HSSC, SSC, UPSC, UKPSC, Bank, Railway, Clerk, PO, Army exam की तैयारी करने के लिए हम आपको यहाँ पर Current Affairs 27 January 2020 in Hindi के बारे में बताने जा रहे है. इनकी मदद से आप अपने GA की तैयारी आसानी से कर सकते है.
26 जनवरी 2020 करेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब
Current Affairs 27 January 2020 in Hindi
Q. गणतंत्र दिवस के अवसर पर किस राज्य के 7 हस्तियों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर. 7 – इस साल राष्ट्रपति ने 141 पद्म पुरस्कारों का अनुमोदन किया है. इनमें सात पद्म विभूषण, 16 पद्म भूषण और 118 पद्म श्री हैं. इस बार 33 महिलाओं को पद्म पुरस्कार मिले हैं, 18 विदेशी, एनआरआई, पीआईओ, ओसीआई श्रेणी से हैं जबकि 12 पुरस्कार मरणोपरांत दिए गए हैं.
Q. कौन कैप्टन महिला अफसर पहली बार पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व करने वालीं महिला अफसर बनीं है?
उत्तर. तानिया शेरगिल – कैप्टन तान्या शेरगिल इस Republic Day 2020 के परेड में पर पुरुष टुकड़ी की कमान लेने वाली पहली महिला बन गयी है.
Q. किस फिल्म के म्यूजिक एल्बम ने 1000 कलाकारों के लाइव परफॉर्मेंस के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
उत्तर. द फॉरगॉटन आर्मी – संगीत की दुनिया में हाल ही में एक और कीर्तिमान रच दिया गया. अमेजन प्राइम वीडियो ने 1000 लाइव कलाकारों के साथ एक विशाल लाइव म्यूजिकल इवेंट का आयोजन किया. यहां 1000 सिंगर्स और म्यूजिशियन साथ अमेजन ऑरिजिनल सीरीज “द फॉरगॉटन आर्मी: आजादी के लिए” के एल्बम पर परफॉर्म करते हुए नजर आए. इसे संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती ने कम्पोज किया.
Q. भारत सरकार ने किस बॉलीवुड एक्ट्रेस को वर्ष 2020 के पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है?
उत्तर. कंगना रनोट – भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस से पहले पद्म पुरस्कारों की घोषणा की, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के चार दिग्गजों के नाम शामिल हैं। पद्मश्री अवॉर्ड पाने वालों में कंगना रनोट, करन जौहर, अदनान सामी और एकता कपूर हैं। अवॉर्ड्स की घोषणा के बाद कंगना ने वीडियो से आभार जताया। वहीं नीना गुप्ता ने भी इन कलाकारों को सम्मान मिलने पर बधाई दी।
25 जनवरी 2020 करेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब
No Comments