरमर का बना है
(C) चार गुम्बदों से युक्त है
(D) पच्चीकारी से अलंकृत है
Q. शेरशाह सूरी कहां उसका केवल चतुर्थांश भूमि के रूप में लेता था ?
(A) सासाराम
(B) आगरा
(C) मुल्तान
(D) लाहौर
Q. अबुल फजल ने आइन-ए-अकबरी में कुछ मुगल कलाकारों के नाम दिए हैं जो मुगल शिल्पशाला में कार्यरत थे | उसके द्वारा दी गई सही संख्या निर्दिष्ट कीजिए –
(A) 17
(B) 22
(C) 28
(D) 34
Q. दिल्ली सल्तनत में फिरोज तुगलक के बाद नेहरों से पानी की आपूर्ति पर ध्यान देने वाला मुगल शासक कौन था ?
(A) हिमायूं
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) शाहजहां
Q. चांदी का सिक्का रुपया सर्वप्रथम किसने चलाया था ?
(A) सिकंदर लोदी
(B) हुमायूं
(C) शेरशाह सूरी
(D) अकबर
Q. पानीपत का तृतीय युद्ध किसके शासनकाल में हुआ था ?
(A) मोहम्मदशाह
(B) आलमगीर द्वितीय
(C) शाह आलम द्वितीय
(D) जहांदारशाह
Q. औरंगजेब ने दक्कन में किन दो राज्यों को जीता था ?
(A) बोदर एवं बीजापुर
(B) बीजापुर एवं गोलकुंडा
(C) गोलकुंडा एवं अहमदनगर
(D) अहमदनगर एवं बीजापुर
Q. कहां के शासकों ने सुल्तान -उश्-शर्क की उपाधि धारण की थी ?
(A) उद्यम
(B) बंगाल
(C) जौनपुर
(D) उड़ीसा
Q. अपने राज्यारोहण के ठीक पूर्व मुक्ति के रूप में सुल्तान इल्तुतमिश के पास निम्नलिखित में से कौन – सा इक्ता था ?
(A) काल्पी
(B) लखनौती
(C) कलिंजर
(D) बदायूं
Q. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने हाब -ए -शर्ब नामक सिंचाई कर लगाया ?
