Technical

कंप्यूटर शब्दावली Computer Glossary In Hindi

कंप्यूटर शब्दावली की मदद से आपको कई ऐसे शब्दों का पता लगेगा जो हर रोज इस्तेमाल होते है जैसे ब्लाॅगिंग, विकिपीडिया और MPEG,

कंप्यूटर शब्दावली Computer Glossary In Hindi

कंप्यूटर शब्दावली Computer Glossary In Hindi

विकिपीडिया क्या है?

विकिपीडिया एक मुफ्त वेब आधारित और सहयोगी बहुभाषी विश्वकोष है, इसे जनवरी, 2001 में जिम्मी वेल्स और लेरी सेगर के द्वारा शुरू किया गया था तथा यह वर्तमान में इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय सन्दर्भ कार्य है.

विकिपीडिया नामक वेबसाइट विकी इंजन पर आधारित है, जो इस वेबसाइट के पेजों का सम्पादन करने में सहायता प्रदान करता है.

विकिलीक्स क्या है?

विकिलीक्स  एक वेबसाइट है, जो अनाम रूप से प्रदान किए गए संवेदनशील दस्तावेजों को प्रकाशित करती है.

वर्ष 2006 में स्थापित विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन पाँल अंसाजे है.

विकिलीक्स पर काम करने से पहले वे एक कंप्यूटर प्रोग्रामर और हैकर थे.

ब्लाॅगिंग क्या होती है?

इंटरनेट पर विचारों को व्यक्त करने के माध्यम के रूप में ब्लाॅगिंग ने काफी लोकप्रियता पाई है.

ब्लाँग एक प्रकार की वेबसाइट होती है, जहाँ पर व्यक्ति विशेष रेगुलर एंट्री करते रहते है.

आजकल ब्लाॅगिंग के कई रूप देखने को मिल रहे है.

जैसे-पर्सनल ब्लॉग, कॉर्पोरेट ब्लॉग, एजूकेशनल ब्लॉग, बिजनेस ब्लॉग आदि.

फेसबुक क्या है?

फेसबुक अंतरजाल पर स्थित एक नि:शुल्क सामाजिक नेटवर्किंग सेवा है, जिसके माध्यम से इसके सदस्य अपने मित्रों, परिवार और परिचितों के साथ सम्पर्क रख सकते है.

टि्वटर क्या है?

टि्वटर एक मुक्त सामाजिक संजाल व सूक्ष्म ब्लाॅगिंग सेवा है, जो अपने उपयोगकर्ताओं को अपनी अघतन जानकारियाँ, जिन्हें ट्वीट्स कहते है, एक-दूसरे को भेजने और पढने की सुविधा देता है.

MPEG – Motion Picture Expert Group क्या है?

यह एक विशेष प्रकार का कम्प्रेशन फोर्मेट है.

जिसका प्रयोग ऑडियो और वीडियो के लिए किया जाता है.

अल्फान्यूमैरिक क्या होता है?

अल्फान्यूमैरिक कैरेक्टर सेट से सम्बन्धित जिसमें वर्ण, अंक तथा प्रायः अन्य कैरेक्टर जैसे बिन्दु-अंकन शामिल है.

फ्लासी क्या है?

यह विश्व का सबसे पुराना कंप्यूटर है.लगभग 50 वर्ष पुराने इस कंप्यूटर को वर्ष 2012 में पुन: चला लिया गया.

आईसीटी-1301 मेनफ्रेम इस कंप्यूटर की कीमत वर्तमान में रू 36 करोड़ है.

कंप्यूटर में बस क्या होती है?

बस विभिन्न युक्तियों तक सामग्री, आँकड़ो के सम्प्रेषण या उर्जा पहुंचाने के लिए प्रयुक्त पंक्ति या सर्किट.

चिप क्या होती है?

चिप सिलिकाॅन की लघु बिट, जो एकीकृत सर्किट का केन्द्र बनाती है.

डीबग क्या होता है?

डीबग कंप्यूटर प्रोग्राम कंप्यूटर में अनुचित कार्यों या इसके बाद उपस्करों में किसी त्रुटि का पता लगाना तथा उन्हें सुधारना

फ्लोचार्ट क्या काम आता है?

फ्लोचार्ट समस्या का पारिभाषिक विश्लेषक या समाधान प्रस्तुत करने वाला लेखाचित्र जिसमें कार्यों, data फ्लो या उपस्कर दर्शाने के लिए संकेत प्रस्तुत किए जाते है.

ऑफलाइन का क्या मतलब होता है?

ऑफलाइन जो प्रत्यक्ष रूप से मुख्य कंप्यूटर सिस्टम से जुड़ा नहीं होता है.

ऑनलाइन का क्या मतलब होता है?

ऑनलाइन किसी उपकरण या प्रतिक्रिया से संदर्भित, जो तत्काल प्रोसेसिंग तथा परिणाम के लिए कंप्यूटर को सीधे जानकारी भेजता है.

ऑपरेटिंग प्रणाली क्या है?

संचालन (ऑपरेटिंग) प्रणाली कंप्यूटर प्रोग्रामों का समेकित संग्रह जो कंप्यूटर द्वारा प्रोग्राम के अनुक्रम का पर्यवेक्षण करता है.

प्रोग्राम क्या होता है?

कंप्यूटर भाषा में लिखे अनुदेशों का अनुक्रम

प्रोग्रामर कौन होता है?

प्रोग्रामर वह व्यक्ति जो समस्या सुलझाने वाली प्रिक्रियाएँ तथा फ्लोचाट्र्स तैयार करता है. तथा जो रूटीन्स को लिख तथा डीबग भी कर सकता है.

टर्मिनल क्या है?

कंप्यूटर के साथ सम्प्रेषण के लिए एक युक्ति या बिंदु

टाइम शेयरिंग क्या है?

ऑपरेशनों का रूप जिसमें अनेक टर्मिनल युक्तियों के जरिए अनेक प्रयोक्ता निष्पादन के दौरान प्रोग्रामों के साथ सेंट्रल कंप्यूटर समवर्ती तथा परस्पर क्रिया के लिए जानकारी बाँटते है.

अपटाइम क्या होता है?

अपटाइम मापा समय जिसके दौरान उपस्कर या तो उत्पाद रूप में कार्य करता है. या उत्पाद कार्य के लिए उपलब्ध रहता है.

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

4 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

10 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

11 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

11 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

11 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

11 months ago