छत्तीसगढ़ के वन्य प्राणी एवं राष्ट्रीय उद्यान

आज इस आर्टिकल में हम आपको छत्तीसगढ़ के वन्य प्राणी एवं राष्ट्रीय उद्यान के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप आगामी एग्जाम की तैयारी आसानी से कर सकते है.

छत्तीसगढ़ के वन्य प्राणी एवं राष्ट्रीय उद्यान

छत्तीसगढ़ में वनों की अधिकता के कारण वन्य जीव बड़ी मात्रा में पाए जाते हैं. यहां के उद्यानों तथा उनमें पाए जाने वाले जीवो का विवरण नीचे दिया जा रहा है-

  • छत्तीसगढ़ में 3 राष्ट्रीय उद्यान तथा 11 अभयारण्य है. राज्य के राष्ट्रीय उद्यानों का कुल क्षेत्रफल 2899 वर्ग किलोमीटर तथा अभयारण्यों का कुल क्षेत्रफल 3568 वर्ग किलोमीटर है. इन दोनों का कुल क्षेत्रफल वर्ग किलोमीटर है, जो कुल क्षेत्रफल का 11.55% है तथा राज्य के कुल क्षेत्रफल का 4.79% है .
  • छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक बड़ा राष्ट्रीय उद्यान गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान है.
  • संजय राष्ट्रीय उद्यान का नाम अब गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान रखा गया है. .
  • छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक बड़ा अभ्यारण्य तमोर पिंगला (सरगुजा) है जिसका क्षेत्रफल 608.52 वर्ग किमी है.
  • सबसे छोटा अभयारण्य बादलखोल (जशपुर) है. इसका क्षेत्रफल 140.45 वर्ग किलोमीटर है.
  • छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक मोर (मयूर), उदंती अभयारण्य, रायपुर में पाए जाते हैं.
  • छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक बंदर सोन कुत्ता व् चितल बड़नवापारा (महासमुंद) अभ्यारण में पाए जाते हैं।
  • राज्य में सर्वाधिक बाघ अचानकमार अभ्यारण्य में मिलते हैं।
  • छत्तीसगढ़ का टाइगर-प्रोजेक्ट राष्ट्रीय उद्यान, इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान दंतेवाड़ा है।
  • छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक तेंदुआ-सीतानदी अभयारण्य, सांभर बड़ानवापुरा अभयारण्य, वन भैंसा उदंती अभयारण्य, नील गाय तमोर पिंगला अभयारण्य में पाए जाते हैं।
  • छत्तीसगढ़ के उद्यानों व अभयारण्यों में सर्वाधिक पाए जाने वाला वन्यजीव चीतल है।
  • कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान जगदलपुर में दुर्लभ सेटेले-माइट गुफाएं हैं।
  • वन्य प्राणियों व पक्षियों के शिकार पर पूर्ण प्रतिबंध 24 अक्टूबर, 1982 से अधिकघोषित है।
  • भोरमदेव कबीरधाम (सूचकित तिथि 2001 ) राज्य का नवीन अभयारण्य है।
  • राज्य की एकमात्र गेम सेंचुरी बीजापुर जिले में स्थित कुटरू गेम सेंचुरी है, जो की 1540.714 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में विस्तृत है।

More Important Article

Leave a Comment