(A) इल्तुतमिश
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) गयासुद्दीन तुगलक
(D) फिरोज तुगलक
Q. मौर्य काल में लक्षणाध्यक्ष कौन था ?
(A) पशुओं के लक्षणों का ज्ञान रखने वाला अधिकारी
(B) एक पेशेवर ज्योतिषी
(C) मार्च के संकेतों का प्रभारी कर्मचारी
(D) टकसाल का प्रभारी कर्मचारी
Q. खरोष्ठी लिपि की उत्पत्ति किससे हुई ?
(A) चित्र लिपि
(B) कीलाक्षर लिपि
(C) अरामाइक
(D)ब्राह्यी
Q. बिंदुसार के शासनकाल में कहां पर विद्रोह हुआ था ?
(A) उज्जयिनी
(B) पुष्कलावती
(C) तक्षशिला
(D) राजगृह
Q. ऋग्वेद में अनयव्रत शब्द किन के संदर्भ में प्रयुक्त हुआ है ?
(A) दास
(B) दस्यु
(C) म्लेच्छ
(D) यदु
Q. वेदांग में किनका समावेश है ?
(A) कल्प, शिक्षा, निरुक्त, व्याकरण, छंद, ज्योतिष
(B) कल्प, शिक्षा, ब्राह्यण, व्याकरण, छंद, ज्योतिष
(C) कल्प, शिक्षा, निरुक्त, आरण्यक, छंद, ज्योतिष
(D) कल्प, उपनिषद्, निरूपित, व्याकरण, छंद, ज्योतिष
Q. दसराज्ञ युद्ध का विजेता सुदास किस जन से सम्बद्ध था ?
(A) अनु
(B) दुहयु
(C) भरत्
(D) शिवि
आधुनिक हरियाणा के प्रश्न उत्तर
Q. “मैं कवि हूं, मेरे पिता भिपग् हैं और मेरी माता अन्न पीसती है |”यह अवतरण कहां का है ?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) धम्मपद
(D) मृच्छकटिकम्
Q. ऋग्वैदिक देवता इंद्र के विषय में कौन – सी बात सही नहीं है ?
(A) उसे भोज एवं सोमरस पान प्रिय थे
(B) वह पुरों को नष्ट करने वाला था
(C) सर्वाधिक सूक्त उसे ही संबोधित है
(D) वह ऋत् का धारक था
Q. परंपरानुसार थेरावादी संप्रदाय के प्रवर्तक महाकच्चायन थे ?
(A) सिंहल के
(B) अवन्ति के
(C) गान्धार के
(D) वैशाली के
Q. भवभृतिकृत ‘मालतीमाधव’ किन के अध्ययन के लिए महत्वपूर्ण स्रोत है ?
(A) दिगंबर जैन
(B) कापालिक
(C) बौद्ध तांत्रिक
(D) भागवत्
Q. पक्की मिट्टी के बने हल का एक प्रतिरूप कहां से प्राप्त हुआ है ?
(A) बनवाली
(B) कालीबंगा
(C) राखीगढ़ी
(D) रंगपुर
Q. गदर आंदोलन का संस्थापक कौन था ?
(A) अजीत सिंह
(B) लाला हंसराज
(C) लाला हरदयाल
(D) सोहन सिंह भाकना
Q. महात्मा गांधी ने पहला किसान आंदोलन कहां चलाया था ?
(A) बारदोली
(C) दांडी
(C) चम्पारन
(D) वर्धा
Q. लोथल, एक स्थल है जहां निम्न सभ्यताओं में से किस की गोदी पाई गई थी ?
(A) सिंधु घाटी
(B) मेसोपोटेमिया
(C) मिश्र
(D) फारसी
Q. मोहनजोदड़ो का स्थानीय अर्थ है :
(A) जीवित मनुष्यों का टीला
(B) वृहत मनुष्यों का टीला
(C) मृत मनुष्यों का टीला
(D) उत्तरजीवी मनुष्यों का टीला
Q. दागना पद्धति और चेहरा का प्रारंभ किसने किया था ?
(A) जलालुद्दीन खिलजी
(B) अकबर
(C) इब्राहिम लोदी
(D) अलाउद्दीन खिलजी
Q. ‘शुंग राजवंश’ की स्थापना किसने की थी ?
(A) अशोक
(B) शुंगमित्रा
(C) वसुमित्र
(D) पुष्यमित्र शुंग
Q. महान भक्ति संत, कबीर, किसके शिष्य थे :
(A) रामानंद
(B) रामानुज
(C) चैतन्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ‘हरिजन सेवक संघ’ के संस्थापक कौन थे ?
