Study Material

ज्यामिति अभ्यास के प्रश्न और उनके उत्तर

इस आर्टिकल में हम आपको ज्यामिति अभ्यास के प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे है.

ज्यामिति अभ्यास के प्रश्न और उनके उत्तर

ज्यामिति अभ्यास के प्रश्न और उनके उत्तर
ज्यामिति अभ्यास के प्रश्न और उनके उत्तर

Q. 80 का संपूरक कोण क्या होगा?

Ans. 100

Q. 50 का कोटिपूरक कोण कितना होगा?

Ans. 40

Q. 60 के सम्पूरक एवं कोटिपूरक कोणों का अंतर क्या है?

Ans. 90%

Q. किसी वर्ग के विकर्ण एक-दूसरे को निम्नांकित में से किस कोण पर काटते हैं?

Ans. 90

Q. किसी आयत ABCD के विकर्ण AC और BD में से कौन-सा संबंध सत्य है?

Ans. AC = BD

Q. वह चतुर्भुज, जिसकी चारों भुजाएं परस्पर समान हो किंतु कोई कोण समकोण न हो वह क्या कहलाता है?

Ans. समचतुर्भुज

Q. यदि किसी समांतर चतुर्भुज की सभी भुजाएं बराबर हो तथा एक कोण समकोण हो, तो उस क्षेत्र को क्या कहते हैं?

Ans. वर्ग

Q. यदि किसी वृत्त की त्रिज्या R एवं व्यास D हो, तो इनमे से कौन सा संबंध सत्य होगा?

Ans. 2r = d

Q. यदि आयत p q r s में PQ = PS हो, तो है कौन सी ज्यामितीय आकृति हो जाएगी?

Ans. वर्ग

Q. यदि समांतर चतुर्भुज ABCD में AB = AD हो, तो वह कौन सी जयामिति आकृति बन जाएगी?

Ans. आयत

Q. यदि चतुर्भुज ABCD में केवल AB || DC हो, तो है कौन-सी ज्यामिति आकृति बनेगी?

Ans. समलंब

Q. यदि एक त्रिभुज के दो कोणों की माप है 60 और 75 है, तो तीसरे कोण की माप होगी

Ans. 45

Q. किसी समांतर चतुर्भुज का एक कोण 55 है, तब समांतर चतुर्भुज के शेष कोण क्रमशः है

Ans. 125, 55, 125,

Q. यदि चतुर्भुज के कोणों की माप (4X), 5 (X+2) (7 X – 20 ) तथा 6 (X + 3 ) हो तो X का मान ज्ञात कीजिए?

Ans. 16

क्षेत्रमिति अभ्यास के लिए प्रश्न और उत्तर

Q. एक समबहुभुज का प्रत्येक आंतरिक कोण 50 डिग्री है, तो इसकी कितनी भुजाएं हैं?

Ans. 12

Q. उस त्रिभुज का नाम बताइए, जिसके परिकेंद्र और अंतः केंद्र एक ही होते हैं?

Ans. समबाहु त्रिभुज

Q. यदि त्रिभुज की भुजाएं 5 सेंटीमीटर, 8 सेंटीमीटर और 13 सेंटीमीटर हो, त्रिभुज होगा

Ans. त्रिभुज संभव नहीं है

Q. यदि दो त्रिभुज की संगत भुजाएं समानुपाती हो, तो त्रिभुज की प्रकृति किस प्रकार की होगी?

Ans. समरूप

Q. यदि किसी त्रिभुज के तीनों कोणों में क्रमशः 1:2:3 का अनुपात हो, तो सबसे बड़े कोण की माप बताएं?

Ans. 90

Q. किसी त्रिभुज के दो कोण बराबर हैं तथा तीसरे कोण की माप उन दोनों कोणों में से प्रत्येक से 24 अधिक है. बड़े कोण की माप है, (अंशों) में बताएं.

Ans. 76

Q. 5 सेंटीमीटर की एक समान त्रिज्या वाले वृत्त एक-दूसरे को A तथा B पर काटते हैं. यदि AB बराबर 8 सेंटीमीटर हो, तो उन् दोनों के केंद्रों की दूरी कितनी होगी?

Ans. 6 सेंटीमीटर

Q. यदि एक त्रिभुज का एक कोण 30 हो तथा उनकी संगत भुजाएं 40 व 40\3 हो, तो त्रिभुज कैसा होगा?

Ans. समद्विबाहु

आज इस आर्टिकल में हमने आपको ज्यामिति अभ्यास के प्रश्न और उनके उत्तर, Maths Questions and Answers Quiz गणित प्रश्न और उत्तर, मैथ्‍स का हि‍ट फॉर्मूला, के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close