G.KStudy Material

छत्तीसगढ़ शासन के वर्ष 2015-16 एवं 2016-17 के खेल पुरस्कार

खेल अलंकरण 2015-16 और 2016-17 के लिए पुरस्कृतों के नाम खेल विभाग ने जारी कर दिए है। दोनों सत्र के 12 अगस्त, 2016 तक आए आवेदनों को अंकों के आधार पर छंटनी कर पुरस्कार समिति ने शहीद राजीव पांडे अवार्ड और शहीद कौशल यादव अवार्ड के लिए 7-7 नाम जारी किए हैं। इसके अलावा शहीद वी. के चौबे समृति खेल विभूति के लिए 6 और वीर हनुमान सिंह अवार्ड के लिए एक-एक नाम तय किए गए हैं।

2015-16 सत्र के नाम

  • शहीद राजीव पांडे अवार्ड- ओलंपिक- शरणजीत कौर (बास्केट-बॉल), देव कुमारी साहू (कायाकिंग- कैनोइंग), मुन्नी देवागन (तलवार बाजी), नान ओलंपिक – हरप्रीत वेराय (सॉफ्ट टेनिस), सोपान कार्नेवार (सॉफ्टबॉल), पैरालंपिक – द्वारिका प्रसाद (तलवारबाजी)।
  • शहीद कौशल यादव अवार्ड –  ओलंपिक- के. एस. राहुल (तैराकी), कौशल नंदिनी (कायाकिंग- कैनोइंग), सृष्टि नाग (तैराकी), जगदीश विश्वकर्मा (वेटलिफ्टिंग), नॉन ओलंपिक- रशीद खान (कराटे), अंजू टांडी (सॉफ्टबॉल), पैरालंपिक –  जन्तरात पनिका (तैराकी),
  • शहीद विनोद चौबे अवार्ड – विनोद देवघरे (वेटरंस टेबल टेनिस), लल्ला राम यादव (मास्टर एथलेटिक्स), लॉरेंस सेंटीयागो (सॉफ्ट टेनिस), कृपा राम साहू (कबड्डी), प्रकाश चितचलाग्या (टेबल टेनिस), ताजुद्दीन ( एथलेटिक), सरजू साहू (मास्टर एथलेटिक्स), दीनदयाल चंदेल (वेटलिफ्टिंग)।
  • वीर हनुमान सिंह अवार्ड – रवि शंकर धनकर (सॉफ्ट टेनिस प्रशिक्षण)।

2016-17 सत्र के नाम

  • शहीद राजीव पांडे अवार्ड – ओलंपिक- रूपा साहू (हैंडबॉल), पूनम चतुर्वेदी (बॉस्केटबॉल), दिपेश सिन्हा (वॉलीबॉल), कौशल नंदिनी (कायाकिंग- कनोईग), नॉन ओलंपिक के – यशोदा साहू (खो-खो), परवेश जोशी (सॉफ्टबॉल), पैरालंपिक –  रामफुल टोडर (तलवारबाजी)।
  • शहीद विनोद चौबे अवॉर्ड – पवन धनगर (मास्टर एथलेटिक्स), विनोद देवघर (टेबल टेनिस), गोवर्धन सिंह (जूडो), लल्ला राम यादव (मास्टर एथलेटिक्स), लॉरेंस सेंटीयोगा (सॉफ्ट टेनिस) एस. एल. यादव ( बॉलीबाल),
  • वीर हनुमान सिंह अवॉर्ड् –  रविशंकर धनगर (सॉफ्ट टेनिस निर्णायक)।
  • पंकज विक्रम अवॉर्ड् –  वी जॉनसन सोनोमन (फेसिंग)  कुलेश्वर जोशी (खो-खो), निशा साहू (खो-खो)।

More Important Article

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close