(A) ज्योतिबा फूले
(B) बी. आर. अंबेडकर
(C) महात्मा गांधी
(D) वी. आर. शिंदे
Q. यूरोपीय नमूने के सैनिक प्रशिक्षण का सूत्रपात करने वाला प्रथम देसी राज्य था ?
(A) गोलकुंडा
(B) मैंसूर
(C) अवध
(D) कश्मीर
Q. उलगुलान के रूप में ज्ञात ब्रिटिश के प्रति जनजातीय विद्रोह किसने संगठित किया था ?
(A) कोर्रा मल्लय
(B) रानाडे
(C) बिरसा मुंडा
(D) कोण्डा दौरा
Q. होमरूल आंदोलन के नेताओं ने ‘होमरुल’ शब्द कहां के सदृश आंदोलन से ग्रहण किया था ?
(A) आयरलैंड
(B) स्कॉटलैंड
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) कनाडा
Q. वह कांग्रेस प्रेसीडेंट कौन था जिसने सन् 1942 में क्रिप्स के साथ तथा शिमला कॉन्फ्रेंस में वावेल के साथ वार्ता की ?
(A) अबुल कलाम आजाद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) जे. पी. कृपलानी
(D) सी. राजगोपालाचारी
Q. वर्ष 1940 में भारतीय नौ सेना के नाविकों में कहां विद्रोह हुआ ?
(A) कोलकाता में
(B) मद्रास में
(C) विशाखापट्टनम में
(D) बंबई में
Q. हड़प्पीय सीलों का सर्वाधिक प्रचलित प्रकार कैसा है ?
(A) चौकोर
(B) गोल
(C) बेलनाकार
(D) अंडाकार
Q. प्राचीन चोल साम्राज्य की राजधानी कहां पर थी ?
(A) तंजौर
(B) मदुराई
(C) उरैयूर
(D) कावेरीपट्टनम
Q. किसके कार्यकाल के दौरान सती निषेध अधिनियम 1829, पारित हुआ था ?
(A) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लॉर्ड कर्जन
Q. महात्मा गांधी का जन्म स्थान पोरबंदर किस राज्य में स्थित है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) आंध्र प्रदेश
(D) असम
Q. हम्पी किस की राजधानी थी ?
(A) बहमनी साम्राज्य
(B) विजय नगर साम्राज्य
(C) चालुक्य राजवंश
(D) चोल राजवंश
Q. किस कारणवश गांधी जी ने असहयोग आंदोलन स्थगित कर दिया था ?
(A) डांडी मार्च
(B) कानपुर घटना
(C) चौरी – चौरा की घटना
(D) उपरोक्त सभी
Q. 1857 राष्ट्रीय विद्रोह की प्रथम घटना, 29 मार्च 1857 को उस समय घटित हुई थी, जब एक भारतीय सैनिक ने अपने अंग्रेज अफसर को गोली से उड़ा दिया था, उस भारतीय सैनिक का नाम क्या था ?
