आज इस आर्टिकल में हम आपको धर्म – हिंदू, बौद्ध, जैन, सिख, इस्लाम, ईसाई और अन्य धर्म के बारे में बता रहे है.

धर्म – हिंदू, बौद्ध, जैन, सिख, इस्लाम, ईसाई और अन्य धर्म
धर्म विश्वास संबंधी प्रणालियों एवं मान्यताओं, सांस्कृतिक व्यवस्था तथा मानवीय जीवन को आध्यात्मिक तथा नैतिकता से जोड़ने वाली दृष्टि का समूह है. धर्म में प्राय: त्योहार, प्रार्थना, जीवन- मृत्यु से संबंधित संस्कार आदि का अस्तित्व होता है.
हिंदू धर्म
हिंदू धर्म विश्व के प्रमुख धर्म में प्राचीनतम माना जाता है. वर्तमान में यह मुख्यता सनातन धर्म के रूप में माना जाता है. यह एकमात्र ऐसा धर्म है जिस का कोई संस्थापक नहीं है, इसलिए इसे सनातन धर्म भी कहा जाता है. हिंदू धर्म का मूल आधार वेदों को माना जाता है, जिनकी रचना आर्यों द्वारा की गई है.
गुप्त काल में विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्ति बनाकर पूजा की जाने लगी. वेद, उपनिषद, पुराण, रामायण, महाभारत गीता आदि धर्म से संबंधित ग्रंथ है. हिंदू धर्म के ग्रंथ गीता को यूनेस्को द्वारा मानवता के मौखिक और अमूर्त विरासत की श्रेष्ठ कृति के रूप में घोषित किया गया है.
बौद्ध धर्म
बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध थे. ह्नियाँ, महायान, वर्जयान प्रमुख संप्रदाय थे. सूत पिटक, अभिधम्मपिटक, एवं विनयपिटक की धर्म के प्रमुख ग्रंथ है. बुद्ध, धम्म एवं इसके त्रिरत्न है. बुद्ध के चार आर्य सत्य का वर्णन किया है.
दुखों से मुक्ति हेतु अष्टांगिक मार्ग का प्रतिपादन किया. शून्यवाद, विज्ञानवाद, एवं सौतांत्रिक बौद्ध धर्म से संबंधित है. गौतम बुद्ध को एशिया का प्रकाश भी कहा जाता है .
जैन धर्म
जैन धर्म के संस्थापक ऋषभदेव तथा वास्तविक संस्थापक 24वें (अंतिम) तीर्थकर महावीर स्वामी को माना जाता है. श्वेतांबर एवं दिगंबर जैन धर्म से संबंधित प्रमुख संप्रदाय हैं. कल्पसूत्र, आचारांग सूत्र एवं भगवती सूत्र जैन धर्म से संबंधित प्रमुख ग्रंथ है.
सिख धर्म
सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक थे. आदि ग्रंथ (गुरु ग्रंथ साहिब) सिखों का पवित्र धर्म ग्रंथ है. सिखों के 10 गुरु हुए. अंतिम गुरु गोविंद सिंह थे. कर्म करना, मिल- बांट कर खाना और प्रभु का नाम जपना इसके प्रमुख आधार है. इस धर्म के अनुसार छुआछूत, रूढ़िवादिता, ऊंच-नीच सब आडंबर मात्र है.
इस्लाम धर्म
इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब थे. इसकी स्थापना सातवीं शताब्दी में हुई है. सिया एवं सुननी इसके प्रमुख संप्रदाय हैं. कुरान शरीफ इन का पवित्र धर्म ग्रंथ है. भारत में इस्लाम का आगमन 8 वीं शताब्दी में अरब व्यापारियों के साथ हुआ. इस्लाम में नमाज, रोजा, हज, जकात आदि पर अत्यधिक बल दिया गया है. शरियत (धार्मिक विधिशास्त्र) के चार प्रमुख स्त्रोत- कुरान, हदीस की इज्म तथा कीआस है.
मूर्तिकला, चित्रकला, संगीत और नृत्य – भारतीय इतिहास
ईसाई धर्म
इस धर्म के संस्थापक ईसा मसीहा थे. इस धर्म की स्थापना प्रथम सदी ई. में हुई थी. रोमन कैथोलिक तथा प्रोटेस्टेंट इसके प्रमुख संप्रदाय हैं. बाइबल इसका प्रमुख ग्रंथ है, जिसके दो भाग हैं – ओल्ड टेस्टामेंट एवं न्यू टेस्टामेंट. भारत में ईसाई धर्म का आगमन प्रथम शताब्दी ई. में हुआ था.
अन्य प्रमुख धर्म
यहूदी धर्म की पवित्र पुस्तक के तोरा, इलाका, अगाडा, कनाडा आदमियों की प्रार्थना सफल को सिंगांग कहा जाता है. लगभग 2000 वर्ष पूर्व युद्ध के कारण यहूदी भारत के पश्चिम घाट पर आकर बसे थे.
पारसी धर्म के संस्थापक महात्मा ज़रथुष्ट्र थे. जेंद अवेस्ता, पारसी धर्म का पवित्र धर्म ग्रंथ है. भारत में पारसी लोग सातवीं शताब्दी में गुजरात तट पर स्थित नवसारी में आकर बसे.
पंछियों के दैनिक जीवन के अनुष्ठानों में वह कर्मकांडों में अग्नि का प्रमुख स्थान है. बहाई धर्म, के संस्थापक बाहुउल्ला या मिर्जा- हुसैन अली नूरी थे.
उन्नीसवीं शताब्दी में स्थापित यह धर्म विश्व के विभिन्न भागों में फैला हुआ है.
No Comments