Current Affairs Hindi | 20 सितम्बर 2017 | आज इस आर्टिकल में हम आपको 20 सितम्बर 2017 के वर्तमान मुद्दों के बारे में बताएँगे जो आपको एग्जाम में पूछे जा सकते है. और यह हम आपको हर रोज अपडेट देते रहेंगे.
Current Affairs Hindi | 20 सितम्बर 2017
M.S धोनी को दिया जाएगा पदम् भूषण पुरस्कार
बीसीसीआई ने एम एस धोनी के खेल के योगदान के लिए उन्हें देश के तीसरे उच्चतम नागरिक पुरस्कार पदम भूषण के लिए नामित करने का प्रस्ताव रखा है. इससे पहले एम एस धोनी को अर्जुन, राजीव गांधी और पदम श्री जैसे पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं. अगर एम एस धोनी को यह सम्मान मिलता है तो वह यह सम्मान प्राप्त करने वाले 11वें भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. अभी तक बीसीसीआई ने पद्मश्री पुरस्कारों के लिए कोई और नामांकन नहीं भेजा है.
24 नए न्यायाधीश की नियुक्ति
20 सितंबर 2017 को इलाहाबाद और कोलकाता के उच्च न्यायालयों में 24 न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय 107 अनुमोदित न्याय देशों के बावजूद भी 91 न्यायाधीशों कार्यरत थे. जबकि कोलकाता उच्च न्यायालय में 77 न्यायाधीशों की मंजूरी मिली थी लेकिन उसमे केवल 31 न्यायाधीशों मौजूदा कार्यक्रम थे. न्यायाधीश दीपक मिश्रा के भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद में यह उच्च न्यायालय की नई नियुक्तियों का पहला सेट है.
सौ रुपए का सिक्का जारी किया
कर्नाटक संगीत आइकॉन सुब्बुलक्ष्मी की विरासत का जश्न मनाने के लिए व्यक्ति नायडू ने 100 रुपए और 10 मूल्य वर्ग के विषय स्मारक सिक्के जारी किए हैं. उनके नाम भारत रत्न से सम्मानित होने वाले पहले संगीतकार रमन मैग्सेसे पुरस्कार जीतने और UNGA में प्रस्तुति देने से सहित कई उपलब्धियां है.
डब्ल्यूएचओ ने दान में दिए 175000 डॉलर रुपए
डब्ल्यूएचओ ने बांग्लादेश के जीवनरक्षक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए 1,75,000 डॉलर की राशि दान में दी है और इसके अलावा WHO कम से कम 2 महीने के लिए आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के लिए अनुदान और 20 मेडिकल टीमों का समर्थन भी करेंगे.
कर्जदार भगोड़े अपराधियों के लिए नया नियम लागू
कानून मंत्रालय ने अपना एक नया विधेयक के लिए मंजूरी दी है जिसमें जो आर्थिक अपराधी भारत देश को छोड़कर दूसरे देश में चले गए हैं उनके संपत्ति को जब्त करने का अधिकार है. प्रस्तावित कानून उन मामलों पर लागू होते हैं जो अपराध के मूल्य 100 करोड़ से अधिक हो.
जिनके परिवार में सरकारी नौकरी नहीं होगी उनको 5 अंक अतिरिक्त मिलेंगे
ग्रुप सी और ग्रुप डी के साक्षात्कार खत्म होने के बाद में लिखित परीक्षा में 85 अंक के किए गए हैं बाकी 15 नंबर परिवार के बेरोजगार विधवा और विधवा का बच्चा होने अनाथ होने और सरकारी या अर्धसरकारी संस्था में नौकरी करने वालों के बदले अनुभव के मिलेंगे.
39 दवाओं के दाम 30% तक घटे कैंसर और टीवी का इलाज भी सस्ता हुआ
नेशनल फार्मास्युटिकल्स प्राइसिंग अथॉरिटी ने 39 दवाओं के दामों में 30% तक की कटौती करने का ऐलान किया है. इससे उन लोगों को बहुत ज्यादा फायदा हुआ है जो कैंसर और टीवी जैसी भयंकर बीमारी का इलाज करवा रहे हैं. नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ने 18 दवाओं का अधिकतम कीमत fix कर दी है जबकि 21 दवाओं की कीमतों पर संशोधन किया जा रहा है. सस्ती होने वाली दवाइयों में कैंसर टीबी और इससे के जैसी दूसरी बीमारियों की दवाएं भी शामिल हैं.
बिजनेस ब्रैंड में टाटा, मित्तल और खोसला भी शामिल
सौ महान बिजनेसमैन में भारत के 3 बिज़नस मैन टाटा, मित्तल और खोसला को इस सूची में शामिल किया गया है. इस सूची में फ़ोर्ब्स पत्रिका ने दुनिया के 100 महान जीवित कारोबारी मस्तिष्क का शीर्षक दिया गया है. इस लिस्ट में डोनाल्ड ट्रंप का भी नाम है.
कैबिनेट ने लिए कुछ अहम फैसले
रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस दिया जाएगा. इंडिया में खेलों को 1756 करोड़ का बजट रखा जाएगा. 17 प्रिंटिंग प्रेस को मर्ज किया जाएगा.
More Important Article
- MI के सबसे सस्ते 4G मोबाइल
- Prashan Pucho
- कम्प्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी
- वर्ग तथा वर्गमूल से जुडी जानकारी
- भारत के प्रमुख झील, नदी, जलप्रपात और मिट्टी के बारे में जानकारी
- भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी
- ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जीवनी
- Get All India Job Information
- विश्व में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- भारत में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- Gym से Height रूकती है या नहीं?
No Comments