(A) भगत सिंह
(B) चंद्रशेखर आजाद
(C) मंगल पांडे
(D) राजगुरु
Q. किस स्थान पर पुलिस मुठभेड़ में चंद्रशेखर आजाद शहीद हो गए ?
(A) अगस्त क्रांति मैदान, मुंबई
(B) चिल्ड्रन पार्क, दिल्ली
(C) अल्फ्रेड पार्क, इलाहाबाद
(D) साल्ट लेक स्टेडियम, कोलकाता
Q. रामचरितमानस के लेखक कौन है ?
(A) राम दास
(B) कबीर दास
(C) तुलसी दास
(D) सूरदास
Q. अंग्रेज़ और मीर कासिम के बीच बक्सर का युद्ध कब हुआ था ?
(A) 1757
(B) 1764
(C) 1767
(D) 1857
Q. छत्रपति शिवाजी के पिता का नाम बताइए:
(A) शहाजी भोंसले
(B) बाजीराव गायकवाड़
(C) रघु भोंसले
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) सुचेता कृपलानी
(C) राजकुमारी अमृत कौर
(D) एनी बेसेंट
Q. सिखों के धार्मिक स्थलों में कौन – सा शहर भारत में नहीं है ?
(A) ननकाना साहिब
(B) नानदेर
(C) पाऊंटा साहिब
(D) केशगढ़ साहिब
Q. कौन – सा प्राचीन भारतीय साम्राज्य नीचे उसकी राजधानी के साथ गलत जोड़े के रूप में अंकित है ?
(A) मौर्य पाटलिपुत्र
(B) पंड्या मदुराई
(C) पल्लव – वेल्लौर
(D) काकतीया वारांगल
Q. वे दो वंशज कौन थे, जिन्होंने खिलजी शासकों से तत्काल पहले और बाद में शासन किया था ?
(A) गुलाम तथा लोधी
(B) सैय्यद तथा लोधी
(C) गुलाम तथा तुगलक
(D) तुगलक कथा लोदी
Q. किसने, अंग्रेजों के विरुद्ध 1857 के संघर्ष में भाग नहीं लिया था ?
(A) तात्या टोपे
(B) टीपू सुल्तान
(C) रानी लक्ष्मीबाई
(D) नाना साहेब
Q. मौर्य वंश के तत्काल बाद किस वंश ने आकर मगध राज्य पर शासन किया ?
(A) सातवाहन
(B) शुंग
(C) नंद
(D) कण्व
Q. किस भारतीय राज्य पर कब्जा करने के लिए “राज्य अपहरण नीति” को नहीं अपनाया गया था ?
(A) सतारा
(B) नागपुर
(C) झांसी
(D) पंजाब
Q. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान निम्न में से कौन सा देश उन तीन धुरी शक्तियों में से एक नहीं था, जिन्होंने मित्र राष्ट्र शक्तियों के विरुद्ध युद्ध किया था ?
(A) जर्मनी
(B) इटली
(C) चीन
(D) जापान
Q. बाजार विनियमन प्रणाली किसके द्वारा आरंभ की गई थी ?
(A) मुहम्मद – बिन – तुगलक
(B) इल्तुतमिश द्वारा
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) गियासुद्दीन द्वारा
Q. निम्न में से कौन – सी साहित्यिक कृति कृष्ण देव राय ने लिखी थी ?
(A) कविराज मार्गा
(B) ऊपापरीनायम
(C) आमुक्त माल्यद
(D) कथा सरिसथागा
Q. सत्याग्रह के तीन प्रमुख स्वरूप कौन – से हैं ?
(A) असहयोग, सविनय अवज्ञा तथा बहिष्कार
(B) बहिष्कार, सविनय अवज्ञा तथा विद्रोह
(C) असहयोग, क्रांति तथा अस्वीकार
(D) क्रांति, जनमत तथा बहिष्कार
Q. जब ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन हुआ था, उस समय भारत का मुगल बादशाह कौन था ?
(A) जहांगीर
(B) हुमायूं
(C) औरंगजेब
(D) अकबर
Q. लॉर्ड कर्जन के वायसराय होने के दौरान, निम्न में से कौन – सी घटना नहीं घटी थी ?
(A) पुरातत्व विभाग की स्थापना
(B) द्वितीय दिल्ली दरबार
(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन
(D) बंगाल का विभाजन
Q. 1756 ई. में कोलकात्ता पर नवाब सिराजुद्दौला द्वारा आक्रमण किए जाने का तात्कालिक कारण निम्नलिखित में से कौन सा एक था ?
(A) अंग्रेजी कंपनी द्वारा अतिदेय व्यापार कर अदा करने से इन्कार
(B) अंग्रेजों ने नवाब के विरुद्ध उसे गद्दी से हटाने की दृष्टि से षड्यंत्र किया
(C) सिराजुद्दौला अंग्रेजों को बंगाल के बाहर खदेड़ना चाहता था
(D) कोलकात्ता की किलेबंदी को ध्वस्त करने से अंग्रेजों का इंकार
Q. मौर्यों के शासनकाल में सिक्के ढालने के लिए निम्नलिखित में से किन पदार्थों का उपयोग होता था ?
(A) स्वर्ण एवं चांदी
(B) चांदी एवं ताम्र
(C) ताम्र एवं कांसा
(D) स्वर्ण एवं ताम्र
भारत के राष्ट्रवादी आंदोलन के प्रश्न उत्तर
Q. अशोक द्वारा प्रसारित ‘धम्म’ क्या था ?
(A) बौद्धमत के सिद्धांत
(B) आजीविकों और चार्वाकों के दर्शनों का मिश्रण
(C) उस समय के अधिकांश संप्रदायों के सिद्धांतों से संगत आचार व्यवस्था
(D) राज्य की धार्मिक नीति
Q. वह चोल राजा कौन था जिसने श्रीलंका को पूर्ण स्वतंत्रता दी और सिंह राजकुमार के साथ अपनी पुत्री का विवाह कर दिया था ?
(A) कुलोतुंग I
(B) राजेंद्र I
(C) अधिराजेंद्र
(D) राजाधिराज I
Q. निम्नलिखित कॉलेजों में सर्वप्रामि किसकी स्थापना हुई थी ?
(A) हिंदू कॉलेज, कलकत्ता
(B) दिल्ली कॉलेज
(C) मेयो कॉलेज
(D) मुस्लिम एंग्लो – ओरिएंटल कॉलेज
Q. शारदा अधिनियम के अंतर्गत लड़कियों एवं लड़कों के विवाह की न्यूनतम आयु कर्म से कितनी निर्धारित की गई थी ?
(A) 12 एवं 16
(B) 14 एवं 18
(C) 15 एवं 21
(D) 16 एवं 22
Q. लंदन में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के गठन के समय भारत का निम्नलिखित में से कौन सा बादशाह था ?
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब
Q. निम्न में से किस ने मनसबदारी व्यवस्था का सूत्रपात किया था ?
(A) शाहजहां
(B) शेरशाह
(C) अकबर
(D) जहांगीर
Q. गांधी जी की दांडी यात्रा निम्न में से किसका उदाहरण है ?
(A) सीधी कार्रवाई
(B) बहिष्कार
(C) सविनय अवज्ञा
(D) असहयोग
Q. निम्न में से किस युद्ध से भारत में फ्रांसीसियों के भाग्य का निर्णय हुआ था ?
(A) वांडिवाश की लड़ाई
(B) प्रथम कर्नाटिक युद्ध
(C) बक्सर की लड़ाई
(D) प्लासी की लड़ाई
Q. किसे ‘भारत के लौह पुरुष’ के रूप में जाना जाता है ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) महात्मा गांधी
Q. डॉ. रविंद्र नाथ टैगोर को अपने किस कृति के लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ ?
(A) शांति निकेतन
(B) मॉर्निंग सॉन्ग
(C) गीतांजलि
(D) गोरा
Q. ‘महावीर जैन’ ने अपनी अंतिम सांस ली
(A) राजगीर में
(B) रांची में
(C) पावापुरी में
(D) समस्तीपुर में
Q. इन शहरों में से कौन – सा एक है जहां ऐतिहासिक स्मारकों की अधिकतम संख्या है ?
(A) कोलकाता
(B) दिल्ली
(C) मुंबई
(D) पंजाब
Q. गुप्त साम्राज्य में अपने जीवन काल में, गुप्त कवि कालिदास द्वारा इनमें से कौन – सा मशहूर प्रसिद्ध नाटक लिखा गया ?
(A) मोहनजो – दारो
(B) शांकुन्तलम्
(C) क्षत्रिय
(D) रामायण
Q. किस जिले में मोहनजोदड़ो स्थित है ?
(A) लस्काना
(B) मोंटगोमेरी
(C) सिंध
(D) ऊधमपुर
Q. प्रसिद्ध संगीतकार तानसेन, किनके दरबार में थे ?
(A)बाबर
(B) हुमायूं
(C) अकबर
(D) जहांगीर
Q. राज्य अपहरण की नीति को किसने प्रारम्भ किया ?
(A) लॉर्ड हार्डिंग
(B) रॉबर्ट क्लाइव
(C) विलियम बैंटिक
(D) लॉर्ड डलहौजी
Q. पुरातत्त्वीय अध्ययन इस सिद्धांत को सुझाते हैं कि
(A) सभी महाद्वीप, मानव समाजों से लगीग एक ही समय बसे थे
(B) शिकार और संग्रहण से पहले कृषि समाज विकसित हो गया था
(C) पूर्व अफ्रीका की रिफ्ट घाटी में आदि मानव का विकास हुआ
(D) सभी प्राचीन समाजों में पहिए का उपयोग था
Q. भारत से पूरे दक्षिण – पूर्व एशिया में बौद्ध मत के प्रसार को वर्णित करने के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है ?
(A) सामाजिक गतिशीलता
(B) सांस्कृतिक प्रसार
(C) नृजातिकेंद्रवाद
(D) परस्पर निर्भरता
Q. हड़प्पा के लोगों की राजव्यवस्था, जैसा की वस्तु परक साक्ष्य से परिणामित होता है, कैसी थी ?
(A) पंथनिरपेक्ष संघ वादी
(B) धर्म तंत्रीय संघवादी
(C) कुलीन तंत्रीय
(D) धर्म तंत्रीय – एकात्मक
Q. चित्रों में पतलून जैसी पोशाक पहने हुए दिखाया जाने वाला प्रथम भारतीय शासक कौन है ?
(A) चंद्रगुप्त
(B) अशोक
(C) कनिष्क
(D) समुद्रगुप्त
Q. पुस्तक ‘सत्यार्थ प्रकाश’ किसके द्वारा लिखा गया था ?
(A) स्वामी दयानंद
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) सरोजिनी नायडू
(D) कालिदास
Q. लाल, बाल, पाल में ‘लाल’ था ?
(A) लाला लाजपत राय
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) जवाहरलाल नेहरू
Q. भारत में वर्ष 1867- 68 में सर्वप्रथम निर्धारित प्रति व्यक्ति आय रुपए 20 थी | इसे मालूम किया था
(A) दादा भाई नौरोजी ने
(B) एम. जी. रानाडे ने
(C) गोपाल कृष्ण गोखले ने
(D) आरसी दत्त ने
Q. 1756 में स्थानीय शासक सिराज – उद् – दौला द्वारा ब्रिटिश से किस शहर पर कब्जा कर लिया गया था ?
(A) बॉम्बे
(B) मद्रास
(C) कोलकाता
(D) दिल्ली
Q. किस पल्लव शासक ने महाबलीपुरम के शहर की स्थापना की और वहां कई मंदिरों का निर्माण किया ?
(A) नरसिंह वर्मन – I
(B) सिम्हविष्णु अवनिसिम्हा
(C) शिवा – स्कंदावाराम
(D) महेंद्र वर्मन प्रथम
Q. शब्द ‘सत्यमेव जयते’ भारत के प्रतीक के बेस प्लेट के नीचे खुदा है, कहां से लिया गया है ?
(A) ऋग्वेद
(B) शतपथ ब्राह्मण
(C) मुंकोप उपनिषद
(D) रामायण
Q. ‘सर्वेन्ट्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी’ किसके द्वारा स्थापित किया गया था ?
(A) श्रीनिवास शास्त्री
(B) पंडित हृदयनाथ कुंजरू
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) बाल गंगाधर तिलक
Q. जब बाबर ने भारत पर आक्रमण किया था तो उस समय किस राजवंश का शासन था जो बाबर से परिचित भी हो गया ?
(A) गुलाम राजवंश
(B) तुगलक राजवंश
(C) खिलजी राजवंश
(D) लोधी राजवंश
Q. किस ऐतिहासिक स्मारक को किंग जॉर्ज पंचम एवं क्वीन मैरी की बॉम्बे यात्रा की स्मृति में बनाया गया था ?
(A) इंडिया गेट
(B) चर्चगेट
(C) ऑकऑफ विक्टरी
(D) गेटवे ऑफ इंडिया
Q. भारत का पहला मुस्लिम आक्रमणकारी था ?
(A) बाबर
(B) गजनी के महमूद
(C) मोहम्मद – बिन – कासिम
(D) गौर के मोहम्मद
Q. मुगल राजवंश के अंतिम शासक कौन थे ?
(A) बहादुर शाह जफर
(B) औरंगजेब
(C) जहांगीर
(D) शाहजहां
Q. भारत में निम्नलिखित में से किस स्थान पर अहोम्स ने 600 से अधिक वर्षों तक शासन किया ?
(A) बिहार
(B) असम
(C) त्रिपुरा
(D) अरुणाचल प्रदेश
Q. निम्नलिखित में से किस ने गांधीजी को सर्वप्रथम ‘महात्मा’ के तौर पर संबोधित किया था ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(b) मदन मोहन मालवीय ने
