Current Affairs In Hindi | 18 सितम्बर 2017 आज इस आर्टिकल में हम आपको 18 सितम्बर 2017 के वर्तमान मुद्दों के बारे में  बताएँगे जो आपको एग्जाम में पूछे जा सकते है. और यह हम आपको हर रोज अपडेट देते रहेंगे.

Current Affairs In Hindi | 18 सितम्बर 2017

Google Tez Payment App.

आज भारत के वित्त मंत्री ने Delhi में गूगल की नई एप्लीकेशन google Tez Payment app को लांच किया और इसकी पुष्टि ट्वीट करके की. यह एक ऑनलाइन payment एप्लीकेशन जो BHIM app की तरह ही काम करती है.

PV सिन्धु ने Nozomi Okhuhara को हराकर जीत हासिल की

17 सितम्बर 2017 को PV सिन्धु ने Korean Open Super Series में Nozomi Okhuhara को हराकर जित हासिल की. सिन्धु ने 22-20, 11-21, 21-18 से जापान की Nozomi Okhuhara को हराया.

Arjan Singh अब हमारे बीच नही रहे

arjan singh भारतीय वायु सेना के मार्शल थे. उनकी उम्र 98 साल थी. 16 सितम्बर 2017 को dehli में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गयी. उन्होंने 19 साल की उम्र में ही वायु सेना को join कर लिया था. उनको पदम् भूषण पुरष्कार से भी नवाजा गया था.

More Important Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *