Current Affairs Hindi | 25 सितम्बर 2017 | current affairs in hindi , current affairs 2017 in hindi, current gk in hindi 2017, current affairs in hindi, current affairs in hindi language, current affairs 2017 in hindi, current affairs in hindi 2017 , current gk in hindi आज इस आर्टिकल में हम आपको 25 सितम्बर 2017 के वर्तमान मुद्दों के बारे में बताएँगे जो आपको एग्जाम में पूछे जा सकते है. और यह हम आपको हर रोज अपडेट देते रहेंगे.
Current Affairs Hindi | 25 सितम्बर 2017
संसार की सबसे भारी वजन की महिला का निधन
दुनिया की सबसे वजनी औरत ईमान अब्दुल अटी का निधन हो गया. उनको दिल और किडनी से जुड़े रोग से जिनके चले 25 सितम्बर को उनका निधन हो गया. उनके देखरेख में कम से कम 20 डॉक्टर लगे हुए थे. वे मिस्र देश की थी. जब वो भारत में आई थी तब उनका वजन 500 किलोग्राम था धीरे धीरे उनका वजन 323 किलोग्राम कम हो गया था.
PV सिन्धु को पदम् भूषण पुरस्कार दिए जाने की सिफारिश
खेल मंत्रालय ने PV सिन्धु को पदम् भूषण दिए जाने की सिफारिश की है इन्होने ओलम्पिक खेलों में रजत पदक भी जीता था.इनका विश्व मे दूसरा स्थान है. 2015 में PV सिन्धु को पद्म श्री का सम्मान भी हासिल हो चूका है.इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी को भी पदम् भूषण देने की सिफारिश की गयी है.
यूरोप की टीम ने जीता लिवर कप
फेडरर ने यूरोप टीम को जीत दिलाई. इन्होने विश्व टीम के निक किर्गीयोस को टाई-ब्रेक में हारकर यह जीत अपने नाम कर ली थी.
ऑस्ट्रेलिया ने एक नई अन्तरिक्ष एजेंसी खोलने की घोषणा की
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी एक नई घोषणा में एक नई एजेंसी खोलने के बारे में बताया है. ऑस्ट्रेलिया 420 बिलियन खर्च करके इस एजेंसी का निर्माण करेंगी.
सरकार ने सौभाग्य योजना की शुरुवात की
देश में सभी घरों में बिजली प्रदान करने के लिए सरकार ने सौभाग्य योजना शुरू की है. यह काम 31 मार्च 2019 तक पूरा करना है. इस योजना में सरकार से 60% अनुदान और राज्यों से 10% अनुदान का योगदान मिलेगा.
current affairs in hindi , current affairs 2017 in hindi, current gk in hindi 2017, current affairs in hindi, current affairs in hindi language, current affairs 2017 in hindi, current affairs in hindi 2017 , current gk in hindi
More Important Article
- MI के सबसे सस्ते 4G मोबाइल
- Prashan Pucho
- कम्प्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी
- वर्ग तथा वर्गमूल से जुडी जानकारी
- भारत के प्रमुख झील, नदी, जलप्रपात और मिट्टी के बारे में जानकारी
- भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी
- ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जीवनी
- Get All India Job Information
- विश्व में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- भारत में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- Gym से Height रूकती है या नहीं?
No Comments