(C) रविंद्र नाथ टैगोर ने
(D) सुभाष चंद्र बोस ने
Q. 1935 में अधिनियम के उपरांत 1937 में हुए चुनावों में गठित कांग्रेस मंत्री मंडलों का कार्यकाल था
(A) 20 माह
(B) 22 माह
(C) 24 माह
(D) 28 माह
Q. असहयोग आंदोलन के दौरान निम्नलिखित में से किस ने विदेशी वस्त्रों को जलाए जाने को ‘अविवेकी बर्बादी’ कहा था ?
(A) सी. आर. दास ने
(B) मोतीलाल नेहरू ने
(C) रविंद्र नाथ टैगोर ने
(D) वल्लभभाई पटेल ने
Q. एक वर्ष के भीतर स्वराज की प्राप्ति लक्ष्य था –
(A) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(B)गृह शासन आंदोलन
(C) खिलाफत आंदोलन
(D) असहयोग आंदोलन
Q. महात्मा गांधी के जीवनीकार लुई फिशर सम्बद्ध है –
(A) सविनय अवज्ञा आंदोलन से
(B) वैयक्तिक सत्याग्रह से
(C) असहयोग आंदोलन से
(D) भारत छोड़ो आंदोलन से
Q. ‘सत्य के साथ मेरा प्रयोग’ पुस्तक के लेखक है ?
(A) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(B) गोविंद बल्लभ पंत
(C) एम. के. गांधी
(D) तारा अली बेग
Q. प्राचीनतम ज्ञात ‘गोदी’ कहां पर खोज की गई है ?
(A) हड़प्पा
(B) सुरकोटड़ा
(C) लोथल
(D) सुतकागेंडोर
Q. मशहूर ‘गोलकुंडा किला’ किस राज्य में स्थित है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) कर्नाटक
Q. ‘काम सूत्र’ के लेखक कौन हैं ?
(A) विशाखदत्त
(b) वात्स्यायन
(C) वसुबंधु
(D) हेमचंद्र
Q. ‘महा मस्तकाभिषेक’ एक महान धार्मिक घटना, निम्नलिखित में से किस देवता के लिए है ?
(A) बाहुबली
(B) बुद्ध
(C) महावीर
(D) नटराज
Q. ‘गद्दर पार्टी’ के नेता कौन था ?
(A) भगत सिंह
(B) लाला हरदयाल
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) वी. डी. सावरकर
Q. कौन – सा शहर ब्रिटिश शासन के दौरान ‘भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी’ थी ?
(A) ऊंटी
(B) शिमला
(C) पंचमढ़ी
(D) माथेरान
Q. पहले ‘बौद्ध परिषद्’ का आयोजन स्थल था –
(A) राजगृह
(B) सारनाथ
(C) वैशाली
(D) गया
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा राजवंश शैलकृत मंदिरों के निर्माण में अपने योगदान के लिए प्रख्यात है ?
(A) चालुक्य
(B) राष्ट्रकूट
(C) परमार
(D) चंदेल
Q. भारत में प्रारंभिक प्राचीन विलियम जॉन्स थे ?
(A) विश्वविद्यालय में प्रोफेसर
(B) उच्चतम न्यायालय में वकील
(C) उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश
(D) ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी में अधिकारी
Q. पाल और प्रतिहास प्रशासन में ‘पत्तला’ से तात्पर्य था –
(A) सैन्य टुकड़ी
(B) ‘विषय’ से नीचे की इकाई
(C) सिंचाई कर
(D) दान में दी गई भूमि
Q. निम्नलिखित में से कौन अंग्रेज, शिवाजी के राज्याभिषेक में उपस्थित हुआ था और उसने ईस्ट इंडिया कंपनी की ओर से उपहार भेंट किए थे ?
