हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने CDS के पद की घोषणा 73वें स्वतंत्रता दिवस के दिन की. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की सीडीएस क्या है? – CDS Kya Hai? और CDS से क्या फायदा होगा.
सीडीएस क्या है? – CDS Kya Hai?
CDS की फुल फॉर्म चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ है जिसका मतलब तीनो सेना यानी जल, थल और वायु सेना के बेहतर सम्बन्ध स्थापित करने के लिए किसी चीफ स्टाफ पदों की नियुक्ति. सीडीएस देश के सशस्त्र बलों का सर्वोच्च रैंक वाला ऑफिसर होता है जो की तीन सेनाओं का प्रमुख भी होगा और एक पांच सितारा सैन्य ऑफिसर होगा.
CDS तीनों सेनाओं का प्रमुख अधिकारी होगा इसके लिए उसके पास सैन्य सेवा का अच्छा अनुभव और उपलब्धियाँ होनी आवश्यक है. इसके पद के अधिकारी पर थल सेना, नौसेना या वायु सेना तीनो की जिम्मेवारी होती है.
सीडीएस की मांग सबसे पहले किसने की?
1999 के कारगिल युद्ध के बाद सुरक्षा विशेषज्ञ इस पद की लगातार मांग करते आ रहे है. कारगिल युद्ध के बाद उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी के द्वारा 2001 में बने GOM (GOM का फुल फॉर्म ग्रुप ऑफ़ मिनिस्टर्स) ने भी CDS पद की सिफारिश की थी.
सीडीएस पद से क्या फायदा होगा?
- इसका सबसे ज्यादा फायदा युद्ध के समय होगा जिससे तीनों सेना के बीच प्रभावी समन्वय कायम किया जा सकता है.
- युद्ध के समय एक ही आदेश तीनों सेनाओं के लिए जारी किया जा सकता है.
- युद्ध के दौरान काफी हद तक नुकसान से बचा जा सकता है.
किस किस देश में CDS सिस्टम है?
- अमेरिका
- चीन
- UK
- जापान
CDS पद की जरूरत क्यों है?
- तीनो सेना यानी जल, थल और वायु सेना के बेहतर सम्बन्ध स्थापित करने के लिए
- विस्तृत भूमि, लंबी सीमाओं, तटरेखाओं और राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों को सीमित संसाधनों से निपटने हेतु
More Important Article
- MI के सबसे सस्ते 4G मोबाइल
- Prashan Pucho
- कम्प्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी
- वर्ग तथा वर्गमूल से जुडी जानकारी
- भारत के प्रमुख झील, नदी, जलप्रपात और मिट्टी के बारे में जानकारी
- भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी
- ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जीवनी
- Get All India Job Information
- विश्व में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- भारत में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- Gym से Height रूकती है या नहीं?
No Comments