छत्तीसगढ़ में परिवहन व्यवस्था

परिवहन और उसके साधन किसी राष्ट्र व राज्य के विकास के प्रतीक हैं। यातायात के मार्ग यदि सुगम और उन्नत है, तो व्यापारिक कार्यों को श्रेष्ठ वातावरण मिलता है। छत्तीसगढ़ में आवागमन के मुख्यतः तीन साथ हैं- सड़क, रेल, मार्ग व वायु मार्ग।

सड़क मार्ग

  • प्रांतों में बड़े नगरों को आपस में जोड़ने वाली सड़क के प्रांतीय राजमार्ग कहलाती है। संपूर्ण देश के बड़े बड़े नगरों को जोड़ने वाली सड़के राष्ट्रीय राजमार्ग कहलाती है।
  • छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्गों के रखरखाव व देखभाल के लिए, राष्ट्रीय राजमार्ग मंडल रायपुर की स्थापना दिसंबर 1972 में हुई। इस मंडल के अधीन रायपुर व जगदलपुर में संभागीय कार्यालय है।
  • छत्तीसगढ़ में सड़कों (दिसंबर 2016 तक) की कुल लंबाई 32,843 किलोमीटर है। राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 3,073 (कुल सड़क की लंबाई का 9:36 प्रतिशत है) किलोमीटर राज्यीय राजमार्ग की लंबाई 4,462 (सड़कों की कुल लंबाई का 13.59%) किलोमीटर मुख्य जिला सड़कों की लंबाई 11,258 (कुल सड़कों की लंबाई का 34.28 प्रतिशत) किलोमीटर तथा अन्य जिला ग्रामीण सड़कों की लंबाई 14,050 (कुल सड़कों की लंबाई का 42.78%)किलोमीटर है।
  • छत्तीसगढ़ राज्य परिवहन निगम के दो संभागीय डिपो-रायपुर व बिलासपुर है।
  • छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा पुल महानदी पर शिवरीनारायण (768 मीटर लंबाई) में है।

राष्ट्रीय राजमार्ग

राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक कहां से कहां तक छत्तीसगढ़ में लंबाई किलोमीटर
6 राजनदागांव-दुर्ग- कोलकाता316.40
43 रायपुर- जगदलपुर- विशाखापट्टनम 316.18
16 जगदलपुर- गिदम- भोपाल पतनम- चंद्रपुर 219.20
216सरायपाली- सारंगढ़- रायगढ़65.60
12ए सीमागा- मंडला- चिल्की- बेमेतरा- जबलपुर 156.60
217 रायपुर- महासमुंद- बागबाहरा- खरियार रोड- गोपालपुर ( ओडिशा)86.60
  • छत्तीसगढ़ से ओडिशा, महाराष्ट्र, आंध्र आंध्रप्रदेश पर, बिहार, उत्तर प्रदेश या मध्य प्रदेश तक अंतर्राज्यीय बस सेवा संचालित होती है।
  • जनवरी 2003 में छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने राज्य सड़क परिवहन निगम को बंद कर के राष्ट्रीयकृत मार्गों पर निजी बसों के संचालन की अनुमति प्रदान की। सड़क परिवहन निगम को बंद करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है।
  • छत्तीसगढ़ में बायो डीजल से चलाने वाली बस रायपुर से जगदलपुर के बीच चलाई गई है।

रेल मार्ग

  • छत्तीसगढ़ में रेल सेवा 27 नवंबर 1888 से प्रारंभ हुई है।
  • छत्तीसगढ़ मुख्यत बिलासपुर रेलवे जोन में आता है।
  • दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर भारत का 16 मा रेलवे जोन है।
  • रेलवे को सर्वाधिक आय बिलासपुर रेलवे जोन से प्राप्त होती है।
  • छत्तीसगढ़ में रेल मार्ग ( 31 मार्च 2016 तक) की कुल लंबाई 1213 किलोमीटर है।
  • बिलासपुर रायपुर व दुर्ग छत्तीसगढ़ के प्रमुख रेलवे स्टेशन है। यहां कंप्यूटरकृत आरक्षण सुविधा उपलब्ध है।

छत्तीसगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रमुख रेल खंड

रेल खंड आरंभ होने की तिथि
नागपुर- राजन दा गांव 27-11-1888
राजन दा गांव- रायपुर04-12-1888
रायपुर- बिलासपुर10-01-1889
बिलासपुर- रायगढ़10-02-1990
रायगढ़- झारसुगड़ा 20-04-1890
बिलासपुर- बिरसिंहपुर01-02-1891
बीजूरी- बोरीडांड24-041929
बोरीडांड- चिरीमिरी 01-10-1931
 मरोदा- दल्ली राजहरा 14-05-1958
दुर्ग- मरोदा 1977
चंपा- कोरबा20-04-1977
कोरबा- गेवरा रोड 01-04-1965
रायपुर15-11-1929
के के लाइन (बस्तर जिला) 5-1996
रायपुर धमतरी ( नैरो गेज)10-09-1990
अभनपुर- राजीम 15-10-1990

प्रदेश में चलने वाली प्रमुख ग रेलगाड़ियां

गाड़ी का नाम कहां से कहां तक
अमरकंटक एक्सप्रेस दुर्ग- भोपाल
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बिलासपुर- अमृतसर
महारथी एक्सप्रेस बिलासपुर- भोपाल
बिलासपुर- कोचीन एक्सप्रेस बिलासपुर- नागपुर- चैनई – शोरानुर- कोचीन
निजामुद्दीन नागपुर एक्सप्रेस से निजामुद्दीन- नागपुर- बिलासपुर
गोंडवाना एक्सप्रेस निजामुद्दीन- बिलासपुर ( 5 दिन)
लिंक एक्सप्रेस कोरबा- बिलासपुर- रायपुर- विशाखापट्टनम ( प्रतिदिन)
नर्मदा एक्सप्रेस बिलासपुर- इंदौर
सारनाथ एक्सप्रेस दुर्ग- छपरा
राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से रायपुर- बिलासपुर

वायु मार्ग

  • छत्तीसगढ़ में नौ विमानतल है।
  • रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, भिलाई, कोरबा, रायगढ़, जसपुर, सारंगढ़ अंबिकापुर में विमान पटिया है।
  • रायपुर में माना विमानतल व्यवसायिक उड़ानों की दृष्टि से सर्वाधिक सुविधाएं संपन्न है।
  • राजधानी रायपुर में सीधी उड़ानें दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, नागपुर में भुवनेश्वर के लिए है।
  • रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर कि विमान पटिया राष्ट्रीय विमानपत्तन तथा अंबिकापुर, जसपुर, रायगढ़ से सारंगढ़ की विमान पटिया लोक निर्माण विभाग के आधिपत्य।
  • भिलाई की विमान पट्टी भारतीय इस्पात प्राधिकरण तथा कोरबा की विमान पटिया छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के आधिपत्य में है।

More Important Article

Leave a Comment