(A) रोल्ट
(B) हेनरी आक्सिडेन
(C) विलियम फिंच
(D) विलियम लैंगहार्न
Q. किस कुषाण शासक के सिक्कों पर सबसे अधिक संख्या में हिंदू देवी – देवताओं का अंकन मिलता है ?
(A) विम कडफिसेस
(B) कनिष्क प्रामि
(C) हुविष्क
(D) वासुदेव
Q. निम्नलिखित में से किसे ‘उर्दू शायरी का जनक’ कहा जाता है ?
(A) अमीर खुसरो
(B) शम्सुद्दीन वली
(C) गनी कश्मीरी
(D) मीर तकी मीर
Q. महात्मा गांधी और उनकी विचारधारा से प्रभावित होने वाला पहला जनजातीय नेता था –
(A) जदोनांग
(B) रानी गैडिनल्यू
(C) अल्लूरी सीताराम राजू
(D) ठक्कर बापा
Q. निम्नलिखित में से किन्होंने संन्यास नहीं लिया था ?
(A) नानक एवं चैतन्य
(B) चैतन्य एवं वल्लभाचार्य
(C) वल्लभाचार्य एवं नानक
(D) नानक एवं ज्ञानेश्वर
Q. जहांगीर की निम्नलिखित पत्नियों में से किस ने आत्महत्या की थी ?
(A) नूरुन्निसा बेगम
(B) शाह बेगम
(C) करमसी
(D) मलिका – ए – जहां
Q. जातक कहानियां प्राचीन भाषा. . . . . . में रचित है |
(A) संस्कृत
(B) ब्राह्यी
(C) ग्रीक
(D) पाली
Q. ब्रिटिश साम्राज्य में अवध का विलियन हुआ था –
(A) वर्ष 18 53 में
(B) वर्ष 1854 में
(C) वर्ष 1855 में
(D) वर्ष 1856 में
Q. ‘सांख्य’ दर्शन प्रतिपादित किया गया है –
(A) गौतम द्वारा
(B) जैमिनी द्वारा
(C) कपिल द्वारा
(D) पतंजलि द्वारा
Q. किस चोल के शासक के विषय में कहा जाता है कि उसकी हत्या क्रुद्ध भीड़ ने कर दी थी ?
(A) कुलोतुंग प्रथम
(B) कुलोतुंग द्वितीय
(C) अधिराजेंद्र
(D) राजेंद्र तृतीय
Q. प्राचीन पतन पुहार किस के तट पर स्थित था ?
(A) ताम्रपर्णी
(B) कावेरी
(C) पेरियार
(D) वैगई
Q. निम्नलिखित में से किसने मुंजसागर नामक तड़ाग खुदवाया था ?
(A) हर्ष
(B) पुलकेशिन II
(C) वाक्यपतिमुंज II
(D) भोज
Q. हर्ष के सोने के सिक्के के पृष्ठ भाग पर किसका अंकन है ?
(A) गौतम बुध
(B) मैत्रेय
(C) शिव – पार्वती
(D) सूर्य
Q. मुहम्मद गौरी की भारत विजय तथा नव – स्थापित तुर्की सल्तनत के इतिहास का प्रत्यक्ष विवरण किस ग्रन्थ से मिलता है?
(A) चंद्र नामा
(B) किताब – उल – यामिनी
(C) तबकात – ए – नासिरी
(D) तारीख – उल – हिन्द
Q. निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं रहा है ?
(A) महात्मा गांधी
(B) ए. ओ. हयूम
(C) अम्बिकाचरण मजूमदार
(D) सरदार पटेल
आज इस आर्टिकल में हमने आपको भारत के इतिहास से संबन्धित प्रश्न के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-
No Comments