Current Affairs Hindi | 22 सितम्बर 2017 – आज इस आर्टिकल में हम आपको 22 सितम्बर 2017 के वर्तमान मुद्दों के बारे में बताएँगे जो आपको एग्जाम में पूछे जा सकते है. और यह हम आपको हर रोज अपडेट देते रहेंगे. current affairs in hindi , current affairs 2017 in hindi, current gk in hindi 2017, current affairs in hindi, current affairs in hindi language, current affairs 2017 in hindi, current affairs in hindi 2017 , current gk in hindi
Current Affairs Hindi | 22 सितम्बर 2017
डाबर इंडिया ने Amazon से किया गठबंधन
भारत की आयुर्वेदिक कंपनी डाबर ने दुनिया के सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी Amazon से हाथ मिला लिया है, जो देश के सभी आयुर्वेदिक ब्रांड और उत्पादों को पेश करेगा. यहां पर पंतजली और हिमालय जैसी अन्य आयुर्वेदिक विनिर्माण कंपनियों के उत्पाद भी उपलब्ध होंगे.
हिमाचल में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू
हिमाचल इलेक्ट्रिक बस चलाने वाला भारत का पहला पहाड़ी राज्य बन गया है. यह बस कुल्लू-मनाली से लेकर मंदिर तक चलाई जाएंगी और यह ठंड के मौसम में उन इलाको में काम करेगी जहाँ बर्फ की वजह से सड़क बंद हो जाती है. इस वर्ष में लगभग 27 से लेकर 32 सीटों तक होगी.
कुलदीप यादव बने हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव एक दिवसीय क्रिकेट मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर बन गए हैं. उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डंस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही श्रृंखला के दूसरे मैच के दौरान यह उपलब्धि प्राप्त की है.
लिलियान बेटेनकोर्ट का निधन
दुनिया की सबसे धनी महिला लिलियान बेटेनकोर्ट का निधन हुआ है. पिछले साल 39.5 अरब करोड़ की संपत्ति के साथ उन्हें विश्व का सबसे धनी महिला घोषित कर दिया गया था. लिलियान बेटेनकोर्ट संसार की 14वीं सबसे धनी व्यक्ति बने बन गई थी.
More Important Article
- MI के सबसे सस्ते 4G मोबाइल
- Prashan Pucho
- कम्प्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी
- वर्ग तथा वर्गमूल से जुडी जानकारी
- भारत के प्रमुख झील, नदी, जलप्रपात और मिट्टी के बारे में जानकारी
- भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी
- ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जीवनी
- Get All India Job Information
- विश्व में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- भारत में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- Gym से Height रूकती है या नहीं?
No Comments